जिओ मोबाइल में आईपीएल कैसे देख सकते हैं? - jio mobail mein aaeepeeel kaise dekh sakate hain?

Jio phone per IPL 2022 kaise dekhe, आईपीएल का मैच जियो फोन में कैसे देखें, jio mein free ipl match live, आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें

Show

आज की हमारी इस पोस्ट में हम जानेंगे कि जिओ मोबाइल में आईपीएल कैसे देखें, अगर आप जियो का फोन इस्तेमाल करते हैं और सोच रहे हैं कि जियो के फोन में आईपीएल मैच कैसे देखें (Jio phone per IPL 2022 kaise dekhe) तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है,

क्योंकि यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने जियो के फोन में आईपीएल का लाइव मैच देख सकेंगे। आईपीएल 2022 मार्च 26 से शुरू हो चुका है, आईपीएल मैच के प्रेमी केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं,

जिओ मोबाइल में आईपीएल कैसे देख सकते हैं? - jio mobail mein aaeepeeel kaise dekh sakate hain?

क्योंकि आईपीएल क्रिकेट मैच भारत देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा t20 लीग मैच माना जाता है, तो ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि वह आईपीएल मैच का लाइव आनंद उठा सकें।

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी विशेष क्रिकेट पैक के बारे में जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप अपने जियो फोन में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

Contents

  • 1 जियो फोन में आईपीएल मैच कैसे देखें | Jio me free ipl match live kaise dekhe
  • 2 Jio mobile mein hotstar app se ipl 2022 kaise dekhen
  • 3 आईपीएल का मैच जियो फोन में कैसे देखें? | Jio phone per IPL 2022 kaise dekhe 
    • 3.1 आईपीएल मैच देखने के लिए जिओ का 499rs वाला क्रिकेट पैक खरीदें
    • 3.2 2022 आईपीएल मैच देखने के लिए जिओ का 601 रुपये वाला क्रिकेट पैक खरीदे
    • 3.3 लाइव आईपीएल मैच 799 का क्रिकेट पैक खरीद कर देखें
    • 3.4 आईपीएल मैच के लिए 1066 का क्रिकेट पैक खरीदे
  • 4 फेसबुक में जियो मोबाइल से आईपीएल मैच फ्री में देखें
  • 5 FAQ’s
    • 5.1 Q1: आईपीएल का मैच देखने के लिए जीओ के कौन-कौन से क्रिकेट मैच पैक उपलब्ध है?
    • 5.2 Q2: क्या आप जियो फोन का इस्तेमाल करके आईपीएल मैच देख सकते हैं?
  • 6 Conclusion: निष्कर्ष

जियो फोन में आईपीएल मैच कैसे देखें | Jio me free ipl match live kaise dekhe

यदि आप जिओ का फोन इस्तेमाल करते हैं और यह सोचकर निराश हैं कि आपके पास जिओ का फोन है इसमें आईपीएल लाइव कहां देखने को मिलेगा तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, 

मैं आपको बता दूं कि सभी जिओ फोन प्रयोगकर्ता अपने जियो फोन के जिओ स्टोर पर जाकर उपलब्ध hotstar.app या फिर Attractive Cricket Pack Recharges डलवा कर आसानी से आईपीएल का मैच लाइव देख सकते हैं।

IPL auction 2022: आई पी एल 2022 में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है, कौन सा खिलाड़ी कितने का बिका किस टीम ने कौन सा खिलाड़ी खरीदा इस जानकारी को पढ़ने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।

Jio mobile mein hotstar app se ipl 2022 kaise dekhen

अब आप अपने बटन वाले जियो फोन में भी लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए बस आपको जिओ एप स्टोर पर जाकर हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद आप आईपीएल के सभी मैच लाइव अपने बटन वाले फोन में देख सकेंगे।

आपको जिओ फोन में हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से लाइव मैच देख पाएंगे।

