मनुष्य में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन कैसे होता है ?`? - manushy mein okseejan tatha kaarban daioksaid ka parivahan kaise hota hai ?`?

मनुष्यों में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन कैसे होता है?

मनुष्यों में ऑक्सीजन तथा काबर्न डाइऑक्साइड के परिवहन को श्वसन कहते है। यह प्रक्रिया फैफड़ो द्वारा संपन्न कि जाति है। फैफड़ो में साँस के द्वारा पहुँची हुई वायु में से हीमोग्लोबिन (लाल रक्त कण) ऑक्सीजन को ग्रहण कर के शरीर की सभी कोशिकाओं तक पहुँचता है। इस प्रकार ऑक्सीजन शरीर के प्रत्येक अंग तक पहुँचता है। इसी प्रकार CO2 जो हमारे शरीर में ग्लूकोज़ के खंडित होकर ऊर्जा में बदलने पर बनती है। यह CO2 रक्त के संपर्क में आने पर उसके प्लाज़मा में घुल जाती है। यह CO2 प्लाज़मा के द्वारा पूरे शरीर से पुन: रक्त से वायु में चली जाती है और अतः में नासद्रवारा से बाहर कर दी जाती है।

मनुष्य में co2 aur o2 का परिवहन कैसे होता है?

मनुष्यों में ऑक्सीजन तथा कार्बन-डाइऑक्साइड का परिवहन कैसे होता है? मनुष्यों में ऑक्सीजन तथा काबर्न डाइऑक्साइड के परिवहन को श्वसन कहते है। यह प्रक्रिया फैफड़ो द्वारा संपन्न कि जाति है। फैफड़ो में साँस के द्वारा पहुँची हुई वायु में से हीमोग्लोबिन (लाल रक्त कण) ऑक्सीजन को ग्रहण कर के शरीर की सभी कोशिकाओं तक पहुँचता है।

हमारे शरीर में co2 का परिवहन कैसे होता है?

इसी प्रकार CO2 जो हमारे शरीर में ग्लूकोज़ के खंडित होकर ऊर्जा में बदलने पर बनती है। यह CO2 रक्त के संपर्क में आने पर उसके प्लाज़मा में घुल जाती है। यह CO2 प्लाज़मा के द्वारा पूरे शरीर से पुन: रक्त से वायु में चली जाती है और अतः में नासद्रवारा से बाहर कर दी जाती है।

शरीर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन के लिए कौन सा तंत्र उत्तरदाई है?

➲ श्वसन तंत्र ⏩ हमारे शरीर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन के लिए श्वसन तंत्र उत्तरदाई होता है।

शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन कौन करता है?

रक्त में मौजूद हीमोग्लोबिन फेफड़ों या गिलों से शरीर के शेष भाग (अर्थात् ऊतक) को ऑक्सीजन का परिवहन करता है, जहां वह कोशिकाओं के प्रयोग के लिये आक्सीजन को मुक्त कर देता है.