एसटी वर्ग में कौन कौन सी जाति आती है? - esatee varg mein kaun kaun see jaati aatee hai?

SC-ST में कौन कौन सी जाति आती है | SC-ST Me Kon Kon Si Jati Aati Hai

SC ST वर्ग देश का एक ऐसा वर्ग है जो पुराने समय से लेकर वर्तमान समय तक में समाज का शोषण झेल रहा है. इस वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोगों को समाज में मौजूद कई प्रकार की कुरीतियों का सामना करना आज भी करना पड़ता है. छुआछूत और आपसी भेदभाव के जरिए इस वर्ग को हीन भावना का एहसास कराया जाता. बाबा साहब अंबेडकर से लेकर आज भी कई समाजसेवी देश से इस भेदभाव की नीति को उखाड़ फेंकने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार के द्वारा भी SC ST श्रेणी में आने वाले लोगों के सशक्तिकरण को मद्देनजर रखते हुए कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य समाज के इस वर्ग को शिक्षा और रोजगार के अवसरों में उचित आरक्षण दिलवाने और इनकी कमजोर आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करना है.

अधिक जाने: जनरल में कौन कौन सी जाति आती है

SC-ST में कौन कौन सी जाति आती है (SC-ST Me Kon Kon Si Jati Aati Hai)

एसटी वर्ग में कौन कौन सी जाति आती है? - esatee varg mein kaun kaun see jaati aatee hai?

क्या होता है SC ST वर्ग, कैसे सरकार द्वारा इस वर्ग की सहायता की जा रही है और कौन कौन सी जातियों को SC ST श्रेणी में गिना जाता है, इस सब की विस्तृत रूप से जानकारी हमारे इस लेख में उपलब्ध है तो आप पढ़ना जारी रखिए.

अधिक जाने: ब्राह्मण में कौन कौन सी जाति आती हैं

क्या है SC/ST श्रेणी

SC या schedule caste हिन्दू धर्म की वो जातियां हैं और ST या schedule tribe समाज के वो आदिवासी समुदाय के लोग हैं जिनको समाज में शोषण का सामना करना पड़ता है. SC और ST वर्ग के लोगों को दैनिक जरूरत की चीजें जैसे बिजली, गैस, पक्का घर इत्यादि के आभाव में अपना जीवन व्यतित करना पड़ता है. इसके अलावा भी कई ऐसे विकट परिस्थितियों में यह वर्ग अपना जीवन बिता रहा है. इन जातियों को एक सम्मानजनक और सशक्त जीवन देने के लिए सरकार ने ऐसी पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों को SCHEDULE TRIBE और SCHEDULE CASTE वर्ग के अंतर्गत रखा है और SC ST श्रेणी को सरकार द्वारा कई क्षेत्रों में आरक्षण और छूट दी जाती है और इसके अलावा कई अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है.

अधिक जाने: अनुसूचित जनजाति में कौन-कौन सी जाति आती है

भारतीय संविधान में SC ST श्रेणी के लिए भी कई प्रावधान और कानून हैं जो इनको एक सुरक्षित जीवन और वातावरण देते हैं. हालाँकि आज भी हमारे देश के कई इलाकों में, ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ग को दलित या हरिजन कह कर संबोधित किया जाता है. ऐसे ही कई जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को हमारे भारतीय संविधान द्वारा अवैध घोषित किया गया है.

SC ST श्रेणी के अंतर्गत देश भर की करीब 200 जाति और उपजाति आती हैं. राज्यों के हिसाब से अलग अलग पिछड़ी जातियों को SC ST श्रेणी में रखा गया है. निम्न सूची SC और ST वर्ग के अंतर्गत आने वाली जातियों की है:

अधिक जाने: (ओबीसी) OBC में कौन-कौन सी जाति आती है 

SCHEDULE CASTE वर्ग में शामिल जातियाँ

  • कंजड़
  • कपड़िया
  • कोरी
  • करवल
  • कलाबाज
  • कोरवा
  • खटिक
  • खरैता
  • गोंड
  • घसिया
  • चमार
  • जाटव
  • डोमार
  • धनगर
  • धोबी
  • नट
  • पासी
  • बलहर
  • बाल्मीकि
  • बागजी
  • बहेलिए
  • बावरिया
वहीँ अगर बात करें SCHEDULE TRIBE श्रेणी की तो इसके अंतर्गत निम्न जातियों को शामिल किया गया है
  • भोटिया
  • जौनसारी
  • थारु
  • भंगी
  • राजी
  • बोक्सा

