भारत से अफगानिस्तान की दूरी कितनी है - bhaarat se aphagaanistaan kee dooree kitanee hai

विषयसूची

  • 1 अफगानिस्तान की भारत से कितनी सीमा लगती है?
  • 2 अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा क्या होती है?
  • 3 फ्रांस और जर्मनी के बीच की रेखा को क्या कहते हैं?
  • 4 अफ़ग़ानिस्तान की सीमा भारत के कितने राज्यों से लगती है?

अफगानिस्तान की भारत से कितनी सीमा लगती है?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर पश्चिमी कश्मीर में भारत अफगानिस्तान के साथ 106 किमी. सीमा साझा करता है।

भारत और चीन के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा कौन सी है?

इसे सुनेंरोकेंमैकमोहन रेखा पूर्वी-हिमालय क्षेत्र के चीन-अधिकृत एवं भारत अधिकृत क्षेत्रों के बीच सीमा चिह्नित करती है। यही सीमा-रेखा 1962 के भारत-चीन युद्ध का केन्द्र एवं कारण थी। यह क्षेत्र अत्यधिक ऊँचाई का पर्वतीय स्थान है, जो मानचित्र में लाल रंग से दर्शित है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा क्या होती है?

इसे सुनेंरोकेंअंतरराष्ट्रीय सीमा रेखाएं (List of boundaries Lines in hindi) वे रेखाएं कहलाती हैं जो दो देशों को अलग-अलग भागों में बांटने का कार्य करती हैं। अतः इन सीमा रेखाओं को निम्न भौगोलिक इकाइयां निर्धारित करती हैं, जैसे- पर्वत, झील, अक्षांश रेखाएं, देशांतर रेखाएं, दलदल तथा उस देश की नदियां आदि।

भारत के कितने राज्यों की सीमा अफगानिस्तान से लगती है?

इसे सुनेंरोकें1 – अफगानिस्तान स्थान को सिर्फ एक ही राज्य लगता है और वो जम्मू कश्मीर है !

फ्रांस और जर्मनी के बीच की रेखा को क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंमैगनीट रेखा -फ्रांस द्वारा खींची गयी जर्मनी और फ्रांस के बीच की सीमा रेखा। 17वीं समानान्तर रेखा – उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम की सीमा रेखा। 38 वीं समानान्तर रेखा – उत्तरी और दक्षिण कोरिया के मध्य की सीमा रेखा। 49 वीं समानान्तर रेखा – संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा की सीमा रेखा।

इसे सुनेंरोकेंभारत के साथ अफगानिस्तान की 106 किलोमीटर बॉर्डर एरिया है, जो पीओके के गिलगित बाल्टिस्तान से जुड़ा है. ईरान के साथ अफगानिस्तान की 921 किलोमीटर सीमा लगती है.

हिंदुस्तान से तालिबान कितने किलोमीटर है?

इसे सुनेंरोकेंतालिबानी आतंकी जैसे-जैसे काबुल के करीब आ रहे हैं, अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के परिवारों की चिंता बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में अफगानिस्तान के हालात तेजी से बदले हैं. काबुल से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर तालिबानी पहुंच चुके हैं और 19 से ज्यादा प्रांतों की राजधानी पर कब्जा कर चुके हैं.

अफ़ग़ानिस्तान की सीमा भारत के कितने राज्यों से लगती है?

Saurabh Gupta

पड़ोसी देशसीमा रेखा की लंबाई(किमी. में)सीमा से लगे भारतीय राज्यों के नाम
नेपाल 1751 उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार
म्यांमार 1643 अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम
भूटान 699 सिक्किम , पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश
अफगानिस्तान 106 जम्मू एवं कश्मीर (PoK)

भारत के इन दो राज्यों के बराबर है अफगानिस्तान, पढ़ें पूरे देश की स्थिति

भारत से अफगानिस्तान की दूरी कितनी है - bhaarat se aphagaanistaan kee dooree kitanee hai

भारत के इन दो राज्यों के बराबर है अफगानिस्तान (Photo Credit: फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  

अफगानिस्तान पर 'तालिबानी राज' बढ़ता जा रहा है. तालिबानी आतंकियों ने अफगान के 85 फीसदी से ज्यादा हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. अगर यही हाल रहा तो बहुत जल्दी पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो जाएगा. तालिबान के आतंकवादी काबुल से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है. तालिबान ने कंधार और गजनी समेत कई शहरों में भयंकर कत्लेआम मचाया है. अफगान राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने शनिवार को कहा कि फिलहाल देश में अस्थिरता का गंभीर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने अफगानिस्तान की जनता का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस पर रोक लगाई जाएगी. राष्ट्रपति ने कहा कि ताजा हालातों को देखते हुए घरेलू और वैश्विक स्तर पर सलाह मशवरे की शुरुआत की गई है. बातचीत के जो भी नतीजे आएंगे उनको लोगों के साथ शेयर किया जाएगा.

भारत के राजस्थान और एमपी जितना बड़ा है अफगानिस्तान

  • अफगानिस्तान में कुल 34 राज्य और कुल 421 जिले हैं.
  • भारत के दो राज्य राजस्थान और एमपी के बराबर है अफगानिस्तान का क्षेत्रफल
  • तालिबान अफगानिस्तान के 85% हिस्से पर कब्जा कर चुका है.
  • कंधार, कुंदूज, हेरात, गजनी जैसे बड़े शहर पर तालिबान का कब्जा.

