इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

आज के इंटरनेट युग में सोशल मीडिया का कितना उपयोग हो रहा है यह तो आप जानते ही होंगे और इंस्टाग्राम भी उन लोकप्रिय सोशल मीडिया में से एक है तो आज हम instagram par id kaise banate hain देखेंगे. मैं आपको Instagram Account Kaise Banaye के 3 तरीके बताऊंगा, जो भी आपको पसंद हो, आप किसी भी तरह से बना सकते हैं या यह आप पर निर्भर करता है.

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लगभग हर फील्ड के लोग कर रहे हैं. इसका उपयोग मनोरंजन से लेकर प्रोफेशनल काम या पैसा कमाने तक किया जाता है. इस लेख को पूरा पढ़ने की कोशिश करें क्योंकि यह लेख आपके लिए इंस्टाग्राम बनाने से लेकर पैसे कमाने या मनोरंजन के लिए बहुत उपयोगी होगा.

मैंने इस लेख instagram ki id kaise banate hain को अलग-अलग भागों में बांट दिया है ताकि आप Step by Step समझ सके.

  • Instagram Account Kaise Banaye – instagram ki id kaise banate hain
  • Email id se Instagram Account kaise Banaye – STEPS
  • Facebook से लॉग इन करके Instagram account kaise banaye – STEPS
  • Mobile Number से instagram account kaise banaye – STEPS
  • Conclusion – Instagram Account Kaise Banaye

दोस्तों आप Instagram Account बना ही रहे हैं तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये बताने से पहले मैं आपको इंस्टाग्राम के बारे में कुछ बातें बता देता हु जैसे आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं, Instagram को मनोरंजन के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं, आप Reels देख सकते है, Reels बना भी सकते है, आप अपनी तस्वीर को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं, आप इंस्टाग्राम पर एक Influencer भी बन सकते हैं और भी बहुत सी चीज़ें हैं जिनका आप Instagram पर उपयोग कर सकते है. तो चलिए बिना समय बर्बाद किए हुए मैं आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने का तरीका बताता हूं.

आज मैं आपको Instagram Account बनाने का 3 तरीका बताऊंगा आप इनमें से कोई भी तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके ऊपर है कि आपको कौन तरीका से अकाउंट बनाना है. कोशिश करिएगा की तीनो तरीका जानने का और फिर आपको जो सबसे आसान तरीका लगेगा आप वह तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

मैं वह 3 तरीका नीचे बता देता हूं जो कि इस लेख में एक-एक करके सब को अच्छे से बताऊंगा, वह 3 तरीके है –

  1. Email id se instagram account kaise banaye
  2. Facebook से लॉग इन करके instagram account kaise banaye
  3. Mobile Number से instagram account kaise banaye

Email id se Instagram Account kaise Banaye – STEPS

1. यदि आपके पास Android मोबाइल है तो आप पहले प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम एप(Instagram App) डाउनलोड करें और आईफोन वाले ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.

2. डाउनलोड करने के बाद इंस्टाग्राम ऐप को खोलें फिर “Create New Account” पर क्लिक करें.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

3. “Create New Account”पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा इसमें आपको पहले ईमेल(Email) पर क्लिक करना है फिर अपना ईमेल आईडी(Email ID) डाल कर “Next” पर क्लिक कर देना है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

4. फिर आपके ईमेल आईडी(Email ID) पर एक कन्फर्मेशन कोड(Code) जाएगा वह कंफर्मेशन कोड(Code) यहां निचे कोड(Code) वाले डब्बे में डालकर “Next” पर क्लिक कर देना है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

5. फिर आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा इसमें आपको अपना पूरा नाम और पासवर्ड डालकर “Continue” पर क्लिक करना है आप Continue and Sync Contacts पर या फिर Continue Without Syncing Contacts पर क्लिक कर सकते हैं यदि आपको अपने मोबाइल में जितने भी लोग हैं उनको भी जोड़ना है तो आप Continue and Sync Contacts पर क्लिक करें यदि आपको नहीं जोड़ना है तो आप Continue Without Syncing Contacts पर क्लिक करें.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

6. फिर आपको अपना Date of Birth डालकर “Next” पर क्लिक कर देना है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

7. फिर आपको Sign Up बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

8. फिर आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा इसमें आपको “registering” करके दिखाई देगा तो समझ लीजिएगा कि आपका अकाउंट बन रहा है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

9. आपसे फिर आपका फोटो डालने के लिए कहा जाएगा यदि आप फोटो डालना चाहते हैं तो आप Add Photo पर क्लिक करें यदि आप नहीं डालना चाहते हैं तो आप इस Skip करके आगे बढ़ सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

10. इसके बाद आपको Instagram एक सुझाव देगा कि कुछ फेमस सेलिब्रिटी को फॉलो करे यदि आप करना चाहते तो आप इनमे से किसी को भी फॉलो कर सकते हैं यदि आप नहीं करना चाहते हैं तो आप ऊपर में एक (Arrow) -> बटन देख सकते हैं उस पर क्लिक करके भी आप आगे बढ़ सकते हैं

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

11. फिर आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा जिसमें आपको Welcome To Instagram दिखेगा तो समझ जाइएगा कि आपका अकाउंट बन चुका है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

Facebook से लॉग इन करके Instagram account kaise banaye – STEPS

1. जब आप इंस्टाग्राम खोलेंगे तब आपको कुछ ऐसा स्क्रीन दिखेगा इसमें आपको “Login With Facebook” पर क्लिक करना है आप नीचे फोटो में देख सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

2. Login With Facebook पर क्लिक करने के बाद आपको यह पेज खुलेगा इस बीच में आप अपना फेसबुक का ईमेल एड्रेस(Email Address) या फोन नंबर और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करना है फिर आपका इंस्टाग्राम फेसबुक से लॉगइन हो जाएगा. और इस तरह आपका Instagram Account फेसबुक से खुल जाएगा.