इन सभी जातियों को सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाकर लाभांवित किया जा रहा है. कुछ योजनाएं जहां इस वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं तो वहीँ कई योजनाएं के माध्यम से यह लोग रोजगार और बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त करते हैं. SC ST श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए सरकारी छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है जिसके अंतर्गत इस वर्ग में आने वाले छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए SCHOLARSHIP दी जाती है ताकि इस वर्ग के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें और अपने लिए नए अवसर बना सके.

यह भी जाने:

  • जनरल में कौन कौन सी जाति आती है
  • अनुसूचित जनजाति में कौन-कौन सी जाति आती है
  • (ओबीसी) OBC में कौन-कौन सी जाति आती है 
  • ब्राह्मण में कौन कौन सी जाति आती हैं

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि SC (Scheduled Caste) ST (Scheduled Tribes ) के अंतर्गत कौन-कौन सी जातियां आती है क्योंकि आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जिन्हें नहीं पता है कि एससी एसटी के अंतर्गत कौन कौन सी जातियां आती है. आज इस आर्टिकल में हम स्टेट वाइज एससी एसटी कैटेगरी में आने वाली कास्ट के बारे में जानेगे.

Table of Contents

  • 1 एससी एसटी के अंतर्गत कौन कौन सी जातियां आती है?
    • 1.1 उत्तर प्रदेश
      • 1.1.1 एससी कास्ट लिस्ट-
      • 1.1.2 एसटी कास्ट लिस्ट-
    • 1.2 उत्तराखंड
      • 1.2.1 एससी कास्ट लिस्ट-
      • 1.2.2 एसटी कास्ट लिस्ट-
    • 1.3 बिहार
      • 1.3.1 एससी कास्ट लिस्ट-
      • 1.3.2 एसटी कास्ट लिस्ट-
    • 1.4 हिमाचल प्रदेश
      • 1.4.1 एससी कास्ट लिस्ट-
      • 1.4.2 एसटी कास्ट लिस्ट-
    • 1.5 हरियाणा
      • 1.5.1 एससी कास्ट लिस्ट-
      • 1.5.2 एसटी कास्ट लिस्ट-
    • 1.6 आंध्रप्रदेश
      • 1.6.1 एससी कास्ट लिस्ट-
      • 1.6.2 एसटी कास्ट लिस्ट-
    • 1.7 अरुणाचल प्रदेश
      • 1.7.1 एससी कास्ट लिस्ट-
      • 1.7.2 एसटी कास्ट लिस्ट-
    • 1.8 राजस्थान
      • 1.8.1 एससी कास्ट लिस्ट-
      • 1.8.2 एसटी कास्ट लिस्ट-
    • 1.9 पंजाब
      • 1.9.1 एससी कास्ट लिस्ट-
    • 1.10 गुजरात
      • 1.10.1 एससी कास्ट लिस्ट-
      • 1.10.2 एसटी कास्ट लिस्ट-
    • 1.11 मध्यप्रदेश
      • 1.11.1 एससी कास्ट लिस्ट-
    • 1.12 दिल्ली
      • 1.12.1 एससी कास्ट लिस्ट-
    • 1.13 महाराष्ट्र
      • 1.13.1 एससी कास्ट लिस्ट-
      • 1.13.2 एसटी कास्ट लिस्ट-
  • 2 आज आपने क्या सीखा?
    • 2.1 Related

एससी एसटी के अंतर्गत कौन कौन सी जातियां आती है?

एससी को अनुसूचित जाति और एसटी को अनुसूचित जनजाति कहा जाता है.

एसटी वर्ग में कौन कौन सी जाति आती है? - esatee varg mein kaun kaun see jaati aatee hai?

