गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाते हैं? - googal aidasens se paise kaise kamaate hain?

Google AdSense Se Paisa Kaise Kamaye : इन्टरनेट की दुनिया का बेताज बादशाह है गूगल आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है Google हमें किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो हम google का इस्तेमाल करते है और क्या आप जानते है Google से हम पैसे भी कमा सकते है.

क्या आप फ्री में पैसा कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है,अगर हाँ तो आज के इस पोस्ट में आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देखने को मिलेगा आप एक ऐसे तरीके के बारे में जानेगे जिससे आप दिन के 100$ कमा सकते है.

Google AdSense गूगल से पैसा कमाने का तरीका है यह google का ही एक प्रोडक्ट है, जिससे आज लाखो लोग महीने के लाखो की कमाई कर रहे है.

  • गूगल एडसेंस क्या है? {Google AdSense Kya Hai}
  • गूगल ऐडसेंस से पैसा कैसे मिलता है
  • गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमाए { Google Adsense Se Paisa Kaise Kamaye }
  • गूगल ऐडसेंस में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े {Google AdSense Account Kaise Banaye}
  • Swift Code क्या होता है? {Swift Code Kya Hai}
  • गूगल ऐडसेंस पिन क्या है? {Google AdSense Pin Kya Hai}
  • गूगल ऐडसेंस का अप्रूव्ड कैसे ले {Google AdSense Instant Approval in 2022}
  • Google Web Stories से पैसे कमाए {Google AdSense }

गूगल एडसेंस क्या है? {Google AdSense Kya Hai}

गूगल ऐडसेंस गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो ब्लॉग वेबसाइट और YouTube पर दिखने को मिलता है आज बहुत सारे कंपनी अपने व्यवसाय को ऑनलाइन ले जा रहा है जिसके लिए वह कंपनी का प्रचार करने के लिए गूगल को रुपया देती है और गूगल आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ads दिखाते है और उसी के माध्यम से आपकी कमाई होती है जितने ज्यादा ads पर क्लिक आते हैं उतनी ज्यादा कमाई होती है गूगल को जो कंपनी प्रचार के लिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉक देती है, उसे हम Advister कहते हैं तथा गूगल एक पब्लिशर हो गया

जब आप ब्लॉगिंग या ऑनलाइन काम करते हैं तो ज्यादातर लोगों का एंबीशन होता है ऑनलाइन पैसा कमाने का ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको मेहनत ही बनना पड़ेगा ऐसा नहीं होता कि आपने सोचा कि ऑनलाइन पैसा कमाना है या ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उस पर कोई कॉन्टेंट डाले बिना इनकम शुरू हो जाए एक blog बनाने के बाद और उस पर कांटेक्ट लिखने के बाद भी पैसा नहीं आता है जब तक कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ऐडसेंस लिंक नहीं हो

गूगल ऐडसेंस से पैसा कैसे मिलता है

Google AdSense मैं जब आपका 100$ हो जाता है तब गूगल आपके AdSense अकाउंट में पैसा ऐड कर देता है आपके AdSense अकाउंट में पैसा आते ही गूगल 26 - 28 तारीख को आपके ऐडसेंस अकाउंट से पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है.

गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमाए { Google Adsense Se Paisa Kaise Kamaye }

इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास ब्लॉग,वेबसाइट, YouTube Channel और App इनमे से कोई होना चाहिए तभी आप गूगल एडसेंस से पैसा कमा सकते है आप पहले अक वेबसाइट बना ले इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप फ्री में वेबसाइट कैसे बनाए इस ब्लॉग को पढ़ सकते है.

गूगल ऐडसेंस में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े {Google AdSense Account Kaise Banaye}

गूगल ऐडसेंस में अपना बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए निम्न स्टेप है

Step 1 : ऐडसेंस अकाउंट में साइन इन करें

गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाते हैं? - googal aidasens se paise kaise kamaate hain?

Step 2 : Payment विकल्प को चुनें

Step 3 : Add Payment Method पर क्लिक करें

Step 4 : आपके सामने कुछ इस प्रकार फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे आपको अपना नाम, बैंक नाम, swift code डालना होगा

Swift Code क्या होता है? {Swift Code Kya Hai}

स्विफ्ट कोड की आवश्यकता तब पड़ती है जब आपका पैसा दूसरे देश से पैसा आएगा ब्लॉग गूगल का प्रोडक्ट और गूगल अमरीकी कंपनी है इसलिए हमें Swift Code की आवश्यकता होती है हर एक बैंक का अलग-अलग स्विफ्ट कोड होता है. अपने बैंक का swift code पता करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

अन्य पढ़े :

  • Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए 2022 में
  • घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022 में
  • एक एप डाउनलोड करके कैसे महीने के 30 हजार कमाए

गूगल ऐडसेंस पिन क्या है? {Google AdSense Pin Kya Hai}

गूगल ऐडसेंस अकाउंट क्रिएट करने के बाद जब आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो गूगल के और से Adsense Pin आता है ऐडसेंस पिन 4 डिजिट का होता है आपने जो एड्रेस दिया होगा उसी पर google चार अंक का पिन डाक के माध्यम से भेजता है यह पिन आपके ऐडसेंस अकाउंट में 10$ हो जाने पर भेजा जाता है जब आपको यह पिन मिल जाता है तो आप अपने ऐडसेंस अकाउंट में लॉगिन करके उस पिन की वेरीफाई करते हैं उसके बाद आपके अकाउंट 100$ हो जाने पर आपके अकाउंट में वायर ट्रांसफर के द्वारा 2 से 4 सप्ताह के अंदर भेज दिया जाता है.

गूगल ऐडसेंस का अप्रूव्ड कैसे ले {Google AdSense Instant Approval in 2022}

गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है जो निम्न है

  • ब्लॉग बनाना है और डोमेन एक अच्छी साइट से खरीदना है क्योंकि बहुत सारे ब्लॉक डोमेन के वजह से ही रिजेक्ट होते हैं
  • ब्लॉक पर साइट बनाना है
  • SSL Install करना है.
  • एमपी इनेबल करना है
  • Responsive बनाना है.
  • कॉन्टेक्स्ट टर्म और प्राइवेसी पेज बनाना है
  • कम से कम 25 यूनिट आर्टिकल लिखने
  • गूगल ऐडसेंस के नियमों का उल्लंघन नहीं करना है

यह सारे काम आपको गूगल ऐडसेंस अप्लाई करने से पहले करना है अगर आपको ब्लॉग इन सभी को फॉलो करता है तो 90% चांस है कि गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा अगर रिजेक्ट हो गया तो आप फिर अप्लाई कर सकते हैं लेकिन मैं चाहूंगा कि आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पहली बार मिल जाए

Google Web Stories से पैसे कमाए {Google AdSense }

Google AdSense Se Paisa Kaise Kamaye

YouTube से पैसे कैसे कमाए

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको विडियो बनाना होगा और जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का watch time हो जाता है तब आपके YouTube चैनल पर Google AdSense का Ads show होने लगता है और तब आपकी कमाई होती है.

गूगल एडसेंस से कितना पैसा कमा सकते है?

आप गूगल एडसेंस से जितना चाहते उतना पैसा कमा सकते है.

गूगल ऐडसेंस लगाकर पैसे कैसे कमाए?

Google AdSense की मदद से, पब्लिशर अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट से पैसे कमा सकते हैं. AdSense आपके कॉन्टेंट और वेबसाइट पर आने वाले लोगों के हिसाब से, विज्ञापनों का मिलान करता है. विज्ञापन देने वाले जो लोग अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना चाहते हैं वे इन विज्ञापनों को बनाते हैं और उनके लिए पैसे चुकाते हैं.

गूगल 1 दिन में ₹ 1000 कैसे कमाए?

Daily 1000 Rs Kaise Kamaye | ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?.
ब्लॉग शुरू करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाएँ ... .
Google Adsense का उपयोग करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाएँ ... .
लिंक टेक्स्ट का उपयोग करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाएं ... .
यूट्यूब से हर दिन 1000 रुपए कमाए ... .
डिस्प्ले एडस् के साथ भारी मात्रा में कमाई करें ... .
सर्वेक्षण करके कमाएं.

रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

रोज ₹ 500 कैसे कमाए?.
ब्लॉगिंग करके ब्लॉगिंग के बारे में.
यूट्यूब पर काम करके.
यूट्यूब के बारे में.
फेसबुक इस्तेमाल करके फेसबुक के बारे में.
इंस्टाग्राम से पैसे कमाए इंस्टाग्राम के बारे में.
शेयर मार्केट से पैसे कमाए शेयर मार्केट के बारे में.
चाय का दुकान करके चाय के बिजनेस के बारे में.

गूगल पर अपनी ऐड कैसे डालें?

Google Ads में, अपने मौजूदा Google खाते में साइन इन करें या नया खाता बनाएं. अगर आपके पास पहले से एक Google खाता है (दूसरे शब्दों में कहें, तो अगर आप Gmail जैसे किसी अन्य Google प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं), तो अपना Google ईमेल पता और पासवर्ड डालें. इसके बाद, साइन इन करें पर क्लिक करें.