अमेजन जंगल के मालिक कौन है? - amejan jangal ke maalik kaun hai?

विषयसूची

  • 1 अमेज़न जंगल की खासियत क्या है?
  • 2 अमेज़न के जंगल कहाँ पर स्थित है?
  • 3 अमेज़न जंगल का मालिक कौन है?
  • 4 दुनिया का सबसे छोटा जंगल कौन सा है?
  • 5 जंगल में आग लगने को क्या कहते हैं?
  • 6 अमेज़न जंगल की लंबाई कितनी है?
  • 7 हम पेड़ों को काटने से कैसे रोक सकते हैं?
  • 8 पेड़ों को काटने से क्या क्या हानि होती है?

अमेज़न जंगल की खासियत क्या है?

इसे सुनेंरोकेंअमेजन का जंगल दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट (वर्षावन) है. दुनिया का 20% ऑक्सीजन यहीं से आता है, इसलिए इसे ‘पृथ्वी का फेफड़ा’ भी कहते हैं. यह जंगल 2

अमेज़न के जंगल कहाँ पर स्थित है?

इसे सुनेंरोकेंयह क्षेत्र नौ देशों की सीमाओं में पड़ता है। वनों का अधिकांश भाग (६०%) ब्राजील की सीमा में है। इसके बाद पेरू में १३% और अन्य देशों कोलंबिया, वेनेजुएला, ईक्वाडोर, बोलिविया, गुयाना, सूरीनाम और फ्रेंच गुयाना में ये वन फैले हुए हैं। इस क्षेत्र के कई राज्यों और विभागों का नाम इन वनों के आधार पर एमाज़ोनास पड़ा है।

जंगल कम होने से क्या नुकसान हो सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंवनों के ख़त्म होने का एक सीधा दुष्प्रभाव ये होता है कि इससे जंगल में पेड़ों के अंदर जमा कार्बन डाई ऑक्साइड वायुमंडल में वापस आ जाती है. जंगलों की आग या काटे गए पेड़ों के सड़ने से पेड़ के अंदर का कार्बन दोबारा गैस में तब्दील हो जाता है.

अमेज़न जंगल का मालिक कौन है?

इसे सुनेंरोकेंAmazon दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है. Amazon के फाउंडर Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. Amazon Rainforest पूरे प्लैनेट का लगभग 20% ऑक्सीजन क्रिएट करते हैं. इस जंगल में बड़ी आग लगी है और ये लगभग 16 दिनों से है

दुनिया का सबसे छोटा जंगल कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंवैसे तो दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेजन का वर्षावन है, जो अरबों एकड़ में फैला हुआ है। यह जंगल इतना विशाल है कि यह अकेले ही नौ देशों की सीमाओं को छूता है। कुछ ऐसा ही है कांगो का वर्षावन, जिसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जंगल कहा जाता है। यह मध्य अफ्रीका में स्थित है और इसका ज्यादातर हिस्सा कांगो देश में फैला हुआ है

समुद्र में लगी आग को क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंजंगल में लगने वाली आग को दावानल कहते है. समुद्र में लगने वाली आग को बड़वानल कहते है.

जंगल में आग लगने को क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंदावानल या वन की आग उस दुर्घटना को कहते हैं जब किसी वन के एक भाग में या पूरे वन में ही आग लग जाती है और उस वन के सभी पेड़-पौधे, जीव-जन्तु इत्यादि जलने लगते हैं। एक बार चिंगारी भड़कने के बाद आग हवा के प्रभाव में तेज़ी से फैलती है, विशेषकर तब जबकी आग सूखे झाडफूस को पकड़ लेती है।

अमेज़न जंगल की लंबाई कितनी है?

इसे सुनेंरोकेंअमेजन बेसिन के बिस्तार लगभग 7,000,000 किमी2 (2,700,000 वर्ग मील) रकबा पर बाटे आ एकर करीबन 5,500,000 किमी2 (2,100,000 वर्ग मील) इलाका एह बरसाती बन सभ वाला बाटे। ई इलाका कुल नौ गो देसन के सीमा में बिस्तार लिहले बाटे।

अमेज़न जंगल भारत से कितना बड़ा है?