  • जियो फोन के सभी उपभोक्ताओं को सबसे पहले अपने फोन में जियो का रिचार्ज कराना होगा तभी आप आईपीएल का लाइव मैच देख पाएंगे अन्यथा आप लाइव मैच सिर्फ 3 से 4 मिनट ही देख सकेंगे।
  • जियो फोन में हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको जिओ स्टोर पर जाकर सर्च बार में हॉटस्टार ऐप सर्च करना है और वहां से उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  • हॉटस्टार ऐप इंस्टॉल करने के बाद जब आप ऐप को खोलते हैं तो आपके सामने क्रिकेट मैच की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको ‘आईपीएल क्रिकेट मैच’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा, तो आपके सामने आईपीएल का लाइव मैच खुलकर आ जाएगा।

King of IPL T20 2022: आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम कौन सी है, इस साल कौन सी टीम आगे रहेगी, इस जानकारी को पढ़ने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।

जियो फोन के सभी ग्राहकों को बता दें कि यदि आप बिना रुकावट अपने फोन में लाइव आईपीएल मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्रिकेट पैक खरीदने की आवश्यकता है, आईपीएल क्रिकेट पैक खरीदने के लिए आप नीचे बताएं कुछ रिचार्ज में से किसी एक का रिचार्ज करवा सकते हैं।

आईपीएल मैच देखने के लिए जिओ का 499rs वाला क्रिकेट पैक खरीदें

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने जिओ यूजर्स की मांग और सुविधा को देखते हुए क्रिकेट मैच पैक लॉन्च किया है, जिससे आप कहीं पर भी बैठ कर लाइव आईपीएल मैच का आनंद उठा सकें। 499 रुपए वाले क्रिकेट पैक में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है,

इसके साथ ही आपको 56 जीबी इंटरनेट पैक दिया जाता है जिसमें आप प्रतिदिन 2GB इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही इस पैक के अंदर आपको डिजनी + हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए दिया जाता है जिससे आप बिना किसी रूकावट आईपीएल मैच या फिर अपना मनपसंद कोई भी टीवी शो लाइव देख सकें।

2022 IPL time table: आईपीएल कब से शुरू होगा और आईपीएल का टाइम टेबल क्या है कब कौन सी टीम के साथ मैच फिक्स है इस जानकारी को पढ़ने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।

2022 आईपीएल मैच देखने के लिए जिओ का 601 रुपये वाला क्रिकेट पैक खरीदे

अपने जियो फोन में लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए आप ₹601 वाला रिचार्ज भी करा सकते हैं, इस पैक में आपको और भी कई सुविधाएं दी जाती है जैसे कि इस पैक में आपको प्रतिदिन 3GB इंटरनेट+6 GB Extra Data मिलता है,

इसके अलावा 1 साल तक के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है जिसे आप लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के अलावा भी अपना मनपसंद वेब सीरीज, फिल्म या टीवी शो आराम से देख सके।

IPL 2022 ki sabse khatarnak team: 2022 में आईपीएल T20 की सबसे खतरनाक टीम किस को माना जा रहा है इस जानकारी को पढ़ने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।

लाइव आईपीएल मैच 799 का क्रिकेट पैक खरीद कर देखें

यदि आप आईपीएल के पूरे मैच देखना चाहते हैं तो ₹799 वाला क्रिकेट मैच पैक खरीद सकते हैं इस पैक के अंदर आपको और भी कई विशेष सुविधाएं मिलती हैं जैसे कि इस पैक में आपको 2GB डाटा प्रतिदिन मिलता है,

इसके साथ ही इस पैक की वैलिडिटी 54 दिन की होती है और इस पैक में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 एसएमएस पैक भी मिलता है।

IPL cricket game download for android: यहां पर हमने आपको 10 सबसे बेहतरीन ipl cricket game के बारे में बताया है, ipl cricket game download करना चाहते हैं, तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।

आईपीएल मैच के लिए 1066 का क्रिकेट पैक खरीदे

अगर आप हर महीने रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं तो आप एक बार में ही ₹1066 का क्रिकेट पैक खरीद सकते हैं, इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन की होती है, और इस पैक में भी आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

इसके अलावा इस पैक में आपको 2 GB/day+5 GB Extra इन्टरनेट डाटा भी मिलता है और साथ ही आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज कर सकते हैं।

IPL me sabse jyada century: आइपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए हैं, इस न्यूज़ को पूरा पढ़ने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।

