आई एम फाइन का जवाब कैसे दें? - aaee em phain ka javaab kaise den?

अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जिसमें एक ही शब्द के कई मतलब तो है ही और साथ ही साथ कई ऐसे शब्द हैं जिनका एक ही मतलब है। ये कभी कभी सर चकरा देती है और यकीन मानिये केवल आप ही इन सब में कंफ्यूज नहीं होते बल्कि सभी वे लोग जिनकी मातृभाषा अंग्रेजी नहीं है वे भी कंफ्यूज होते ही हैं। मान लीजिये आपसे किसी ने पूछा how are you तो आप सीधा जवाब दे देंगे की I’m fine मगर किसी ने How are you doing पूछ लिया तब क्या? चलिए हम बता देते हैं – हाउ आर यू डूइंग का मतलब क्या होता है और How Are You Doing Ka Reply Kya Hoga?

Table of Contents

  • हाउ आर यू डूइंग का मतलब क्या होता है?
  • How Are You Doing Ka Reply Kya Hoga?
  • I’m Doing Well – सब बढ़िया चल रहा है।
  • I’m Doing Fine – सब बढ़िया चल रहा है।
  • Great as always – हमेशा की तरह एक दम बढ़िया
  • Working on my next project – अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा/रही हूँ
  • Gearing up for the next week – अगले हफ्ते की तैयारी चल रही है।
  • Trying to get rid of this situation – इन सब समस्याओं से निकलने की कोशिश कर रहा/रही हूँ।
  • Trying to stay positive – सकारात्मक रहने की कोशिश
  • I’m not doing well – अच्छा/अच्छी नहीं हूँ।
  • As usual – हमेशा की तरह
  • Everything is messed up – कुछ भी ठीक नहीं है।
  • FAQs

हाउ आर यू डूइंग का मतलब क्या होता है?

हाउ आर यू डूइंग का हिंदी में मतलब होता है आपके क्या हाल-चाल हैं? या फिर अपनी भाषा में समझे तो – सब कुछ कैसा क्या चल रहा है? अथवा सब मजे में? भी हाउ आर यू डूइंग का मतलब हो सकता है। अब मतलब तो आप जान ही चुके हैं। तो चलिए तैयारी करते हैं रिप्लाई देने की। How Are You Doing Ka Reply Kya Hoga?

How Are You Doing Ka Reply Kya Hoga?

अगर आपसे कोई हाउ आर यू डूइंग पूछता है तो आप उसे निचे दिए गए वाक्यों में से जो स्तिथि के हिसाब से उचित लगे, रिप्लाई कर कर सकते हैं। साथ ही हमने उसका हिंदी अर्थ और कहाँ उपयोग किया जा सकता है भी लिख दिया है ताकि आपकी बेहतर सहायता हो सके।

I’m Doing Well – सब बढ़िया चल रहा है।

जब आपकी ज़िन्दगी में सब कुछ सही से चल रहा हो कोई समस्या न हो एवं कोई आपसे अंग्रेजी में पूछे और भाई क्या चल रहा है तब आप उसे रिप्लाई में आई एम डूइंग वेल कह सकते हैं यानि कि सब बढ़िया चल रहा है।

I’m Doing Fine – सब बढ़िया चल रहा है।

आई एम डूइंग फाइन भी आई एम डूइंग वेल की ही तरह तब उपयोग किया जा सकता है जबकि सब कुछ सही से चल रहा हो। आई एम डूइंग फाइन का अर्थ होता है सब बढ़िया चल रहा है अथवा सब सही से चल रहा है।

Great as always – हमेशा की तरह एक दम बढ़िया

जब आपकी जिंदगी में कोई समस्या ही न हो या फिर हर बार कुछ अच्छा ही अच्छा होता हो तो आप ग्रेट एज ऑलवेज कह सकते हैं। वैसे तो सभी के जीवन में कभी न कभी कोई न कोई समस्या तो होती ही है। परन्तु कई लोग ऐसे भी हैं जिनको समस्याएं बता कर कोई फायदा है ही नहीं। तो उनको हम ये रिप्लाई कर सकते हैं।

Working on my next project – अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा/रही हूँ

जब आपका बॉस या फिर कोई सहकर्मी अथवा ऐसा मित्र आपसे हाउ आर यू डूइंग पूछे जो ज्यादातर आपसे व्यावसायिक कारणों से ही जुड़ा हुआ है तो आप कह सकते हैं वर्किंग ऑन माय नेक्स्ट प्रोजेक्ट (अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा/रही हूँ) या वर्किंग ऑन सम प्रोजेक्ट (किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा/रही हूँ।)। यह जवाब आप किसी अन्य को भी दे सकते हैं अगर आप चाहें तो।

