बालों को सीधा कैसे करें घरेलू उपाय - baalon ko seedha kaise karen ghareloo upaay

घुंघरालों बालों पर हमेशा एक जैसी स्टाइल से अगर आपका मन ऊब चुका है और आप पार्लर में हेयर स्ट्रेटनिंग पर हजारों खर्च करने के विचार में बिल्कुल नहीं हैं तो आप घर पर ही अपने घुंघराले बालों को सीधा कर सकते हैं।

आपके घर में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से आप बालों को आसानी से सीधा भी कर सकेंगे और इनका कोई साइड एफेक्ट भी नहीं होगा।

स्ट्रेट, चमकदार और मुलायम बाल हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. स्ट्रेट बालों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हर तरह के आउटफिट को सूट करते हैं. जितना ये ट्रडिशनल लुक के साथ जंचेंगे, उतने ही वेस्टर्न वियर के साथ अच्छे लगेंगे.
स्ट्रेट बाल हों तो किसी खास हेयरस्टाइल को बनाने की जरूरत भी महसूस नहीं होती.

यूं तो बाल स्ट्रेट कराने के लिए आमतौर पर लेडीज ब्यूटी पार्लर जाती हैं, लेकिन केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय इन घरेलू तरीकों से भी स्ट्रेट हेयर पाए जा सकते हैं -

1. हॉट ऑयल ट्रीटमेंट: हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं. साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है. गर्म तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है. अगर आपके पास नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल है तो उसी का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप तिल के तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं.

- तेल को हल्का गर्म कर लें.
- तेल को हल्के हाथों से बालों पर लगाकर मसाज करें. करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करना फायदेमंद रहेगा.
-
अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें. ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझ जाएगी वहीं धोने के दौरान भी बाल कम टूटेगें.
-
कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. इसस तरह के स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ तक पहुंचेगा.
- करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

2. कोकोनेट मिल्क: ऐसा माना जाता है कि कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से बाल स्ट्रेट होते हैं. इसके अलावा ये बालों को कोमल मुलायम और चमकदार भी बनाता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पोषक गुण बालों का संपूर्ण पोषण करते हैं.

- एक साफ कटोरी में कोकोनट मिल्क और नींबू के रस की कुछ बूदें मिला लें.
-
इस कटोरी को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दीजिए. फ्रिज से निकालने के दौरान देख लीजिए कि इसके ऊपर एक क्रीमी लेयर आ गई हो.
- इस क्रीम से बालों पर करीब 20 मिनट तक मसाज कीजिए और 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
- इसे इसी तरह 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.
- बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

3. ऑलिव ऑयल और अंडा: अगर आपके बालों की चमक खो चुकी है तो आपके लिए अंडा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ ऑलिव ऑयल लगाने से बालों को मॉइश्चर मिल जाता है. इन दोनों को साथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है.

- किसी बर्तन में दो अंडों को जरूरत अनुसार ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर फेंट लीजिए.
- इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लीजिए. इसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से बालों को सीधा कर लीजिए.
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
- बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

4. मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल से: मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बात प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट हो जाते हैं. इसके अलावा ये बालों के रूखेपन को भी कम करने मे मददगार होता है. ये एक नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है.

- मुलतानी मिट्टी को, अंडे के सफेद भाग के साथ मिला लीजिए. इसमें एक चम्मच चावल का आटा भी मिला लीजिए.
- इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए.
- इस मिक्सचर को बालों में ऊपर से नीचे लगा लीजिए.
- उसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से कंघी कर लीजिए.
- एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए.
- इसके बाद बालों पर दूध का स्प्रे कर लीजिए.
- 15 मिनट के लिए छोड़कर फिर धो लीजिए.

5. एलोवेरा का इस्तेमाल: एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है. इसके साथ ही ये बालों को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है.