उत्तर प्रदेश

एससी कास्ट लिस्ट-

उत्तर प्रदेश में एससी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाली जातियां ये है- 

कंजड़, अगरिया, कपाड़िया, कोरी, करवल, कलाबाज, कोरवा, कबड़िया कोल, खटीक, खैरता, खरवार, खरोट, ग्वाल, गोंड, घसिया, चमार, चेरो, जाटव, झुसिया, डोमार, डोम, तरमाली, तुरैहा, दबगर, दुसाध, धनगर, धरकार, धरमी, धुसिया, धानुक, धोबी, नट, पटरी, पंखा, पहरिया, पासी, बैगा, बधिक, बजनिया, बेड़िया, बंगाली, बनमानुस बलवार, भलाई, बेलदार, बलहर, बादी, बसोड़, बाल्मिकी, बागजी, बैसवार, बहेलिया, बावरिया, बांसफोर बोरियां भैइया,  भुइयार, भन्तू, मज़हबी, मुसहर, मझवार, रावत, लाल बेगी, शिल्पकार, सनोरिया, सहरिया, सासियां, हेला, हरी, हबुडा, अहेरिया, आदि.

एसटी कास्ट लिस्ट-

भोटिया, जौनसारी, थारू, भंगी (मुस्लिम), राजी ,बोक्सा आदि.

उत्तराखंड

एससी कास्ट लिस्ट-

अगरिया, बधिक, बादी, बहेलिया, बैगा, बैसवार, बजनिया, बाजगी, बलहर, बलाई, वाल्मिकी बंगाली बनमानुस बांसफोर बरवार बसोर, बावरिया, बेलदार, बेरिया, भान्तु, भूरिया, भुयार, बोरियां चमार, जाटवा, घुसाई, झुसाई,  चेरो, धनकु, धनगर, दबगर, धनकर, धोबी, डूम, डोमर दुसाध, ग्वाल, गोंड, खैरहा, खरवार, खारोत, कोल, कोरी, कोरवा, लालबेगी, मझवार, मजहबी, मुंसहर, नट, पंखा, पहरिया, पासी, तरमिला, पठारी, सहरिया, सासियां, हेला, हरी, कलाबाज, कंजर, सनौरिया, शिल्पकार, तुरैया, आदि.

एसटी कास्ट लिस्ट-

भोटिया, जौनसारी, राजी, थारू, भंगी (मुस्लिम),बुक्सा आदि.

बिहार

एससी कास्ट लिस्ट-

बंतार, बौरी, भोगता, भुइया, चमार, मोची, रोहिदास चर्मरकार, चौपाल, दबगर, धोबी, डोम, धनगर, दुसाध, धारी/धारही, धासी, हलालखोर, हरि, मेहतर, भंगी, कंजर, कुररियार, मुसहर, नट, पासी, रजवार, तुरी, आदि.

एसटी कास्ट लिस्ट-

असुर, अगरिया, बेगा, बनजारा, बेदिया बिझिया, बिरहोर, विरजिया, चेरो, चिक बराइक, गोंड, गोराइत, करमाली, खरिया, खरवार, खोंड, किसान, नगेसिया, कोरा, कोरवा, लोहार, माहली, माल पहरिया, कुमारभाग पहरिया , मुंडा, पातार, उराव, धानगर परहैया संथाल, सोरिया पहाड़िया, सावर, कवार, कोल, थारू, आदि.

हिमाचल प्रदेश

एससी कास्ट लिस्ट-

अद धर्मी, बघी नगालू, वाल्मिकी, भंगी, चुहडा, बन्धेला, बंगाली, बंजारा, बंसी, बरड, बुराड, बेराड, बटवाल, बोरिया, बावरिया, बाजीगर, भंजड़ा, चमार, रहगड़, रामदासी, रविदासी, मौची, चनाल, छिम्बे धोबी, डागी, दराई दरयाई, दावले, धाकी तुरी, धनक, धोगरी धागरी, डूम, डूमणा, गधीला, गादीमा, गोदीला, हाली, हैसी, जोगी, जुलाह, कबीर पंथी, कमोह, डगोली, कराक, खटीक, कोली, लोहार, मरीजे, मारीचा, मजहवी, मैघ, नट, औड, पारी, पर्ण, फरेड़ा, रेहड़, सुनाई, सन्हाल, संसी भेदकुट मनेश, सपेला, सरडे, सरयाड़े, सिकलीगर, सीपी, सिरकिंद, तेली, ठठीयार, ठठेरे, आदि.

एसटी कास्ट लिस्ट-

भोट, बोध, गद्दी, गुज्जर, लाम्बा, खाम्पा, किन्नोर, किन्नौर, लाहौला, पगवाल, स्वांगला आदि.

