वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें up 2022? - vrddha penshan kaise chek karen up 2022?

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी वृद्ध/बुजुर्गों के लिए एक पेंशन योजना की घोषणा की है। जिसका नाम “यूपी वृद्धा पेंशन योजना” है। इस योजना के तहत प्रदेश के वो सभी बुजुर्ग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, सरकार उनको महीने के हिसाब से कुछ धनराशि पेंशन के रूप में देगी। सरकार की UP Vridha Pension Yojana 2023 से करोड़ो बुजुर्ग लोगो को सीधे लाभ मिलेगा।

उनको फिर किसी और के ऊपर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी गयी हैं। पहले की तरह पेंशन योजना के आवेदन हेतु अब लोगो को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि सरकार ने सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।

वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें up 2022? - vrddha penshan kaise chek karen up 2022?
UP Vridha Pension Yojana – यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट

अगर आप भी यूपी राज्य के निवासी हैं और UP Vridha Pension के पात्र भी हैं तो जल्द ही योजना का आवेदन फॉर्म भरकर योजना का लाभ उठाइए। हम आपको वृद्धा पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रोसेस अपने इस लेख के माध्यम से बताने जा रहें हैं। योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से जुड़े रहिये।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी बुजुर्गों के लिए Pension Yojana का शुभारम्भ किया गया हैं। इस योजना का नाम “वृद्धा पेंशन योजना” है। उत्तर प्रदेश की इस योजना ने बहुत सारे बुजुर्गो के जीवन को बहुत आसान बना दिया है। इतना आसान नहीं होता एक वृद्ध के लिए ढलती उम्र में काम करना और बिना काम के उनके पास रोज़मर्रा के खर्चे के लिए पैसे नहीं आ पाते। कुछ लोग तो ऐसे भी है जो अपने वृद्ध माता पिता को खर्चे की वजह से ही उनको वृद्धाश्रम में छोड़ के आ जाते हैं। जिस उम्र में उनको अपने परिवार के साथ रहना चाहिए लोग उनको थोड़े से धन की वजह से ही अपने से दूर कर देते है।

वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें up 2022? - vrddha penshan kaise chek karen up 2022?
UP Vridha Pension Yojana

ऐसे में सरकार ही उनकी एक मात्र मददगार होती है। UP Vridha Pension Yojana के तहत योग्य नागरिक को सरकार 500 रुपये प्रति तीन महीने में देती है। यह रकम पेंशन पाने वाले वृद्ध के बैंक खाते में हर 3 महीने में डाल दी जाती है। जो भी बुजुर्ग यूपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको इसके लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा जो कि ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है। सरकार हर साल एक लिस्ट निकालती है जिसमें उन सभी वृद्ध लोगो का नाम होता है जो इस योजना के योग्य होते हैं या पात्र होते हैं, अभी यूपी सरकार ने vridha pension list UP 2023 जारी की है। जिसमें नाम कैसे चेक करना है आपको इस लेख में बताया जा रहा है, पूरी जानकारी पाने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

UP Vridha Pension List 2023 Overview

यहाँ हम आपको Old age pension list up 2023 के विषय में कुछ विशेष सूचनाओं से अवगत कराने जा रहें हैं। vridha pension suchi से सम्बंधित विशेष सूचनाओं के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गयी सारणी देख सकते है –

योजना का नाम यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट
राज्य उत्तर प्रदेश
पेंशन राशि 500 रुपये प्रति महीना
आवेदक की उम्र 60 साल या फिर इस से अधिक
वर्तमान वर्ष 2023
आवेदन लिंक https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx
लिस्ट लिंक 2023 https://sspy-up.gov.in/reportnew/OAPReportDistrictVise_2021.aspx?s=OldAgePension_2021

