जिओ सिम की सेटिंग कैसे करे? - jio sim kee seting kaise kare?

आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होती चाहिए। Apn Setting For Jio की मदद से आप अपने जिओ सिम का इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते है ,

अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है या सिम connectivity का प्रॉब्लम आ रहा है तो यह सेटिंग आपके लिए उपयोगी हो सकती है इससे आप उसे आसानी से फिक्स कर सकते है तो चलिए जानते है इसके बारे में।

जिओ सिम की सेटिंग कैसे करे? - jio sim kee seting kaise kare?

Contents hide

1 Jio Apn Setting Kaise Kare

1.1 Default Jio Apn Settings

1.2 Jio APN settings for high speed internet 2021

2 Concussion

2.1 Related posts:

Jio Apn Setting Kaise Kare

आपको इन सेटिंग्स को अप्लाई करने के लिए बस बताए गए तरीके एवं Jio Network Settings को फॉलो करना होगा उसके बाद आप इसे आसानी से अप्लाई कर पाएंगे एवं इसके फायदे का भी लाभ उठा पाएंगे।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाये।
  • अब sim card & mobile network पर क्लिक करे।

[ कई सारे मोबाइल-फोन में यह ऑप्शन More पर क्लिक करने में मिलेगा, अगर आपको यह डायरेक्ट सेटिंग में ऑप्शन नहीं मिल रही है तो More पर क्लिक करे। ]

  • अब अपने जिओ सिम को सेलेक्ट करे एवं access point names पर क्लिक करे।

  • अब new APN पर क्लिक करे एवं निचे दिए गए सेटिंग की जानकारी को भरे।

Default Jio Apn Settings

  • Connection Name: Internet
  • APN (Access Point): Jionet
  • Server: www.google.com
  • Authentication Type: PAP
  • APN Type: default
  • APN Protocol: IPv4/IPv6
  • APN Roaming Protocol: IPv4/IPv6
  • Bearer: LTE

ये भी पढ़े: Jio 4G Internet Speed Kaise Badhaye

Jio APN settings for high speed internet 2021

  • Name: JioNetAPN
  • Apn: Jionet
  • Apn Type: Default
  • Proxy: Not Set
  • Port: Not Set
  • Username: Not Set
  • Password: Not Set
  • Server: www.google.com
  • MMSC: Not Set
  • MMS Proxy: Not Set
  • MMS Port: Not Set
  • MCC: 405
  • MNC: 857 Or 863 or 874
  • Authentication Type: Not Set
  • Apn Protocol: Ipv4/Ipv6

दोस्तों MCC और MNC कोड सभी राज्यों का अलग अलग होता है इसलिए ऊपर बताये गए कोड का इस्तेमाल न करके अपने राज्य के कोड का इस्तेमाल करें, इससे आपको Normal से अच्छी स्पीड मिलेगी।

StateMCCMNCAndhra Pradesh405854Assam405855Bihar405856Delhi405872Gujarat405857Haryana405858Himachal Pradesh405859Jammu & Kashmir405860Karnataka405861Kerala405862Kolkata405873Madhya Pradesh405863Maharashtra405864Mumbai405874North East405865Orissa405866Punjab405867Rajasthan405868Tamil Nadu (incl. Chennai)405869Uttar Pradesh (East)405871Uttar Pradesh (West)405870West Bengal405840

आप इनमे से अपना कोड को एंटर करे एवं APN setting को सेव, अब जिओ की स्पीड पहले से काफी बेहतर आपको देखने को मिलेगा एवं साथ में इसकी नेटवर्क भी अच्छी रहेगी।

ये भी पढ़े:

  • Jio Sim में Free Caller Tune कैसे Activate करे?
  • Jio Tower Installation Apply Online Hindi
  • Jio Fiber net Kaise Lagaye?
  • Jio ka offer kaise check kare?

Concussion

इस पोस्ट में आपने जाना कि Jio Apn Setting कैसे करे एवं इसकी मदद से network कन्नेक्टविटी सही कैसे करे, मुझे उम्मीद है आप Jio Apn Setting की मदद से अपने  इंटरनेट को सही कर पाए होंगे एवं यह गाइड आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े कोई प्रश्न है तो कमेंट जरूर करे एवं यह पोस्ट अगर आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

नमस्कार पाठक भाइयो आज की इस डिजिटल ज़माने में हर एक गाव हर एक शहर तक सबसे तेज और सबसे सस्ता इन्टरनेट और कॉल की सर्विस देने वाला जिओ है इसने शुरुवाती के सिक्स महीने तक अपना 

सारा सुविधा सेवा मुफ्त में प्रदान किया था लोगो को जुड़ने के लिए काफी अच्छे अच्छे ऑफर लाए आपको जिओ की सभी सुविधा और सेवा से संतुस्थ जरुर होंगे जिओ एक मात्र ऐसी नेटवर्क कंपनी है जो सबसे 

कम समय में सबसे ज्यादा ग्रहक जोड़ पाए नेटवर्क की दुनिया में अब हर किसी के पास 4G सबसे तेज इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध करा रहे है इतना सस्ता कोई भी कंपनी नहीं है नेटवर्किंग के मामले में जहा 

