क्या ब्लीच के बाद फेस पैक लगा सकते हैं? - kya bleech ke baad phes paik laga sakate hain?

विषयसूची

  • 1 क्या ब्लीच करने के बाद फेस पैक लगा सकते हैं?
  • 2 ब्लीच लगाने के बाद क्या लगाना चाहिए?
  • 3 ब्लीच महीने में कितनी बार करनी चाहिए?
  • 4 गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?
  • 5 ब्लीच महीने में कितनी बार करना चाहिए?
  • 6 ब्लीच के बाद फेसिअल कैसे करे?

क्या ब्लीच करने के बाद फेस पैक लगा सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंहालांकि इसे करने के बाद कुछ चीजों को फेस पर बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए। इससे ना सिर्फ ब्लीच का प्रभाव कम हो जाता है बल्कि स्किन से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। ब्लीच के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आ जाता है। यह चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को कलर करने का काम करती है।

ब्लीच करने के बाद क्या किया जाता है?

इसे सुनेंरोकेंचेहरे पर ब्लीचिंग के बाद त्वचा को आराम देने के लिए आप एलो वेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले जेल का या फिर घर पर उगने वाले एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर अपने चेहरे पर इससे मसाज करें। ऐसा करने से तुरंत चेहरे को ठंडक मिलती है और ब्लीचिंग का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है।

चेहरे के लिए सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा होता है?

इसे सुनेंरोकेंसामान्य त्वचा के लिए ऑक्सी ब्लीच बेहतर विकल्प है। इससे त्वचा पर निखार आ जाता है। अगर आपकी रंगत साफ है, तो केसरयुक्त ब्लीच आपके लिए मुफीद है। गहरी रंगत वाली महिलाओं को पर्ल ब्लीच इस्तेमाल करना चाहिए।

ब्लीच लगाने के बाद क्या लगाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंज्यादा ब्लीचिंग करने से स्किन डैमेज होने लगती है और स्किन में ब्लीच लगाने के तुरंत बाद जलन की समस्या भी आम है। अगर आप भी ब्लीचिंग का उपयोग करती हैं और उससे जलन होती है तो हम आपको बताते हैं कि इससे नेचुरल तरीके से कैसे बचा जा सकता है। 1. एलो वेरा: ये स्किन में होने वाली जलन को कम करने में काफ सहायक है।

ब्लीच करने के बाद कौन सी क्रीम लगाएं?

ब्लीच के कितनी देर बाद फेशियल करें?

इसे सुनेंरोकेंब्लीच से फेशियल हेयर स्किनटोन अच्छी तरह मैच हो कर ईवन फेयर ग्लो देती है. 10 से 15 मिनटों में ही स्किन फेयर व रैडिएंट नजर आने लगती है.

ब्लीच महीने में कितनी बार करनी चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंध्यान रहे महीने में 2 या अधिक बार फेशियल करवाने की गलती न करें, इससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है।

सबसे बेस्ट ब्लीच कौन सी है?

बेस्ट होममेड ब्लीच

  • नींबू और शहद नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो चेहरे की रंगत में निखार लाता है।
  • आलू आलू भी नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है।
  • सांवली स्किन के लिए कौन-सी ब्लीच है बेस्ट?
  • पर्ल ब्लीच
  • पुदीना और खीरा
  • सिल्वर फेशियल
  • ऑक्सीजन फेशियल

चेहरे पर ब्लीच और फेशियल कैसे करते हैं?

इसे सुनेंरोकेंसभी ब्लीच शुरू के 1 मिनट में हल्की जलन तो देती हैं लेकिन यह सहन करने लायक होती है। अगर आपको तेज जलन हो रही हो तो इस ब्लीच को साफ कर लें और पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से बचें। -चेहरे पर ब्लीच लगाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि यह आपकी आंखों, नाक और कानों में नहीं जानी चाहिए। ऐसा होना आपको परेशानी में डाल सकता है।

गोरे होने के लिए कौन सा फेशियल करें?

