2 अप्रैल में जन्मे लोग कैसे होते हैं? - 2 aprail mein janme log kaise hote hain?

अंक ज्योतिष के जानकार बीडी श्रीवास्तव के अनुसार दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होता है। यह मूलांक चंद्र ग्रह के आधिपत्य में होता है। वहीं चंद्र ग्रह को ज्योतिष में मन का कारक माना गया है। ऐसे में इस मूलांक के जातकों का अत्यधिक भावुक हो स्वाभाविक ही होता हैं।

इसके अलावा ये जातक स्वभाव से शंकालु होने के बावजूद दूसरों के दर्द से परेशान हो जाते हैं, जो इनकी मुख्य कमजोरी होती है। ये मानसिक रूप से स्वस्थ होने के बावजूद शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं। चंद्र ग्रह को स्त्री ग्रह माना जाता है।

ऐसे में इस ग्रह से जुड़े जातक अत्यंत कोमल स्वभाव के साथ ही इनमें अभिमान बिलकुल नहीं होता। इनके स्वभाव में भी चांद की भांति उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। माना जाता है कि यदि ये जातक जल्दबाजी करने से बाज आ जाएं तो यह जीवन में सफल होते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण पदों तक पहुंच सकते हैं।

मूलांक 2 के जातकों के ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

मूलांक 2 के जातकों की शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

मूलांक 2 के जातकों का शुभ अंक : 02, 11, 20, 29, 56, 65, 92

मूलांक 2 के जातकों के आने वाले शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

मूलांक 2 के जातकों का शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

इस वर्ष यानि 2022-23 में इन बातों का रखें खास ध्यान :
अंक ज्योतिष के जानकार बीडी श्रीवास्तव का कहना है कि इस वर्ष 2022-23 में इस मूलांक के जातक किसी नई कार्य योजनाओं का प्रारंभ करने से पहले इससे जुड़े जानकारों व अपने बड़ों की सलाह अवश्य लें। आपके लिए इस वर्ष व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। सेहत को लेकर ये साल संभल कर चलने का है।

उचित होगा कि आपसी मेलजोल से ही पारिवारिक विवाद सुलझाएं। ध्यान रखें कि दखलअंदाजी उचित नहीं रहेगी। आपको काफी समझदारी से इस वर्ष चलना होगा। लेखन को लेकर आपको इस साल काफी सावधानी रखनी होगी। ध्यान रहे किसी भी स्थिति में बिना देखे अपने हस्ताक्षर किसी भी कागजात पर ना करें।

2 अप्रैल को किसका जन्मदिन है?

जन्मदिन 2 अप्रैल : अजय देवगन के साथ आपका भी जन्मदिन है आज, देखें कैसा बीतेगा साल (आज ऐक्‍टर अजय देवगन, कमीड‍ियन कप‍िल शर्मा और कोर‍ियॉग्राफर रेमो ड‍िसूजा का जन्मदिन है। आज 2 अप्रैल को आपका भी जन्मदिन है तो आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। 2 अप्रैल के जातकों के लिए आज से अगला एक साल कैसा रहेगा आइए देखें…)

अप्रैल में पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों का जन्म अप्रैल में होता है उनमें काफी जुनून देखने को मिलता है. उनमें यह जुनून नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह का होता है. जिन लोगों का जन्म अप्रैल में होता है वह लोग एडवरटाइजिंग, स्पोर्ट्स, मीडिया और राजनीति में सफल माने जाते हैं इसके अलावा हर व्यक्ति उनके साथ रहना पसंद करता है.

चैत्र नवरात्रि में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं?

नवरात्रि में बच्चे का जन्म होना बच्चे और परिवार दोनों के लिए शुभ माना जाता हैं. नवरात्रि में बच्चे का जन्म होने से परिवार का जीवन सुखमय बनता हैं. आपको व्यापार में अचानक से लाभ होने लगता हैं. इन दिनों में जन्मे बच्चे बड़े होकर बुद्धिशाली बनते हैं. तथा धार्मिक वृति के बनते हैं.

7 अप्रैल में जन्मे लोग कैसे होते हैं?

आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।