इसे सुनेंरोकेंयह आंकड़ा कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इससे लगाएं कि भारत के सभी 110 नेशनल पार्क करीब 41 हजार वर्ग किमी क्षेत्र में हैं। करीब 55 लाख वर्ग किमी के अमेजन के जंगल ‘धरती के फेफड़े’ कहे जाते हैं

हम पेड़ों को काटने से कैसे रोक सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंइन वृक्षों को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति लेनी होगी। अनुमति के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकेंगे। 25 अक्टूबर और 31 अक्टूबर 2017 को अधिसूचना जारी कर सरकार ने 62 जिलों में आम, नीम, साल, खैर और महुआ और 13 जिलों में सागौन को छोड़कर निजी जमीन पर लगेबाकी वृक्षों को अनुमति के दायरे से बाहर कर दिया था

पेड़ों को काटने से क्या क्या हानि होती है?

इसे सुनेंरोकेंपेड़ों के लगातार कटान के चलते मनुष्य के साथ जीव-जन्तुओं के लिए भी खतरा है। बहुत सी प्रजातियों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। ये हमें आक्सीजन ही नहीं देते बल्कि कार्बन डाई आक्साइड भी खत्म करते हैं। यह पर्यावरण को संतुलित करने में मदद करते हैं

हमारे अन्य लेख पढने के लिये फॉलो करे : फेसबुक

===

अक्सर लोगों को जंगल में ट्रेकिंग करना बहुत पंसद होता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे जंगल से अवगत कराने जा रहे है जहां पर जाना खतरे से खाली नहीं है.

कहा जाता है इस जंगल के दो पहलू हैं.

पहल पहलू के हिसाब से यह जंगल अपनी खूबसूरती के लिए बहुत मशहूर है. यहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और आनंद लेते हैं. वहीं इस जंगल का दूसरा पहलू यह है कि, यह जंगल जानलेवा है. जिस कारण ढ़ेरों सैलानी यहां से डरावनी यादें अपने साथ लेकर जाते हैं.

जी हां हम बात कर रहे है जंगल अमेज़न की.. हालांकि यह भारत में नहीं है फिर भी जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसा क्या है इस जंगल में…

दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन:-

‘अमेजन जंगल’ कितना बड़ा है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि, यह दक्षिणी अमेरिका के ब्राज़ील से लेकर कोलंबिया तक फैला हुआ है.

अमेजन जंगल के मालिक कौन है? - amejan jangal ke maalik kaun hai?

दक्षिण अमेरिका का ये जंगल कुल 9 देशों यानी ब्राज़ील, पेरू,कोलंबिया, वेनेजुएला, ईक्वाडोर, बोलिविया, गुयाना, सूरीनाम और फ्रेंच गुयाना में फैला है. माना जाता है कि अमेज़न अगर कोई देश होता, तो वह दुनिया का 9वां सबसे बड़ा देश होता.

इसे दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन कहा जाता है. यहां इतने बड़े और लम्बे पेड़ हैं कि ,यहां पर धूप की रौशनी तक सही से नहीं पहुंचती.

यह ‘पृथ्वी के फेफड़े’ के नाम से भी मशहूर है. यहां दुनिया के 20% प्रतिशत ऑक्सीजन बनने का दावा किया जाता है. यहां पेड़-पौधे, कीड़े, जानवर आदि की ढ़ेरों प्रजातियां पाई जाती हैं.

अमेजन जंगल के मालिक कौन है? - amejan jangal ke maalik kaun hai?

जानलेवा होते हैं यहां के कीड़ें:-

आंकड़ों की मानें तो, अमेज़न के जंगलों में हजारों कीड़ों और जंतुओं की प्रजाति रहती हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि, इसके सिर्फ कुछ प्रतिशत ही कीड़ों के बारे में हम जानते हैं.

अमेज़न में पाए जाने वाले कीड़े कोई आम कीड़े नहीं होते हैं, जिन्हें आप घर में झाडू से मार के भगा देते हैं. यह छोटे-छोटे से कीड़े बेहद ही खतरनाक होते हैं.

