गन्ने के पके हुए गाड़ी रेस को क्या कहते हैं? - ganne ke pake hue gaadee res ko kya kahate hain?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

गन्ने के पके हुए गाड़ी रेस को क्या कहते हैं? - ganne ke pake hue gaadee res ko kya kahate hain?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • Neemuch News Mp News After Extracting Juice Add The Compost Compost To The Residue Of Sugarcane And Sell It

रस निकालने के बाद गन्ने के अवशेष से नपा कंपोस्ट खाद बनाकर बेचेगी

गर्मी के सीजन को देखते हुए गन्ने के रस की दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने नगरपालिका में आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस बार गन्ने का रस निकालने के बाद बचे अवशेष (सूखा कचरा) को इधर-उधर नहीं फेंक सकेंगे। उन्हें नपा की कचरा गाड़ी में ही डालना अनिवार्य होगा। इससे नपा कंपोस्ट खाद बनाएगी। व्यापारियों से इस बार स्वच्छता सेवा शुल्क भी अलग से लिया जाएगा।

शहर के दशहरा मैदान, सीआरपीएफ, टैगोर मार्ग, प्राइवेट बस स्टैंड, अंबेडकर मार्ग क्षेत्र में अस्थायी तौर पर गन्ने के रस की दुकानें लगती है। इसके लिए नपा 15 मार्च से 15 जून तक के लिए विधिवत अनुमति जारी करती है। नपा के पास 35 से ज्यादा आवेदन आ चुके है। शहर में दुकानें लगना शुरू हो गई है। इन्हें इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए सफाई व्यवस्था बनाने व कचरा संग्रहण करने की विशेष शर्त रखी गई है। इसका पालन करने व निर्धारित किराया चुकाने पर ही अनुमति दी जा रही है। गन्ने के रस कारोबारियों को नगरपालिका की आेर से यह शर्त दी गई है कि वह गन्ने के रस निकालने के बाद उसका छिलका अर्थात अवशेष इधर-उधर नहीं फेकेंगे। कचरा गाड़ी राेजाना सुबह व शाम को आएगी उसमें ही अवशेष का डालना अनिवार्य है जो नहीं डालेगा उसकी अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। इन अवशेष को भोलियावास ट्रेचिंग ग्राउंड पर ले जाकर एकत्रित कर कंपोस्ट खाद में बदलकर पुन:उपयोग में लेंगे।

सफाई व्यवस्था बनी रहेगी, कचरे का होगा उपयोगनपा द्वारा यह निर्णय स्वच्छता को देखते हुए लिया गया। शहर की सफाई व्यवस्था बनी रहेगी और कचरे का उपयोग भी हो सकेेगा। नपा काे दो तरह से आय हाेगी। एक तरफ कचरा कलेक्शन के बदले दुकानदारों से स्वच्छता शुल्क और खाद बनने के बाद उसे विक्रय करके नपा को इनकम होगी। उक्त आय का उपयोग बाद में शहर विकास में किया जाएगा।

20 रुपए प्रतिदिन स्वच्छता शुल्क लगेगागन्ने के रस दुकान की अनुमति के लिए प्रत्येक दुकानदार से 20 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से स्वच्छता शुल्क लिया जाएगा। दुकानदार को डस्टबिन में गिला व सुखा कचरा अलग-अलग रखकर कचरा गाड़ी में डालना होगा। स्वच्छता शुल्क नपा अनुमति के साथ या फिर रोज दोनों स्थिति में ले सकती है। दुकानों का नपा स्वच्छता टीम निरीक्षण करेगी। दुकान के आसपास कचरा, गंदगी व रस में मिलावट की पुष्टि हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

गन्ना रस विक्रय के लिए दशहरा मैदान में लगी चरखी।

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कर रहे 10 फीट गहरा गढ्‌ढानपा स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा ने कहा गन्ने के रस दुकानों से बड़ी मात्रा में गिला-सूखा कचरा निकलता है। जिसे दुकानदार खुले में डालते या जला देते हैं। अब नपा उस कचरे का भी कलेक्शन करेगी। कचरा गाडी सभी दुकानदारों के यहां जाएगी। ट्रंेचिंग ग्राउंड पर 10 फीट गहरा व 15 फीट चौडा गड्ढा करवाया जा रहा है। इसमें गन्ने के अवशेष डालकर कंपोस्ट खाद में बदला जाएगा।

थकान से भरे दिन में एक गिलास गन्ने का रस मिल जाए तो आपको स्वाद भरी ताजगी मिल जाती है. लेकिन शायद आप में से कम ही लोगों को पता होगा कि इस रस में सेहत को फायदा पहुंचाने वाले कई रहस्य छुपे हैं.

