काली मिर्च को कैसे पकाई जाती है? - kaalee mirch ko kaise pakaee jaatee hai?

  • |
  • 62,572 times read

काली मिर्च को कैसे पकाई जाती है? - kaalee mirch ko kaise pakaee jaatee hai?

काली मिर्च का उपयोग सूखे मसाले के रुप मे किया जाता रहा है. काले रंग एवं तीखे स्वाद के कारण काली मिर्च को यह नाम मिला है. यह आकार में छोटी और गोल होती है. इसके ऊपर मोटी-मोटी धारियां होती हैं. सब्जियों में तीखापन लाने के लिए मिर्च की भांति इसका भी प्रयोग किया जाता है. 

Read - Black Pepper - Kali Mirch

काली मिर्च (Black Pepper) के नाम
काली मिर्च को विभिन्न प्रदेशों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. बंगाल में इसे कालो मिर्च (kalo mirch) एवं गोल मिर्च (gol mirch) कहते हैं. तमिल में मिलागु (milagu), कन्नड़ में कारे मनसु (kaare mansu), उड़िया में गोल मिर्च (gol mirch) तथा कालामारी (kaalamari) बोलते हैं.

काली मिर्च के रुप
इन दिनों काली मिर्च को कई दिनों तक पानी में फुलाकर यंत्रों द्वारा ऊपर के छिलकों को हटाकर काली मिर्च को सफेद बनाया जाने लगा है. विभिन्न पद्धतियों के प्रयोग से काली मिर्च को लाल एवं हरा रंग भी दिया जाने लगा है.

काली मिर्च (Black Pepper) खाने में
काली मिर्च का प्रयोग भोजन में कई तरीके से किया जाता है. राजमा, छोले एवं अन्य चटपटी सब्जियों को बनाने में भी काली मिर्च का उपयोग होता है. काली मिर्च पाउडर का इस्तेमाल रायता, चटनी एवं सलाद में भी किया जा सकता है. इससे इन चीजों का स्वाद बढ़ जाता है. व्रत में भी इसका सेवन किया जाता है. 

काली मिर्च खरीदते समय सावधानियां
काली मिर्च में भी बहुत सी चीजों की मिलावट की जाती है. काली मिर्च में मुख्य रूप से पपीते के बीजों की मिलावट की जाती है. इसलिए जब भी काली मिर्च खरीदें तो विश्वसनिय ब्रांड की ही लें और जहां से खरीद रहे हों वह गुणवत्ता युक्त हो.

काली मिर्च कहां से मिलेगी
काली मिर्च किसी भी स्थानीय, किराना स्टोर या किसी बड़े ग्रोसरी स्टोर से भी प्राप्त कर सकते हैं. आप इसे अॉनलाइन (online) भी ख़रीद सकते हैं.

हमारी रेसिपीज़ में काली मिर्च (Black Pepper) का उपयोग

  • पिज़्ज़ा
  • पास्ता
  • गरम मसाला
  • फलाहारी दही वड़े
  • दही के शोले
  • दाल पापड़
  • मंचूरियन
  • चिल्ली मशरूम
  • मसाला उड़द दाल
  • टमाटर की चटनी

काली मिर्च को कैसे पकाई जाती है? - kaalee mirch ko kaise pakaee jaatee hai?

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

काली मिर्च । Kaali Mirch | Black pepper Nisha Madhulika Rating: 5.00 out of 5

और आर्टिकल पढे़ं

जब आप आसानी से घर पर काली मिर्च का पौधा उगा सकती हैं, तो फिर आपको बाज़ार से खरीदने की क्या ज़रूरत है।

रसोई में इस्तेमाल होने वाले कई मसालों में से काली मिर्च एक ऐसा मसाला है, जिसके इस्तेमाल से सब्जी आदि चीजों का स्वाद लाजवाब भी हो सकता है और अगर नहीं डाला जाता है, तो किसी भी व्यंजन का स्वाद बिगड़ भी सकता है। खासकर ग्रेवी वाली सब्जी या नॉन वेज में इसका उपयोग खूब किया जाता है। व्यंजन का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत को भी दुरुस्त रखने के लिए कई महिलाएं काली मिर्च का इस्तेमाल करती हैं। 

ऐसे में काली मिर्च को खरीदने के लिए कई महिलाएं बाज़ार का रुख करती हैं। लेकिन, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बाज़ार जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, क्योंकि, इस लेख में हम आपको घर पर काली मिर्च का पौधा लगाने के बारे में कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं। अगर आपको गार्डिंग करना करना पसंद है, तो आप आसानी से गार्डन में काली मिर्च का पौधा उगा सकती हैं, और उसे व्यंजन में इस्तेमाल भी कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

पौधा लगाने के लिए सामग्री 

  • बीज 
  • गमला 
  • खाद
  • मिट्टी 
  • पानी 

बीज होना चाहिए सही 

काली मिर्च को कैसे पकाई जाती है? - kaalee mirch ko kaise pakaee jaatee hai?

किस भी फसल को लगाने के लिए ज़रूरी है बीज का सही होना। अगर बीज सही नहीं हो तो आप और हम कितना भी मेहनत कर लें पौधा कभी भी सही से फल नहीं देगा। इसलिए काली मिर्च का पौधा लगाने के लिए सही बीज का चुनाव करना या खरीदना बहुत ज़रूरो हो जाता है। काली मिर्च का बीज खरीदने के लिए आप किसी बीज भंडार का रुख कर सकती हैं। बीज भंडार में अच्छे से किस्म के बीज आसानी से मिल जाते हैं। यहां आप काली मिर्च का बीज (black pepper seeds) सीड या पौधे, दोनों के रूप में बीज का चुनाव कर सकती हैं। बीज के रूप में आप 1- 2 इंच पौधे का ही चुनाव करें।

इसे भी पढ़ें: भगवान शिव का प्रिय रुद्राक्ष का पौधा घर पर कैसे उगाएं?

पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार करें 

काली मिर्च को कैसे पकाई जाती है? - kaalee mirch ko kaise pakaee jaatee hai?

काली मिर्च का बीज खरीदने के बाद समय है मिट्टी तैयार करने की। इसके लिए आप जिस मिट्टी को गमले में डालने वाली हैं, उसे एक से दो बार अच्छे से फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें। अगले दिन मिट्टी में एक से दो मग खाद डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और मिट्टी को गमले में डाल दें। गमले में मिट्टी डालने के बाद बीज को लगभग 1-2 इंच गहरा मिट्टी में दबाकर उपर से मिट्टी और एक मग पानी डालकर छोड़ दें।

अगर आपने काली मिर्च का बीज पौधे के रूप में चुनाव किया है, तो उसके लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी में खाद डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। इसके बाद गमले में पौधे को बीचो-बीच डालकर पकड़े रहे हैं और चारों साइड से मिट्टी डालकर बराबर कर लें। मिट्टी बराबर करने के बाद एक से दो मग पानी डालकर छोड़े दें।

जैविक खाद का करें चुनाव 

काली मिर्च को कैसे पकाई जाती है? - kaalee mirch ko kaise pakaee jaatee hai?

सिर्फ पौधा लगाना ही काफी नहीं है बल्कि, आप पौधे के लिए कौन सा खाद उपयोग कर रहे हैं ये भी बहुत मायने रखता है। काली मिर्च के पौधे के लिए आप हमेशा ही जैविक खाद का ही चुनाव करें। गाय, भैंस आदि जानवरों के गोबर को भी खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में बचा हुआ भोजन भी खाद का काम कर सकता है। चाय पत्ती भी एक बेहतरीन खाद है। केमिकल खाद के इस्तेमाल से काली मिर्च का पौधा मर भी सकता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से आप बचें।

सिंचाई और कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव 

काली मिर्च को कैसे पकाई जाती है? - kaalee mirch ko kaise pakaee jaatee hai?

बीज लगाने और नियमित खाद डालने के अलावा काली मिर्च के पौधे (black pepper plant) में नियमित पानी डालना भी बहुत ज़रूरी है। पौधा 2-3 इंच बड़ा हो जाए तो सप्ताह में एक से दो बार पानी डालें। पानी डालने के साथ-साथ मौसमी कीड़ों के साथ अन्य कीड़ों से पौधे से दूर रखने के लिए कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहे हैं। होममेड कीटनाशक स्प्रे आप बेकिंग सोडा, नीम के पत्ते, सिरका और नींबू के रस से भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: गमले में आप भी आसानी से कद्दू का पौधा उगा सकती हैं, जानिए कैसे

फसल की कटाई 

काली मिर्च को कैसे पकाई जाती है? - kaalee mirch ko kaise pakaee jaatee hai?

बीज लगाने के लगभग आठ से दस महीने बाद पौधे में फल दिखाई देने लगते हैं। जब पौधे में फल दिखाई दें तो आप इसे पकने के लिए छोड़ दें। जब फल पक जाए तो उसे तोड़कर कुछ दिनों के लिए धूप में रख दें। धूप में रखने के बाद फसल के छिलके को हटाकर आप व्यंजन बनाने या भी हेल्थ लाभ के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@healthline.com,balconygardenweb)

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

काली मिर्च को कैसे पकाई जाती है? - kaalee mirch ko kaise pakaee jaatee hai?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

काली मिर्च कैसे तैयार करते हैं?

वनस्पति जगत्‌ में पिप्पली कुल (Piperaceae) के मरिचपिप्पली (Piper nigrum) नामक लता सदृश बारहमासी पौधे के अधपके और सूखे फलों का नाम काली मिर्च (Pepper) है। पके हुए सूखे फलों को छिलकों से बिलगाकर सफेद गोल मिर्च बनाई जाती है जिसका व्यास लगभग ५ मिमी होता है। यह मसाले के रूप में प्रयुक्त होती है।

काली मिर्च को अंकुरित कैसे करें?

गमले की मिट्टी में 2 से 3 काली मिर्च के बीजों को 1/2 इंच की गहराई में बोएं। काली मिर्च के बीजों को लगभग 3 इंच की दूरी पर लगाएं तथा बीजों को मिट्टी की पतली परत से ढंक दें। वाटर कैन की मदद से मिट्टी को नम बनाने के लिए पानी का छिड़काव करें

काली मिर्च में किसकी मिलावट की जाती है?

काली मिर्च में लोग अक्सर पपीते के बीज या घटिया ब्लैक बेरी मिलाते हैं। काली मिर्च में मिलावट की पहचान के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने साधारण जांच करने का तरीका बताया है।

काली मिर्च कैसे खाना चाहिए?

कैसे खाएं काली मिर्च सुबह खाली पेट चूसकर या चबाकर एक काली मिर्च खाएं, यह आपके हॉरमोन बैलेंस करेगी, पीरियड्स रेग्युलर करेगी और डायबीटीज में भी फायदेमंद होगी। अगर आपको सांस से जुड़ी समस्याएं हैं या इम्यूनिटी कमजोर है तो एक चम्मच हल्दी में शहद मिलाकर काली मिर्च खा सकते हैं।