इसे सुनेंरोकेंडायमंड फेशियल की मसाज से स्किन का ब्‍लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है जो कि त्‍वचा के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहतर है। ये त्‍वचा की रंगत में सुधार लाने में भी मदद करता है। फेशियल मसाज स्किन के अंदर के कोलाजन को सक्रिय करता है जिससे झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। इसलिए जवां स्किन और गोरी रंगत पाने के लिए ये फेशियल करवाया जाता है।

चेहरे पर कौन सी ब्लीच करना चाहिए?

Bleach Cream क्या होता है?

  1. चेहरे के लिए सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है?
  2. Oxylife Natural Radiance 5 Crème Bleach – with Active Oxygen (ऑक्सिलाइफ नेचुरल रेडियंस 5 क्रीम ब्लीच – विद एक्टिव ऑक्सीजन)
  3. VLCC Insta Glow Diamond Bleach (वी एल सी सी इंस्टा ग्लो डायमंड ब्लीच)

ब्लीच कितने दिन में करनी चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंइसलिए, कम से कम 15-15 दिन के गैप में ब्लीच करना सही रहता है, ताकि स्किन में जलन या अन्य समस्याएं न हों.

ब्लीच महीने में कितनी बार करना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंहर दूसरे, तीसरे या चौथे सप्ताह के बाद चेहरे पर ब्लीच कराया जा सकता है. ये समयांतराल चेहरे के बालों की ग्रोथ सर्कल पर भी निर्भर करता है. औसतन एक से दूसरी बार ब्लीच करने के बीच कम से कम 15 दिन का गैप तो जरूर होना चाहिए, ताकि स्किन में ज्यादा जलन न हो.

पार्टी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंमाह में एक फेशियल लें हर महीने फेशियल कराएं. इससे चेहरे की डेड स्किन हट जाएगी. अगर आप बाहर फेशियल नहीं कराना चाहतीं तो घर में खुद भी कर सकती हैं. अगर ब्लीच कराना चाहती हैं तो इसे शादी से 15 दिन पहले कराएं.

ब्लीच कब नहीं करना चाहिए?

इसे सुनेंरोकें- अगर आपके चेहरे पर दानें, जलन या खुजली की समस्या पहले से हो तो ब्लीच का उपयोग भूलकर भी ना करें। आइब्रो और फोरहेड के उन बालों पर ब्लीच ना लगाएं, जिन्हें आप उनके नैचरल फॉर्म में रखना चाहती हैं। – ब्लीच से पहले और बाद में त्वचा के ऊपर क्लींजर का उपयोग ना करें।

ब्लीच के बाद फेसिअल कैसे करे?

इसे सुनेंरोकेंफेशियल करने से पहले ब्लीच की जाती है क्योंकि इससे आपकी स्किन पर जमी धूल मिट्टी, और टैनिंग को खत्म करने में मदद मिलती है। साथ ही यदि आपके चेहरे पर यदि बाल हैं तो वो भी ब्लीच होने के बाद आपकी स्किन से मैच करने लगते हैं।

ब्लीच लगाने के बाद फेस पर क्या लगाएं?

ब्‍लीच के बाद बर्फ लगाएं ब्‍लीच के बाद चेहरे पर जलन, सूजन और रेडनेस की समस्‍या हो सकती है। कई महि‍लाएं ब्‍लीच के बाद बर्फ से स‍िंकाई नहीं करते ज‍िसके कारण चेहरे पर जलन या रेडनेस बढ़ सकती है। आपको ब्‍लीच करने के आद बर्फ के टुकड़े से चेहरे की माल‍िश करनी चाह‍िए। बर्फ की जग‍ह आप एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं।

ब्लीच करने के बाद क्या ना करें?

ब्लीच के बाद धूप में जाने से आपकी स्किन पर रैशेज पड़ सकते हैं. साथ ही आपकी त्वचा रेडनेस का भी शिकार हो सकती है. इसीलिए ब्लीच करने के बाद आप कुछ घंटों के लिए धूप में जाने से बचें. कुछ लोग ब्लीच करने के बाद ज्यादा निखार लाने के लिए अपने चेहरे को फेसवॉश या फिर गर्म पानी से धोने लगते हैं.