इसे भी पढ़ें:- UP विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2023

Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme 2023

Vridha Pension yojna Uttar Pradesh के लिए आवेदन करने के लिए कोई समय सीमा नहीं है। आवेदनकर्ता किसी भी समय इसके लिए आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Old Age Pension Scheme up के बारे में सारी जानकारी को उपलब्ध करा रहे हैं। जिन योग्य लोगो ने इस योजना का आवेदन फॉर्म अभी तक नहीं भरा है वो नीचे दिए हुए simple स्टेप्स को फॉलो कर के यूपी वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म को भरने से पहले आइये जान लेते हैं कि इसके लिए सरकार ने क्या योग्यता निर्धारित की है और उसके लिए कौन-कौन से प्रमाण पत्र लगेंगे।

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना हेतु योग्यता

  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवदेक को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना चाहिए।
  • UP Vridha Pension Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 60 साल या फिर इस से अधिक की होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना खुद का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए बुजुर्ग नागरिक का किसी भी बैंक में एक अकाउंट होना चाहिए।
  • आवेदक के पास तहसीलदार द्वारा आय-प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक बुजुर्ग नागरिक के पास बी0पी0एल0 सूची 2002 नं0 / एस0एस0सी नम्बर होना चाहिए।
  • इसके आधार पर वह यूपी वृद्धा पेंशन योजना हेतु सरलता से आवेदन कर सकते है।

यूपी वृद्धा पेंशन योजना की भुगतान की प्रक्रिया

  • सरकार ने पेंशन भुगतान की प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया है।
  • अब पेंशन की धनराशि पेंशन धारक के बैंक अकाउंट मे हर 3-3 महीने के बाद सीधे डाल दिया जाता है।
  • पेंशन की राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते के माध्यम से हस्तांतरित नहीं की जायेगी।

यूपी विकलांग पेंशन योजना में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 से संबंधित आंकड़े

वृद्धावस्था पेंशन वितरण सारांश (वित्त-वर्ष 2022-23) से संबंधी सभी आकंड़े निम्नवत रूप से दिए गए है। आप नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार देख सकते है की अभी तक कितने लाभार्थियों को वृद्धापेंशन योजना का लाभ प्रदान किया गया है।

क्रम संख्या वृद्धा वस्था पेंशन योजना से संबंधित लाभार्थियों की संख्या कुल जारी की गयी धनराशि (करोड़ में)
1 क़्वार्टर (1) 55,97,245 ₹834.21/-
2 क़्वार्टर (2) 55,56,773 ₹834.29/-
3 क़्वार्टर (3) 55,99,998 ₹853.40/-
4 क़्वार्टर (4) 55,99,999 1679.99
5 कुल योग 17,314,316 4,201

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?(How to fill Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme Application Form)

जो भी बुजुर्ग Vridha Pension online up का आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आवेदन करें। योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइये इन स्टेप्स के माध्यम से वृद्धा पेंशन योजना की अप्लाई प्रोसेस जानते हैं –

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें ?

अगर आपने भी up vridha pension 2023 का आवेदन किया हैं तो आप सूची में अपना नाम कैसे देख सकते हैं इसके विषय में हम आपको सूचना प्रदान करने जा रहें हैं। यहाँ हम आपको यूपी वृद्धा पेंशन सूची देखने की प्रोसेस के बारे में बताने जा रहें हैं। इस विषय में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स देखिये-

vridha pension online up लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • आपको होम पेज में ओल्ड ऐज पेंशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको BDO/ SDM ऑफिसर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको योजना के प्रकार का चयन करना होगा।
  • अपना जिले का चयन और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा यह कोड भरे।
  • और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

vridha pension yojana 2023 list देखने की प्रक्रिया :-

up vridha pension list 2023 देखने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा।-

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023 से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

UP वृद्धा पेंशन लिस्ट 2023 कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश पेंशन लिस्ट आप ऑनलाइन देख सकते हैं। लिंक हमने आपको अपने लेख के माधयम से उपलब्ध कराया हैं।

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा vridha pension in up के अंतर्गत कितनी धनराशि दी जाती है ?

