चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? - chehare kee chipachipaahat kaise door karen?

Facial Stickiness: चेहरे और गर्दन की त्वचा पर चिपचिपाहट की समस्या आमतौर पर पसीने और उमस के कारण होती है. खास बात यह है कि इस समस्या का सामना उन लोगों को अधिक करना पड़ता है जिनकी तैलीय त्वचा (Oily Skin) होती है. चिपचिपाहट की यह समस्या गर्मी के मौसम (Summer) में तो फिर भी काफी कम होती है लेकिन जैसे-जैसे बरसात (Rainy Season) का समय आने लगता है, ऑइली स्किन (Oily Skin) वालों की समस्या भी बढ़ने लगती है. इस बार बारिश के सीजन में आपको ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, उसके लिए आप यहां बताए गए स्किन केयर टिप्स (Skin Care) और फेस पैक को जरूर ट्राई करें...

घरेलू फेस पैक कैसे बनाएं?
चिपचिपाहट से बचने के लिए आपको जिस फेस पैक की जरूरत है, उसके लिए आपको ये चीजें चाहिए...

  • आधा चम्मच चावल का आटा
  • आधा चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 चम्मच कच्चा दूध या दही
  • आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल

इन चारों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे हर दिन 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. आपकी त्वचा की गहराई से सफाई होगी, जिससे ऑइल जमा नहीं होगा. त्वचा खुलकर सांस ले पाएगी. इस फेस पैक से त्वचा का ग्लो भी बढ़ेगा.

चिपचिपाहट से बचने के टिप्स क्या हैं?

  •  नहाने के साबुन से चेहरा साफ ना करें. अपनी त्वचा के अनुसार फेसवॉश का ही उपयोग करें.
  • किसी नैचरल प्रॉडक्ट से चेहरा साफ करना चाहती हैं तो एक चम्मच बेसन को हथेली पर लें और चेहरा गीला करने के बाद इससे त्वचा को साफ करें.
  • त्वचा पर क्रीम की जगह ऐलोवेरा जेल लगाएं.
  • भोजन में ऑइली चीजें, मैदा से बने फूड्स और कोल्ड ड्रिंक्स सेवन कम से कम करें.
  • रात को सोने से पहले भी फेसवॉश या बेसन से चेहरा धोकर साफ करें और चेहरे पर विटमिन-ई का कैप्सूल लगाएं.
  • दूध और इससे बने फूड्स से बचें. बरसात के मौसम में इनका सेवन समस्या का कारण बन सकता है. लेकिन जब तक गर्मी है, तब तक आप इनका सेवन कर सकते हैं.
  • पानी अधिक से अधिक मात्रा में पिएं (Water Intake).
  • अधिक शुगर (Sugar) वाली चीजों का सेवन सीमित करें.
  • नारियल पानी (Coconut Water) और नींबू पानी (Lemon Water) को डेली डायट (Daily Diet) में सम्मिलित करें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें:

नाखून और बालों में नजर आए ये लक्षण तो पहचान लें आपको है कैल्शियम की जरूरत

चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? - chehare kee chipachipaahat kaise door karen?

चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? - chehare kee chipachipaahat kaise door karen?

बरसात के सीजन में स्किन पर ऑयल काफी ज्यादा जमा होने लगता है. ऐसे में स्किन पर मौजूद इन ऑयल को हटाने के लिए आप घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में- (Photo- Freepik)

चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? - chehare kee chipachipaahat kaise door karen?

ऑयली स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए ओट्स फेसपैक लगाएं. इससे स्किन पर निखार आएगा. (Photo- Freepik)

चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? - chehare kee chipachipaahat kaise door karen?

नींबू से तैयार फेसपैक चेहरे पर लगाने से स्किन से ऑयल दूर हो सकता है. (Photo- Freepik)

चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? - chehare kee chipachipaahat kaise door karen?

ऑयली स्किन की समस्या दूर करने के लिए शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo- Freepik)

चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? - chehare kee chipachipaahat kaise door karen?

कॉस्मेटिक क्ले के इस्तेमाल से भी स्किन की चिपचिपाहट कम कर सकते हैं. (Photo- Freepik)

चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? - chehare kee chipachipaahat kaise door karen?

स्किन की चिपचिपाहट कम करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें. (Photo- Freepik)

चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? - chehare kee chipachipaahat kaise door karen?

बादाम के इस्तेमाल से स्किन की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है. (Photo- Freepik)

चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? - chehare kee chipachipaahat kaise door karen?

स्किन से ऑयल हटाने के लिए अंडे और नींबू से तैयार फेसपैक लगाएं. (Photo- Freepik)

Tags: oily skin हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Lifestyle News in Hindi

चेहरे की चिपचिपाहट को कैसे दूर करें?

चेहरे की चिपचिपाहट कैसे दूर करें?- How to Get Rid of Sticky Skin in Hindi.
फ्रूट फेस पैक चेहरे पर फ्रूट्स से बने फेस पैक को लगाने से आपको चिपचिपाहट दूर करने में बहुत फायदा मिलता है। ... .
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल ... .
नींबू और शहद का इस्तेमाल ... .
एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल ... .
सनस्क्रीन लगाएं.

चेहरे पर तेल क्यों आता है?

Control Oily Skin: गर्मी और उमस के कारण ऑयली स्किन वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. क्योंकि इस मौसम में मुंह पर तेल ज्यादा आने लगता है, जिससे चेहरे चिपचिपा हो जाता है. चेहरे पर तेल रहने के कारण स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और मुंहासे आने लगते हैं.

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश कौन सा है?

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश | Oily Skin Ke Liye Face Wash.
Clean & Clear फोमिंग फेस वाश ... .
Aroma Magic नीम एंड टी ट्री फेस वाश ... .
Mamaearth चारकोल फेस वाश ... .
Himalaya नीम प्यूरिफाइंग फेस वाश ... .
Biotique Bio पाइनएप्पल ऑयल कंट्रोल फेस वाश ... .
Cetaphil ऑयली स्किन क्लीनजर ... .
Lotus हर्बल टी ट्री फेस वाश ... .
Pavitra एक्टिवेटेड चारकोल फेस वाश.

शरीर चिपचिपा क्यों रहता है?

सीबम कंट्रोल के लिए खदु को हाइड्रेट (Hydrate) रखना इसलिए जरूरी है, क्योंकि शरीर में पानी की कमी होने से त्वचा में सीबम (Sebum) अत्यधिक मात्रा में बनने लगता है, जिससे त्वचा ऑयली हो जाती है। उमस और चिपचिपाहट से आपका बचाव केवल पानी ही कर सकता है। इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं।