इंडियन नेवी में कौन कौन से पद होते हैं? - indiyan nevee mein kaun kaun se pad hote hain?

विभिन्न रक्षा सेनाओं की तरह भारतीय नौसेना या इंडियन नेवी में भी सशस्त्र स्टाफ के साथ-साथ सिविलियन की भर्ती होती है. सिविलियन स्टाफ की भर्ती सहायक सेवाओं के लिए की जाती है और ये शिप और डॉकयार्ड के मेंटेनेंस से लेकर, ऑफिस स्टाफ, मेस स्टाफ, आदि के रूप में नेवी में अपनी सेवायें देते हैं. सिविलियन स्टाफ के कार्य अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग होते हैं.

विभिन्न रक्षा सेनाओं की तरह भारतीय नौसेना या इंडियन नेवी में भी सशस्त्र स्टाफ के साथ-साथ सिविलियन की भर्ती होती है. सिविलियन स्टाफ की भर्ती सहायक सेवाओं के लिए की जाती है और ये शिप और डॉकयार्ड के मेंटेनेंस से लेकर, ऑफिस स्टाफ, मेस स्टाफ, आदि के रूप में नेवी में अपनी सेवायें देते हैं. सिविलियन स्टाफ के कार्य अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग होते हैं. आमतौर पर, रिकॉर्ड सेक्शन की देख-भाल, सेक्शन/यूनिट की साफ-सफाई, फाइलों एवं अन्य पेपर को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस ले जाना, फोटोकॉपी कराना, फैक्स भेजना, नॉन-क्लेरिकल कार्य, नियमित रूटीन के ऑफिस कार्यों को निपटाना, वाच एवं वार्ड की ड्यूटी करना, कमरों को समय पर खोलना और बंद करना, फर्नीचर आदि की सफाई करना, पार्क, लॉन, गमलों को हरा-भरा रखना, ट्रेड्समैन के कार्यों में सहयोग देना और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार अन्य कार्यों को निपटाना, आदि कार्य नेवी में सिविलियन को करने होते हैं.

नेवी में सिविलियन की इंट्री विभिन्न ट्रेड्स एवं पदों पर होती है:– जैसे – मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन- इंडस्ट्रियल), डाटा एंट्री ऑपरेटर, फायरमैन, ग्रूम, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, कुक, बेयरर, फायर इंजन ड्राईवर, सैडलर, टेलीफोन ऑपरेटर, सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट, फोटो प्रिंटर, सिविलियन मोटर ड्राईवर, माली, धोबी, नाई, मसालची, वार्ड सहायिका (केवल महिलाओं के लिए), लेबोरेटरी अटेंडेंट, मेडिकल अटेंडेंट, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट, कैमरामैन, रेडियोग्राफर, मुक्केबाजी प्रशिक्षक, बग्लर प्रशिक्षक, डिस्पैच राइडर, आदि.

नेवी में सिविलियन के पद पर सरकारी नौकरी के लिए योग्यता?

नेवी में सिविलियन के पद पर सरकारी नौकरी पाने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही, अलग-अलग पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आइटीआई, एनवीसीटी, आदि का प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है. वहीं डाटा इंट्री ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर अच्छी टाइपिंग स्पीड के साथ कार्य करने में सक्षम होना चाहिए.

नेवी में सिविलियन के पद पर सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा?

सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जूनियर पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

नेवी में सिविलियन के पद पर सरकारी नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया

नेवी में सिविलियन के पद पर सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का चयन पद के अनुसार अलग-अलग प्रक्रिया से होता है. आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, स्किल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट के आधार पर चयन किया जाता है. शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ कुछ शारीरिक मानदंड/फिटनेस टेस्ट उत्तीर्ण करने होते हैं. जैसे- ऊंचाई 165 सेमी, चेस्ट 81.5 सेमी (बिना फुलाव के) एवं 85 सेमी (फुलाव के साथ), वजन 50 किलोग्राम, 63.5 किलोग्राम का भार लेकर 96 सेकेंड के अंदर 183 मीटर तक ले जाना, 2.7 मीटर की लंबी कूद, 3 मीटर रस्सी की चढ़ना, आदि.

