फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

नमस्कार PK DIGITAL SEVA ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि जियो फोन में फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं? jio phone me facebook id kaise banaye?

आजकल सभी लोग Facebook का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि फेसबुक पर आपके सभी दोस्तों का हाल-चाल पता चलता रहता है और लोगों से जुड़े रहने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है।

अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है और आपके पास JioPhone है। और आप भी जियो फोन में फेसबुक चलाना चाहते हैं तो इसकी आईडी कैसे बनाते हैं आज इसी के बारे में बात करने वाले हैं। देखिए सबसे पहली बात तो यह है कि Facebook ID बनाना बच्चों का खेल है आप तो बहुत समझदार हैं जल्दी समझ जाएंगे।

चलिए जानते हैं की जियो फोन में फेसबुक की आईडी कैसे बनाएं विस्तार से –

जियो फोन में फेसबुक आईडी कैसे बनाएं – jio phone me facebook id kaise banaye

जियो फोन में फेसबुक आईडी बनाने से पहले आपके पास एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए। अगर यह सब आपके पास है तो चलिए शुरू करते हैं कि जियो फोन में फेसबुक आईडी कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप-

Step.1 – सबसे पहले आप अपने Jiophone में Jio App Store से फेसबुक को इंस्टॉल कर लें। इसके बाद ओपन करें।
Step. 2 – जैसे ही ओपन करेंगे आपके सामने login और create new account के बटन आएंगे। नया अकाउंट बनाने के लिए create new account पर क्लिक करे।
Step. 3 – आपके सामने दो बॉक्स खुल जाएंगे जिसमें आपको अपना First Name और SurName भरना है। इसके बाद Next पर क्लिक करना है।
Step. 4 – अब आपके सामने जन्मतिथि भरने का फॉर्म आ जाएगा आपको अपनी जन्मतिथि हार देना है और आगे बढ़ जाना है।
Step. 5 – अब आपके सामने मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा तो आप इसमें अपना मोबाइल नंबर भेज दीजिएगा और आगे बढ़ जाइए।
Step. 6 – इसके बाद आपके सामने आपका जेंडर पूछा जाएगा आप जो भी हैं क्लिक करके आगे बढ़ जाइए।
Step. 7 – अब आपके सामने पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा तो अब आपको अच्छा सा एक पासवर्ड बना लेना है और आगे बढ़ जाना है ताकि भविष्य में आपको फिर से लॉगिन करने के लिए या पासवर्ड काम आ सके।

Step. 8 – अब आपकी फेसबुक आईडी बन कर तैयार है अब आप इसमें एक अच्छी सी अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड कर दीजिए और अपने दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दीजिए।

अब आप फेसबुक का मजा लीजिए और दोस्तों के साथ अपनी फोटोस शेयर करिए और दोस्तों की एक को देखिए एवं लाइक करिए।

अगर आपको अब भी कुछ समझ नहीं आ रहा हो तो नीचे वीडियो दी गई है उसको देख लीजिए

जियो फोन में फेसबुक आईडी कैसे बनाएं देखिए वीडियो

आशा करते हैं कि अब आपको समझ आ ही गया होगा कि जियो फोन में फेसबुक की आईडी कैसे बनाते हैं। जिओ फोन से संबंधित और किसी भी प्रकार की जानकारी अगर चाहिए हो तो आप हमें कमेंट करके बताइए हम उसका समाधान जरूर करेंगे।

और अब आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए ताकि आपके दोस्त भी फेसबुक आईडी बनाना सीख सकें।

Facebook आज दुनिया से जुड़े रहने का अच्छा माधयम बन गया है। facebook से आप अपने दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते है। अगर आप सोच रहे है की हमारे पास तो Jio phone है और jio phone me facebook id kaise banaye? तो आपको बता दे की jio में fb id बनाना बहुत आसान है।

Jio में भी बिलकुल वैसे ही facebook चला सकते है जैसे मेहेंगे एंड्राइड फ़ोन में या computer में चलते है। बस थोड़ा स्क्रॉल जयादा करना पड़ेगा कुकी स्क्रीन थोड़ी छोटी होती है जिओ फ़ोन की।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

  • jio phone me facebook id kaise banaye:
      • जियो फोन में फेसबुक पर फोटो कैसे डालें
      • Facebook पर अपना नाम कैसे बदले:

jio phone me facebook id kaise banaye:

अपनी mobile me facebook id kaise banaye शुरू करने से पहले जिन चीज़ो की आपको जरुरत होगी वो अपने पास रखे। जैसे अपनी email id आपके पास होने चाहिए और एक एक्टिव मोबाइल नंबर। ये सब होने पर चलिए शुरू करते जियो फोन में facebook id कैसे बनाएं?

