बालो के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalo ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

बालों को काला करने के लिए अगर कोई प्राकृतिक तरीका है, तो वह मेहंदी (Henna) का इस्‍तेमाल। बालों में मेहंदी लगाने से बाल लंबे समय तक काले बने रहते हैं और साथ ही स्‍कैल्‍प को पोषण भी मिलता है। बालों की समस्‍या के आधार पर आप मेहंदी में अन्‍य चीजें मिलाकर इसका दोगुना लाभ पा सकती हैं।

वे लोग जो इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि मेहंदी में ऐसी कौन-सी एक चीज मिलाई जाए, जिससे बाल लाल नहीं बल्‍कि काले दिखें, तो आज हम आपकी यह दुविधा भी दूर किए देते हैं।

​सामग्री

बालो के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalo ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

  • 2 कप हिना पाउडर
  • 2 चम्‍मच कॉफी पाउडर
  • 1/2 कप इंडिगो पाउडर
  • 1 अंडा

बनाने का तरीका-

  1. सबसे पहले हिना पाउडर को एक बड़े लोहे के कटोरे में डालें।
  2. अलग से एक गैस पर 1 गिलास पानी में कॉफी पाउडर डालकर उबालें।
  3. फिर इस पानी को हिना पाउडर में मिक्‍स करें और पेस्‍ट बनाएं।
  4. अगर हिना का पेस्‍ट सूखा लग रहा है तो उसमें जरूरत के अनुसार पानी और मिला लें।
  5. इस पेस्‍ट को 6 घंटे के लिए रख दें।
  6. अब एक कटोरी लें और उसमें इंडिगो पाउडर डालें। इसके साथ ही इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर इसका पेस्‍ट बनाएं।
  7. इस पेस्‍ट को 15 मिनट तक रख कर छोड़ दें । फिर इसे हिना पेस्‍ट के साथ मिलाएं।
  8. अब लास्‍ट में इस पेस्‍ट में अंडा मिलाएं। यदि आप अंडा नहीं भी मिलाना चाहती हैं, तो आप इसे स्‍किप कर सकती हैं।

Also read: मेहंदी में मिलाकर लगाएं कॉफी-दही और केला, बाल बन जाएंगे काले-घने और शाइनी

​बालों में कैसे लगाएं मेहंदी

बालो के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalo ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

बालों को कंघी कर लें और इन्‍हें तीन समान भागों में बांट लें। हाथों में प्‍लास्‍टिक के दस्‍ताने पहल लें और फिर बालों के हर एक सेक्शन में अच्छी तरह से मेहंदी लगाएं। जड़ों से लेकर नीचे तक मेहंदी लगाएं। ऐसे सभी बालों पर मेहंदी लगाएं। जब मेहंदी लग जाए तब बालों का जूड़ा बना लें और शॉवर कैप से ढक लें। इसे कम दो से तीन घंटे तक बालों में रहने दें। मेहंदी को धोने के बाद, जब बाल सूख जाएं तब उनमें अच्‍छी तरह से हेयर ऑयल लगाएं। फिर इसे रातभर लगा रहने दें और दूसरे अगली सुबह इसे माइल्‍ड शैंपू से धो लें।

Also read: पतले बालों को 1 महीने में मोटा घना और लंबा करेगा कलौंजी का तेल, जानें बनाने की विधि

​इंडिगो से बाल होते हैं काले

बालो के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalo ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

इंडिगो एक पौधा होता है, जिसकी पत्तियों को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है। अपने बालों को काला रंग देने के लिए आप इसे डाई के रूप में प्रयोग कर सकती हैं। यह पूरी तरह से प्राकृतिक है और बालों को अन्‍य डाई की तरह किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। आप इसे मेहंदी में डालकर या फिर ऐसे ही बालों में लगा सकती हैं।

​बालों के लिए मेहंदी के फायदे

बालो के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalo ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

मेहंदी ठंडी होती है और इसके फंगल एवं माइक्रोबियल रोधी गुण डैंड्रफ, सिर में खुजली जैसी कई परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं। मेहंदी बालों को झड़ने से रोकती है और बालों को बढ़ाती है। यह बालों की नमी को खोने नहीं देती है, जिससे बाल चमकदार और सॉफ्ट बने रहते हैं।

Also read: सफेद बालों पर खूब चढ़ेगा रंग, मेहंदी लगाते वक्‍त अपनाएं ये 10 ट्रिक्स

​कुछ काम की बातें-

बालो के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalo ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

मेहंदी लगाने से पहले जब भी उसे भिगोएं, तो इस बात का खास ख्‍याल रखें कि वह किसी लोहे के बर्तन में ही भिगोई गई हो। कभी भी स्‍टील, सेरेमिक या प्‍लास्‍टिक के बर्तन का यूज न करें। कभी भी बालों में मेहंदी रातभर के लिए लगाकर न छोड़ें। इससे बाल रूखे हो सकते हैं।

Mehndi Tips for Hair: बालों में मेहंदी लगाने का चलन काफी पुराना है. सफेद बालों को छिपाने के लिए पुराने दौर में मेहंदी ही लगाई जाती थी. बालों को कलर करने के लिए बाज़ार में कई हेयर केयर प्रोडक्ट हैं, लेकिन उनके साइड एफेक्ट्स भी होते हैं. वहीं, मेहंदी की बात करें, तो सिर्फ हेयर कलर न रहकर यह कई तरह से बालों और स्कैल्प की देखभाल करती है.

