पशुओं में फास्फोरस की कमी को कैसे पूरा करें? - pashuon mein phaasphoras kee kamee ko kaise poora karen?

पशुपालनAgrostar

जानिए, पशुओं में फास्फोरस की कमी के लक्षण एवं समाधान!

👉🏻 पशुओं के शरीर में फास्फोरस की कमी या शरीर द्वारा सही मात्रा में उपयोग नहीं होने पर फास्फोरस की कमी हो जाती है। लगभग 70 प्रतिशत फास्फोरस का उपयोग हड्डी और दांत बनने के लिए कैल्शियम के साथ होता है। फास्फोरस की कम मात्रा से उत्पन्न होने वाले रोग को हाइपोफॉस्फेटीमिया कहा जाता है, वहीं अत्याधिक मात्रा में फास्फोरस की कमी के कारण हड्डियों का रोग (रिकेट्स) हो सकता है। इसके अलावा फास्फोरस एवं कैल्शियम तत्व के संतुलन से पशुओें में ऑस्टियोपोरोसिस रोग हो जाता है। तो आइए जानते है पशुओं में फास्फोरस की कमी के लक्षण और कैसे इसका समाधान किया जाए - पशुओं में फास्फोरस की कमी के कारण 👉🏻 जहां चारा उगाया गया है, यदि उसी जमीन में फास्फोरस की कमी है तो चारे के साथ साथ पशुओं में भी फास्फोरस की कमी हो जाएगी। 👉🏻 अगर पशुआहार मिश्रण में चोकर नहीं मिलाया जाता तो भी फास्फोरस की कमी हो सकती है। 👉🏻 पशु को सूखी घास एवं चारे में फास्फोरस की होती ही है। 👉🏻 किसी बीमारी या अस्वस्था के कारण शरीर फास्फोरस का सही मात्रा में अवशोषण नहीं कर पाता। 👉🏻 गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के विकास के लिए फास्फोरस की आवश्यकता में वृद्धि करने से भी इस तत्व की कमी हो जाती है। 👉🏻 अधिक फास्फोरस की कमी सामान्यतः अधिक उत्पादकता वाली डेयरी गायों में स्तनपान की शुरूआती अवधि में अधिकतम पायी जाती है। 👉🏻 स्तनपान की शुरूआत में फास्फोरस की अचानक से कमी होना शुरू हो जाती है। 👉🏻 गर्भावस्था के अन्तिम सप्ताह के दौरान आहार में अधिक मात्रा में फास्फोरस न दें, यह पशु के लिए प्राणघातक हो सकता है। पशुओं में फास्फोरस की कमी होने वाले नुकसान 👉🏻 पशुओं में इसकी कमी से भूख कम हो जाती है। 👉🏻 पशु दीवार चाट कर, मिट्टी खाकर या दूसरे पशुओं का पेशाब चाटकर अपनी फास्फोरस की कमी को पूरा करना चाहता है। 👉🏻 पशुओं की बढ़वार कम हो जाएगी और दूध देने की क्षमता में भी कमी आएगी। 👉🏻 फास्फोरस की कमी होने पर पशु की प्रजनन क्षमता प्रभावित होगी, जिससे पशु हीट में नहीं आएंगे। 👉🏻 पशुओं की हड्डियां कमजोर हो जाएंगी या टेड़ी- मेढ़ी हो जाएगी. जिससे पशु ठीक तरह से खड़ा भी नहीं हो सकेगा। 👉🏻 फास्फोरस की कमी से पशुओं में बेचैनी, मांसपेशियों में कमजोरी एवं हड्डियों में दर्द होना शुरू हो जाता है। फास्फोरस की कमी को कैसे पूरी करें 👉🏻 मिट्टी जांच करा कर जमीन में फास्फोरस की कमी का पता लगाया जा सकता है तथा उसी मात्रा में यह तत्व जमीन में देने से कमी को पूरा किया जा सकता है। 👉🏻 चारा फसलें उगाते समय खेत में उचित मात्रा में N:P:K डालिये। 👉🏻 चारा फसलों और अनाजों के छिलकों में फास्फोरस अधिक मात्रा में पाया जाता है या फिर पशुआहार मिश्रण में मिनरल मिक्सचर मिलाने से भी कमी की पूर्ति की जा सकती है। 👉🏻 गाय भैंस को 50 ग्राम खनिज लवण प्रतिदिन दें। 👉🏻 पशुओं के लिए पशुआहार बनाते समय उसमें 30 से 40 प्रतिशत चोकर जरूर मिलाएं। 👉🏻 पशुओं को बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम देने पर भी फास्फोरस की कमी हो जाती है इसलिए पशुओं को केवल कैल्शियम ही न दें। 👉🏻 पशु डॉक्टर की सलाह से विटामिन ए तथा विटामिन बी काम्प्लेक्स का इंजेक्शन भी दें। 👉🏻 वयस्क पशु को आहार में प्रतिदिन 50 ग्राम सादा नमक अबश्य दें। 👉🏻 पशु चिकित्सक की सलाह से फास्फोरस का इंजेक्शन अवश्य लगवाएं एवं पशुओं को प्रतिदिन 50 ग्राम सोदाफास पाउडर खाने में दें। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!

पशुओं में फास्फोरस की कमी को कैसे पूरा करें? - pashuon mein phaasphoras kee kamee ko kaise poora karen?

