वनप्लस मोबाइल कौन से देश की कंपनी है? - vanaplas mobail kaun se desh kee kampanee hai?

Oneplus का मालिक कौन, oneplus ka owner kaun hai, वनप्लस का मालिक कौन है, OnePlus company ka malik kaun hai

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं वनप्लस (Oneplus) कंपनी के बारे में, दोस्तों आज हम जानेंगे की Oneplus का मालिक कौन है? और Oneplus किस देश की कंपनी है?

वैसे देखा जाये तो वनप्लस ज्यादा पुरानी कंपनी नही है लेकिन फिर भी हमारे भारत देश में इसके मोबाइल फ़ोन काफी पसंद किये जाते हैं।

यह मोबाइल अपने यूनिक फीचर्स और लुक के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। आज के समय में स्मार्टफ़ोन हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह हमारे दैनिक जीवन का अहम् हिस्सा बन गया है।

रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ आजकल स्मार्टफोन भी उतना ही जरूरी हो गया है। और ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की आज के समय मे मोबाईल हमारी दैनिक दिनचर्या का एक हिस्सा बन गया है।

जिसके बिना इस्तेमाल के दिन पूरा नहीं होता। यदि व्यक्ति के पास स्मार्टफ़ोन है तो वह 2 दिन भूखा भी रह सकता है उसको भूख महसूस नही होती है, लेकिन यदि 2 दिन स्मार्टफ़ोन ना मिले तो व्यक्ति के लिए दो दिन निकालने बहुत मुश्किल हो जाते हैं।

स्मार्टफोन की जरूरत को देखते हुए अनेकों विदेशी कंपनियां भारत मे व्यापार करने आई। लेकिन उनमें से ज़्यादाकर कंपनी चाइना की है।

स्मार्टफोन की जरूरत आज हर किसी को है और समय के साथ लोग स्मार्टफोन पर और भी ज्यादा निर्भर होते जाएंगे ऐसे मे भारत किसी भी मोबाइल बनाने वाली कंपनी के लिए एक बड़ा मार्केट है।

OnePlus मोबाईल कंपनी ज्यादातर 30 हजार से ऊपर के स्मार्टफोन बाजार मे लाती है ऐसा करने के पीछे कारण ये है की OnePlus बड़े ब्रांड जैसे की Samsung व Apple को टक्कर देना चाहती है और काफी हद तक कंपनी अपनी इस कोशिश मे भारत मे सफल भी रही है।

Table of Contents

  • Oneplus का मालिक कौन है?
  • Oneplus कंपनी के बारे में (About OnePlus Company)
  • Oneplus किस देश की कंपनी है?
  • Oneplus कंपनी का इतिहास
  • FAQ
    • वनप्लस कहां की कंपनी है?
    • OnePlus कंपनी का मालिक कौन है?
    • OnePlus की स्थापना कब हुई?
    • निष्कर्ष-
    • Share this:
    • Related

वनप्लस मोबाइल कौन से देश की कंपनी है? - vanaplas mobail kaun se desh kee kampanee hai?

OnePlus पर मालिकाना हक (Oppo) व बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) का है। और oneplus के फाउंडर Pete Lau और Carl Pei है, ये दोनों ही व्यक्ति चाइना के स्थाई निवासी है और वनप्लस कंपनी की शुरुआत इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर 16 दिसम्बर 2013 को की थी।

चीन में ज्यादातर फ़ोन निर्माता कम्पनी इसी ग्रुप के अंदर आती है। जिसमें Oppo, Vivo और Realme भी शामिल है। यह एक बहुत बड़ा डिपार्टमेंट है।

वनप्लस ओप्पो के साथ जुड़ी हुई कंपनी है लेकिन इसका मालिक बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स है। Pete Lau इससे पहले Oppo कंपनी मे एक हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे, इनके अच्छे काम की वजह से बाद मे ये कंपनी की ब्लू रे डिवीजन के डायरेक्टर बने।

इन्होंने Oppo मे लगभग 10 सालों तक काम किया और नवंबर 2013 मे Oppo से अपना इस्तीफा देकर Carl Pei के साथ मिलकर OnePlus का निर्माण किया।

Carl Pei ने 2010 मे Nokia कंपनी को जॉइन किया और 3 महीने तक काम किया, इसके बाद 2012 मे इन्होंने Oppo कंपनी जॉइन की जिसमे ये अंतरराष्ट्रीय बाजार के मैनेजर थे।

Pete Lau और Carl Pei ने अपनी कंपनी को एक नया मोड़ दिया और आज यह कंपनी दुनिया भर में एक नामी कंपनियों में से एक है।

Oneplus कंपनी के बारे में (About OnePlus Company)

स्थापना 16 दिसंबर 2013
मुख्यालय Shenzhen, China
संस्थापक Pete Lau, Carl Pei
मालिक BBK Electronics
सीईओ Pete Lau
मूल कंपनी Oppo, BBK Electronics
उत्पाद  Smartphone, Earphone, Smart TV etc.
वेबसाइट  oneplus.in

Oneplus किस देश की कंपनी है?