कितनी मिलती है नेवी में सिविलियन के पद पर सैलरी?

नेवी में सिविलियन के पदों पर विभिन्न पदों या रैंक के आधार पर सैलरी दी जाती है. कुछ सिविलयन पदों पर सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल -1 के अनुरूप रु. 18000 – 56900 के अनुसार सैलरी दी जाती है तो कुछ पदों पर पे-मैट्रिक्स लेवल -2 के अनुरूप रु. 19900 – 63200 और कुछ पदों पर पे-मैट्रिक्स लेवल -3 के अनुरूप रु. 21700– 69100 सैलरी दी जाती है. इसके अतिरिक्त नेवी में कई प्रकार के भतें एवं सुविधाएं मिलती हैं जैसे गृह किराया भत्ता (एच.आर.ए.), परिवहन भत्ता, मेस, कैंटीन, स्कूल, आदि.

नेवी में सिविलियन की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?

भारतीय नौसेना अपने विभिन्न यूनिट्स के लिए सिविलियन के पदों पर आवश्यकतानुसार समय-समय पर भर्ती निकालती रहती है. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.

Indian Navy Recruitment Process: इंडियन नेवी में नौकरी अत्यंत प्रतिष्ठित जॉब में से एक है। आपको 12वीं के बाद ही इस प्रतिष्ठित सेवा को ज्वाइन करने का अवसर मिल जाता है। इंडियन नेवी (Indian Navy) के तहत ऑफिसर लेवल और सेलर लेवल पर रिक्रूटमेंट होता है। एनडीए के माध्यम से ज्वाइन करने पर ऑफिसर के तौर पर पोस्टिंग होती है। एनडीए के अलावा आर्टिफिशियर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) के कैटेगरी में भी आप इंडियन नेवी का हिस्सा बन सकते हैं।

एनडीए (NDA For Indian Navy)
12वीं पास या अपियरिंग कैंडिडेट एनडीए एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 12वीं में 60% मार्क्स का होना आवश्यक है। एनडीए का एंट्रेंस एग्जाम साल में दो बार होता है। यह एंट्रेंस एग्जाम यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है। एनडीए सिर्फ अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही दे सकते हैं। एनडीए के एग्जाम के लिए कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी जरूरी है। उम्र 16.5 से 19.5 वर्ष से ज्यादा न हो।

एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern Of NDA)
इसमें दो पेपर होते हैं, पहला पेपर 300 अंकों का होता है जिसमें गणित के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए 2.5 घंटे का समय मिलता है। दूसरे पेपर में अंग्रेजी और जीएस की परीक्षा होती है। यह कुल 600 अंकों का होता है। इसकी की अवधि भी 2.5 घंटे की होती है।
इसे भी पढ़ें: Join Indian Air Force: क्लास 12 के बाद ज्वाइन कर सकते हैं भारतीय वायु सेना, ये है तरीका

10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री
12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय वाले पुरुष कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत मार्क्स होने अनिवार्य हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवरों को एसएसबी के द्वारा इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है। इसके लिए उम्र सीमा 16.5 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आर्टिफिशियर अप्रेंटिस
इंडियन नेवी में एए (AA) का मतलब होता है आर्टिफिशियल अप्रेंटिस। इसे इंडियन नेवी का एक्स ग्रुप भी कहा जाता है। यह इंडियन नेवी में एक टेक्निकल जॉब है। आर्टिफिशियल अप्रेंटिस के तौर पर नौसैनिक को हाईली टेक्निकल काम करने होते हैं और इसके लिए उन्हें पूरी टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है। एक आर्टिफीसर को वाष्प ऊर्जा वाली मशीनरी, डीजल और गैस टरबाइन, निर्देशित मिसाइल, स्वत: नियंत्रित होने वाले हथियार, सेंसर, कंप्यूटर और एडवांस रेडियो और इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम्स को संभालना होता है। इंडियन नेवी द्वारा एए की वैकेंसी हर साल दो बार निकाली जाती है।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • केंद्र या राज्य मान्य बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
  • 12वीं में गणित, फिजिक्स मुख्य विषयों के साथ केमिस्ट्री या बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय और होना चाहिए।
  • 12वीं में कम से कम 60% अंक हों।
  • उम्र आयु 17 से 20 वर्ष होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Govt Jobs after 12th: 12वीं के बाद चाहिए सरकारी नौकरी? तो कर लें इन टॉप 5 एग्जाम्स की तैयारी
लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल जांच के आधार पर सलेक्शन होता है। लिखित परीक्षा में मल्टीपल ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं। लिखित परीक्षा हिंदी और इंग्लिश, दोनों भाषाओं में होती है। इसके लिए एक घंटे का समय मिलता है। प्रश्नपत्र में इंग्लिश, साइंस, मैथ्स और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। प्रश्न 12वीं स्तर के होते हैं। कैंडिडेट को हर सेक्शन में पास होना अनिवार्य है।

