IAS Interview सवाल वह क्या है जो खेत में पैदा हो तो सब कोई खाता है मगर घर में पैदा हो तो घर को ही खा जाता है? - ias intairviaiw savaal vah kya hai jo khet mein paida ho to sab koee khaata hai magar ghar mein paida ho to ghar ko hee kha jaata hai?

IAS Interview सवाल वह क्या है जो खेत में पैदा हो तो सब कोई खाता है मगर घर में पैदा हो तो घर को ही खा जाता है? - ias intairviaiw savaal vah kya hai jo khet mein paida ho to sab koee khaata hai magar ghar mein paida ho to ghar ko hee kha jaata hai?

IAS interview- सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्र सालो मेहनत करते है और तब जाकर उन्हें सफलता हांसिल होती है । बता दे आईएएस की परीक्षा तीन चरणों में करायी जाती है और जिसमे दो लिखित परीक्षा होती है और तीसरा राउंड होता है इंटरव्यू का और इस राउंड में उम्मीदवार से कई तरह से ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जिनका उत्तर बिल्कुल सामान्य होता है पर उन सवालों को इस तरह से घुमा फिर के पूछा जाता है की उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाये पर हमे इस चीज का पूरा ध्यान रखना चाहिए और हर सवाल का जवाब बहुत ही शांति पूर्वक और सोच समझकर ही देना चाहिए ।

और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे गये कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की बीते कुछ वर्षों में पूछे गये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर।

सवाल : ऐसा कौन सा रूम होता है जिसमे न खिड़की होता है न दरवाजा ?
जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है- मशरूम।

सवाल : IAS के इंटरव्यू में इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई। कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU?
उत्तर : कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया। दरअसल, इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U’ (alphabet) के पहले क्या आता है? यानि मतलब साफ है ‘U’ के पहले ‘T’ (alphabet) आता है।

सवाल : एक आदमी एक ही दिन में दो शादियाँ की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर कैसे ?
जवाब : वो आदमी एक पंडित है

सवाल : ऐसा कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?
जवाब. चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं।

सवाल : पृथ्वी पर सबसे बड़ा वृत्त है?
जवाब : भूमध्य रेखा

सवाल : किस भारतीय नेता को “भारत का लौह पुरुष” के नाम से जाना जाता है?
जवाब : श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल

सवाल : कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल (शैल स्मारक) को किसकी स्मृति में समर्पित किया गया?
जवाब : स्वामी विवेकानन्द

सवाल : ऐसा कौन सा जवाब है जिसका जवाब कभी “हां” में नहीं दिया जा सकता?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “क्या आप सोए हुए हैं?”

सवाल : किसका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़का है
जवाब :नील आर्मस्ट्रांग का दिल 1 मिनट में 156 बार धड़का है जब वह चंद्रमा पर अपना पैर पहली बार रखे थे तब ऐसा हुआ।

सवाल : वह क्या है जो खेत में पैदा हो तो सब कोई खाता है, मगर घर में पैदा हो तो घर को ही खा जाता है?

जवाब : इसका जवाब है फूट क्योंकि फूट अगर खेतों में उपजे तो हर कोई इसके जायके का मुरीद हो जाता है पर यदि फूट घर में हो जाए तो घर का सुख चैन लुट जाता है