स्टेप 1- अपने जिओ फ़ोन में पहले से install fb app को ओपन करे।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

स्टेप 2- fb ओपन होने पर 2 options मिलेंगे login और create new account , नया अकाउंट बनाए के लिए create new account पर क्लिक करे।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

स्टेप 3- अब आपको Facebook ID बनाने के लिए कुछ जानकारी भरनी होगी। जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर आदि।

  1. आपका पूरा नाम

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

2. अब next कर देंगे और अपनी जन्म तिथि भरें।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

स्टेप 4- अगली विंडो में आपने अपने jio mobile का नंबर या अपनी email id डालनी है। अगर आपने कोई email id नहीं बनाई तो इस पोस्ट को पड़े कैसे email id banaye और तुरंत अपनी एक gmail id बनाये।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

स्टेप 5-अपना Gender चुने और next पर क्लिक करदे।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

स्टेप 6- अब बारी है अपना पासवर्ड चुनने की। अक्सर लोग अपना पासवर्ड या भूल जाते है या इतना आसान पासवर्ड बनाते है। की कोई दूसरा आपकी id आसान से ओपन कर लेता है। तो पासवर्ड को बहुत धयान से चुने और sign up पर क्लिक कर दे।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

आपकी facebook id बन कर तैयार है। अब बारी अपनी fb profile को सेटअप करने की। अपनी फोटो लगाना, फ्रेंड्स ऐड करना, या पासवर्ड चेंज करना। ये सब सीखने के लिए इस पोस्ट को पड़ते रहे।

जियो फोन में फेसबुक पर फोटो कैसे डालें

jio phone me facebook id kaise banaye ये जानने के बाद चलिए आपको बताते है की कैसे आप जियो फोन में फेसबुक पर फोटो कैसे डालें। जिससे आपके दोस्त आपको आसानी से पहचान सके। आप चाहे तो अपनी फोटो की जगह कुछ और भी लगा सकते है। अगर आपको privecy का डर है तो facebook आपकी photo को सेफ करने का option भी देता है।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

प्रोफाइल फोटो facebook id का एक जरुरी हिस्सा होता है। कुकी आपकी फोटो से ही लोग आपको fb पर पहचान पाते है। इसलिए जरुरी है की आप अपनी ही फोटो अपनी id पर लगाए। जियो फोन में फेसबुक पर फोटो कैसे डालें इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-

Step1- अपनी फेसबुक id को खोले

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

Step2- अब लेफ्ट साइड में आप देखेंगे की बिना फोटो के आपकी प्रोफाइल शो हो रही है उस पर क्लिक करे।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

Step3- अब यहाँ से आप अपनी प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो भी लगा सकते है। फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करे।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

Step4- Upload new photo पर क्लिक करे

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

Step5- यहाँ पर आप चाहे तो अपनी gallery से फोटो upload कर सकते है या camera से photo लेकर fb id पर डाल सकते है। 

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

Step6- इस तरीके से आप आसानी की कितनी भी बार अपनी प्रोफाइल फोटो लगा सकते है या बदल सकते है।

Facebook पर अपना नाम कैसे बदले:

jio phone me facebook id kaise banaye ये सीखने के बाद अगर आपने id बनाते वक़्त अपने नाम लिखने में कोई गलती कर दी हो या अपनी id का नाम बदलना हो। तो वो आप आसानी से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है।

पर यहाँ पर धयान देने वाली बात ये है की नाम बदलने के लिए फेसबुक आपको सिर्फ 3 ही मोके देता है।तो इसलिए अपना नाम बदलते टाइम अच्छे से जांच ले की कोई स्पेलिंग मिस्टेक तो नहीं हो गई।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