मच्छर होते है खतरनाक:- 

अमेज़न में रहना आसान नहीं माना जाता. कहा जाता है कि, यहां आपकी हल्की सी चूक खतरनाक साबित हो सकती है. यह जंगल भले ही देखने में बहुत शांत और सुहाना लगे. लेकिन यहां पाये जाने वाले मच्छर बहुत घातक होते हैं.

कई बार तो इनके काटने से लोग इतने बीमार पड़ जाते हैं कि, उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है. मच्छरों की तादाद अमेज़न में इतनी है कि, उन्हें भगाने वाली दवाई भी कई बार काम नहीं करती.

चूंकि यहां पर वातावरण में नमी रहती है, इसलिए मच्छर से होने वाली बीमारियों के खतरे बढ़ जाते हैं. गर्मी की वजह से लोग यहां कम से कम कपड़े पहनकर रखते हैं. यह मच्छरों को काटने के लिए आमंत्रण जैसा होता है.

बुलेट चीटी होती है बेहद जहरीली:-

चींटियां तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन यहां की ‘बुलेट एन्ट’ जैसी खतरनाक चींटी नहीं देखी होगी. यह देखने में छोटी होती है, लेकिन इनका डंक जहर से कम खतरनाक नहीं होता.

इसका काटना किसी गोली लगने जैसा होता है. शायद इसलिए ही इसको बुलेट एन्ट कहा जाता है. यहां लोग भूल से भी इनके पास जाने की कोशिश नहीं करते.

मकड़ियों का डंक कर सकता है अंधा:- 

अमेजन जंगल के मालिक कौन है? - amejan jangal ke maalik kaun hai?

यहां 3000 से ज्यादा मकड़ी की प्रजातियां मिलती हैं, जिनमें से ज्यादातर तो जहरीली ही होती हैं. टारान्टुला मकड़ी यहां की सबसे बेरहम मकड़ी मानी जाती है.

कहते हैं कि, जब यह मकड़ी काटती है, तो काफी मात्रा में ज़हर छोड़ती है. अगर शिकार हुए व्यक्ति की किस्मत अच्छी होती है तो वह बच जाता है, वरना फिर भगवान ही मालिक होता है.

इतना ही नहीं यह अपने शरीर से अपने बालों को तीर की तरह भी छोड़ सकती है. यह अगर आंख में चले जाए तो कांच की तरह उसे फाेड़ देता है.

मेढ़क भी होते है खतरनाक:- 

अमेज़न में चीटियों और मकड़ियों के अलावा लगभग 100 प्रकार के ज़हरीले मेंढक भी पाए जाते हैं.

चटक रंग की खाल वाले यह छोटे से मेंढक देखने में बहुत प्यारे लगते हैं, लेकिन उनके अंदर दस लोगों को मारने लायक जहर होता है. यह मेंढक अमेज़न में आमतौर पर दिखाई दे जाते हैं. इनके बारे में जानने वाले हमेशा इनसे दूरी बनाकर ही रखते हैं.

एनाकोंडा के चंगुल में फंसे तो मौत निश्चित है:-

अमेजन जंगल के मालिक कौन है? - amejan jangal ke maalik kaun hai?

हॉलीवुड की फिल्म एनाकोंडा तो अधिकतर लोगों ने देखी ही होगी. उसमें दिखाया गया है कि, कैसे अमेज़न के जंगलों में बड़े-बड़े सांप घुमा करते हैं.

फिल्म में तो एनाकोंडा को 100 फुट से भी बड़ा दिखाया गया है, लेकिन असल में यह इतने लम्बे नहीं होते.

हां, लेकिन यह बात जरुर सही है कि, इनकी चंगुल में अगर आप एक बार फंस गए तो बचना मुश्किल हो जाता है. यह एनाकोंडा अपने शिकार को अपनी गिरफ्त में लेकर धीरे-धीरे मार डालते हैं.

नदियां नहीं खतरे से खाली:-

इस वर्षावन में कई ऐसी नदियां है, जिनमे तरह-तरह के जहरीले सांप, मछलियों और मगरमच्छों का आवास होता है.