औषधि की तरह काम करने वाली मेहंदी स्कैल्प में डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या को कम करती है. इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्‍टीरियल गुण, स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने का काम करते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मेहंदी लगाने का सही तरीका पता नहीं होता. आज हम आपको बताएंगे कि आपको मेहंदी में क्या-क्या मिलाना चाहिए और इसे लगाने का सही तरीका क्या है.

मेहंदी लगाने के पहले करें ऑयल मसाज
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आपको अपने बालों में मेहंदी लगाना हो, तो एक दिन पहले अपने बालों और स्कैल्प पर हल्के गुनगुने तेल से अच्छी तरह मसाज करें. इसके लिए आप कोई भी हेयर ऑयल ले सकते हैं. बस ध्यान रखें कि इसे सीधे गर्म ना करें, डबल बॉयलर विधि से ही तेल को गर्म करें. ऐसा करने से बाल मजबूत और घने होते हैं. उसके बाद अगले दिन बाल धोएं और फिर मेहंदी लगाएं.

ये भी पढ़ें : इन घरेलू नुस्ख़ों को अपनाकर दूर करें नाक पर जमे व्हाइट हेड्स की प्रॉब्लम

इन सामग्री को मेहंदी में मिलाएं
बालों में मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी में आंवला, शिकाकाई और रीठा पाउडर के अलावा 3 अंडों का पीला भाग (ज़र्दी), कॉफी पाउडर और आवश्यकता अनुसार चायपत्ती का पानी उबालकर डालें.

मेहंदी भिगोने का सही तरीका
ऊपर बताई गई सामग्री को एक प्लास्टिक या कांच के बर्तन में मिक्स करें. उसके बाद इस मिश्रण को एक दिन के लिए अच्छे से ढंक कर रख दें. अगले दिन आपको मेहंदी के ऊपर वाली लेयर सूखी लगे, तो उसमें आवश्यकता अनुसार चायपत्ती का पानी मिला लें.

ये भी पढ़ें : बालों की सुंदरता के लिए इस तरीके से इस्तेमाल करें काले चने

बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका
-जब भी आप अपने बालों में मेहंदी लगाएं तो अपने हाथों में दस्ताने पहन लें. इसके बाद बालों को दो भागों में बांट लें. अब दो भागों में बंटे बालों को और छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और थोड़े-थोड़े बाल लेकर उनकी जड़ों से लेकर छोर तक में मेहंदी लगाएं. पूरे बालों पर मेहंदी लगाने के बाद जूड़ा बना लें और बची हुई मेहंदी को जुड़े पर अच्छी तरह लगा लें.

-मेहंदी लगाने के बाद अपने बालों को 2 से 3 घंटे के लिए ढंककर रखें. उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. बाल धोने के बाद हेयर ऑयल से अच्छी तरह मसाज करें और फिर अगले दिन शैम्पू से अपने बाल धो लें. बालों में कंडीशनर लगाना ना भूलें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

बालों में कौन सा मेहंदी लगाने से अच्छा होता है?

बालों के लिए ब्लैक मेहंदी ज्यादा डिमाडिंग है। इसमें आंवला और भी कई तरह के दूसरे हर्ब्स मिक्स होते हैं जो ग्रे हेयर्स को ब्लैक करने का काम करते हैं। तो अगर आपको बालों का कलर ब्लैक करना है और अगर हिना पाउडर में आंवला पहले से ही मिक्स है तो बस आपको उसमें अलग से ब्लैक टी मिक्स करना है।

सबसे बेस्ट मेहंदी कौन सी है?

कुछ मेहंदी से बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान होते हैं। आप पूछेंगे की बालों के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है तो नूपुर मेहंदी काली मेहंदी आपके लिए बेस्ट हैं।

मेहंदी में क्या मिलाकर लगाएं जिससे बाल ना झड़े?

मेंहदी में मिलाकर लगा लें 4 चीजें, बाल झड़ना हो जाएंगे बंद, हो....
Step. पानी जब गर्म हो जाएं तो उसमें 2 चम्मच आवंला पाउडर डाल लें। इसके बाद इसे 5 मिनट तक खौला लें। ... .
Step. अब हम इसमें 2 चम्मच मेहंदी मिलाएं। ये कंडीशनिंग का काम करती है। ... .
Step. इसके बाद आपको इस पैक में दो चम्मच शिकाकाई पाउडर डालना है। ... .
Step..

मेहंदी महीने में कितनी बार लगानी चाहिए?

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप महीने में एक बार मेहंदी लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपके बाल बहुत ड्राई और बेजान हैं, तो दो महीने में एक बार ही मेहंदी लगाएं। इससे आपके बाल अधिक रूखे नहीं होंगे।