वाई फाई से कनेक्ट कैसे करते हैं? - vaee phaee se kanekt kaise karate hain?

Wi-Fi kaise connect kare – आज के समय में Jio के आने के बाद डाटा इतना ज्यादा सस्ता हो गया है कि कोई भी इंसान आसानी से इस्तेमाल कर सकता है लेकिन इसके बावजूद भी कभी-कभी हमारे पास डाटा की कमी हो जाती है क्योंकि हमें हर दिन एक लिमिट में ही Data दी जाती है और Data खत्म होने के बाद हमारी इंटरनेट बहुत ज्यादा धीमी हो जाती है या फिर यह बिल्कुल भी नहीं चलती।

ऐसे स्थिति में हमें जरुरत पड़ती है कि हम अपने दोस्तों यहां फिर किसी दूसरे लोगों से थोड़ी डाटा ले पाए।

आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने दोस्तों से उनके Data को कैसे ले सकते हैं और अपने मोबाइल में आसानी से इस्तेमाल भी कर पाएंगे वह भी पूरी स्पीड के साथ।

आज हम जानेंगे? Show Topic

1 आज हम जानेंगे

2 WiFi कैसे कनेक्ट करें? (WiFi kaise connect kare)

3 Wifi क्या है? (What is WiFi)

4 वाईफाई (Wi-Fi) कनेक्ट कैसे करें ?

4.1 इसे हम दो अलग-अलग भागों में बांट देते हैं

4.2 जिस फोन का इंटरनेट लेना है

4.3 जिस फोन में इंटरनेट चलानी है

4.4 Conclusion

आज हम जानेंगे

  • Wifi क्या है (What is WiFi)
  • वाईफाई (Wi-Fi) कनेक्ट कैसे करें (Wi-Fi kaise connect kare)

WiFi कैसे कनेक्ट करें? (WiFi kaise connect kare)

दोस्तों आप चाहे तो अपने दोस्तों के Data को आप अपने मोबाइल से आसानी से इस्तेमाल मे ला सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि ऐसा हम कैसे कर सकते हैं।

आप अपने दोस्तों से डाटा को wifi के सहायता से ले सकते हैं बशर्ते आपके दोस्त जिनसे आप Internet लेना चाहते हैं उस फोन में हॉटस्पॉट (Hotspot) ऑन होना चाहिए और साथ ही में डाटा कनेक्शन भी On होना चाहिए इसके बाद आप अपने wifi का इस्तेमाल करके अपने दोस्त की Internet को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

Wifi क्या है? (What is WiFi) 

सबसे पहले मैं आपको इस बात से रुबरु करा दूं के wifi क्या है तो wifi एक फोन को दूसरे फोन या फिर एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने के काम में आता है।

WiFi के सहायता से जब दो डिवाइस आपस में कनेक्ट हो जाते हैं तो इन दोनो डिवाइस में डाटा ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं इसकी सबसे अच्छे बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई Wire का इस्तेमाल नहीं किया जाता है यह पूरी तरह से वाले वायरलेस (Wireless) है।

Wifi की सहायता से सिर्फ इंटरनेट ही नहीं बल्कि अपने फोन के और भी सारे File को दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे की Image, Video, Music, Game इत्यादि।

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि है Xender जिसे आप बहुत ज्यादा इस्तेमाल में लाते हैं अपने फोन के वीडियो या फोटो को दूसरे फोन में ट्रांसफर करने के लिए उसने भी wifi और Hotspot का इस्तेमाल किया जाता है।

वाईफाई (Wi-Fi) कनेक्ट कैसे करें ?

दोस्तों किसी दूसरे फोन का इंटरनेट को लेने के लिए इसकी कुछ विधि है उसकी जानकारी आप को  होने चाहिए तभी आप दूसरे फोन की इंटरनेट को अपने फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसे हम दो अलग-अलग भागों में बांट देते हैं

  • जिस फोन का इंटरनेट लेना है ( मान लीजिए की आप अपने दोस्तों का इंटरनेट को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उनके फोन में कुछ सेटिंग करने होगी तभी आप इंटरनेट का इस्तेमाल तह पाएंगे)।
  • जिस फोन में इंटरनेट लेना है ( इसमें जिस भी फोन में आपको इंटरनेट लेनी है उस फोन में भी कुछ सेटिंग करनी होगी तभी आप अपने दोस्त के फोन से इंटरनेट को ले पाएंगे)

