भारत में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री कौन रहा - bhaarat mein sabase jyaada pradhaanamantree kaun raha

News Nation Bureau | Edited By : Drigraj Madheshia | Updated on: 26 May 2019, 06:35:10 AM

भारत में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री कौन रहा - bhaarat mein sabase jyaada pradhaanamantree kaun raha

नई दिल्‍ली:  

दुनिया के लोकतांत्रिक देशों का सिरमौर कहे जाने वाले भारत ने आजादी के बाद यानि वर्ष 1947 से लेकर 2019 तक देश को 14 प्रधानमंत्री दिए. इनमें से अब चार प्रधानमंत्री ऐसे रहे जो काफी लंबे समय तक देश की सेवा की. पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम देश के सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड है. वह निधन से पहले 6,130 दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहे.

पंडित जवाहर लाल नेहरूः 6,130 दिन

जवाहर लाल नेहरू ने आजादी के बाद 5 अगस्त 1947 को देश का प्रधानमंत्री पद संभाला था. उसके बाद वह 27 मई 1964 तक यानि 16 साल 286 दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहे. यह एक रिकॉर्ड है.

इंदिरा गांधीः 5,829 दिन

भारत में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री कौन रहा - bhaarat mein sabase jyaada pradhaanamantree kaun raha

इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी हैं. देश की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नाम 5,829 दिनों तक प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड है. वह 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक (11 साल 59 दिन) तक लगातार पीएम बनी रहीं. इसके बाद दूसरी बार 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक पीएम का पद संभाला. यानि, वह हत्या से पहले तक 4 साल 291 दिनों तक फिर पीएम पद पर बनी रहीं.

मनमोहन सिंहः 3,656 दिन

भारत में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री कौन रहा - bhaarat mein sabase jyaada pradhaanamantree kaun raha

नेहरू खानदान के बाद अगर किसी ने सबसे ज्‍यादा दिनों तक देश पर राज किया तो वो हैं डॉक्टर मनमोहन सिंह. उन्‍होंने यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान साल 2004 से 2014 तक यानि 10 साल प्रधानमंत्री बने रहे. मनमोहन सिंह के नाम 3,656 दिनों तक पीएम बने रहने का रिकॉर्ड है. मनमोहन सिंह ने 22 मई 2004 को पीएम पद की शपथ ली और 26 मई 2014 तक यानि वह दस साल और 2 दिन तक प्रधानमंत्री बने रहे.

अटल वाजपेयीः 2,272

भारत में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री कौन रहा - bhaarat mein sabase jyaada pradhaanamantree kaun raha

तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्‍न अटलबिहारी बाजपेयी केवल 2,272 दिनों तक प्रधानंत्री पद पर आसीन रहें. सबसे लंबे समय देश के पीएम रहने वाले नेताओं में अटल जी का स्‍थान चौथा है. अटल जी ने पहली बार सिर्फ 16 दिन के लिए पीएम बने. उन्होंने पहली बार 16 मई 1996 को शपथ लीं और 1 जून 1996 को एक वोट से सरकार गिरने के चलते इस्तीफा देना पड़ा. फिर वाजपेयी 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक यानि छह साल 54 दिनों तक प्रधानमंत्री का पद संभाला. अगर नरेंद्र मोदी की बात करें तो वह मनमोहन सिंह के साथ तीसरे स्‍थान पर पहुंच सकते हैं.

First Published : 26 May 2019, 06:35:10 AM

For all the Latest Elections News, Interesting facts News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

नई दिल्लीः शनिवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. यह लगातार सातवां मौका होगा, जब पीएम स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लाल किला पर फहराएंगे. इससे दो दिन पहले गुरुवार 13 अगस्त को पीएम मोदी ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया. देश की आजादी के 73 साल के इतिहास में वह सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर-कांग्रेसी नेता बन गए हैं.

26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले मोदी ने 30 मई 2019 को लगातार दूसरे कार्यकाल में पीएम पद की शपथ ली थी. इस तरह 26 मई 2014 से लगातार इस पद पर रहते हुए 13 अगस्त को मोदी ने 2,269 पूरे कर लिए.

देश की आजादी के इतिहास में यह किसी भी गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के कार्यकाल की सबसे लंबी अवधि है. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ा. वाजपेयी ने अपने 3 कार्यकाल में मिलाकर 2,268 दिन तक यह पद संभाला था.

सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री

भारत में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री कौन रहा - bhaarat mein sabase jyaada pradhaanamantree kaun raha

नरेंद्र मोदी देश के 14वें प्रधानमंत्री हैं. उनके अलावा पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और डॉ मनमोहन सिंह ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो इससे ज्यादा वक्त तक इस पद पर बने रहे. एक नजर उन 5 प्रधानमंत्रियों पर जिनका कार्यकाल सबसे लंबा रहा-

पंडित जवाहर लाल नेहरू

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू अब तक सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं. 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के साथ ही पहले प्रधानमंत्री बनने वाले पंडित नेहरू 1964 में अपने निधन से पहले तक देश के प्रधानमंत्री रहे. इस तरह 15 अगस्त 1947 से लेकर 27 मई 1964 तक नेहरू 6,130 दिनों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज रहे और सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम है. वह 16 साल 286 दिनों तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहे.

इंदिरा गांधी

पंडित नेहरू के बाद सबसे अधिक समय तक उनकी बेटी इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री रहीं थीं. इंदिरा ने लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद देश के तीसरे प्रधानमंत्री के तौर पर पद संभाला था. वह 3 बार देश की प्रधानमंत्री बनी थीं. कार्यकाल में देश की प्रधानमंत्री रहीं. इस दौरान वह 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 11 साल 59 दिन तक लगातार पीएम बनी रहीं. इसके बाद 1980 में वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनीं और 31 अक्टूबर 1984 को हत्या किए जाने तक प्रधानमंत्री रहीं. इस तरह वह 5,829 दिनों तक इस पद पर आसीन रहीं.

डॉ मनमोहन सिंह

इंदिरा गांधी के बाद डॉ मनमोहन सिंह का नंबर आता है, वे तीसरे सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री पद पर काबिज रहने वाले नेता हैं. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक यानी 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे उनके नाम 3656 दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहे. इस दौरान उन्होंने लगातार 2 कार्यकालों में यूपीए सरकार का नेतृत्व किया.

नरेंद्र मोदी

मोदी का कार्यकाल 26 मई 2014 से शुरू हुआ जो अब तक लगातार जारी है. 2014 में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ केंद्र में आई थी और नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार शपथ ग्रहण की थी. उनका पहला कार्यकाल 2019 में खत्म हुआ और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज करते हुए फिर से सत्ता में लौटी. साथ ही नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बने, इस तरह नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर 2269 दिनों से लगातार इस पद पर काबिज है.

अटल बिहारी वाजपेयी

वाजपेयी देश के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जो पूरे 5 साल तक प्रधानमंत्री रहे. बतौर पीएम, वाजपेयी पहली बार 1996 में 13 दिन तक इस पद पर रहे. इसके बाद 1998 में उन्होंने दूसरी बार इस पद की शपथ ली और 13 महीने की सरकार चलाई. इसके बाद 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में वह लगातार दूसरी बार और कुल तीसरी बार पीएम बने और 2004 आम चुनाव में पार्टी की हार तक पीएम पद पर रहे. इस तरह वह 2,268 दिन तक पीएम रहे.

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर कांग्रेसी नेता

स्वतंत्रता दिवसः लाल किले के आसपास चप्पे-चप्पे पर निगरानी-बनेगा अभेद्य सुरक्षा घेरा, ट्रैफिक के बदलाव को भी जानें

लगातार तीन बार प्रधानमंत्री कौन बना है?

अटल बिहारी वाजपेयी (25 दिसंबर 1924 – 16 अगस्त 2018) भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 मे और फिर19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

भारत का प्रधानमंत्री सबसे बड़ा कौन है?

उत्तर- जवाहरलाल नेहरू भारत के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधान मंत्री बने हुए हैं।

नरेंद्र मोदी भारत के कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं?

नरेन्द्र दामोदरदास मोदी (17 सितम्बर 1950) एगो भारतीय राजनीतिज्ञ आ भारत के 14वाँ आ वर्तमान परधानमंत्री बाड़ें। मोदी 26 मई 2014 के प्रधानमंत्री पद के शपथ लिहलें। भारत के अबतक भइल प्रधानमंत्री लोग में मोदी आजाद भारत में जनमल पहिला प्रधानमंत्री बाड़ें।

भारत में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री कौन रहा?

सबसे अधिक और सबसे कम जीवित प्रधान मंत्री 21 अप्रैल, 1997 से 15 जनवरी, 1998 – गुुुलज़रीलाल नन्दा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर, पी॰ वी॰ नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी, ऍच॰ डी॰ देवगौड़ा ओर इन्द्र कुमार गुजराल