सरपंच की अनुपस्थिति में पंचायत की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है? - sarapanch kee anupasthiti mein panchaayat kee baithakon kee adhyakshata kaun karata hai?

29 जनवरी को पिलाएं पोलियो की खुराक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ व्ही के खरे ने 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए 29 जनवरी को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने इस उम्र के बच्चों के माता - पिता और उनके अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को पोलियों की दवा अवश्य पिलवाएं।

भास्कर संवाददाता | शिवपुरी

मध्यप्रदेश पंचायत राज्‍य एवं ग्राम राज्य अधिनियम 1993 की धारा 48 के तहत पंचायत सरपंच की अनुपस्थिति मे उप सरपंच ग्राम पंचायत के सम्मेलनों की अध्यक्षता करेगे अध्यनकर्ता कर, सरपंच की शक्तियों का प्रयोग करेंगे।

कलेक्‍टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने इस संबंध मे जारी एक आदेश मे उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत सरपंच के हड़ताल पर जाने अथवा कार्य से अनुपस्थित रहने की दशा मे संबंधित ग्राम पंचायत के उप सरपंच को सरपंच का प्रभार सौपा गया है। जारी आदेश मे उल्लेख किया है कि पंचायत राज्‍य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 69-1 एवं 4 के प्रयोजन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत ग्राम रोजगार सहायक को पंचायत सचिव का प्रभार सौपा गया हे जबकि ऐसी ग्राम पंचायत जिनमें रोजगार सहायक पदस्थ नहीं है, उन पंचायतों मे समन्वयक अधिकारियों के रूप मे ग्राम पंचायत सचिव को प्रभार सौपा गया है।

सरपंच उप सरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?

मध्यप्रदेश पंचायत राज्‍य एवं ग्राम राज्य अधिनियम 1993 की धारा 48 के तहत पंचायत सरपंच की अनुपस्थिति मे उप सरपंच ग्राम पंचायत के सम्मेलनों की अध्यक्षता करेगे अध्यनकर्ता कर, सरपंच की शक्तियों का प्रयोग करेंगे

सरपंच बनने के लिए कितने बच्चे होने चाहिए MP?

#
Id
दिनांक
1
246
22/01/2016
अधिनियम एवं नियमmplocalelection.gov.in › ...null

उप सरपंच को कौन चुनता है?

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंच, सरपंच एवं सदस्य जनपद / जिला पंचायत के निर्वाचन की कार्यवाही के पश्चात् ग्राम पंचायत में उपसरपंच, जनपद / जिला पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाता है.

MP सरपंच बनने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2022 PDF?

अभ्यर्थी का नाम 6. पद का नाम जिसके लिए नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है । जिला पंचायत सदस्य / जनपद पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र / वार्ड क्रमांक भी अंकित करें। सरपंच के लिए ग्राम पंचायत का नाम और पंच के लिए ग्राम पंचायत तथा वार्ड का क्रमांक भी अंकित करें ।