F4 कुंजी का क्या कार्य है? - f4 kunjee ka kya kaary hai?

F4 कुंजी का क्या कार्य है? - f4 kunjee ka kya kaary hai?
ऑफिस हो या घर, यूजसज् ई-मेल्स या किसी निजी काम के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते ही होंगे। कई लोग कंप्यूटर सीखने के लिए अलग-अलग तरह के कोसज् भी करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि आपको कंप्यूटर के बारे में लगभग सब कुछ पता होता होगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि कंप्यूटर की-बोडज् में दी गई एफ कीज किस काम आती हैं? F1 से लेकर F12 तक इन बटन्स के पीछे क्या फंक्शन्स छिपे हैं। अगर आप इनके बारे में नहीं जानते तो इसमें आपकी मदद हम कर देते हैं।

एफ Keys का क्या होता है इस्तेमाल

F1: जब भी आप किसी प्रोग्राम में काम कर रहे होते हैं और उसमें आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो यह कीज प्रेस कर सकते हैं। इससे आपकी स्क्त्रीन पर हेल्प विंडो ओपन हो जाएगी।

F2: अगर आप किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट कर F2 कीज को दबाएं। ऐसा करने से आप फाइल या फोल्डर का नाम बदल पाएंगे।

F3: किसी भी एप में सचज् ओपन करने के लिए इस कीज का प्रयोग किया जा सकता है।

F4: अगर आप किसी विंडो को बंद करना चाहते हैं तो ALT+F4 कीज दबाएं।

F5: किसी भी विंडो या प्रोग्राम को रिफ्रेश करने के लिए यह कीज काम आती है।

F6: अगर आप इंटरनेट ब्राउजर की एड्रेस बार पर कसज्र ले जाना चाहते हैं तो इस कीज को दबाएं।


F4 कुंजी का क्या कार्य है? - f4 kunjee ka kya kaary hai?


ये टॉप 5 एंटीवायरस आपके स्मार्टफोन के लिए हैं रामबाण, यानि वायरस का बाप भी नहीं बचेगा

F7: अगर आप एमएस वडज् पर काम कर रहे हैं और स्पेल चेक और ग्रामर चेक फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह कीज आपके काम आएगी।

F8: कंप्यूटर को ऑन करते समय अगर आप बूट मेन्यू में जाना चाहते हैं तो यह कीज दबाएं।

F9: एमएस डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल के सेंड ऐंड रिसीव ऑप्शन के लिए ये कीज काम आती है।

F10: अगर आप किसी एप में मेन्यू बार ओपन करना चाहते हैं तो यह कीज काम आती है।

F11: ब्राउजर को फुल स्क्त्रीन या इससे बाहर आने के लिए इस कीज का इस्तेमाल किया जा सकता है।

F12: अगर आप एमएस वर्ड्स पर काम कर रहे हैं तो सेव एज डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए यह कीज दबाएं।


कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट


Technology News inextlive from Technology News Desk

Function Keys of Computer || All Function Keys in Hindi || F1 To F12 Full Details in Hindi

हैलो दोस्तो एक बार और स्वागत है आपके अपने Aone Computer Education Center के ब्लॉगर वैबसाइट पर, इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हु की, कम्प्युटर में Function का का उपयोग कैसे करते है, जिसमे आपको हमारे द्वारा F1 से लेकर F12 तक की पूरी जानकारी हिन्दी में दिया गया है। 

F4 कुंजी का क्या कार्य है? - f4 kunjee ka kya kaary hai?

F1 :- Open the Help Screen for almost every program. (F1 का उपयोग लगभग सभी प्रोग्राम में हेल्प विंडो खोलने के लिए किया जाता है। 

F2 :- Allows you to rename. a selected file or folder. (F2 का उपयोग किस भी फ़ाइल या फोंल्डर का नाम बदलने के लिए किया जाता है ।

F3 :- Open a Search Feature for an application that is active at the moment. (F3 का उपयोग आप जिस भी एप्लिकेशन में है उस एप्लिकेशन में सर्च करने के लिए किया जाता है । 