Oneplus चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी कंपनी है, इस कंपनी की शुरुआत 16 दिसम्बर 2013 को हुई थी, जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग चाइना में स्थित है।

इस कंपनी के सीईओ और इसे बनाने वाले Pete Lau का जन्म 5 मई 1975 को Hanchuan, Xiaogan, China में हुआ था।

इन्होने अपनी पढ़ाई Zhejiang University से पूरी की थी। इस कंपनी के दूसरे फाउंडर Carl Pei इनका जन्म 11 सितम्बर 1989 को Beijing, China में हुआ था।

इन्होने अपनी पढ़ाई Stockholm School of Economics से पूरी की थी। इन्होंने 2011 में कॉलेज को ड्रॉप कर दिया और फ़ोन मोबाइल इंड्रस्टी में अपना ध्यान लगाना शुरू कर दिया था।

OnePlus मोबाइल के अलावा वायरलेस इयरफोन, स्मार्ट टीवी आदि भी बनाती है, आज कंपनी 34 से भी ज्यादा देशों मे अपनी सेवाएं देती है। OnePlus कंपनी को बनाने वाले भी पहले Oppo कंपनी मे काम करते थे। जब कंपनी की शुरुआत हुई थी।

OnePlus चाइना की BBK Electronics कंपनी की सहायक कंपनी है और इसके अलावा रीयलमी, ओप्पो, वीवो भी इस BBK Electronics कंपनी के अंडर मे आती हैं।

तो इसने भारत के मार्केट को हल्के मे लिया और ये सोचकर अपने फोन पहले लॉन्च नहीं किए की भारत मे 30 हजार से ऊपर के फोन का मार्केट अच्छा नहीं है और हमारे इस फोन मे बहुत कम लोग ही अपना इंटरेस्ट दिखाएंगे।

लेकिन जब दिसम्बर 2014 मे कंपनी ने इंडिया के मार्केट मे अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया तो लोगों द्वारा स्मार्टफोन को काफी पसंद किया गया था।

इस कंपनी की टैग लाइन है नेवर सेटल (Never Settle) मतलब की एक स्मार्टफोन मे आपको सभी तरह के अच्छे से अच्छे फीचर मिलेंगे और किसी एक फीचर को पाने के लिए किसी दूसरे फीचर के साथ कंप्रोमाइज करने की जरूरत नहीं है।

आज भारत मे OnePlus बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और फ्लैग्शिप स्मार्टफोन की बिक्री मे कंपनी ने बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे की Samsung और Apple को भी पीछे छोड़ दिया है।

Oneplus कंपनी का इतिहास

जैसे की हमने आपको बताया की Carl Pei, Pete Lau ने वनप्लस की स्थापना की। Pete Lau ने अपने करियर की शुरुवात ओप्पो कंपनी में एक हार्डवेयर इंजीनियर के तोर पर शुरू करी थी और बता दें की वनप्लस एक चाइनीस कंपनी है।

उसके बाद Pete Lau की परफॉरमेंस देखकर ओप्पो ने Pete Lau को अपनी कंपनी के ब्लू रे डिवीज़न का डायरेक्टर बना दिया।

लेकिन Pete Lau यही नहीं रुके बल्कि उनकी दोबारा अच्छी परफॉरमेंस देखकर ओप्पो ने उन्हें अपनी कंपनी का हेड ऑफ़ मार्केटिंग का पद सोप दिया गया। उसके बाद उन्हें ओप्पो कंपनी ने उन्हें वाईस प्रेजिडेंट बना दिया।

वाईस प्रेसीडेंट बनने के बाद Pete Lau ने अपनी कंपनी बनाने की सोची और अपने साथी Carl Pei के साथ मिलकर उन्होंने 16 दिसंबर 2013 को उन्होंने वनप्लस की घोषणा की और उसके बाद 22 अप्रैल 2014 को उन्होंने अपना पहला फ़ोन Oneplus 1 को लांच करा।

FAQ

वनप्लस कहां की कंपनी है?

वनप्लस एक चीनी कंपनी है। जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, चीन में है।

OnePlus कंपनी का मालिक कौन है?

OnePlus कंपनी का मालिक BBK Electronics है।

OnePlus की स्थापना कब हुई?

OnePlus की स्थापना 16 दिसम्बर 2013 को हुई थी, जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग चाइना में स्थित है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Oneplus कंपनी का मालिक कौन है? (owner of Oneplus) साथ ही Oneplus किस देश की कंपनी है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने को मिला होगा।

साथ ही अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उनको भी Oneplus कंपनी के बारे में जानकारी दें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Read More-

  • Realme का मालिक कौन है? Realme किस देश की कंपनी है?
  • Oppo का मालिक कौन है? Oppo किस देश की कंपनी है?
  • Samsung का मालिक कौन है? (Samsung Company Owner)
  • Vivo का मालिक कौन है? Vivo किस देश की कंपनी है?
  • Mi का मालिक कौन हैं? Xiaomi Company के बारे में पूरी जानकारी
  • Micromax का मालिक कौन है? Micromax किस देश की कंपनी है?

वनप्लस मोबाइल कंपनी का मालिक कौन है?

वनप्लस टेक्नोलॉजी (शेन्ज़ेन) कं, लिमिटेड, जिसे आमतौर पर वनप्लस के रूप में जाना जाता है, एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता है, जो शेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग में स्थित है। इसकी स्थापना दिसंबर 2013 में पीट लाउ (सीईओ) और कार्ल पेई ने की थी।

वनप्लस कौन से देश का ब्रांड है?

चीनवनप्लस / इस जगह स्थापना हुईnull

वनप्लस मोबाइल की खासियत क्या है?

फोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है. वनप्लस मोबाइल में मेन और सेल्फी कैमरे काफी बेहतर होते हैं.

भारत की सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी कौन सी है?

हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है और यदि आप कोई प्रॉडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आप भारत में बनी या भारत की सबसे अच्छी कंपनी के प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं. वैसे बहुत से ऐसी इंडियन कंपनी है जिसके बारे में हम जानते भी नहीं लेकिन वह हमारे देश के अलावा अन्य देशों में भी बहुत अच्छा कर रही है.