अमेजन जंगल के मालिक कौन है? - amejan jangal ke maalik kaun hai?

इसके अलावा यहां ‘खूनी जैगुआर’ भी रहता है. यह एक प्रकार से तेंदुए की प्रजाति का जानवर होता है, लेकिन अगर यह भड़क जाए तो अमेज़न का शेर बन जाता है. यह बात और है कि, यह जल्दी इंसानों पर हमला नहीं करता.

मौसम का मार भी है जानलेवा:-

अमेज़न जंगल में जाने से पहले मौसम का भी ख्याल रखना जरुरी हो जाता है. बारिश का मौसम यहां के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकता है. यहां पर कब बारिश हो जाए किसी को पता नहीं होता. बारिश थोड़ी हो तो सही रहता है, लेकिन यहां उम्मीद से ज्यादा बारिश अक्सर मुसीबत का सबब बन जाती है.

ज्यादा बारिश से यहां पर कभी भी बाढ़ आने का खतरा बना रहता है. सभी रास्ते बंद हो जाते हैं. इसका मतलब है कि अगर भारी बारिश के बीच कोई फंस गया, तो शायद ही उसे समय पर मदद मिल सके.

उबलता है यहां नदियों का पानी:- 

अमेजन जंगल के मालिक कौन है? - amejan jangal ke maalik kaun hai?
lovethesepics.com

इसके आलावा इस जंगल में एक ऐसी नदी है जिसके पानी का तापमान तक़रीबन 45 सेल्सियस से लेकर 90 सेल्सियस तक होता है. इस नदी का नाम शनाय तिमपिष्का है, जिसका मतलब ‘सूर्य की ताप से उबलती नदी’ है.

यही कारण है कि, अमेज़न को दुनिया के सबसे खूबसूरत जंगल होने के साथ-साथ सबसे खतरनाक जंगल के रुप में जाना जाता है.

पर इसमें दो राय नहीं कि, अगर यहां पूरी तैयारी और जरुरी सावधानी के साथ जाया जाये तो यहां से खूबसूरत जगह रोमांच के लिए कोई और नहीं हो सकती.

श्रोत-roar.media

===

हमारे अन्य लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें: KuchhNaya.com | कॉपीराइट © KuchhNaya.com | सभी अधिकार सुरक्षित

अमेजन के जंगल का मालिक कौन है?

अमेजन के मालिक जैफ बेजोस ने गैराज से की थी Amazon.com की शुरुआत

अमेजॉन कंपनी कौन से देश की है?

एमाज़ॉन. कॉम की स्थापना जेफ बेजोस ने 5 जुलाई 1994 को की थी, और एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरू किया था, लेकिन बाद में वीडियो डाउनलोड / स्ट्रीमिंग, एमपी 3 डाउनलोड / स्ट्रीमिंग, ऑडियोबुक डाउनलोड / स्ट्रीमिंग, सॉफ्टवेयर, वीडियो गेम, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, फर्नीचर बेचने के लिए विस्तारित किया गया।

अमेज़न जंगल कौन देश में है?

यह क्षेत्र नौ देशों की सीमाओं में पड़ता है। वनों का अधिकांश भाग (६०%) ब्राजील की सीमा में है। इसके बाद पेरू में १३% और अन्य देशों कोलंबिया, वेनेजुएला, ईक्वाडोर, बोलिविया, गुयाना, सूरीनाम और फ्रेंच गुयाना में ये वन फैले हुए हैं। इस क्षेत्र के कई राज्यों और विभागों का नाम इन वनों के आधार पर एमाज़ोनास पड़ा है

विश्व का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है?

वैसे तो दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेजन का वर्षावन है, जो अरबों एकड़ में फैला हुआ है। यह जंगल इतना विशाल है कि यह अकेले ही नौ देशों की सीमाओं को छूता है। कुछ ऐसा ही है कांगो का वर्षावन, जिसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जंगल कहा जाता है। यह मध्य अफ्रीका में स्थित है और इसका ज्यादातर हिस्सा कांगो देश में फैला हुआ है