- आधा कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल आपस में मिला लें.
- इस मि‍क्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज कर लें.
- हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
- बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.
- उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

बालों को स्‍ट्रेट लुक देने के लिए आप भी घर पर तैयार इस पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

जब हम खूबसूरत बालों की बात करते हैं तो काले, लंबे और घने बालों के साथ-साथ स्‍ट्रेट बालों की छवि भी हमारे जहन में उतर आती है। वैसे तो कुछ महिलाओं के बाल नेचुरली स्‍ट्रेट होते हैं, वहीं कुछ महिलाओं के बाल वेवी होते हैं, जिनकी थोड़ी सी केयर की जाए तो वह स्‍ट्रेट हो जाते हैं। 

हालांकि, बाजार में आपको बहुत सारे हेयर स्‍ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट मिल जाएंगे मगर जो बात कुदरती रूप से बालों को स्‍ट्रेट करने में है वह केमिकल ट्रीटमेंट में कहां है। इस विषय पर हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग से हुई। उन्होंने हमें बालों को स्‍ट्रेट करने का एक होममेड तरीका भी बताया है, जो हम आप से शेयर करते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Expert Remedies: पतले बालों को मोटा करने के लिए होममेड तेल

बालों को सीधा कैसे करें घरेलू उपाय - baalon ko seedha kaise karen ghareloo upaay

सामग्री 

  • 1/2 कटोरी मेथी दाने 
  • 1 कटोरी गुड़हल के फूल की पंखुड़ियां 
  • 1 कटोरी गुलाब के फूल की पंखुड़ियां 
  • 1/2 कटोरी नीम के पत्ते 
  • 1/2 कटोरी करी के पत्ते 
  • 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर 
  • 1 बड़ा चम्‍मच शिकाकाई पाउडर 

विधि 

  • सबसे पहले एक बाउल में ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को डाल लें। 
  • आपको बाजार में गुड़हल और गुलाब के फूल की सूखी हुई पंखुड़ियां मिल जाएंगी, मगर आप घर पर भी इन पंखुड़ियों को पंखे की हवा में आसानी से सुखा सकती हैं। 
  • इसके बाद आप इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से पीस कर बारीक पाउडर बना लें। 
  • इस पाउडर को एक जार में भर लें। अब आपको जब भी बालों में इसका इस्तेमाल करना हो तो दूध में इस पाउडर को मिक्‍स करें और लेप तैयार करें। 
  • अब इस लेप को बालों की रूट्स से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं। 30 मिनट बाद आप बालों को साधारण पानी से वॉश कर लें। 
  • बालों को नेचुरली सूख जाने दें, फिर बालों में कॉम्‍ब करें। आप पाएंगी की बाल सिल्‍की और शाइनी होने के साथ ही सीधे भी नजर आने लग गए हैं। 

बालों को सीधा कैसे करें घरेलू उपाय - baalon ko seedha kaise karen ghareloo upaay

हेयर स्ट्रेटनिंग पैक लगाने का सही तरीका जानें- 

  • सबसे पहले बालों को शैंपू से वॉश करें और अच्छी तरह से उन्हें सुखा लें। कभी भी तेल लगे हुए या फिर गंदे बालों में आपको ये हेयर पैक नहीं लगाना चाहिए। 
  • अब जब आपके बाल अच्छी तरह से सूख जाए तो बालों की जड़ों में ब्रश की मदद से इस हेयर पैक को लगाना शुरू करें और बालों की लेंथ तक इसे लगाएं। 
  • हेयर पैक को लगाने के बाद आपको बालों को मोड़ना नहीं है बल्कि आपको बालों को ओपन ही रखना है। यदि आप बालों को मोड़ लेती हैं तो वह वॉश करने के बाद स्‍ट्रेट नजर नहीं आएंगे। 
  • इसके बाद आप बालों को साधारण पानी से वॉश कर लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको बालों की रूट्स को अच्छी तरह से साफ करना है। 
  • अब आप बालों में ब्‍लो ड्रायर की जगह उन्हें नेचुरली सूखने दें। जब बाल 90 प्रतिशत सूख जाएं तब उन्हें कॉम्‍ब करें। आपको बालों में थोड़ा बहुत स्‍ट्रेट लुक नजर आएगा। 

