14 अगस्त को कौन सा देश आजाद हुआ था - 14 agast ko kaun sa desh aajaad hua tha

14 अगस्त को कौन सा देश आजाद हुआ था - 14 agast ko kaun sa desh aajaad hua tha

Independence day: क्यों भारत से पहले पाकिस्तान मनाता है आजादी का जश्न, ये है वजह

नई दिल्ली:

Independence day 2021: ये तो हम सभी जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत और पाकिस्तान एक ही आजादी मिलने के बावजूद क्यों पाकिस्तान हर साल 14 अगस्त को  स्वतंत्रता दिवस मनाता है. ये सवाल जरूर आपके मन में आता होगा. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसका इतिहास.

यह भी पढ़ें

सबसे पहले आपको बता दें, जहां भारत 15 अगस्त को आजाद हुआ था, वहीं पाकिस्तान के रूप में एक अलग राष्ट्र की स्वीकृति 14 अगस्त को मिल गई थी. इस दिन ही ब्रिटिश लॉर्ड माउंटबेटन ने पाकिस्तान को स्वत्रंत राष्ट्र का दर्जा  देकर सत्ता सौंपी थी.  

आपको बता दें, इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट 4 जुलाई को ब्रिटिश संसद में पेश किया गया था, जिसके बाद 18 जुलाई को कानून का रूप ले लिया था. पाकिस्तानी इतिहासकार केके अजीज (Khursheed Kamal Aziz) अपनी किताब मर्डर ऑफ हिस्ट्री (The murder of history)में लिखते हैं कि इन दोनों देशों को सत्ता का हस्तांतरण वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन को करना था.

ऐसे में वह एक समय में  दिल्ली और कराची में नहीं हो सकते थे.  वहीं इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट के अनुसार,  14-15 अगस्त की मध्यरात्रि को भारत का बंटवारा होना था. जिसके साथ ही भारत और पाकिस्तान नाम के दो देश वजूद में आने वाले  जिसके बाद ही  वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने 14 अगस्त को पाकिस्तान को सत्ता हस्तांतरित कर दी,  वहीं  इंडियन इंडिपेडेंस एक्ट के अनुसार पाकिस्तान को आजादी 14 अगस्त को नहीं मिली क्योंकि एक्ट में यह तारीख 15 अगस्त थी.

ऐसे में लॉर्ड माउंटबेटन ने वायसराय रहते हुए 14 अगस्त को पाकिस्तान को सत्ता हस्तांतरित कर दी. लेकिन पाकिस्तान को आजादी 14 अगस्त को नहीं मिली क्योंकि इंडियन इंडिपेडेंस एक्ट में यह तारीख 15 अगस्त थी.

जब बदली गई तारीख

साल 1948 में पाकिस्तान में आजादी की तारीख को 14 अगस्त कर दिया गया था.  जिसके बाद कई बातें सामने आई. कई रिपोर्ट्स  में कहा गया है कि उस साल 14 अगस्त को रमजान का 27वां दिन यानी शब-ए-कद्र पड़ रहा था. मान्यता है कि इसी रात धार्मिक ग्रंथ कुरान मुकम्मल हुआ था और यह दिन काफी पवित्र माना जाता है.

इसके बाद पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को ही मनाया जाने लगा. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि 14 अगस्त को वायसराय के सत्ता हस्तांतरित करने के बाद ही कराची में पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया गया था और इसलिए बाद में पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की तारीख 14 अगस्त ही कर दी गई थी.


Independence Day 2022: 15 अगस्त को अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजाद हुए हमें 75 साल पूरे हो जाएंगे. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.लेकिन क्या आपको पता है, भारत के अलावा कई और ऐसे देश हैं, जो 15 अगस्त को अपनी आजादी मनाते हैं. 15 अगस्त के ही दिन भारत के साथ 5 और देशों को आजादी मिली थी. भारत के साथ ही साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया, कांगो, बहरीन और लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त को आजादी हासिल की थी.