हरियाणा

एससी कास्ट लिस्ट-

अहेरिया, अहेरी, हरि, हेरी, थोरी, तुरीक, वाल्मीकी, बंगाली, बरार, बुरार, बटवाल, बरवाला, बौरिया, बावरिया, बाजीगरी, भंजरा, चमार, जटिया चमार, रामदासी, रविदासी, बलही, बलोही, जाटव, रामदासिया, चानाली, दगी, दाराइन, देह, धया, धनकी, ढोगरी, धांगरी सिग्गी, डुमना, महाशा, क़यामत, गगरा, गान्धीला, गंडिला, गोंडोला, कबीरपंथी, जुलाहा, खटीक कोरी, कोलिक, मारिजा, मारेच, मजहबी, मजहबी सिख, मेघ, ,मेघवाल, नेट, बदीक, विषम, पासी, पर्ना, फेरेरा, राय सिख, संहाई, सांसी, भेड़कुट, मानेशो, संसोई, सपेला, सपेरा, सरेरा, सिलकीगर, बरिया, सिरकीबंद आदि.

एसटी कास्ट लिस्ट-

पासी, पासवान, सरोज, रैढाल, चमार, आदि.

आंध्रप्रदेश

एससी कास्ट लिस्ट-

अदि द्रविड़, अनामुक, अराय माला, अरूंधतिया, अरवा मल, बारिकी बावुरिक, बिंदला, ब्यागरा, ब्यागरी, चाचाती, चलवाडी, चमार, मोची, मुची, चमार-रविदास, चंभरी, चांडाल, डक्कल, दंडासी, धोरो, डोम, डोम्बारा, पैदी, पनो, एल्लामलावर, घासी, हद्दी, चाचंडी, गोदगली, गोदरी, गोसंगी, होलेया दसारी, जगगली, जम्बुवुलु, कोलुपुलवंडलु, पंबांडा, पंबाला, मदासी, कुरुवा, मदासी, कुरुवा, मदीगा, मदिगा दसु, मशतीन महरी, माला अयवरु, माला दसारी, माला दासु, माला हन्नाई, मलजंगम, माला मस्ती, नेटकानि, माला संन्यासी, आम, मंगल गारोडी, मन्ने, ,मष्टी, मातंगी, मेहतर, मुंडाल, पाकी, मोती, थोती, पमिडी पंचमा, रेली, समागर, सांबन, सप्रू, सिंधोल, चिंडोल, यताल, वल्लुवन, आदि.

एसटी कास्ट लिस्ट-

अंध, बगता, भील, चेंचू, गडबास, बोडो, गदाबा, गुटोब, गडबा, कल्लायी, कठेरा, कापू, गोंड, नायकपोंड, राजगोंड, हिल रेडिस, जटापुसी, कम्मारा कट्टुनायकानी, कोलम, कोलावाड़ी, कोंडा धोरस, कुबिक, कोंडा कापू, कोंडारेड्डी, कोंध, देसया, डोंगरिया, टिकिरिया, बेंथा उड़िया, दुलिया, सनरोना, कोय, कुलिया, मालिसो, मन्ना धोरा, नुका धोरा, परधानी, पोर्जा, परंगीपरज, रेड्डी धोरासी, रोना, रेन, सवारस, मालिया, खुट्टो, सुगालिस, लम्बाडीस, बंजारा, वाल्मीकी, येनाडी, येरुकुलस, नक्काला, कुर्विकरान, धूलिया, पाइको, पुतिया, आदि.

अरुणाचल प्रदेश

एससी कास्ट लिस्ट-

बंसफोर, भुईनमाली, माली, बनिया, धूपी या धोबी, दुगला या ढोली, हीरा, झालो, मालो, जलिया, लालबेगी, महाराज, मेहता, भंगी, मुछी, नामसूद, पम्नि, सूत्रधी आदि.

एसटी कास्ट लिस्ट-

अबोर, अका, अपतानी, डफला, गैलोंग, खम्पटी, खोवा, मिश्मी, मोम्बा, शेरदुकपेन, सिंगफनी, आदि.