डॉ जितेंद्र सिंह ,पशु चिकित्सा अधिकारी, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश

जब पशु दीवार चाटने लगे मिट्टी खाने लगे दूसरे पशुओं पेशाब पीने, कपड़ा खाने लगे तो पशु में फास्फोरस की कमी होती है……

पशुओं में फास्फोरस की कमी क्यों हो जाती है?

पशु चारा उगाने की जमीन में अगर फॉस्फोरस की कमी हो जाएगी तो उस भूमि में उगी चारा फसलों में भी फॉस्फोरस की कमी हो जाएगी और उन चारा फसलों को खाने वाले पशुओं में भी फॉस्फोरस की कमी हो जाएगी और उपरोक्त सभी लक्षण दिखाई देने लगेंगे। अगर पशु के पशुआहार मिश्रण में चोकर नहीं मिलाया गया है तो भी फॉस्फोरस की कमी हो सकती है। फॉस्फोरस चूंकि दूध में भी स्रावित होता है इसलिए दुधारू पशुओं के चारे दाने में उचित मात्रा फॉस्फोरस मौजूद ना होने पर भी उन पशुओं में फॉस्फोरस की कमी हो जाती है।

पशुओं को फॉस्फोरस चारा फसलों के अलावा और कहाँ से मिलता है?

चारा फसलों और अनाजों के छिलकों में फॉस्फोरस बहुतायत में पाया जाता है या फिर पशुआहार मिश्रण में मिलाया जाने वाला विटामिन मिनरल मिक्सचर इसका अच्छा स्रोत है।

पशुओं में फॉस्फोरस की कमी होने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं?

पशुओं में फास्फोरस की कमी होने पर

  1. पशुओं की भूख कम हो जाएगी
  2. पशु उन सभी चीजों को खाने की कोशिश करेगा जो उसे नहीं खानी चाहिए। वास्तव में वह दीवार चाट कर, मिट्टी खाकर या दूसरे पशुओं का पेशाब चाटकर अपनी फॉस्फोरस की कमी को पूरा करना चाहता है
  3. वृद्धिशील पशुओं की बढ़वार कम हो जाएगी
  4. फॉस्फोरस की कमी होने पर पशु की प्रजनन क्षमता प्रभावित होगी। पशु हीट में नहीं आएंगे।
  5. पशुओं की हड्डियां कमजोर हो जाएंगी

पशुओं में फॉस्फोरस की कमी ना होने देने के लिए क्या करें?

  1. चारा फसलें उगाते समय खेत में उचित मात्रा में N:P:K डालिये।
  2. पशुओं के लिए पशुआहार बनाते समय उसमें 30 से 40 प्रतिशत चोकर जरूर रखिए।
  3. पशुआहार बनाते समय उसमें 2 प्रतिशत की दर से उत्तम गुणवत्ता का विटामिन मिनरल मिक्सचर जरूर मिलाइए।
  4. पशुओं को बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम देने पर भी फॉस्फोरस की कमी हो जाती है इसलिए पशुओं को केवल कैल्शियम ही कैल्शियम नहीं खिलाते रहना है।
  5. पशुओं में अगर ऊपर बताये गए लक्षण दिखाई दें तो पशुओं को कम से कम पांच दिन तक फॉस्फोरस के इंजेक्शन लगवाइए (डॉक्टर की सलाह अनुसार)
  6. अपने पशुओं के लिए बढ़िया और उत्तम वर्ग (Quality) का पशु आहार(फीड) ही प्रयोग करें क्योंकि न्यूनतम वर्ग (Quality) का पशु आहार आपको एक बार सस्ता लगता है लेकिन वह आपके पशु के लिए बहुत हानिकारक सिद्ध होता है .

Please follow and like us:

फास्फोरस की कमी कैसे दूर करें?

साथ ही, शतावरी, सेम, ब्रोकोली, मकई, मशरूम, कद्दू, पालक, शकरकंद, आदि सब्जियों और फलियों का सेवन सीमित मात्रा में किया जाना चाहिए।

फास्फोरस क्या खाने से बढ़ता है?

फास्फोरस प्राकृतिक रूप से अंडे, पनीर, दही, डार्क चॉकलेट और दूध जैसे खाद्य पदार्थों में पाया जा सकता है। फास्फोरस युक्त खाद्य पदार्थों के अलावा, आहार कैल्शियम और प्रोटीन से भी भरपूर होना चाहिए, क्योंकि वे फास्फोरस को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करते हैं।

गाय की कमजोरी कैसे दूर करें?

👉🏻 चारा फसलों और अनाजों के छिलकों में फास्फोरस अधिक मात्रा में पाया जाता है या फिर पशुआहार मिश्रण में मिनरल मिक्सचर मिलाने से भी कमी की पूर्ति की जा सकती है। 👉🏻 गाय भैंस को 50 ग्राम खनिज लवण प्रतिदिन दें। 👉🏻 पशुओं के लिए पशुआहार बनाते समय उसमें 30 से 40 प्रतिशत चोकर जरूर मिलाएं।

फास्फोरस का क्या काम है?

फास्फोरस ही वह तत्व है जिसकी बदौलत हमारी किडनी बेहतर रूप से काम करती है। सिर्फ यही नहीं हड्डियों और दांतों की मजबूती के लिए भी यह बहुत जरूरी तत्व है। जब शरीर में इसकी कमी होती है तो हड्डियां कमजोर होती ही हैं साथ ही ऑर्थराइटिस, दांतों का कमजोर होना और मसूड़ों में दिक्कत जैसी समस्याएं होने लगती हैं।