चेहरे की पतली त्वचा को मोटा कैसे करें? - chehare kee patalee tvacha ko mota kaise karen?

कई बार गोरापन, सुंदरता धरी की धरी रह जाती है, जब चेहरे पर मोटापा बढ़ जाता है। थुल-थुल चेहरा न सिर्फ आपको अंकफर्टेबल कर देता है बल्कि, चेहरे पर जमा मोटापा आपको उम्रदराज भी दिखाता है।

हालांकि चेहरे पर जमा चर्बी से कोई शारीरिक तकलीफ नहीं होती पर जब आप पर लोग अट्रैक्ट नहीं हों मोटा चेहरा होने की वजह से तब मन को जरूर तकलीफ होती है।

मार्केट में चेहरे की इस समस्या का इलाज है पर वह जोखिम भरा और खर्चीला होता होता है जो हर किसी के बस का नहीं। चेहरे पर चर्बी जमा होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे वसा युक्त भोजन ज़्यादा खाना, पानी कम पीना और लगातार शरीर का वज़न बढ़ना। गालों पर फ़ैट को कम करने के लिए ज़रूरी है कि आप वज़न कम करें। या चिंता करें बस आप बताए गए कुछ नुस्खो को अपनाएं और स्लिम फेस के साथ इतराएं

 तो आइए जानते हैं उन नायाब तरीकों के बारे में।

  1. फेशियल मसाज करें
    आपकी गर्दन के ऊपर और ठोड़ी के नीचे बहुत आसानी से फैट बढ़ जाता हैं। त्वचा को कसने के लिए फेशियल मसाज एक बेहतर ऑप्शन हैं। मसाज की शुरुआत ठोड़ी की त्वचा को कानो तक लेकर जाए, इसे 5 मिनट तक दिन में दो बार करें। ऐसा करने से रक्त संचार बेहतर होगा और आपकी त्वचा कस जाएगी।
  2. च्विंगम चबाएं
    राह चलते कई बार हम च्विंगम चबाते देखते हैं। पर यह फाल्तू नहीं बड़े काम का नुस्खा है स्लिम फेस पाने के लिए। ऐसा करने से आपकी चीकबोन्स कम होती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि च्वींगम में शुगर कम हो ताकि आप कैवेटी का शिकार ना हो।
  3. ब्रेकफास्ट में कैल्सियम वाले डाइट लें 
    सुबह का नाश्ता जमकर किया जाए तो मेटाबलिज़्म तेज़ हो जाता है। बहुत से लोग डायटिंग करने के नाम खाना पीना छोड़ देते हैं, जिससे मेटाबलिज़्म धीमा हो जाता है और बॉडी में चर्बी जमा होने की रफ़्तार बढ़ जाती है। जिससे चेहरा और पेट ज्यादा प्रभावित होता है। 
    कैल्शियम युक्त आहार खाने से शरीर से अतिरिक्त पानी कम होता है और चर्बी भी कटती है। दूध, दही, दालें, हरी सब्ज़ियां और सी फ़ूड में पर्याप्त कैल्शियम होता है। जिसे लेने ये स्लिम फेस पाने में मदद मिलेगा।
  4. नमक कम खाएं
    हर व्यक्ति के शरीर की नमक की आदर्श मात्रा 3.8 मिलीग्राम हैं। ज्यादा नमक का सेवन करने से शरीर में सूजन और निर्जलन जैसी समस्या हो जाती हैं। दरअसल हमारे गुर्दे प्राकृतिक फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं और मूत्र पथ के माध्यम से हमारे शरीर का अतिरिक्त खनिज और तरल पदार्थ बाहर निकाल देता हैं। ज्यादा नमक का सेवन करने से आपकी रक्त वाहिकाओं पर असर पड़ता है जिसकी वजह से हमारे चेहरे पर सूजन होती हैं।
  5. पानी खूब पिएं
    ज़्यादा पानी पीना भी चेहरे को पतला करने का तरीका है। पानी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करके डिहाइड्रेशन से बचाता है। ज्यादा पानी पीने से विषैले त्तव यानि टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं। साथ ही साथ पानी पीने से वज़न कम करने में भी मदद मिलती है और चेहरा पतला होने लगता है।
  6. भरपूर नींद लें
    पूरी नींद न लेने से हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं, जिससे वज़न बढ़ने लगता है। जिससे चेहरे पर भी चर्बी आ जाती है, इसलिए अच्छी नींद ज़रूर लें।
  7. फेशियल योगा करें
    हम सब योगा से होने वाले स्वास्थ लाभ से वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि योगा चेहरे की चर्बी को कम करने में भी मददगार हैं। योगा को रुटीन में लाने से आपको चेहरे में बदलाव दिखेगा।शुरु करते है सबसे आसान तरीके से, सबसे पहले अपनी गर्दन को पिछे की तरफ झुका ले औऱ उसके बाद छत की तरफ देखें, अब अपने होंठो की मदद से ‘ओ’ का आकार बनाएं, और इस व्यायाम को दोहराएँ कम से कम 10 बार धीरे धीरे आप इस प्रकिया में इजाफा भी कर सकते है सुंदर ‘जॉ लाइन’ पाने के लिए पहले सीधा बैंठे उसके बाद अपने सिर को पिछे की तरफ मोड़े, अब अपनी जीभ को बाहर निका लें इस अवस्था में करीब 10 मिनट तक बैठें रहें, और इस प्रकिया को कम से कम 5 बार जरुर करें। चिकबनोस्क को सुंदर बनाने के लिए एक और व्यायाम करें, अपने चेहरे को मछली के आकार का बना लें उसके बाद चेहरे को सिकोड़ लें मछली के आकार के रुप में इसे करीब 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और इसे 5 बार जरुर करें। ये व्यायाम करने में काफी आसान है, आप इसे बड़ी आसानी के साथ कर सकते है, सोचिए की आपने मुंह में पानी ले रखा है और उसी आकार में अपने चहरे को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, इस दौरान ध्यान रहे आपके होंठ जोर से दबे होने चाहिए, इस व्यायाम को 30 सेकेंड ही करें लेकिन दिन में 2 बार जरुर दोहराएं यह व्यायाम आपके होंठ, ठोड़ी और गाल हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