शारीरिक योग्यता

  • अभ्यर्थी की ऊंचाई न्यूनतम 157 सेंटीमीटर है।
  • चेस्ट कम से कम 5 सेंटीमीटर।
  • हार्ट, कान, आंख में कोई पेशानी या बीमारी न हो। नॉक नी और फ्लैट फूट न हो।

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट
नेवी एसएसआर का मतलब सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट होता है। 12वीं के बाद नेवी एसएसआर ज्वाइन करके आप दुनिया की सबसे ताकतवर नेवी में से एक इंडियन नेवी का हिस्सा बन सकते हैं। यह एक नॉन टेक्निकल पोस्ट होता है। एसएसआर के द्वारा अभ्यर्थी नेवी में सेलर(नाविक) बन सकते हैं, नाविक इंडियन नेवी के सिपाही होते हैं। इन्हें हाई लेवल की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही हथियारों को चलना और संभालना दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। 22 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद नाविकों को अपनी ब्रांच या ट्रेड के अनुसार काम करना होता है। सेलर्स को जरूरत अनुसार ट्रेड्स जैसे, इलेक्ट्रिकल, कम्यूनिकेशन, लेजिस्टिक्स, इंजीनियरिंग, सीमैन, एविएशन और मेडिकल आदि ब्रांचेज दी जाती है।

योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरूरी। 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स अनिवार्य है, इन दोनों विषयों के साथ केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से कोई एक विषय हो।
उम्र: 17 से 20 वर्ष के बीच हो।
लंबाई: 157 सेंटीमीटर हो और अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक स्तर पर स्वस्थ होना चाहिए।

पैटर्न
नेवी एसएसआर (Navy SSR) के लिए कैंडिडेट को चार चरणों से गुजरना होता है। लिखित परीक्षा, फिजिकल एग्जाम, मेडिकल एग्जाम और मेरिट लिस्ट। लिखित परीक्षा ऑनलाइन होती है और ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं। 100 प्रश्न 100 नंबर के होते हैं। इसके लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। अंत में मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। इस लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स को आईएनएस चिल्का में ट्रेनिंग दी जाती है।

सिलेबस: 12वीं स्तर के इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं। कैंडिडेट को हर विषय में पास होना जरुरी है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

नेवी में सबसे ऊंची पोस्ट कौन सी होती है?

चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ ,नौसेना के चीफ हैं ।

नेवी में कितना मार्क्स चाहिए?

नेवी भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं पास 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए

नेवी कितने प्रकार के होते हैं?

Indian Navy: भारतीय नौसेना सेना के तीन प्रमुख अंगों में से एक है।.
इंडियन नेवी देश की रक्षा और मर्चेंट नेवी व्‍यापार के लिए करती है कार्य.
दोनों में है कई तरह की समानताएं।.
सम्‍मान के मामले में इंडियन नेवी, सैलरी में मर्चेंट नेवी है बेहतर।.

नेवी में कौन कौन सी रैंक होती है?

नौसेना रैंक एवं पद कोड (Types of Indian Navy Ranks).
एडमिरल ऑफ़ द फ्लीट OF-10..
एडमिरल OF-9..
वाइस एडमिरल OF-8..
रियर एडमिरल OF-7..
कमोडोर OF-6..
कैप्टन (भारतीय नौसेना) OF-5..
कमांडर OF-4..
लेफ्टिनेंट कमांडर OF-3..