ध्यान दे – यदि आपके मोबाइल में Facebook ऐप पहले से इनस्टॉल है और आप अपना Facebook Account लॉगिन किए हुए हैं तो फिर आपको कुछ ऐसा स्क्रीन दिखेगा. आपको सिर्फ Login With “आपका नाम” पर क्लिक करके Instagram Account खोल लेना है यह सबसे आसान तरीका है Instagram Account बनाने का.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

Mobile Number से instagram account kaise banaye – STEPS

मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम बनाना भी लगभग ईमेल आईडी से जैसा इंस्टाग्राम बनाते है वैसा ही है. बस एक से दो स्टेप्स अलग है उन स्टेप्स का मैं आपको नीचे फोटो से भी बता दूंगा. बाकी जो स्टेप्स बराबर है आप ऊपर में ईमेल आईडी वाले तरीके में जाकर फोटो देख सकते हैं. तो चलिए मैं आपको एक एक करके सारे स्टेप्स बताता हूं.

1. जैसा कि आप जानते हैं कि आपको इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करने के बाद Create New Account पर क्लिक करना है फिर आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा इसमें आपको फोन सेलेक्ट करना है और फिर फोन नंबर डालकर Next पर क्लिक कर देना है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

2. ईमेल आईडी वाले तरीके में ऊपर में जो मैंने आपको बताया है उसका आप पांचवा स्टेप (5th Step) देखें वही स्टेप यहां पर अप्लाई होगा इसमें भी आपका पूरा नाम और पासवर्ड पूछेगा फिर आपको Continue पर क्लिक कर देना है और आगे बढ़ जाना है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

3. ईमेल आईडी वाले तरीके में ऊपर में जो मैंने आपको बताया है उसका आप छठा स्टेप (6th Step) देखें. इसमें भी वही आपको अपना Date of Birth (जन्मदिन का डेट) डाल कर Next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

4. ईमेल आईडी वाले तरीके में ऊपर में जो मैंने आपको बताया है उसका आप सातवा स्टेप (7th Step) देखें. इसमें भी आपको Sign Up पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

5. फिर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने Facebook फ्रेंड को जोड़ना चाहते हैं या फिर फॉलो करना चाहते हैं यदि आप करना चाहते हैं तो आप “Find Friends” पर क्लिक करें यदि आप नहीं करना चाहते हैं तो आप Skip पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

6. और इसका आखिरी स्टेप आप ईमेल आईडी के 11वें स्टेप्स में ऊपर जाकर देख सकते है.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी कैसे बनाएं - instaagraam par naee aaeedee kaise banaen

Conclusion – Instagram Account Kaise Banaye

दोस्तों हमने 3 तरीके से Instagram Account Kaise Banaye देखा जैसे Email id, Mobile Number, Facebook App से आप इनमें से किसी भी तरीके से आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि आपको insta account kaise banaye समझ आ गया होगा लेकिन फिर भी आप किसी प्रकार का डाउट है या कोई सवाल है तो आप नीचे हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं अपना पूर्ण प्रयास करूंगा आपके हर एक एक सवाल को जवाब देने का.

इंस्टाग्राम पर नई आईडी बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

instagram.com पर जाएँ. साइन अप करें पर टैप करें, अपना ईमेल एड्रेस डालें, कोई यूज़रनेम और पासवर्ड बनाएँ या अपने Facebook अकाउंट से साइन अप करने के लिए Facebook से लॉग इन करें पर टैप करें. अगर आप ईमेल से रजिस्टर करना चाहते हैं, तो साइन अप करें पर टैप करें.

क्या मैं दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकता हूं?

अपने डिवाइस पर Instagram लॉगिन जानकारी जोड़ें या निकालें सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें, फिर सेटिंग पर टैप करें। लॉग इन करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। नए Instagram खाते के लिए लॉगिन जानकारी जोड़ने के लिए खाता जोड़ें पर टैप करें या जिस Instagram खाते में आप वर्तमान में लॉग इन हैं, उसकी लॉगिन जानकारी निकालने के लिए [उपयोगकर्ता नाम] लॉग आउट करें।

एक ईमेल से आपके कितने इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकते हैं?

हाँ, आपके कई Instagram खाते हो सकते हैं! वास्तव में, अब आप अधिकतम पांच खाते जोड़ सकते हैं और बिना लॉग आउट और लॉग इन किए उनके बीच शीघ्रता से स्विच कर सकते हैं। यह सुविधा iOS और Android के लिए संस्करण 7.15 और इसके बाद के संस्करण में शामिल है और उस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके किसी भी Instagram ऐप पर काम करेगी।