7  देशों की सरहद से जुड़ा अफगानिस्तान

  • पाकिस्तान
  • ईरान
  • तुर्कमेनिस्तान
  • उज्बेकिस्तान
  • ताजीकिस्तान
  • चीन
  • भारत

सभी सरहद पर तालिबान का कब्जा

  • चीन के साथ अफगानिस्तान की 76 किलोमीटर का पहाड़ी बॉर्डर एरिया है, जो चीन में उईगर आबादी वाले जिंजियांग से लगती है.
  • भारत के साथ अफगानिस्तान की 106  किलोमीटर बॉर्डर एरिया है, जो पीओके के गिलगित बाल्टिस्तान से जुड़ा है. 
  • ईरान के साथ अफगानिस्तान की 921 किलोमीटर सीमा लगती है.
  • ईरान सीमा से जुड़े सभी राज्य नीमरोज, फराह और हेरात तालिबान के कब्जे में है.
  • पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान की 2670 किलोमीटर की सीमा लगती है.
  • पाकिस्तान सीमा से जुड़े अफगानिस्तान के 12 राज्य हैं.
  • पाकिस्तान सीमा से जुड़े राज्य नीमरोज़, कंधार, हेलमंद, ज़बुल, लोगर और बदख्शां तालिबान के कब्जे में है.
  • तुर्कमेनिस्तान के साथ अफगानिस्तान की 804  किलोमीटर सीमा लगती है.
  • तुर्कमेनिस्तान से लगे अफगानिस्तान के सभी राज्य बदघिस,सार ए पुल और जोज़जान तालिबान के कब्जे में है.
  • उज़्बेकिस्तान के साथ अफगानिस्तान की 144 किलोमीटर सरहद लगती है.
  • उज़्बेकिस्तान से लगे अफ़ग़ानिस्तान के समांगन और कुंदूज़ पर तालिबान का कब्जा है.
  • ताजीकिस्तान  के साथ अफगानिस्तान की 1357 किलोमीटर सरहद लगती है.
  • ताजिकिस्तान से लगे अफगानिस्तान के तखार पर तालिबान का कब्जा है.

8 दिनों में 18 राज्यों पर तालिबान का क़ब्ज़ा

  • 6 अगस्त को नीमरोज
  • 7 अगस्त को जोजजान
  • 8 अगस्त को सार ए पुल, कुंदूज और तखार
  • 9 अगस्त को समांगन 
  • 10 अगस्त को फराह और बागलन
  • 11 अगस्त को बदख्शां
  • 12 अगस्त को गजनी, हेरात, कंधार
  • 13 अगस्त को हेलमंद, बदघिस, घोर, लोगर, उरूजगन और जबुल     
  • 14  अगस्त को काबुल से 11  किलोमीटर दूर लोगर के चार असयाब जिले तक पहुंच   

अफगान सरकार Vs तालिबान/ तादाद में कम-फिर भी अफगान फौज पर भारी तालिबान 

सरकार- 325000 सेना के जवान
तालिबान- 200000 फ़ाइटर

सरकार- 29 फाइटर एयरक्राफ्ट
तालिबान- 00 फाइटर एयरक्राफ्ट

सरकार- 193 हेलीकॉप्टर
तालिबान- 00 हेलीकॉप्टर

सरकार- 1065 बख्तरबंद गाड़ियां
तालिबान- 00 बख्तरबंद गाड़ियां

सरकार- 120 तोप
तालिबान- 00 तोप

सरकार- 25 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर 
तालिबान- रॉकेट लांचर है, लेकिन संख्या पता नहीं

सरकार- 5-6 अरब डॉलर सालाना कमाई
तालिबान- 1.6 से 3 अरब डॉलर सालाना कमाई

सरकार- काबुल समेत कुछ हिस्सों तक सीमित
तालिबान- 34  में से 18  राज्यों पर कब्जा

संबंधित लेख

First Published : 14 Aug 2021, 05:25:23 PM

For all the Latest World News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

क्या भारत की सीमा अफगानिस्तान से जुड़ती है?

1. अफगानिस्तान - अफगानिस्तान एक इस्लामिक देश है जो भारत के साथ 106 km की भूमिगत सीमा साझा करती है। अफगानिस्तान से भारत की सीमा केवल लद्दाख (केंद्रशासित प्रदेश) से जुड़ती है। अफगान में 'दरी और पश्तों' जैसी भाषाएं बोली जाती है।

अफगानिस्तान की सीमा भारत के कितने राज्य से लगती है?

यह सीमा बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम को छूती हैभारत और अफगानिस्तान की सीमा 106 किमी है

भारत और अफगानिस्तान के बीच की सीमा रेखा को क्या कहते हैं?

भारत वा अफगानिस्तान के मध्य स्थित सीमा रेखा को Durand line कहते है ।

अफगानिस्तान की सीमा कितने देशों से लगती है?

अफगानिस्तान के पूर्व में पाकिस्तान, उत्तर पूर्व में भारत तथा चीन, उत्तर में ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान तथा तुर्कमेनिस्तान तथा पश्चिम में ईरान है।