होंडा कंपनी कौन देश का है? - honda kampanee kaun desh ka hai?

आईये जानते है होंडा किस देश की कंपनी है और होंडा कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Honda Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

Contents

  • 1 होंडा किस देश की कंपनी है
    • 1.1 होंडा कंपनी के फाउंडर कौन है?
    • 1.2 Honda कहाँ की कंपनी है?
    • 1.3 होंडा का हेडक्वार्टर कहाँ है?
    • 1.4 Honda के सीईओ कौन है?

होंडा किस देश की कंपनी है

Honda जापान की कंपनी है. यह मोटरसाइकिल व कार बनाने वाली कंपनी है. इसके संस्थापक सोइचिरो होंडा और टेको फुजिसावा है. और ये जापान के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 24 सितंबर 1948 को शिज़ुओका, जापान से की थी. Honda कंपनी का मुख्यालय Minato City, Tokyo, Japan में है इस कंपनी के सीईओ Toshihiro Mibe और हौंडा इंडिया प्लांट के सीईओ Gaku Nakanishi हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. होंडा कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Soichiro Honda और Takeo Fujisawa है इन्होंने होंडा कंपनी की शुरुआत 24 सितंबर 1948 में जापान से की थी.

    भारत में वैसे तो बहुत सी मोटरसाइकिल कंपनियों है लेकिन होंडा का काफी नामी कंपनी है. जिसका बाइक भारत में खूब चलता है इसका ऑटोमोबाइल्स मार्किट में बहुत बड़ा मार्किट शेयर है. इनके बाइक आपने बहुत बार चलाये होंगे लेकिन क्या कभी सोचा है की Honda कंपनी का मालिक कौन है. कोई बात नहीं आज इस पोस्ट में इसके बारे में सब कुछ सीखेंगे और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो दुसरे लोगों तक भी इसे पहुंचाएं ताकि उनको भी इसके बारे में सीखने को मिले मेरी आप से गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े.

    यह कंपनी शुरू में बाईसाइकिल बनाती थी लेकिन बाद में इसने अपने काम को आगे बढ़ाया और धीरे धीरे करके में मोटरसाइकिल बनाने लगी और अपनी मेहनत के बलभूते कामयाबी हासिल की और उसके बाद यह गाड़ियाँ भी बनाने लगी जो आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय है.

    इनकी गाड़ियाँ और मोटरसाइकिल कई देशों में काफी लोकप्रिय है जिसमे से एक भारत भी है जहाँ इसकी गाड़ी और मोटरसाइकिल खूब बिकते है. इस समय जिस भी घर में मोटर साइकिल है उसमे से 90% Honda Company के बाइक देखने को मिल जायेंगे.

    लेकिन हाँ यह बात जरुर है की इनके बाइक अन्य कंपनियों के बाइक से थोड़े महंगे होते है लेकिन बिलकुल शानदार भी होते है. इनकी हर गाड़ी बहुत अच्छी होती है और लोगों को काफी ज्यादा पसन्द आती है.

    Honda कंपनी का मालिक कौन है

    होंडा कंपनी का मालिक Soichiro Honda है. जिन्होंने काफी संघर्ष के बाद कामयाबी हासिल कर ही ली इनका जन्म 17 November 1906 को कोम्यो में हुआ था. इन्होंने 24 September 1948 को Hamamatsu, Shizuoka, जापान में Honda Motor Company Ltd. के नाम से इस कंपनी की शुरुआत की थी.

    इन्हें बचपन से ही गनई नई गाडियों का काफी शोंक था और इन्हें दुसरे के गेरेज में जाकर गाड़ियाँ का काम करते थे और गाड़ी बनाते थे. उसके बाद ये ऑटोमोबाइल्स में उतरे और अपना बिज़नेस करना चाहे तब शुरुआत में इन्हें टोयोटो का पार्ट बनाने का काम मिला लेकिन सफलता मिलना इतना कहाँ आसान था. इसी तरह इनका जूनून इसी मार्किट में रहा और काफी संघर्ष के बाद इन्हें बाईसाइकिल बनाने का बिज़नेस शुरू किया और यह बिज़नेस इनका चल निकला उसके बाद मोटरसाइकिल और फिर गाड़ियाँ बनाने का भी बिज़नेस शुरू कर दिया.