2G की सेवा अभी तक सही नहीं हुआ है आज वहा 4G इन्टरनेट कॉल विडियो कॉल सबसे तेज विडियो मूवी का आनंद ले रहे है ऐसे में जिओ सिम 4G है ये पुराने मोबाइल में नहीं चल पा रहा कॉल ना हो रहा 

तो आइये आज की इस पोस्ट में हम बताने वाले है की आप अपने जिओ सिम से किसी भी पुराने फ़ोन में भी अब Jio 4G नहीं चल पा रहा इसके लिए कुछ सेटिंग करना है आइये इस पोस्ट में हम सिख लेते है जिओ फ़ोन में कॉल सेटिंग कैसे करे...


  • फेसबुक पासवर्ड कैसे बदले

Jio Sim Call Setting

जिओ सिम को चलने के लिए आपका फ़ोन 4G LTE सपोर्ट नहीं करता तो अब आपका जिओ सिम इस फ़ोन में नहीं चल सकता लेकिन आपके फ़ोन में कोई भी 4G सिम चल रहा है तो आप सिर्फ उस सिम को 


अपने मोबाइल में ऐड करे इसके बाद आप प्ले स्टोर से जिओ कॉल का एप्प डाउनलोड करे इसके बाद आप अपने सिम को किसी मोबाइल में ऐड करे इसके बाद आप अपने जिओ मोबाइल में वापस जाए इसके 


बाद आप अपने जिओ नम्बर से लॉग इन करे फिर अब आप जिओ सिम की कॉल सेटिंग के लिए सिम को पहले स्लॉट में लगाये इसके बाद आप अपने जिओ नम्बर से ऐड करे अब आपके सामने OTP डालना है 


इकसे लिए आप अपने फ़ोन के एप्प सेटिंग से अपने जिओ नम्बर से लॉग इन करे अब आप Jio Voice Call एप्प पर लॉग इन होने के बाद 


JIo Volte LTE मोड इनेबल करे बस अब आपको कोई भी जिओ कॉल डायरेक्ट आएगा और आप कोई भी कॉल डायरेक्ट कर भी सकते है...

Jio Sim Me Data Balance Ko Kaise Bachaye

डाटा बचाने के लिए आपको अपने मोबाइल के जितने भी सोशल एप्प है उन सभी की Notification को हमेसा के लिए बंद करना होगा सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाए अब अपने एप्प सेटिंग को 


खोले इसमें आप सभी एप्प का Notification इनेबल है उन सभी को आप एक एक कर के बंद करते जाए फिर सेव कर दे अब आपका इन्टरनेट का डाटा 60% से भी अधिक बचेगा साथ ही अपने सोशल 


नेटवर्क का अकाउंट में Auto Video Play को बंद कर के रखे इससे आपका काफी हद तक का इन्टरनेट डाटा का बचत होगा साथ ही आपका फ़ोन अब हैंग भी नहीं करेगा इसे आपका ही सुरक्षा होगा ...


जिओ अभी के समय में हर गाव हर शहर में सबसे तेज और सबसे बढ़िया सर्विस प्रदान कर रहा है आपको बिना किसी संकोच के जिओ परिवार का हिस्सा बनना चाहिए इनका सेवा जरुर पसंद आएगा

निष्कर्ष : जिओ में कॉल सेटिंग का प्रोसेस आपने सिख लिया उम्मीद है आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा तो देर किस बात की इसे आगे भी शेयर जरुर करे...

एपीएन सेटिंग कैसे करते हैं?

कैसे सेट करें APN? एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में आपको नया APN सेट करने की सुविधा मिलती है. इसके लिए आपको सेटिंग्स में दिए गए मोबाइल नेटवर्क वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर उसके बाद Access Point Names में जाना होगाय यहां Add New पर टैप करना होगा, और अब Name और APN की जगह पर JioNet एंटर करके ओके कर दें.

जिओ का नेटवर्क कैसे सेट करें?

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Jio नेटवर्क को सेट करने के लिए सबसे पहले Jio सिम को अपने स्मार्टफोन के फर्स्ट स्लॉट में लगाएं. अगर आपका फोन सैमसंग का है तो सेटिंग्स में जाएं और फिर मोबाइल नेटवर्क में आएं इसके बाद नेटवर्क मोड SIM1 को चुनें और LTE या 3G या 2G (autoconnect) को सिलेक्ट करें.

Jio का नेटवर्क धीमा क्यों है?

अगर आपके स्मार्टफोन में ऐसे Apps मौजूद है जिनका आप इस्तेमाल नही करते तो वह आपके स्मार्टफोन का स्पेस भी लेते है और साथ में आपके स्मार्टफोन को धीमा कर देते है जिसके कारण Jio net speed धीमी पड़ जाती है इसलिए ऐसे Apps तो डिलीट करें।

मोबाइल नेटवर्क में एपीएन क्या है?

APN Internet, MMS के लिए Use किया जाता है। आपको बता दे कि बिना Access Point Name Setting के आपके phone में Internet work Nahi kar सकता है।