वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

सरकार की तरफ से नीति आयोग के नए सीईओ का ऐलान कर दिया गया है. परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के नए सीईओ बनाए जाएंगे. 30 जून को अमिताभ कांत का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उसके बाद से इस पद की जिम्मेदारी वे संभालने जा रहे हैं.

X

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

नीति आयोग के नए CEO होंगे परमेश्वरन अय्यर

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 1981 बैच के IAS अधिकारी हैं परमेश्वरन अय्यर
  • स्वच्छ भारत मिशन में भी परमेश्वरन की सक्रिय भूमिका

सरकार की तरफ से नीति आयोग के नए सीईओ का ऐलान कर दिया गया है. परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के नए सीईओ बनाए जाएंगे. 30 जून को अमिताभ कांत का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उसके बाद से इस पद की जिम्मेदारी वे संभालने जा रहे हैं. उनका कार्यकाल दो साल का रहने वाला है.

जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ कांत को साल 2016 में नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया था. इसके बाद तीन बार उनका कार्यकाल बढ़ाया गया और अब 30 जून को वो समाप्त होने जा रहा है. अय्यर की बात करें तो उनका जन्म श्रीनगर में हुआ था. वे उत्तर प्रदेश से 1981 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने साल 2009 में भारतीय सिविल सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. उसके बाद वे वर्ल्ड बैंक के साथ बतौर वॉटर रिसोर्स मैनेजर के रूप में काम करने लगे थे. कुछ समय के लिए उन्होंने यूएन के साथ भी काम किया है और अपनी सेवा दी है. 

2016 में भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन में भी परमेश्वरन अय्यर की मदद ली थी. उन्होंने लंबे समय तक इस मुहिम में एक सक्रिय भूमिका निभाई और अपने जरूरी सुझाव दिए. बाद में उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय के साथ भी काम किया.

सम्बंधित ख़बरें

यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि नीति आयोग मोदी सरकार की तमाम योजानाओं को पूरा करने में एक सक्रिय भूमिका निभाता है. इसका गठन 1 जनवरी 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किया गया था. इसका मुख्य उदेश्य ये रहा कि ये भारत सरकार को समय-समय पर दिशात्मक और नीतिगत इनपुट देता है. आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर भी नीति आयोग द्वारा भारत सरकार को अहम सुझाव दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें

  • Parameswaran Iyer: जानें कौन हैं नीति आयोग के नए CEO परमेश्‍वरन अय्यर, कहां दे चुके हैं सेवाएं
  • नीति आयोग के वाइस चेयरमैन पद से राजीव कुमार का इस्तीफा, सुमन बेरी संभालेंगे चार्ज

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 1/15

12 साल तक पेप्सिको का कारोबार संभालने के बाद इंदिरा नूई अब अमेरिकी फूड और बेवरेजेस कंपनी पेप्सिको का सीईओ पद छोड़ने जा रही हैं.  पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई बिजनेस आइकॉन बन चुकी हैं और कई लोगों के लिए एक मिसाल हैं. 2014 में उन्हें फॉर्च्यून ने बिजनेस फील्ड में तीसरी सबसे ताकतवर महिला का खिताब भी दिया था.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 2/15

पूरी दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में भारतीय सीईओ के पद पर हैं और अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाल रहे हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही भारतीय सीईओ के बारे में.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 3/15

1-सुंदर पिचाई-

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का नाम अब हर कोई जानता है. 43 साल के पिचाई मूलत: तमिलनाडु के चेन्नई से हैं. सुंदर पिचाई गूगल सर्च इंजन, ऐड्स, ऐप्स, यूट्यूब और एंड्रायड सिस्टम जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स लीड कर रहे हैं.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 4/15

उन्होंने IIT खड़गपुर में बीटेक की पढ़ाई की है. वहां से पढ़ाई कर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस किया और बाद में पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के वार्टन स्कूल से एमबीए किया. गूगल से पहले पिचाई ने एप्लाइड मैटेरियल्स में बतौर इंजीनियर काम किया. बाद में उन्होंने कंसल्टेंसी फर्म मेककिंसे में मैनेजमेंट कंसल्टेंट की नौकरी भी की. पिचाई को काफी शर्मीला छात्र कहा जाता था.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 5/15

2- सत्या नडेला-

तकनीक की दुनिया में कामयाबी की कहानी लिखने वाले भारतीयों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला का नाम कोई कैसे भूल सकता है. नडेला ने एक बार खुद कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी को लीड करने उनके सपने से परे चीज थी.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 6/15

1992 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने के बाद नडेला जल्द ही कंपनी में एक जाना-पहचाना नाम बन गए. नडेला मूलतछ हैदराबाद से हैं. उन्होंने मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से  इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन में बैचलर्स की डिग्री ली थी.

इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन से कंप्यूटर साइंस से मास्टर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया.

माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने से पहले नडेला सन माइक्रोसिस्टम में टेक्नॉलजी स्टाफ के सदस्य रहे थे.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 7/15

3- निकेश अरोड़ा-

निकेश अरोरा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पैदा हुए थे. हाल ही में वह साइबरसिक्योरिटी फर्म पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ बने हैं. भारत के निकेश अरोड़ा को टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला सीईओ कहा जा रहा है. हालांकि शुरुआथ में उन्हें भी काफी संघर्ष करना पड़ा. एक इंटरव्यू में निकेश अरोड़ा ने बताया था कि उन्हें कई कंपनियों ने नौकरी देने से इनकार कर दिया था और अमरीका जाते वक्त घर से जो तीन हजार डॉलर मिले थे और उन्हें उसी से गुजारा करना पड़ा था.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 8/15

इससे पहले वह सॉफ्टबैंक इंटरनेट ऐंड मीडिया के सीईओ के पद पर थे. अरोड़ा ने IIT वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री ली. निकेश ने नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है और बोस्टन कॉलेज से फाइनैंस में मास्टर्स की डिग्री भी ली. वह गूगल में भी हाईप्रोफाइल एंप्लायी भी रह चुके हैं.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 9/15

4- शांतनु नारायण

शांतनु नारायण मूलत: हैदराबाद के तेलंगाना से हैं. उन्होंने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से एमबीए की डिग्री ली. बोलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी ओहियो से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स भी किया है. एडोब जॉइन करने के 9 साल बाद 2007 में शांतनु को कंपनी का सीईओ बनाया गया. 2016 में बैरन मैगजीन ने उन्हें दुनिया के बेस्ट सीईओ के खिताब भी दिया गया.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 10/15

5- अजय बांगा, मास्टरकार्ड-
नेस्ले और फिर पेप्सिको में काम करने के बाद अजय बांगा ने 2010 में क्रेडिट कार्ड कंपनी के सीईओ का पद संभाला. उन्होंने अपना करियर 1981 में शुरू किया था. वह मूलत: महाराष्ट्र के पुणे से हैं.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 11/15

6-इवान मेन्जेस-
इवान मूलत: पुणे से हैं और IIM ग्रैजुएट हैं. उन्होंने ब्रिटिश ड्रिंक डियागो का कार्यभार जुलाई 2013 में संभाला. अजय बांगा की ही तरह उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत नेस्ले से की थी.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 12/15

7- जॉर्ज कुरियन केरल के कोट्टयम जिले में पैदा हुए थे. अब वह नेटऐप कंपनी के सीईओ हैं. वह IIT मद्रास से इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रहे थे लेकिन प्रिंसटन यूनिवर्सिटी जॉइन करने के लिए यहां पढ़ाई छोड़ दी. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 13/15

8- संजय मेहरोत्रा-

संजय मेहरोत्रा उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पैदा हुए थे. वर्तमान में वह माइक्रॉन टेक्नॉलजी के सीईओ है.

उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री ली है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से कंप्यूटर साइंस से मास्टर्स की पढ़ाई की.

वह सैनडिस्क के कोफाउंडर भी रहे हैं.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 14/15

9- राजीव सूरी-

राजीव सूरी मूलत: दिल्ली के है. जब माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया मोबाइल बिजनेस का अधिग्रहण किया तो वह नोकिया के सीईओ बने थे. सूरी ने मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया है. नोकिया जॉइन करने से पहले वह यूके और मिडिल ईस्ट में कई मल्टीनैशनल कंपनियों में भी काम कर चुके हैं.

वर्तमान में भारत के सीईओ कौन है? - vartamaan mein bhaarat ke seeeeo kaun hai?

  • 15/15

10 फ्रैंसिस्को डिसूजा-

फ्रैंसिस्को भारतीय मूल के हैं. उनका जन्म केन्या के नैरोबी में हुआ. वर्तमान में वह Cognizant के सीईओ है और कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के भी सदस्य हैं. डिसूजा ने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एशिया से बिजनेस एडमिनेस्ट्रेशन में डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी, पिट्सबर्ग से एमबीए की पढ़ाई भी की है.

वर्तमान में इंडिया के सीईओ कौन है?

हमारे बारे में.

कंपनी के सीईओ कौन है?

CEO का पूरा नाम यानि Full Form Chief Executive Officer है. CEO को हिंदी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कहते है. CEO एक Company या Organization का मुख्य अधिकारी होता है यानि Company या एक Organization में होने वाले प्रत्येक काम की जिम्मेदारी CEO की होती है.

सीईओ का फुल फॉर्म क्या है?

सीईओ यानी Chief Executive Officer होता है, जिसका हिंदी मतलब मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है. यानी आपको बता दें कि CEO किसी भी कंपनी या संस्थान में सबसे बड़ा पद होता है. जिस पर कंपनी को आगे बढ़ाने तथा ठीक से चलाने की जिम्मेदारी होती है. जिनके निचे कंपनी के सभी कर्मचारी काम करते है.