    Honda किस देश की कंपनी है

    यह जापान की मल्टीनेशनल कारपोरेशन ऑटोमोबाइल्स मोटरसाइकिल और पॉवर इक्विपमेंट कंपनी है. इसके मालिक Soichiro Honda जापान के नागरिक थे जिन्होंने Honda Motor कंपनी लिमिटेड की स्थापना की थी.

    मुझे आशा है की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Honda कंपनी का मालिक कौन है. यह कंपनी इस समय ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में एक विकसित कंपनी है. जिसका नाम नामी कंपनियों में दर्ज है.

    होंडा किस देश की कंपनी है – Honda Motor Company, Ltd एक जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी यह जापानी Honda Giken Kōgyō KK, प्रमुख जापानी मोटरसाइकिल निर्माता और विश्व बाजार के लिए ऑटोमोबाइल की ही एक कंपनी है । इसका मुख्यालय टोक्यो में हैं।

    Honda kis desh ki company hai

    होंडा सोइचिरो ने छोटे, कुशल आंतरिक-दहन इंजन विकसित करने के लिए 1946 में हमामात्सु के पास होंडा तकनीकी अनुसंधान संस्थान की स्थापना की। इसे 1948 में होंडा मोटर कंपनी के रूप में शामिल किया गया था और 1949 में मोटरसाइकिल का उत्पादन शुरू किया था।

    होंडा सी -100, एक छोटे इंजन वाली मोटरसाइकिल, 1953 में पेश की गई थी और 1959 तक यह दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल थी। १९५९ में कंपनी ने अमेरिकी सहायक कंपनी, अमेरिकन होंडा मोटर कंपनी की भी स्थापना की, जिसने १९७९ में संयुक्त राज्य अमेरिका में मोटरसाइकिल और १९८२ में ऑटोमोबाइल का उत्पादन शुरू किया।

    जबकि होंडा मोटरसाइकिल बनाने में विश्व में अग्रणी है, कंपनी की वार्षिक बिक्री का बड़ा हिस्सा ऑटोमोबाइल से आता है जिसे कंपनी ने 1963 में बनाना शुरू किया था। इसकी हल्की, ईंधन-कुशल यात्री कारों में लोकप्रिय सिविक और एकॉर्ड मॉडल रहे हैं। कंपनी के अन्य प्रमुख उत्पाद क्षेत्रों में कृषि मशीनरी और छोटे इंजन शामिल हैं। होंडा संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों में एक प्रमुख जापानी निर्यातक है। इसके कई अन्य देशों में असेंबली प्लांट भी हैं और यह कई विदेशी कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यमों और प्रौद्योगिकी-लाइसेंसिंग समझौतों में लगा हुआ है।

    • बिहार का पुराना नाम क्या था। Bihar Ka Old Name kya tha
    • उत्तर प्रदेश का पुराना या प्राचीन नाम क्या है

    वर्तमान समय मे इस कंपनी का कार्यभार Toshiaki Mikoshiba के हाथों में है, जो इसके Chairman है, जबकि इसके CEO पद पर Takahiro Hachigo काबिज़ है। अगर आंकड़ो पर नज़र डालें तो हम पाते है, कि 2018 में इस Company से करीबन 2,15,638 कर्मचारी जुड़े हुये थे। इसके राजस्व का कुल आँकलन ¥15.36 Trillion हुआ था, जबकि इस दौरान इसकी शुद्ध आय  ¥1.05 Trillion मापी गई थी। China, India, Pakistan, Canada Taiwan एवं UK जैसे देशों में इसकी Subsidiaries है।

    होंडा की कंपनी कौन से देश की है?

    हमामात्सू, शिज़ूओका प्रांत, जापानहोंडा / इस जगह स्थापना हुईnull

    होंडा कंपनी का पूरा नाम क्या है?

    वर्ष 1999 में स्थापित हुई होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) होंडा मोटर कंपनी के स्वामित्व वाली कंपनी है

    होंडा कंपनी की स्थापना कब हुई?

    24 सितंबर 1948, हमामात्सू, शिज़ूओका प्रांत, जापानहोंडा / स्थापना की तारीख और जगहnull

    क्या हीरो और होंडा अलग अलग कंपनी है?

    जापान की होंडा और भारत के हीरो समूह के बीच 26 साल पुराना संयुक्त उद्यम हीरो होंडा टूटने की कगार पर है। संयुक्त उद्यम में जापानी भागीदार होंडा ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का समझौता कर लिया है। होंडा अपनी पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी मुंजाल प्रवर्तित हीरो समूह को बेचने पर सहमत हो गई है।