गन्ने का रस बहुत ही सेहतमंद और गुणकारी पेय है. इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नेशियम और फॉस्फोरस जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं. इनसे हड्डि‍यां मजबूत बनती हैं और दांतों की समस्या भी कम होती है. गन्ने के रस के ये पोषक तत्व शरीर में खून के बहाव को भी सही रखते हैं.
वहीं इस रस में कैंसर व मधुमेह जैसी जानलेवा बीमारियों से लड़ने की ताकत भी होती है.

गन्ने का रस पीने से होंगे ये फायदे :

कैंसर से बचाव
गन्ने के रस में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन और मैग्नेशियम की मात्रा इसके स्वाद को क्षारीय (खारा) करती है, इस रस में मौजूद यह तत्व हमें कैंसर से बचाते हैं. गन्ने का रस कई तरह के कैंसर से लड़ने में सहायक है. प्रोस्टेट और स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर से लड़ने में भी इसे कारगर माना जाता है.

पाचन को ठीक रखता है
गन्ने के रस में पोटैशियम की अधिक मात्रा होने की वजह से यह शरीर के पाचनतंत्र के लिए बहुत फायदेमंद है. यह रस पाचन सही रखने के साथ-साथ पेट में संक्रमण होने से भी बचाता है. गन्ने का रस कब्ज की समस्या को भी दूर करता है.

ह्रदय रोगों से बचाव
यह रस दिल की बीमारियों जैसे दिल के दौरे के लिए भी बचावकारी है. गन्ने का रस से शरीर में कॉलेस्ट्रोल और ट्राईग्लिसराइड का स्तर गिरता है. इस तरह धमनि‍यों में फैट नहीं जमता और दिल व शरीर के अंगों के बीच खूब का बहाव अच्छा रहता है. 

वजन कम करने में सहायक
गन्ने का रस शरीर में प्राकृतिक शक्कर पहुंचाकर और खराब कॉलेस्ट्रोल को कम करके आपका वजन कम करने में सहायक होता है. इस रस में घुलनशील फाइबर होने के कारण वजन संतुलित रहता है.

डायबिटीज का इलाज 
गन्ना स्वाद में मीठा और प्राकृतिक शुगर से भरपूर होता है. इसमें कम ग्लाइसीमिक इंडेक्स की वजह से यह मधुमेह के रोगियों के लिए अच्छा होता है.

त्वचा में निखार लाता है
गन्ने के रस में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHAs) पदार्थ होता है, जो त्वचा संबंधित परेशानियों को दूर करता है और इसमें कसाव लेकर आता है. AHA मुहांसों से भी राहत पहुंचाता है, त्वचा के दाग कम करता है, त्वचा को नमी देकर झुर्रियां कम करता है. गन्ने के रस को त्वचा पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें. बस इतना प्रयास करने पर ही आपकी त्वचा खिली-खि‍ली और साफ नजर आएगी.

यह भी पढ़ें :
जानें लौंग के तेल के कमाल के फायदे जो न केवल स्वास्थ्य के लिए एक बेहतरीन उत्पाद है, बल्क‍ि रूप निखारने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

यहां जानें किस चीज को खाने से घटता है वजन

क्या आप जानते हैं कि‍ अगर आप खाली पेट लहसुन का सेवन करते है तो इससे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है.

क्या आप जानते हैं अजवायन को घर का डॉक्टर क्यों कहते हैं?

गन्ने के रस से चलेंगी गाड़‍ियां

गन्ने के पके हुए रस को क्या कहा जाता है?

गुड़रस के गुण गन्ने या शक्कर चुकंदर के पके हुए समय पर और रस नकलाने के तरीके पर निर्भर करता है। सौ सालो तक गुड़रस और सलफर या ट्रीएकल और ब्रीमस्टिन को पौष्टिक माना जाता था और बच्चों को अक्सर यह खिलाया जाता था। खाने को मीठा बनाने वाले पसार्थ के रुप मे, इसके मीठे स्वाद को लोग अक्सर पसंद करते है।

गाने के गाने रस को क्या कहते हैं?

गन्ने के रस में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHAs) पदार्थ होता है, जो त्वचा संबंधित परेशानियों को दूर करता है और इसमें कसाव लेकर आता है.

गन्ने का रासायनिक नाम क्या है?

गन्ने का सूत्र C₁₂H₂₂O₁₁ है। यह सफेद गंधहीन क्रिस्टलीय या पाउडर ठोस के रूप में प्रकट होता है और जल की तुलना में सघन होता है।

गन्ने का रस कितने दिन में खराब होता है?

छह माह तक ताजा रहेगा गन्ने का रस, नौणी विश्वविद्यालय के विज्ञानियों ने विकसित की विधि - Now Sugarcane juice remain fresh for six months.