जियो फोन में नंबर पर फोटो कैसे लगाया जाता है? - jiyo phon mein nambar par photo kaise lagaaya jaata hai?

जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए? (Birthday Song के साथ)

Photo Video Maker in Jiophone: अगर आप अपने जियो फोन में फोटोस को जोड़कर वीडियो बनाना (Create) चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ऑनलाइन Image to Video Converter वेबसाइट्स लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से अपने जियो फोन में या कंप्यूटर/लैपटॉप पर फोटो से वीडियो बना सकेंगे।

यह वीडियो आपके दोस्तों को हैप्पी बर्थडे विश करने, अपना मनपसन्द व्हाट्सअप्प स्टेटस बनाने आदि के काम आएगा। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपने जियोफोन से फोटो का वीडियो कैसे बनाएं और उसमें गाना (With Song/Music के साथ) कैसे लगाएं हिंदी में पूरी जानकारी।

जियो फोन में नंबर पर फोटो कैसे लगाया जाता है? - jiyo phon mein nambar par photo kaise lagaaya jaata hai?
Jio Phone Me Photo JodKar Video Banaye

जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं? (गाने के साथ)

JioPhone में अभी तक फोटो से वीडियो बनाने का कोई भी एप फिलहाल जिओ स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप ऑनलाइन फोटो जोड़कर वीडियो बनाने का फंक्शन देने वाली वेबसाइट https://moviemakeronline.com का इस्तेमाल करके यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
यहाँ देखें: फोटो को वीडियो बनाने वाले 5 बेस्ट एंड्राइड ऐप्स

Jio Phone में Photo से Video कैसें बनाएं? (With Music Website से)

दोस्तों आजकल इंटरनेट पर एक नया ही ट्रेंड शुरू हो गया है जिसमें लोग अपनी फोटो जोड़कर वीडियो बना रहे हैं, और उसमें कोई भी गाना (Song/Music) लगाकर उसे अपने व्हाट्सएप या फेसबुक स्टेटस पर शेयर कर रहे हैं।

ऊपर बताएं गए दोनों वेबसाइटों के फंक्शन की मदद से अब आप भी अपने जियो फोन में फोटो जोड़कर व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस बना सकते है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

जियो फोन में फोन नंबर पर फोटो कैसे लगाते हैं?

जिओ फ़ोन में नंबर पर फोटो लगाने के लिए आपको डायल नंबर में जाना होगा जहां पर आपने किसी का नंबर डायल कर रखा है या पहले से नंबर मौजूद है। अब आप नंबर वाले ऑप्शन पर आ जाएंगे और उसके बाद right side में एक jio का button होगा उस पर क्लिक करना होगा। जिओ के बटन पर जैसे आप क्लिक करेंगे तो सबसे ऊपर आपको edit का ऑप्शन मिल जाएगा।

जियो फोन में फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें?

Jio Phone Photo Pe Naam Edit Kaise Kare फ़ोन के ब्राउज़र में जाके addtext.com पर जाएँ. या लिख कर सर्च करें. अब नया पेज खुल जायेगा जहाँ आप को from device के विकल्प को चुने. इसके बाद फोटो चुने और लोडिंग होने तक इंतजार करें.

जियो के फोन में व्हाट्सएप पर फोटो कैसे लगाया जाता है?

Jio Phone ke Whatsapp me Photo kaise send kare – अब आपको Left Side में + का button दिखाई दे रहा होगा इसके ऊपर क्लिक करे। यहाँ पर आपके सामने बहुत सारे options नज़र आयंगे आपको यहाँ पर Photo का option दिखाई देगा। जब आप इस ऑप्शन के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको Gallery और Photo का ऑप्शन दिखाई देगा।

जियोफोन में फोटो एडिट कैसे करें?

सबसे पहले आप jio Phone में Google Chorm को Open करे। इसके बाद आपको Photofunia.com वेबसाइट को Open करे। इसके बाद जैसे ही आप वेबसाइट को Open करेंगे तो आपके सामने कई सारे फोटो फ्रेम दिखाई देंगे। इन फोटो फ्रेम में से कोई भी फोटो फ्रेम Select करे जिनका का यूज़ करके अपनी फोटो को Edit कर सकते है।