राजस्थान

एससी कास्ट लिस्ट-

अदि धर्मी, अहेरी, बडी, बेरवा, बजरंगी, बलाई, बंसफोर, बाउरी, बरगी, बावरिया, बेदिया, बेरिया, भांडी, भंगी चुरा, मेहतर, ओल्गाना, रुखी, मौकाना, हलालखोर, लालबेगी, वाल्मीकि, जदमल्लिक, दकिया, चमार, जटिया, जाटव, मोची, रैदास, रोहिदास, रीगल, रायगर, असदरु, असोदी, चमड़िया, चम्भार खल्पा, माचिगर, मोचिगर, मदार, मदिग, मोची, कामती मोची, चांडाली, दबगरी, धनकु, धानु, धनक, धनुकी, धनकिन, धोबीक, ढोली, डोम, गंदिया, गरंचा, गंच, गारो, गरुण, गवारिया, गोधी, जिंगारो, कालबेलिया, सपेरा, कामद, कामदिया कंजर, कुंजारी, खांग, कोली, कोरीक, कूच बैंड, कुछबंद, मदारी, बीगर, महार, महावंशी, ढेड़ डेढा, मांग, मातंग, मेघ, मेघवाल, नट, पासी, रावल, साल्विक, सांसी, सरभंगी, तिरगार, तिरबंद, तुरी, आदि.

एसटी कास्ट लिस्ट-

भील, भील मीना, डामोर, दमरिया, डबंका, तड़वी, तेतरिया, वल्विक, गरासिया (राजपूत गरासिया को छोड़कर), कठोरी, कातकरी, कोकना, कक्कनी, कोली धोर, कोल्चा, कोलघा, पटेला, सेबरिया, सेब्रिया, सहरिया, आदि.

पंजाब

एससी कास्ट लिस्ट-

अध धर्मी, वाल्मीकि, भंगी, बंगाली, बरार, बुरार, बटवंली, दौरारिया, बावेरिया, बाजीगरी, भंजरा, कबामार, चनाल, दगी, दाराइन, देहा, धनकी, सिग्गी, गगरा, काहिरपंथी, जुहा, खटीकी, कोरी, कोलिक, मजहबी, मेंगा, नाटो, ओडी, पासी, पर्ना, फेरेरा, संहाई, संहाली, सांसी, सपेला, सरेरा, सिकलीगड़ी, सिरकीबंद, आदि.

गुजरात

एससी कास्ट लिस्ट-

अगर, बक्कड़, बंटो, भुम्बी, भांभी, असदरु, असोदी, चमार, कबल्पा, मोचीगर, मोची, नलिया, रोहिदास, भंगी, मेहतर, ओल्गाना, मलकाना, हल्लमोर, दंगाशिया, ढोर, गरमतांग, गरोद, गोरी, हलीर, हलसर, रसियार, होलर, वल्हार, लिंगद, महार, तारल, महावंशी, मंगल, मांग-गरुड़, मेघवाल, मुकरी, पासी, शेनवा, शेमालिया, थोरी, तिरगर, ठबंडा, तुन, आदि.

एसटी कास्ट लिस्ट-

बरदा, बावचा, बमचा, भरवाड़, भील, चरण, चौधरी, ढाका, ताड़वी, तेतरिया, धोडिया, दुबला, तलविया, गोंड, राजगोंडी, कठोड़ी, कातकरी, पारधी, सलाहकार, फांसे पारधी, पटेलिया, रबारी, राठवा, सिद्दी, वाघरी, वर्ली, विटोला आदि.

मध्यप्रदेश

एससी कास्ट लिस्ट-

औधेलिया, बगली, बगदी, बल्हल, बलाई, बंछड़ा, बरहर, बसोड़, बरगुंडा, बसोल, बेदिया, बीदर, सुनकारी, भंगी, मेहतर, वाल्मीकी, लालबेगी, धारकर, चादरी, चमार, बैरवा, सूर्यवंशी, अहिरवार, चिकवा, चिकवि, दहैत, दहयात, देवाड़ी, धानुकी, ढेड, ढेरो, धाबी, दोहोर, डोम, गंडा, गंदी, घास, घसिया, कंजरो कटिड, पथरिया, खटीकी, कोतवल, खंगार, कनेरा, ओघिया, नट, पारधी, आदि.

दिल्ली

एससी कास्ट लिस्ट-

अदि धर्म, अहेरिया, अग्रिआ, बलाई, बंजारा, बावरिया, बाजीगरी, भंगी, मोची, चमार, जाट्या, जाटव चमार, छोबरा, चुबरा (वाल्मीकी), धनक, धनुकी, धोबी, डोम,  घर्रामी, इलाबा, काहिरपंथी, कनियार, खटीकी, कोलिक, लालबेगी, मदारिक, मल्लाह, मजहबी मक्घवाल, नरीबुत नट, पासी, पर्ना, सामी या भचड़कुटो, सपेरा, सिकलीगड़ी, सिरकीबंद, आदि.