किस तरह के हेयर टेक्सचर वालों के लिए है ये नुस्‍खा 

पूनम जी कहती हैं, 'अगर आपके बाल बहुत अधिक कर्ली हैं, तो इस हेयर पैक (होममेड हेयर पैक) से आपके बाल केवल सिल्‍की और शाइनी ही हो पाएंगे, मगर यदि आपके बाल वेवी हैं तो आपको इस हेयर पैक से वाकई फायदा मिलेगा और लगातार इसका इस्तेमाल करते रहने से आपके बाल कुछ वक्त में काफी स्‍ट्रेट हो जाएंगे। साथ ही आपके बालों में यदि ड्राईनेस है तो वह भी दूर हो जाएगी।' 

इस हेयर पैक के फायदे 

  • इस हेयर पैक को बालों में लगाने पर न केवल आपके बाल स्ट्रेट होंगे बल्कि बालों को और भी कई फायदे पहुंचेंगे। 
  • इस हेयर पैक में मौजूद मेथी बालों को मजबूत बनाएगी और यदि आपके बाल पतले हैं, तो उनमें मोटापन लाएगी। 
  • ये हेयर पैक आपके बालों को वक्त से पहले सफेद होने से भी रोकेगा,क्योंकि इसमें आंवला और शिकाकाई मिक्‍स है। 
  • आपके बाल यदि बहुत अधिक ड्राई रहते हैं, तो जाहिर है रूखे होने की वजह से वह स्‍ट्रेट नजर नहीं आते होंगे। ऐसे में गुड़हल का फूल और दूध आपके बालों को मॉइश्चर प्रदान करते हैं और बालों के रूखेपन को दूर करते हैं। 

नोट- आपको बता दें कि इस हेयर पैक का इस्तेमाल करने से आपके बाल इंस्‍टेंट स्‍ट्रेट नहीं होंगे। यदि आप लगातार इस हेयर पैक का इस्तेमाल करती रहेंगी तो आपको जल्द ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स नजर आएंगे। 

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Image Credit: Shutterstock 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

बालों को सीधा कैसे करें घरेलू उपाय - baalon ko seedha kaise karen ghareloo upaay

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

5 मिनट में बालों को सीधा कैसे करें?

एलोवेरा का प्रयोग एलोवेरा में बहुत सारे एंजाइम होते हैं इनकी मदद से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है. ... .
मिल्क स्प्रे बालों को सीधा करने के लिए आप दूध की मदद ले सकते हैं. ... .
कोकोनट मिल्क और नींबू का रस एक बोतल में कोकोनट मिल्‍क लें और उसमें दो चम्‍मच नींबू का रस डाल लें. ... .
अंडा और ऑलिव ऑयल ... .
हॉट ऑयल मसाज.

बालों को स्ट्रेट कैसे करें घरेलू उपाय?

कैसे करें प्रयोग.
एक टेबल स्पून कैस्टर ऑयल और 1 टेबल स्पून कोकोनट ऑयल लें।.
दोनों तेलों को मिक्स करें।.
लो फ्लेम पर दोनों को हल्का गर्म करें।.
इस मिक्सचर को बालों और स्कैल्प पर खूब अच्छी तरह लगाएं।.
लगभग 15 मिनट तक स्कैल्प की मालिश करें।.
30-40 मिनट तक लगा रहने दें।.
बालों को हर्बल शैंपू से धो लें।.

हमेशा के लिए बालों को सीधा कैसे करें?

कुछ दिन तक रोज बालों में गर्म तेल लगाने से बाल सीधे होने लगते हैं। गर्म तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है। अगर आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम के तेल में से एक को यूज करती हैं तो आपको ज्यादा फायदा होगा। तिल का तेल भी इसमें आपके खूब काम आएगा।

बाल सीधा करने वाला कौन सा तेल है?

ऑलिव ऑयल और अंडा अंडे का प्रोटीन और ऑलिव ऑयल की गुडनेस आपके बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा बनाकर पोषण देती है। अंडे में फैटी एसिड के साथ-साथ विटामिन और मिनरल्स भी होते हैं, जो आपके बालों के लिए बहुत अच्छा होता है और इसे सीधा बनाता है।