ऐसा नहीं है की 3 बार के बाद खभी नाम बदल ही नहीं पाएंगे। पर उसके लिए फिर फेसबुक आपको टाइम देता है की इतने दिनों बाद अब आप नाम बदल पाएंगे। अगर आपने अपने 3 मोके इस्तेमाल कर लिए है। तो आपको इंतजार करना पड़ेगा।

चलिए जानते है कैसे mobile me facebook id kaise banaye या jio phone me facebook kaise chalaye facebook इसके बाद अपना नाम बदलना सीखते है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करे।

Step1- अपनी fb id ओपन करे और राइट साइड में ऊपर जो 3 लाइन है उनपर क्लिक करे।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

Step2- क्लिक करने के बाद बहुत सारे options ओपन होंगे उनमे से सेटिंग को ओपन करे।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

Step3-अब आपकी अकाउंट सेटिंग खुलेगी जिसमे आपको व्यक्तिगत जानकारी पर क्लिक करना है।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

Step4- व्यक्तिगत जानकारी के अंदर आपकी सभी जानकारी जैसे आपका नाम , मोबाइल नंबर आदि होता है जिससे आप आसानी से बदल सकते है।

फेसबुक अकाउंट जियो मोबाइल में कैसे बनाएं? - phesabuk akaunt jiyo mobail mein kaise banaen?

धयान दे:अगर आपने अपना नाम बदला है तो दोबारा नाम बदलने के लिए आपको 60 दिन इंतजार करना पड़ेगा। एक बार नाम बदलने के बाद 60 दिन बाद ही दोबारा बदल सकते है।

यह भी पढ़े,

  • Jio phone me facebook account kaise delete kare आसान तरीका।
  • jio phone me video download kaise kare 2020- 3 आसान तरीके
  • Jio phone me number block kaise kare सबसे आसान तरीका

निष्कर्ष:

jio phone 4G इंटरनेट सपोर्ट करता है इसलिए इसमे आप facebbok बड़े आसानी से चला सकते है। अगर आप भी अपनी पहले fb id बना रहे है जी फ़ोन में तो jio phone me facebook id kaise banaye ये पोस्ट आपके बहुत काम आई होगी।

जानकारी अछि लगी हो तो इससे शेयर जरूर करे करे और किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट में लिखे। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे।  

जियो के फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते हैं?

1 – सबसे पहले आप अपने Jiophone में Jio App Store से फेसबुक को इंस्टॉल कर लें। इसके बाद ओपन करें। Step. 2 – जैसे ही ओपन करेंगे आपके सामने login और create new account के बटन आएंगे।

फेसबुक रियल अकाउंट कैसे बनाएं?

मैं Facebook अकाउंट कैसे बनाऊँ?.
facebook.com/r.php पर जाएँ..
अपना वह नाम डालें जिस नाम से लोग आपको पहचानते हैं..
अपनी जन्मतिथि डालें..
अपना मोबाइल नंबर डालें. ... .
अपना लिंग चुनने के लिए महिला, पुरुष या कस्टम पर टैप करें..
अपना पासवर्ड बनाएँ और साइन अप करें पर टैप करें..

फेसबुक मोबाइल में कैसे बनाया जाता है?

फेसबुक चालू करना है तो आपने जरुर फेसबुक के बारे में सुन रखा होगा क्योकि यह काफी पोपुलर सोशल साईट है..
पूरी दुनिया में इसके कुल 2.6 अरब उपयोगकर्ता हैं. ... .
Step 1: Facebook की वेबसाइट खुलने पर आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा..
Step 3: अब आपको अपना नाम डालना है. ... .
Step 4: इसके बाद अपनी जन्मतिथि डालें..

जियो फोन में गूगल अकाउंट कैसे बनाते हैं?

Google खाता बनाने के लिए, आप Gmail के बजाय अपने किसी दूसरे ईमेल पते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं..
Google खाते के साइन इन पेज पर जाएं..
खाता बनाएं पर क्लिक करें..
अपना नाम डालें..
"उपयोगकर्ता नाम" फ़ील्ड में, उपयोगकर्ता नाम डालें..
अपना पासवर्ड डालें और उसकी पुष्टि करें..
आगे बढ़ें पर क्लिक करें. ....
आगे बढ़ें पर क्लिक करें..