गूगल घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? - googal ghar baithe inglish kaise seekhe?

अपने Hindi Medium movie जरूर देखीं होगी और अगर नहीं देखी है तो कृपया एक बार देखे जरूर तभी आप इस सवाल घर बैठे English Speaking कैसे सीखे? को ज्यादा गंभीर तरीके से लेंगे. देश में 22 official language है और इसके साथ अनगिनत भाषा पूरे देश में बोले जाते है लेकिन फिर भी English इन सभी में सबसे ऊपर क्यों है? और हमारे लिए कैसे ये Language से बढ़कर status बन गया आपको movie में समझ में आ जायेगा.

आज का यह Tips थोडा Personal है और TechYukti Blog par Visit करने वाले उन सभी लोगो के लिए है. जिनको English लिखने (Writing) & बोलने (Speaking) में Problem होता है और वह अपना English Improve करना चाहते है. तो आज आप बिलकुल सही जगह है.

मैं ये नहीं कर रहा हूँ की मैं आपको सिखाऊंगा बस मैं आपको तरीका बताऊंगा जहा से आप basic level से लेकर अच्छी खशी अंग्रेजी सीख सकते है घर बैठे और बिलकुल फ्री में, लेकिन उस पहले एक सवाल का जवाब जानते है

क्या अंग्रेजी सीखना कठिन है (Is it hard to learn English)?

गूगल घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? - googal ghar baithe inglish kaise seekhe?

India के सबसे Best Motivational Speaker & Imagebazaar के Founder Mr. Sandeep Maheshwari ने कहा है, की

“जब तक आप English को अपने Course का हिस्सा समझेंगे और इसे अपने बाकि सभी Subject की तरह पढेंगे, तब तक आप इसे नहीं सीख सकते है और आपके लिए English सीखने से कठिन कुछ हो  ही नहीं सकता.

लेकिन अगर English को एक भाषा समझेंगे बाकि सभी भाषा की तरह, तो इसे इसे सीखना आपके लिए सबसे आसान लगेगा और कुछ दिन बाद आप ही बोलोगे की English से आसान कोई नहीं है“

यह बात 100% Correct है, मैंने इसे Practically करके देखा. आप भी Try करो, अगर आपको फिर भी समझ में नहीं आ रहा है. की English को Course Subject के वजाय Language समझाने से क्या फायदा है. तो आपके के लिए इस video से कुछ सीखना चाहिए.

Table of Contents

  • 1 English बोलना कैसे सीखे ?
    • 1.1 घर बैठे इंग्लिश सीखने का बेस्ट तरीका:
  • 2 Best YouTube Channels to Learn English in India:
    • 2.1 1. TsMadan:
    • 2.2 2. Pebbles Live:

मुझे पहले English Speaking नहीं आता था. मैं हमेशा यही सोचता की English Speaking कैसे सीखू?

मुझे लगा की English Speaking Course Join करने से हो सकता है शायद सही हो जाये.  फिर मैंने American English, British English के Course Join किये और Time के साथ-साथ बहुत से पैसे भी बर्बाद किये But मुझे English बोलना कोई नहीं सीखा पाया.  ऐसा नहीं है English Course Coaching सही नहीं था, सब कुछ सही था Teacher सही थे, उनके पढ़ने का तरीका सही था.

But मेरे अंदर ये Problem था की जब भी मुझे कोई vocabulary, Speech दिया जाता था. तो मैं उसे समझने की वजाय Subject की तरह रट्टामार के याद करता, कभी भी उन Speech, vocabulary को Imagine करके अपने Real Life की चीज़े से Relate नहीं करता.

जब मैंने Sandeep Maheshwari का video देखा, तो मुझे समझ में आ गया. की English Learn करने के लिए, इसे Subject की वजाय Language समझाना होगा और यहाँ पर उन्ही Tips के बारे में बता रहा हूँ, जिन्हें मैंने Use करके English Speaking Learn किया है.

https://www.youtube.com/watch?v=ZIqe1irGhVs

घर बैठे इंग्लिश सीखने का बेस्ट तरीका:

  • सबसे पहले तो आप दिमाग में सोच ले की English, बाकि सभी language (Marathi, Gujarati, Tamil,) की तरह ही एक Language है.
  • थोडा सा Grammar की Practice करे, ताकि आपको पता चल जाये की Will, Should, Would, is, are, am etc. जैसे चीजों का Use कब और कैसे होता है.
  • Real World चीजों के बारे में Hindi to English Translation करने वजाय, उनके बारे में English में ही सोचे.
  • शीशे के सामने खड़े होकर English बोले, जो भी आपको आता हो और इसके साथ अपने Friends के साथ English में बात करे.

इसके साथ बहुत से YouTube Channels है, जो की English Improve करने के बेहतर तरीको के बारे में बताते है. आप वहा से भी English के बारे में बहुत कुछ सीख सकते है. मैंने कुछ Best YouTube Channels का List बनाया है, जो की बहुत आसान तरीके से Real World Example के साथ English Learning कराते है.

Best YouTube Channels to Learn English in India:

गूगल घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? - googal ghar baithe inglish kaise seekhe?

1. TsMadan:

अगर आपको English Basic चीजों के बारे में नहीं पता है और आप English Speaking Learn करना चाहते है या अपना English Knowledge Improve करना चाहते है. तो यह Channel आपके लिए सबसे Best है, यहाँ पर आपको हर एक Word के बारे में बताया गया.

जैसे की Should का use कब और कैसे होता है, Am का use कब होता है etc. इस समय इस Channel पर 9 million से भी ज्यादा subscribers है और यहाँ पर आपको basic English से लेकर school, hotel, party या किसी भी जगह बोले जाने वाले इंग्लिश के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगा और जैसा की मैंने आपको बताया अगर आप English speaking learn चाहते है तो इसके शब्दों के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है.

TsMadan Channel पर आप इसके बारे में डिटेल से example के सीख सकते है और हाँ अगर आप teacher है तो online YouTube पर Classes भी start कर सकते है.

2. Pebbles Live:

अगर आपको English Grammar & Conditions के बारे में बिलकुल जानकारी नहीं है. की किस जगह, किस तरह से English Speaking करना चाहिए. जैसे की School Admission के लिए कैसे बात करते है, Flight Boarding के समय कैसे बात करते है.

किसी New Person से Conversation Start करने के लिए क्या बात करते है. तो आपके लिए यह Channel सबसे Best होगा English सीखने के लिए. यहाँ पर basic इंग्लिश के साथ speaking, story telling और interviewing skills के बारे में भी बताया जाता है और यहाँ पर बच्चे भी सीख सकते है.

3. English Lesson through Hindi:

अगर आपका English Basic सही है और आप Fluent English Speaking Learn करना चाहते है. Basic & Professional English Speaking Learn करना चाहते है. तो आप इस चैनल एक बार जरुर देखे. आपको समझ में आ जायेगा की HR Interview Question का Answer कैसे करते है, किसी English Speech की शुरुआत कैसे करते है, etc.

दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की English Basics & English Speaking Learn कैसे करे? मैंने जिन तरीको का use करके अपना English Improve किया है, यहाँ पर मैंने उन्हें Tips के बारे में बताया है. Internet पर और भी बहुत से तरीके है.

जो की आपका English Improve कर सकते है और आप में थोडा Confident ला सकते है. मेरे हिसाब से Personally English उतना Important नहीं है. But अगर आप Corporate World से जुड़ना चाहते है और अपने लिए बेहतर Career Platform तैयार करना चाहते है. तो इसके लिए English Language के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है.

मुझे अंग्रेजी सीखनी है तो मैं क्या करूं?

इंग्लिश बोलना कैसे सीखें?.
पहले अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान ना दें ... .
बोले गए वाक्यो को अच्छे से जानें उसे समझे ... .
अंग्रेजी सीखने के लिए टंग ट्विस्टर वाले शब्दों का इस्तेमाल करें ... .
पिक्चर देखकर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करिए ... .
अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें ... .
रोज़ाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें.

घर पर बैठकर इंग्लिश कैसे सीखे?

STEP 1. जितना हो सके उतना सुने। किसी भी भाषा को सीखने से पहले अपनी सुनने की क्षमता बढ़ानी होगी। ... .
STEP 2. पार्टनर के साथ अंग्रेजी भाषा की प्रैक्टिस करें अपने पार्टनर के साथ अंग्रेजी पढ़ें। ... .
STEP 3. बच्चों की किताबें और कॉमिक बुक अंग्रेजी में पढ़ें। ... .
STEP 4. फ्री ऑनलाइन मीडिया का फायदा उठाएं। ... .
STEP 5. खुद पर विश्वास रखें।.

मोबाइल में इंग्लिश कैसे सीखते हैं?

मोबाइल फोन से इंग्लिश कैसे सीखे.
मोबाइल फोन के भाषा को इंग्लिश में सेट करें ... .
इंग्लिश सिखाने वाला मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ... .
मोबाइल में इंग्लिश ई बुक पढ़ें ... .
सोशल मीडिया पर इंग्लिश में बातचीत करें ... .
यूट्यूब वीडियो देखते समय इंग्लिश सबटाइटल का उपयोग करें ... .
मोबाइल के वॉइस रिकॉर्डर का इस्तेमाल करें.

इंग्लिश बोलना कितने दिन में सीख जाएंगे?

इसे बोलने, पढ़ने, लिखने और समझने के लिए ग्रामर जानने से ज्यादा ज़रूरी है कि आप इसे लेकर कॉन्फिडेंट रहें. आप चाहें तो अंग्रेजी भाषा को मात्र 15 दिनों में भी सीख सकते हैं.