वृद्धा पेंशन योजना के तहत 500 रुपये प्रति तीन महीने में मिलते हैं। यह धनराशि सीधा लाभार्थी के खाते के माध्यम से दिए जाते हैं।

पेंशन योजना की सेवाएं ऑनलाइन होने से राज्य के वृद्ध नागरिकों को क्या फायदे प्राप्त हुए है ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों को लाभ प्रदान करने हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन रूप में पोर्टल में उपलब्ध किया गया है। वृद्धजन नागरिक पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रूप में घर बैठे CSC सेंटर या पोर्टल के तहत पेंशन योजनाओं हेतु आवेदन कर सकते है।

वृद्धावस्था पेंशन योजना के माध्यम ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के लिए सालाना आय कितनी निर्धारित की गयी है ?

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आवेदकों के लिए आवेदन करने के लिए 46080 रूपए एवं शहरी क्षेत्र के तहत आवेदन करने वाले वृद्धजनों के लिए 56460 रूपए सालाना आय निर्धारित की गयी है।

क्या नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को ऑनलाइन रूप में प्राप्त कर सकते है ?

हाँ आम जन नागरिकों को घर बैठे सुविधा प्रदान करने के लिए आवेदन एवं आवेदन की स्थिति की जांच एवं लिस्ट पेमेंट से संबंधी सभी विवरण को नागरिक को ऑनलाइन रूप में प्राप्त कर सकते है।

वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2023 के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है ?

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की पूरी प्रोसेस हमने अपने लेख में विस्तारपूर्वक बतायी हैं।

UP वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए क्या उम्र होनी चाहिये ?

आवेदक की उम्र 60 साल या उससे ऊपर होनी चाहिये। इससे कम उम्र होने पर उम्मीदवार को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

वृद्धा पेंशन योजना किस विभाग के द्वारा संचालित की जाती है ?

समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना संचालित की जाती है। इस योजना का लाभ केवल वृद्ध नागरिको को दिया जाता हैं।

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

अगर आपको योजना से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी चाहिए या आपको कोई भी समस्या होती है तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर- 18004190001

ऑफलाइन रूप में वृद्धा पेंशन योजना में आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी वृद्धजन नागरिक ऑनलाइन रूप में आवेदन करने में असमर्थ है वह ऑफलाइन रूप में अपने क्षेत्र के तहसील या फिर समाज कल्याण कार्यालय से वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवेदन कर सकते है।

राज्य में अभी तक कुल कितने बुजुर्ग नागरिकों को वृद्धा पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया है ?

49,87,054 वृद्धजनों को उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया है।

यूपी वृद्धा पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर

तो दोस्तों जैसे की आपने इस लेख में जाना यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023 कैसे देखना है और उत्तर प्रदेश vridh pension yojana आवेदन फॉर्म कैसे भरे, अगर आपकी उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर हमे मैसेज करके संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जायेगा। आइये जांनकारी प्राप्त करने के हेल्पलाइन नंबर 18004190001 पर सम्पर्क करें

यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें?

UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023 को आवेदक को इसकी अधिकारी वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाकर देख सकेंगे।

वृद्धा पेंशन योजना का पैसा कैसे चेक करें?

मोबाइल से पेंशन चेक करने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट sspy-up.gov.in को ओपन करना होगा इसके आप जिस प्रकार पेंशन चेक करना चाहते है उसे चुने फिर जिस वर्ष का चेक करना है उसे चुने फिर जिला उसके बाद ब्लॉक उसके बाद अपने ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करे इस प्रकार आपके पंचायत के सभी लाभार्थी की सूची खुल जाएगी जिसमे अपना खोजकर ...

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करते हैं?

पेंशन आधार कार्ड से चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद योजना के लाभार्थी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर quick access के सेक्शन में social security pension के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको 4 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको आधार नंबर के विकल्प में टिक ...

यूपी पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें?

vridha pension yojana 2023 list देखने की प्रक्रिया :-.
vridha pension suchi देखने के लिए सबसे पहले आपको vridha pension yojana up की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।.
वेबसाइट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको पेंशनर सूची के सेक्शन के तहत “पेंशनर सूची (2023)” के लिंक पर क्लिक करें।.