कान में से पानी क्यों निकलता है - kaan mein se paanee kyon nikalata hai

कान से अगर पानी निकलता है तो कई बार ये कान में दर्द होने की वजह बन सकता है. ऐसे में कान से सफेद या पीले रंग का तरल पदार्थ निकलता है. यह तरल पदार्थ पानी, खून, मवाद या पस हो सकता है. कान से निकलने वाला तरल पदार्थ अलग-अलग बीमारियों का संकेत हो सकता है. इसलिए इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. कान से पानी निकलने पर शुरुआत में आप कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं.

कान से पानी निकलने के कारण

1- कई बार ईयर कैनाल में चोट लगना भी कान से पानी निकलने का कारण हो सकता है ईयर कैनाल में चोट लगने पर खून निकलने लगता है. इस समस्या में आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए, अन्यथा परेशानी बढ़ भी सकती है.

2- कान से मवाद या पस निकलना भी कान बहने का कारण हो सकता है जब ईयर कैनान या कान में इंफेक्शन होता है, तो इस स्थित में कान से मवाद निकल सकता है, ऐसे में आपको अधिक सतर्क होने की जरूरत होती है.

3- कान के अंदर पानी इकट्ठा होने पर कान से पानी निकल सकता है, नहाते समय या स्विमिंग के दौरान कान में पानी जा सकता है वही पानी बाद में बाहर निकलता है.

4- ईयरवैक्स की वजह से भी कान से तरल पदार्थ निकल सकता है दरअसल, ईयरवैक्स ईयर इंफेक्शन से बचाता है. ऐसे में जब नहाते समय कान में पानी चला जाता है, तो कान से पीला, सफेद या भूरे रंग का पदार्थ निकल सकता है.

कान से पानी निकलने पर इन उपायों का करें इस्तेमाल

1- तुलसी- तुलसी स्वास्थ्य के साथ ही कान की समस्याओं को दूर करने में भी उपयोगी होता है तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं. कान से पानी निकलने की समस्या को ठीक करने के लिए भी तुलसी का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए तुलसी के पत्तों का रस निकालें और इसे कान में डाल दें इससे कान का संक्रमण ठीक होगा कान बहने औऱ कान में दर्द की समस्या में भी आराम मिलेगा.

2- लहसुन- लहसुन में एलिसिन कंपाउंड होता है, यह संक्रमण से लड़ने में मदद करता है इसके लिए सबसे पहले सरसों के तेल में  लहसुन की 2 कलियां डाल दें और गर्म करें. अब इसे ठंडा होने दें इसके बाद आप इसके ड्रॉप को कान में डाल सकते हैं. कान में डालकर कुछ देर लेट जाए, इससे लहसुन और सरसों का तेल कान तक अंदर तक चला जाएगा.

3- सेब का सिरका- कान की समस्याओं को दूर करने के लिए सेब का सिरका भी एक बेहतरीन घरेलू उपाय हो सकता है. सेब के सिरके में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जो कान में होने वाले सभी तरह के संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं. इसके लिए एक चम्मच सेब का सिरका और एक चम्मच पानी लें अब इसमें कॉटन बॉल डालें और जिन कान से पानी निकल रहा है उस पर रख दें.

4- नीम ऑयल- नीम ऑयल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल गुण होते हैं ऐसे में यह कान के इंफेक्शन से बचाव करता है. कान में संक्रमण होने पर नीम के तेल का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए नीम ऑयल को प्रभावित कान में डालें और कुछ देर के लिए लेट जाएं कुछ दिनों तक कान में नीम का तेल डालने से समस्या में आराम मिलेगा.

ये भी पढ़ें: पैरों की सूजन को इस तरह से करें दूर, पाएं आराम

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

कान में से पानी क्यों निकलता है - kaan mein se paanee kyon nikalata hai

Ear Discharge: क्या आपके कान से पानी निकलता है? कान से पानी निकलना या कान बहना सामान्य से लेकर गंभीर समस्या तक हो सकती है। इस दौरान व्यक्ति के कान से सफेद या पीले रंग का तरल पदार्थ निकलता है। यह तरल पदार्थ पानी, खून, मवाद या पस हो सकता है। कान से निकलने वाला तरल पदार्थ अलग-अलग बीमारियों का संकेत हो सकता है। इसलिए इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। कान से पानी निकलने पर शुरुआत में आप कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। लेकिन फर्क न मिलने पर आपको ईएनटी विशेषज्ञ से ही संपर्क करना चाहिए। चलिए विस्तार से जानते हैं कान बहने के कारण और कान से पानी निकलने की समस्या से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय-

कान से पानी निकलने के कारण (ear discharge causes)