26 people found this helpful

देखें कहीं त्वचा पतली न कर दे क्रीम

मधेपुरा, हमारे प्रतिनिधि : मिलावट के दौर में बाजारों में बिकने वाले सौंदर्य प्रसाधन भी पीछे नहीं है। प्रतिस्पद्र्धा के दौर में महिलाओं के साथ पुरुष भी पीछे नहीं है। सुंदर दिखने को लेकर जो महिला एवं पुरुष बाजारों से खरीद कर सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग करते हैं उससे त्वचा खराब होने की संभावना अधिक रहती है। क्योंकि बाजार में अधिकतर मिलावटी सौंदर्य प्रसाधन बिक रहे हैं। कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिस पर लोग भरोसा करते हैं इसलिए लोगों को कॉस्मेटिक का इस्तेमाल न कर शरीर पर लगाने के लिए प्राकृतिक चीजों का उपयोग करना चाहिए। बाजार से खरीद कर उपयोग में जाए जाने वाले सौंदर्य प्रसाधन के बारे में नवनीत निशांत बताती हैं कि हमलोग चेहरे पर निखार लाने के लिए बाजार से विभिन्न ब्रांडों की क्रीम खरीद कर इस्तेमाल तो करते हैं परंतु हमें यह पता नहीं होता कि क्रय किया गया क्रीम शुद्ध है कि मिलावटी। मैं हमेशा अच्छे ब्रांडों का क्रीम ही खरीदती हूं इसलिए हमें चेहरे से संबंधित कोई परेशानी अब तक नहीं हुई। शिल्पी कुमारी बताती है कि पहले बाजार से अच्छे ब्रांडों के क्रीम या लोशन खरीद कर इस्तेमाल करती थी। कोई डर नहीं रहता था। जब से यह सुनने को मिलने लगा कि बाजार में मिलावटी क्रीम या लोशन खरीद कर उपयोग करने से बचते हैं।

क्या कहते हैं चिकित्सक :

मिलावटी क्रीम उपयोग में लाए जाने से त्वचा संबंधी होने वाली बीमारी के बाबत चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.मो.परवेज अख्तर बताते हैं कि मिलावटी क्रीम को उपयोग में लाने से चेहरे को अल्ट्रावाइलेट किरणों को सहने की क्षमता धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। जिससे चेहरे पर फोड़ा, फुन्सी एवं खुजलाहट होने लगती है। उन्होंने बताया कि आज कल अधिकतर महिलाएं चेहरे के दाग एवं धब्बे को हटाने के लिए वेटनोवेट क्रीम का उपयोग करती है। जो पूरी तरह से हानिकारक है। वेटनोवेट क्रीम लगाने से दाग, धब्बा तो खत्म हो जाता है परंतु चेहरे को पतला बना देता है। डॉ.अख्तर ने बताया कि चेहरे पर उपयोग में लाने हेतु एलोवेरा एवं नीमयुक्त क्रीम का ही इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर संभव हो तो कॉस्मेटिक इस्तेमाल में न लाकर प्राकृतिक चीजों का उपयोग करें। इससे त्वचा रोग से बचा जा सकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

चेहरे की पतली स्किन को मोटा कैसे करें?

खाने की ऐसी चीजों को खाएं, जो विटामिन C और E से भरपूर हों: ये विटामिन शरीर में घिसे हुए टिशू की मरम्मत करते हैं और इसलिए उम्र के बढ्ने की प्रोसेस को धीमा करते हैं। विटामिन सी से भरपूर फल कोलेजन को ज्यादा बनने में मदद करते हैं, जो समय के साथ त्वचा को मोटा करने में मदद करता है।

शरीर के कौन से हिस्से में चमड़ी मोटी होती है?

शरीर की चमड़ी मोटी होने लगती है और उस पर सफेद परत जमने लगती है। अगर इसमें लाल रंग की परत शरीर पर बनती है तो ज्यादा खतरा है। यह ज्यादातर कोहनी, घुटनों व सिर में होता है। 15 से 40 साल की उम्र वालों को यह रोग ज्यादा होता है।

पूरे शरीर को सुंदर बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

स्क्रब करने से स्किन की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है और त्वचा में जवां निखार आता है क्योंकि यह कई तरीके से काम करता है। बॉडी स्क्रब करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे आपके पूरे शरीर की त्वचा को एक समान सुंदर बनाए रखने में मदद मिलती है। सुंदरता का मतलब सिर्फ गोरी त्वचा नहीं होती है।

सबसे पतली त्वचा का नाम क्या है?

हमारी त्वचा की एक और अविश्वसनीय संपत्ति शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मोटाई में भिन्नता है, जो कि शरीर के अंग के कार्य के आधार पर भिन्न होती है। शरीर पर सबसे पतली त्वचा पलकों को ढकने वाली होती है, जो लगभग 0.5 मिमी मोटी होती है।