फाइल का नाम अधिकतम कितने कैरेक्टर का हो सकता है - phail ka naam adhikatam kitane kairektar ka ho sakata hai

No of Question – 15

Q.1 बारकोड में न्यूनतम कितने अक्षर होते हैं ?

A. 10

B. 20

C. 30

D. 40

Correct! Wrong!

Q.2 डाँस में फाइल नेम अधिकतम हो सकता है ?

A. 8 करैक्टर

B. 10 कैरेक्टर

C. 11 कैरेक्टर

D. 12 कैरेक्टर

Correct! Wrong!

Q.3 डॉस में फाइल नेम का एक्सटेंशन अधिकतम हो सकता है ?

A. पांच कैरेक्टर का

B. तीन कैरेक्टर का

C. आठ करैक्टर का

D. चार कैरेक्टर का

Correct! Wrong!

Q.4 बायोडाटा बनाने के लिए सर्वाधिक उपयोगी प्रोग्राम है ?

A. पेजमेकर

B. कोरल ड्रा

C. एम एस वर्ड

D. एम एस एक्सेल

Correct! Wrong!

Q.5 पंच कार्ड का सर्वाधिक उपयोग किस पीढ़ी में हुआ ?

A. दूसरी पीढ़ी में

B. तीसरी पीढ़ी में

C. चौथी पीढ़ी में

D. पांचवी पीढ़ी में

Correct! Wrong!

Q.6 पेपर टेप रिडर है ?

A. आउटपुट डिवाइस

B. इनपुट डिवाइस

C. ए और बी दोनों

D. इनमें से कोई नहीं

Correct! Wrong!

Q.7 डेसीमल अंक 7 का बायनरी होगा ?

A. 110

B. 111

C. 101

D. 100

Correct! Wrong!

Q.8 भारत में के सबसे पहले सुपर कंप्यूटर का निर्माण हुआ ?

A. पुना में

B. हैदराबाद में

C. दिल्ली में

D. बेंगलुरु में

Correct! Wrong!

Q.9 ई.पी.डी. मे पी का अर्थ है ?

A. पावर

B. प्लानिंग

C. पार्ट

D. प्रोसेसिंग

Correct! Wrong!

Q.10 डेटाबेस की भाषा नहीं है ?

A. डी डी एल

B. डी एम एल

C. बेसिक

D. डी सी एल

Correct! Wrong!

Q.11 DBMS में M का अर्थ है ?

A. माइक्रो

B. मेगा

C. मैनेजमेंट

D. इनमें से कोई नहीं

Correct! Wrong!

Q.12 निम्न में सर्वाधिक गति वाला प्रिंटर है ?

A. डेज़ी व्हील

B. ड्रम

C. इंकजेट

D. लेजर

Correct! Wrong!

Q.13 कंप्यूटर की बुद्धिमत्ता का स्तर होता है ?

A. शून्य

B. 50

C. 100

D. असीमित

Correct! Wrong!

Q.14 हार्ड डिस्क की रूट डायरेक्टरी को प्रदर्शित करते हैं ?

A. A:\

B. B:\.

C. C:\

D. D:\

Correct! Wrong!

Q.15 आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

A. कैमरा

B. प्लॉटर

C. स्पीकर

D. इनमें से कोई नहीं

Correct! Wrong!

Computer special Quiz 09 ( कंप्यूटर विज्ञान विशेष 09 )

BAD

GOOD

VERY GOOD

AWESOME

Share your Results:

Facebook Twitter Google+ VK

  Play Again!