महाराष्ट्र

एससी कास्ट लिस्ट-

महाराष्ट्र में एससी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाली जातियां ये है-

अगेर, अनामुकी, अराय माला, बक्कड़, बंटो, बलही, बलाइक, बसोर, बुरुद, बेदारी, भांबी, असदरु, चमड़िया, चमार, हरलय्या, हराली, खाल्पा, माचिगर, मोची, मदार, मदिग, भंगी, मेहतर, ओल्गाना, रुखी, मलकाना, हलालखोर, बिंदला, चहदी चन्नाय्या, डोक्कलवार, डोम, डुमरी, गंडा, गंदी गरोड़ा, गारो, घासी, घासिया, होलर, वल्हार, कटिया, पथरिया, खंगार, कनेरा, मदगी, मदीगा, महार, मेहरा, महावंशी ढेड, माला दसारी, माला हन्नाई, माला जंगम, माला मस्ती, कमरी, कठोरी, कातकरी, कावर, कंवर, खैलवारी, खरिया, कोकना, कोकनी, कोलम, मनक्रवरलु, कोली धोर, टोकरक कोली, कोली मल्हारी, कोंध, खोंड, कोरकू, बोपची, मौसी, निहाल, कोया, भीन कोया, नगेसिया, नागासिया, नायकदा, नायक, उरांव, धंगडी, परधान, पथरी, आदि.

एसटी कास्ट लिस्ट-

महाराष्ट्र में एसटी कैटेगरी (SC ST Category me kaun kaun si castes aati hai) के अंतर्गत आने वाली जातियां ये है

परजा, पटेल, पोमला, राठवा, सांवर, तबाकुर, ठाकर, थोटी, वर्लि, विटोलिया, कोतवालिया, बरोदिया, आदि.

इसे भी पढ़े?

CET एग्जाम क्या है?

NRA क्या होता है?

BF Tech Course क्या है?

MPHW Course क्या है?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम आशा करते है कि हमारी ये (SC ST Category me kaun kaun si castes aati hai) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगी क्युकि इसमे हमने आपको एससी एसटी केटेगरी में कौन-कौन सी जातियां आती है इससे रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (SC ST Category me kaun kaun si castes aati hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो  एससी एसटी केटेगरी में आने वाली कास्ट्स के बारे में जानकारी चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा, इसी के साथ अगर आप किसी नये कोर्स के बारे में जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.

Continue Reading

Sc st में कौन कौन सी जाति आती है Maharashtra?

भोटिया.
जौनसारी.
बोक्सा.

एससी में कौन कौन सी कास्ट आती है?

ब्राम्हण.
कायस्थ.
बरनवाल.
भूमिहार.
राजपूत.
खान/पैठान.

OBC में कौन कौन सी जाति आती है Bihar?

पिछड़ा वर्ग के तहत विलोपित, कागजी, कुशवाहा (कोईरी), कोस्ता, गद्दी, घटवार, चनउ, जदुपतिया, जोगी (जुगी), नालबंद (मुस्लिम), परथा, बनिया (इनमें 26 उपजातियां शामिल है), यादव (इनमें 8 उपजातियां शामिल हैं),रौतिया, शिवहरी, सोनार, सूत्रधार, सुकियार, ईसाई धर्मावलंबी (हरिजन), ईसाई धर्मावलंबी (अन्य पिछडी जाति), कुर्मी ,भाट/भट/ ...

OBC में कौन कौन सी जाति आती है UP PDF?

Up OBC Caste list के आधार पर यूपी के नागरिक वर्गीकरण किया जा सकता है। इस आधार पर मुख्यतः 4 चार वर्ग बनाये जा सकते है। जिसके अंतर्गत ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य और शूद्र वर्ग हैं। सरकार के द्वारा अब फिर इन वर्गो को अनेक जातियों में वर्गीकरण किया गया है।.
Thakur..
ब्राम्हण.
कायस्थ.
बरनवाल.
भूमिहार.
Rajpoot..
Khan\Pathan..