कान से तरल पदार्थ या पानी निकलने के कई कारण हो सकते हैं। इसमें शामिल हैं-

कान में से पानी क्यों निकलता है - kaan mein se paanee kyon nikalata hai

  • 1. कान के अंदर पानी इकट्ठा होने पर कान से पानी निकल सकता है। नहाते समय या स्विमिंग के दौरान कान में पानी जा सकता है। वही पानी बाद में बाहर निकलता है।
  • 2. ईयरवैक्स की वजह से भी कान से तरल पदार्थ निकल सकता है। दरअसल, ईयरवैक्स ईयर इंफेक्शन से बचाता है। ऐसे में जब नहाते समय कान में पानी चला जाता है, तो कान से पीला, सफेद या भूरे रंग का पदार्थ निकल सकता है।
  • 3. कई बार ईयर कैनाल में चोट लगना भी कान से पानी निकलने का कारण हो सकता है। ईयर कैनाल में चोट लगने पर खून निकलने लगता है। इस समस्या में आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए, अन्यथा परेशानी बढ़ भी सकती है।
  • 4. कान से मवाद या पस निकलना भी कान बहने का कारण हो सकता है। जब ईयर कैनान या कान में इंफेक्शन होता है, तो इस स्थित में कान से मवाद निकल सकता है। ऐसे में आपको अधिक सतर्क होने की जरूरत होती है।

कान से पानी निकलने का उपाय (ear discharge home remedies)

1. लहसुन 

कान बहने या कान से पानी निकलने की समस्या से राहत पाने के लिए आप घरेलू उपाय के तौर पर लहसुन का इस्तेमालकर सकते हैं। लहसुन में एलिसिन कंपाउंड होता है, यह संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले सरसों के तेल में  लहसुन की 2 कलियां डाल दें और गर्म करें। अब इसे ठंडा होने दें। इसके बाद आप इसके ड्रॉप को कान में डाल सकते हैं। कान में डालकर कुछ देर लेट जाए, इससे लहसुन और सरसों का तेल कान तक अंदर तक चला जाएगा। 

कान में से पानी क्यों निकलता है - kaan mein se paanee kyon nikalata hai

2. नीम का तेल (Neem Oil)

नीम का तेलभी कान बहने और कान दर्द में उपयोग किया जाने वाला घरेलू उपाय है। नीम के तेल या नीम ऑयल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल गुण होते हैं। ऐसे में यह कान के इंफेक्शन से बचाव करता है। कान में संक्रमण होने पर नीम के तेल का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए नीम ऑयल को प्रभावित कान में डालें और कुछ देर के लिए लेट जाएं। कुछ दिनों तक कान में नीम का तेल डालने से समस्या में आराम मिलेगा।

3. तुलसी

तुलसी स्वास्थ्य के साथ ही कान की समस्याओं को दूर करने में भी उपयोगी होता है। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं। कान से पानी निकलने की समस्या को ठीक करने के लिए भी तुलसी का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए तुलसी के पत्तों का रस निकालें और इसे कान में डाल दें। इससे कान का संक्रमण ठीक होगा। कान बहने औऱ कान में दर्द की समस्या में भी आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें - कान में कौन-कौन से रोग होते हैं? जानें इन रोगों के लक्षण, कारण और बचाव के टिप्स

4. सेब का सिरका

कान की समस्याओं को दूर करने के लिए सेब का सिरका भी एक बेहतरीन घरेलू उपाय हो सकता है। सेब के सिरके में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। जो कान में होने वाले सभी तरह के संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। इसके लिए एक चम्मच सेब का सिरका और एक चम्मच पानी लें। अब इसमें कॉटन बॉल डालें और जिन कान से पानी निकल रहा है उस पर रख दें।

अगर आप भी कान से पानी निकलने की समस्या से परेशान हैं, तो उन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। लेकिन कोई भी उपाय आजमाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। वहीं ये कान बहने या कान दर्द का पूर्ण इलाज नहीं है। संपूर्ण चिकित्सा के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है।

कान से पानी आने पर क्या करें?

कान से पानी निकलने की समस्या को ठीक करने के लिए भी तुलसी का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए तुलसी के पत्तों का रस निकालें और इसे कान में डाल दें इससे कान का संक्रमण ठीक होगा कान बहने औऱ कान में दर्द की समस्या में भी आराम मिलेगा.

कान से पानी निकलने का कारण क्या है?

हमारे कान में मौजूद ईयर वैक्‍स कानों को बैक्‍टीर‍िया, धूल आद‍ि से सुरक्षा प्रदान करता है वहीं कभी-कभी ये वैक्‍स बीमारी या इंफेक्‍शन की ओर इशारा भी करता है। कान से न‍िकलने वाला प‍ीला ड‍िस्‍चार्ज ईयर वैक्‍स या कान का मैल हो सकता है। जब ये वैक्‍स पानी के साथ म‍िल जाता है तो ल‍िक्‍व‍िड बनकर कानों से बहने लगता है।

कान बहने पर क्या नहीं खाना चाहिए?

इस मौसम में केला, दही, आइस्क्रीम, ठंडा पानी, कोल्ड ¨ड्रक्स आदि के सेवन से परहेज करें। एलर्जी होने पर कान का बहना, कान में दर्द होना, नाक का बहना, नाक का बंद होना, खासी होना, गले में खरास होना, बुखार आना आदि सामान्यत: होता है।