F4 :- Alt+F4 Closes the active Window (F4 यह फंकशन Alt aur Control के साथ मिल कर कार्य करता है, यदि आप किसी भी प्रोग्राम में है और उसे बंद करना हो तो Alt +F4 कुंजी इस्तेमाल कर सकते हैं।

F5 :- Allows You to Refresh or Reload the page or document windows (F5 का उपयोग विंडो को रिफ्रेश करने या फिर किसी भी पेज को रीलोड करने के लिए किया जाता है  )

F6 :- Moves the cursor to the address bar in most internet browser (F6 इस कुंजी का उपयोग Internet Browser में माउस कर्सर को एड्रेस बार में ले जाने के लिए किया जाता है)

F7 :- Used to spell check and grammar check a document in Microsoft application such as Microsoft word.(F7 कुंजी का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में स्पेल्लिंग चेक करने एवं ग्रामर चेक करने के लिए किया जाता है )

F8 :- Used to Access the boot menu in Windows when Turning  on the Computer. (F8 कुंजी का उपयोग विंडो चालू करते समय बूट मेनू में जाने के लिए किया जाता है )

F9 :- Refreshes a document in Microsoft word and sends and receives e-mail in Microsoft Outlook (F9 का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में में document को रेफ्रेस करने एवं माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल भेजने और इमले प्राप्त करने के लिए किया जाता है )

F10 :- Activates the menu bar of an open application. Shift +F10 is the same right clicking. (F10 का उपयोग ओपन प्रोग्राम में मेनू बार को चालू करने के लिए किया जाता है, और माउस की राईट बटन क्लिक करने से जो भी मेनू आती है उसे आप Shift + F10 कुंजी का उपयोग करने ला सकते है  )

F11 :- Enter and Exit full screen mode in Internet Browser. and Other Same Application (F11 का उपयोग इन्टरनेट ब्राउज़र में फुल स्क्रीन करने और स्क्रीन से बहार निकलने के लिए किया जाता है  )

F12 :- Opens the Save as dialog box in Microsoft Word.(F12 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सेव एज डायलॉग बॉक्स को ओपने करने के लिए किया जाता है  )

आपने क्या सीखा ?

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की फंक्शन कीय F1 से लेकर F12 क्या कार्य करता है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी यह जानकरी आपके लिए उपयोगी साबित होगा, यदि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे, धन्यबाद. 

F4 कुंजी का क्या उपयोग किया जाता है?

F4 : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस Key को प्रेस करने पर पिछला काम रिपीट हो जाता है, जैसे- जो शब्द पहले टाइप किया था वह फिर से हो जाएगा, जो शब्द बोल्ड किया है वह फिर से हो जाएगा। F5 : कम्प्यूटर को रिफ्रेश करने के काम आता है।

F12 कुंजियों को F1 का कार्य क्या है?

सहायता खोलने के लिए F1 फ़ंक्शन कुंजी का उपयोग किया जाता है। एक फ़ंक्शन कुंजी कुछ कार्यों को करने के लिए कंप्यूटर कीबोर्ड पर एक कुंजी है। फ़ंक्शन कुंजियों को F1 से F12 तक कंप्यूटर कीबोर्ड के शीर्ष पर व्यवस्थित किया जाता है।

कीबोर्ड में F1 से F12 तक के Keys को कौन सी Keys कही जाती है?

F1 से F12 तक के Functions key का इस्तेमाल कीबोर्ड में ऐसे होता है- F1 : काम करते समय किसी भी तरह की मदद के लिए आप F1 key का इस्तेमाल कर सकते है। Help window ओपन करने के लिए F1 बटन का उपयोग किया जाता है। F2 : कंप्यूटर में किसी फ़ाइल या फोल्डर का Rename change करने के लिए F2 key का इस्तेमाल कर सकते है।

Ctrl F5 से क्या होता है?

F5 Function Key का इस्तेमाल Browsers में Page या Document Windows को Reload करने के लिए किया जाता हैं. Folders में Content List को Refresh करने के लिए किया जाता हैं. MS Word और PowerPoint में कई कार्यों को करने के लिए भी F5 Key का इस्तेमाल होता हैं. और किसी पेज को Complete Refresh भी F5 Key द्वारा किया जा सकता हैं.