Gearing up for the next week – अगले हफ्ते की तैयारी चल रही है।

गेअरिंग अप फॉर द नेक्स्ट वीक का तात्पर्य है कि मैं अगले हफ्ते की तैयारी कर रहा हूँ। यह रिप्लाई तब इस्तेमाल किया जा सकता है जब की आपका अगला हफ्ता आपके लिए महत्व रखता हो। जैसे कि आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हों जो अगले हफ्ते है या फिर किसी यात्रा की तैयारी कर रहे हों आदि।

Trying to get rid of this situation – इन सब समस्याओं से निकलने की कोशिश कर रहा/रही हूँ।

नकारात्मकता या समस्याएं हमारे जीवन का दूसरा पहलु हैं। जब आप किसी समस्या से जूझ रहे हों और आपका कोई प्रिय आपसे पूछे की क्या चल रहा है तो आप उन्हें कह सकते हैं की ट्रायिंग तो गेट रीड ऑफ़ दिस सिचुएशन यानि की इस समस्या से निकलने की आप भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

Trying to stay positive – सकारात्मक रहने की कोशिश

जब नकारात्मकता आपको घेरे हुए हो या फिर कोई बड़ी समस्या का आप सामना कर रहे हों तो बहुत ही जरुरी है की आप सकारात्मक रहें। ऐसी स्तिथि में यदि कोई आपसे पूछ हाउ आर यू डूइंग तो उसके जवाब में आप कह सकते हैं कि ट्राइंग टू स्टे पॉजिटिव या सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा/रही हूँ।

I’m not doing well – अच्छा/अच्छी नहीं हूँ।

जब आपके साथ कुछ अच्छा नहीं चल रहा या कोई बीमारी से आप ग्रस्त हैं और सच में आप ये सामने वाले को बताना चाहते हैं अपना दर्द बांटना चाहते हैं तो रिप्लाई में आप कह सकते हैं की आई एम नॉट डूइंग वेल यानि की आप अच्छे नहीं है।

As usual – हमेशा की तरह

एज यूजुअल यानि की हमेशा की तरह। जब आपकी परिस्थिति एक समान ही रहती है या फिर एक कॉमन रिप्लाई के रूप में आप जवाब देना चाहते हैं तो यह भी के सकते हैं।

Everything is messed up – कुछ भी ठीक नहीं है।

जब जीवन में कुछ भी ठीक न हो या फिर कोई प्रोजेक्ट आपने बुरी तरह से बिगाड़ दिया हो अथवा ऐसा कुछ गलत आपसे हो गया हो जिससे आपको बहुत ही समस्याएं उतपन्न हो रही हैं तो आप हाऊ आर यू डूइंग के रिप्लाई में कह सकते हैं कि एवरीथिंग इज मेस्ड अप यानि सब कुछ बिगड़ चूका है।

उम्मीद है अब आपको हाउ आर यू डूइंग का मतलब और इसका रिप्लाई किस तरह करना है समझ आ गया होगा। आप यदि कुछ और रिप्लाई इसके लिए सोचे हैं और चाहते हैं हम उसका इंग्लिश ट्रांसलेशन करें, तो कमेंट बॉक्स में लिखिए। हमें अत्यंत ख़ुशी होगी आपकी सहायता करने में।

FAQs

हाउ आर यू डूइंग का रिप्लाई इन इंग्लिश होता है आई एम डूइंग वेल यानि की मैं अच्छा कर रहा हूँ। इसके और रिप्लाई ऊपर दिए गए हैं।

आई एम फाइन का जवाब क्या दें?

यानी जैसे चीजे पहले चल रही थी वैसी ही अब चल रही है. आप जवाब में 'Trying To Stay Positive' भी बोल सकते हैं. जिसका मतलब है कि 'सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा हूं' यानी मैं अच्छा सोचने और रहने की कोशिश कर रहा हूं. अगले जवाब में आप 'Better, now that you are here' बोल सकते हैं.

हु आर यू का आंसर कैसे दें?

Who Are You का जवाब क्या दे तो आपको उसको अपने नाम के साथ जवाब देना है जैसे मेरा नाम निशांत सिंह है तो मै जवाब दूंगा My name is nishant singh.

आई एम फाइन का हिंदी में मतलब क्या होता है?

I Am Fine का हिंदी में अर्थ (I Am Fine Meaning in Hindi) या मतलब होता है : मैं ठीक हूँ।

फाइन का मतलब क्या होता है?

उदाहरण : पुरे तौर पर यह एक संतोषजनक अनुभव था. उदाहरण : आज का दिन पिकनिक मनाने के लिए कितना सुहावना है? Usage : This dress is looking fine on you. उदाहरण : वह इस बारे में काफी स्पष्ट थी कि उसने क्यों छोड़ा है।