फेसबुक में जियो मोबाइल से आईपीएल मैच फ्री में देखें

सभी जिओ फोन प्रयोगकर्ता अपने फेसबुक अकाउंट की मदद से भी आईपीएल मैच फ्री में लाइव देख सकते हैं, इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप उन्हें फॉलो करके बिना रुकावट आईपीएल मैच देख सकते हैं।

  • आईपीएल मैच देखने के लिए सबसे पहले आप अपने जियो फोन में फेसबुक ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करें।
  • अपना आईडी पासवर्ड डालकर फेसबुक लॉगिन करें और फिर वहां पर वीडियो सेक्शन पर जाएं।
  • इसके बाद आपको आईपीएल मैच लाइव सर्च करना है सर्च करते ही आपके सामने बहुत से ग्रुप खुल कर आ जाएंगे जहां पर आपको लाइव आईपीएल मैच का लिंक मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करके आप बिना रुकावट लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं।

Jio IPL offer: Jio ने अपने यूजर्स को दिया फ्री IPL देखने का मौका, जिओ के इन सभी यूजर्स को मिलेगा फायदा, जिओ के न्यू ऑफर के बारे में जानने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।

FAQ’s

Q1: आईपीएल का मैच देखने के लिए जीओ के कौन-कौन से क्रिकेट मैच पैक उपलब्ध है?

Ans: आईपीएल का मैच देखने के लिए बहुत से पैक उपलब्ध है जैसे कि 499rs, 601rs, 799rs, 1600rs.

Q2: क्या आप जियो फोन का इस्तेमाल करके आईपीएल मैच देख सकते हैं?

Ans: जी हां कोई भी जिओ का फोन इस्तेमाल करके आईपीएल मैच देख सकता है।

आगे और पढ़ें:

  • इंडिया के रॉकस्टार रणबीर कपूर का जीवन परिचय
  • नेटफ्लिक्स ने सभी plans को किया सस्ता
  • पब्जी नहीं चल रहा तो इन्हें करें डाउनलोड
  • History Of Pizza – पिज्जा का इतिहास क्या है
  • दौड़ने वाला गेम के बारे में जाने

Conclusion: निष्कर्ष

हमें उम्मीद है आपको हमारी आज की पोस्ट “Jio phone per IPL 2022 kaise dekhe | फ्री में जिओ फोन पर IPL 2022 कैसे देखें” पसंद आई होगी,

इस पोस्ट से संबंधित अगर आपके कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

आगे भी अगर आप इसी तरह से रेगुलर अगर नई पोस्ट की अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके जाएं, धन्यवाद।

जियो फोन में आई पी एल 2022 लाइव कैसे देखें?

छोटा जियो फोन में आईपीएल मैच कैसे देखें?.
सबसे पहले आपको Jio Store खोलना है.
Facebook App डाउनलोड करें.
Facebook App ओपन करें.
Facebook पर अपना अकाउंट बनाएं.
Facebook App के वीडियोस वाले सेक्शन में जाए।.
वहां Live IPL 2022, Live IPL, Live IPL free यह Search करें.
नीचे वीडियो पर Click करें.
और फ्री में IPL 2022 देखें.

आईपीएल फोन में कैसे देखें?

1) Disney + Hotstar के द्वारा जियो फोन में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें.
पहले आप अपने फोन के गूगल में जाकर “Hotstar” लिखकर सर्च करें..
उसके बाद आपके सामने डिजनी प्लस हॉटस्टार का होमपेज आएगा जहां पर आपको अपना नंबर देकर लॉगइन करना है..

अपने फोन में लाइव मैच कैसे देखें?

Hotstar (हॉटस्टार) ज़्यादातर इंडिया के सभी मैच इसी आपको इसी ऍप पर देखने को मिलेंगे। वर्ल्ड कप 2022, आईपीएल और अन्य टी20 सीरीज आप हॉटस्टार ऍप पर देख सकता है। आप अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान में हॉटस्टार प्लान के साथ मोबाइल रिचार्ज करके फ्री डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेकर लाइव क्रिकेट मैच फ्री में देख सकते है।