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको type of file in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Contents

  • 1 फाइल नाम के दो भाग हो सकते हैं
    • 1.1 शेयर करे
    • 1.2 Related

फाइल नाम के दो भाग हो सकते हैं

(a) प्राइमरी फाइल नेम (Primary File name): यह अधिकतम 8 कैरेक्टर में। सकता है। जैसे; INCOME, PAY आदि।

(b) एक्स्टेशन या विस्तारक (Extension): यह अधिकतम 3 कैरेक्टर का होता ह फाइल नाम की प्रकृति, प्रकार या विशेषता को व्यक्त करता है। प्राथमिक फाइल नाम और विर के मध्य डॉट (.) का प्रयोग किया जाता है। जैसे-INCOME, DOC, यहाँ INCOME फाइल नाम और DOC विस्तारक है।

OC, यहाँ INCOME प्राथमिक फाइल नाम और DOC विस्तारक है

(i)फाइल के नाम में अक्षरों के मध्य रिक्त स्थान नही होना चाहिए

(ii) दो या दो से अधिक फाइलो के नाम एक समान नही हो सकते

इसे भी जाने-

  • Categories of information in hindi-सुचना के वर्ग हिंदी में
  • Level of information in hindi-सुचना स्थर हिंदी में
  • Use of Information Technology in Office Automation in hindi-ऑफिस ऑटोमेशन में सुचना तकनिकी
  • What is Banking in hindi-बैंकिंग हिंदी में
  • what is inventory control in hindi-इन्वेंटरी कण्ट्रोल हिंदी में
  • Financial Accounting in hindi-वित्तीय लेखांकन

(iii) ऐसे फाइल के नाम नही दिए जा सकते , जिनके शब्द MS-DOS में विशेष अर्थ रखते है

जैसे कि MS-DOS के निर्देशों को फाइल के नाम के रूप में प्रयोग नही किया जा सकता है

 उदाहरण के लिए निम्न फाइल नाम गलत है COPY, DEL. RD आदि. क्योंकि इन्हेंMS-DOS के निर्देश से लिया गया है।

(iv) फाइल के नाम में विशेष चिन्हों का प्रयोग नहीं किया जा सकता, जैसे [], /, <> आदि।

(v) फाइल के नाम में नाम में निम्नलिखित कैरेक्टर्स का प्रयोग किया जा सकता है A से Z तक वर्णमाला मासे तक छोटी वर्णमाला के अक्षर, 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, A,@, %,^,&, (,), [], , {},/

reference-https://fileinfo.com/filetypes/common#:~:text=Data%20Files%20

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल( type of file in hindi ) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक( type of file in hindi ) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट( type of file in hindi ) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

फाइल का नाम अधिक कितने कैरेक्टर का होता है?

सही उत्तर 256 है। किसी वर्कशीट में किसी सेल में करैक्टरों की अधिकतम संख्या 256 हो सकती है।

फाइल के विस्तारित नाम कितने अक्षर होते हैं?

किसी भी फाइल के नाम को दो भागों में विभक्त किया जा सकता है. Note– फाइलों में अधिकतम आठ अक्षर एवं विस्तारित नाम से अधिकतम तीन अक्षर होते हैं, नाम एवं विस्तारित नाम को डॉट '.

डॉक्यूमेंट कितने प्रकार के होते हैं?

Computer मे कितने प्रकार की File होती है कंप्यूटर में लगभग 4 प्रकार के common type files होते है जिसमे document , worksheet , database और presentation files आते है। Document files - यह एक प्रकार का फाइल होता है जो memos, letters, and reports जैसे वर्ड प्रोसेसर द्वारा create की जाती है।

फाइल और फोल्डर से आप क्या समझते हैं?

एक फ़ाइल मूल रूप से एक इकाई में दिए गए डेटा या जानकारी एक आर्डर में स्टोर करता है, जबकि एक फ़ोल्डर फ़ोल्डर के भीतर विभिन्न प्रकार की फाइलें या अन्य फ़ोल्डर को एक आर्डर में संगठित करके के रखता है। तो संक्षेप में फाइल एक प्रोग्राम या एप्लीकेशन से क्रिएट होता है जबकि फोल्डर फाइल को अनुक्रम में स्टोर कर के रखता है।