1. साउथ कोरिया- भारत के अलावा दक्षिण कोरिया भी इस दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. पहले इस देश पर जापान का कब्जा था, मगर 15 अगस्त 1945 को यह देश आजाद हुआ. 15 अगस्त 1945 को साउथ कोरिया ने जापान से आज़ादी हासिल की थी. यूएस और सोवियत फोर्सेज ने कोरिया को जापान के कब्जे से बाहर निकाला था. इस दिन साउथ कोरिया के लोग नेशनल हॉलीडे के तौर पर मनाते हैं. दक्षिण कोरिया प्लास्टिक सर्जरी करवाने में सबसे आगे रहता है. ये देश ''कैपिटल ऑफ प्लास्टिक सर्जरी'' के नाम से भी जाना जाता है. यहां के लोग खूबसूरत दिखने के लिए सबसे ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं. इसके अलावा यहां के लोग अपनी फिटनेस पर भी बहुत ध्यान देते हैं.

2. नॉर्थ कोरिया- नॉर्थ कोरिया भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाता है. ये देश भी पहले जापान के कब्जे में था. देश 15 अगस्त 1945 को जापान के कब्जे से आजाद हुए थे. नॉर्थ कोरिया 15 अगस्त को नेशनल हॉलीडे के तौर पर मनाता है. छुट्टी का दिन होने की वजह से इसी दिन यहां शादी करने की परंपरा चल पड़ी है. नॉर्थ कोरिया में महिलाएं सरकार की ओर से बताई गईं 15 हेयर स्टाइल में से ही किसी एक स्टाइल में बाल कटा सकती हैं. जबकि अविवाहित महिलाओं को अपने बाल छोटे रखने होते हैं. वहीं पुरुषों को 15 हेयर स्टाइल के अतिरिक्त एक और तरीके से हेयरकट कराने की छूट है.

3. बहरीन-15 अगस्त 1971 को बहरीन आज़ाद हुआ था. बहरीन को ब्रिटेन ने अपने कब्जे में रखा था. इस दिन बहरीन के शासक इसा बिन सलमान अल खलीफा ने बहरीन की गद्दी हासिल की थी.  15 अगस्त 1971 को बहरीन ने ब्रिटेन से आजादी हासिल की थी. 15 अगस्त को बहरीन और ब्रिटेन के बीच एक ट्रीटी हुई थी, जिसके बाद बहरीन ने आजाद देश के तौर पर ब्रिटेन के साथ अपने संबंध रखे. हालांकि बहरीन अपना नेशनल हॉलीडे 16 दिसंबर को मनाता है.

4. कॉन्गो-15 अगस्त 1960 को कॉन्गो ने आजादी हासिल की थी. 15 अगस्त 1960 को अफ्रीका का ये देश फ्रांस के चंगुल से आजाद हुआ था. उसके बाद ये रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो बना. 1880 से कॉन्गो पर फ्रांस का कब्जा था. इसे फ्रेंच कॉन्गो के तौर पर जाना जाता था. उसके बाद 1903 में ये मिडिल कॉन्गो बना.

पाकिस्तान कितने बजे आजाद हुआ?

14 अगस्त 1947 को ही ब्रिटिश लार्ड माउंटबेटन ने पाकिस्तान को आजाद देश का दर्जा दिया था।

14 अगस्त 1947 की रात को क्या हुआ था?

इसके एक दिन पहले की रात 14 अगस्त की उस आधी रात को हिन्‍दुस्‍तान में जो हुआ उसने देश के इतिहास और भूगोल को बदल कर रख दिया। हम अंग्रेजों की 250 वर्षो की गुलामी से आजाद तो हो गए, लेकिन जाते-जाते वह हमें बंटवारे का दर्द दे गए। 14 अगस्त की रात हिन्‍दुस्‍तान के 2 टुकड़े हुए थे जिससे लाखों लोग बेघर हो गए।

भारत और पाकिस्तान कब आजाद हुआ?

75 साल पहले एक साथ दो देश आजाद हुए. 14-15 अगस्त 1947 की आधी रात को दो राष्ट्रों, भारत और पाकिस्तान का जन्म हुआ. दोनों देश आधी रात को अस्तित्व में आए लेकिन पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के बजाय एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को मनाता है. भारत 15 अगस्त को आजादी का उत्सव मनाता है.

15 अगस्त को भारत का कौन सा देश आजाद हुआ था?

आजादी के तीन साल बाद वर्ष 1948 में कोरिया, नार्थ कोरिया और साउथ कोरिया दो देशों के तौर पर विभाजित हो गया था। बहरीन को भी भारत की तरह 15 अगस्त को स्वतंत्रता मिली थी। हालांकि भारत को वर्ष 1947 में आजादी मिली थी। जबकि बहरीन 1971 में अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था