जिस फोन का इंटरनेट लेना है

जिस फोन से आप इंटरनेट लेना चाहते हैं उस फोन में कुछ जरुरी सेटिंग्स है जो आपको सबसे पहले करनी होगी आइए जानते हैं वह जरूरी सेटिंग क्या है।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के सेटिंग को Open कर लेनी है।
  • Phone की सेटिंग को Open करने के बाद आपको Portable hotspot नाम की एक ऑप्शन मिलेगी दोस्तों हो सकता है कि आपके फोन में यह ऑप्शन ना हो तो घबराने की कोई बात नहीं है आपको अपने फोन में Other Wireless Connection नाम की ऑप्शन मिलेगी या फिर हो सकता है कि आपके फोन में यह ऑप्शन हो Connections and more नाम से हो।
वाई फाई से कनेक्ट कैसे करते हैं? - vaee phaee se kanekt kaise karate hain?
  • इसके बाद आपको Hotspot ऑप्शन मिलेगी वहां पर आपको क्लिक कर देनी है और Hotspot को On कर देनी है।
  • Hotspot On करने के बाद आपको यह देखना है कि आपके Hotspot की Password  क्या है इसके लिए आप Set up portable hotspot पर क्लिक करें।
वाई फाई से कनेक्ट कैसे करते हैं? - vaee phaee se kanekt kaise karate hain?
  • इसके बाद आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके Hotspot का Password क्या है और आप चाहे तो इसे बदल भी सकते हैं और बदलने के बाद इसे सेव करना ना भूलें सेव करने के लिए ऊपर टिक ऑप्शन होगा।

जिस फोन से आपको इंटरनेट लेना है उस फोन में सारी सेटिंग्स हो चुकी है अब आपको अपने दूसरे फोन को लेना है जिसमें की आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करना है और उस फोन में कुछ जरुरी सेटिंग्स करनी है।

जिस फोन में इंटरनेट चलानी है

जिस Phone में आप अपने दूसरे फोन का इंटरनेट को इस्तेमाल करना चाहते हैं उस फोन में कुछ जरुरी सेटिंग से जो कि आपको सबसे पहले करनी होगी तो आइए जानते हैं वह जरूरी सेटिंग क्या-क्या है।

  • इसमें भी सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग को Open करना होगा।
  • फोन की सेटिंग को ऑन करने के बाद आपको वहां wifi नाम की एक ऑप्शन मिलेगी वहां आप को क्लिक कर देनी है।
वाई फाई से कनेक्ट कैसे करते हैं? - vaee phaee se kanekt kaise karate hain?
  • Wifi सेटिंग ओपन होने के बाद आपको अपने wifi को On कर देनी है On करते के साथ आपके wifi में Searching शुरू हो जाएगी और वहां पर आपको दूसरे फोन का नाम दिख जाएगा जिस भी फोन का Hotspot On है।
  • फोन का नाम आते ही आपको नाम के ऊपर क्लिक कर देनी है Click करते के साथ वहां पर आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा।
वाई फाई से कनेक्ट कैसे करते हैं? - vaee phaee se kanekt kaise karate hain?
  • पासवर्ड में आपको वही लिखने हैं जो कि आपने अपने दूसरे फोन के Hotspot मैं दी हुई है।

पासवर्ड डालते ही आपका फोन दूसरे फोन से कनेक्ट हो जाएगा और इसके बाद आप आसानी से अपने दोस्त की इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी (WiFi Kaise Connect Kare) आप सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी इसके बावजूद भी अगर आपको इससे जुड़ी (WiFi connect kaise kare) कोई भी कमेंट या फिर कोई सुझाव है तो कृपया हमें जरूर बताएं।

मोबाइल से वाई फाई कैसे कनेक्ट करते हैं?

किसी दोस्त से वाई-फ़ाई की जानकारी शेयर करें.
अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
नेटवर्क और इंटरनेट इंटरनेट पर टैप करें..
वाई-फ़ाई नेटवर्क शेयर करें पर टैप करें..
आपके फ़ोन पर क्यूआर कोड दिखेगा. किसी दूसरे डिवाइस को उसी नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, उस डिवाइस से कोड को स्कैन करें..

वाई फाई हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें?

वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट.
अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
नेटवर्क और इंटरनेट हॉटस्पॉट और टेदरिंग पर टैप करें..
वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट पर टैप करें..
वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट इस्तेमाल करें चालू करें. अगर वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट पहले से चालू है, तो उसे बंद करें और फिर से चालू करें..

फ्री वाई फाई कैसे कनेक्ट करें?

अगर आपको हॉटस्पॉट नजर नहीं आ रहा है तो आप 'सर्च अगेन' पर क्लिक कर सकते हैं. उसके बाद 'सी मोर' पर क्लिक करके ऑप्शन्स को ढूंढ सकते हैं. यहां आपको पेड और फ्री, दोनों प्रकार के हॉटस्पॉट के ऑप्शन मिल जाएंगे. इस तरह, आप कहीं भी बैठकर, अपने फेसबुक ऐप के जरिए फ्री वाईफाई की सुविधा उठा सकेंगे.

वाई फाई कैसे लगाते हैं?

पावर केबल को अपने वायरलेस रूटर से कनेक्ट करें: सुनिश्चित करें कि रूटर को मॉडेम के पास रखने के लिए पर्याप्त जगह हो। पावर के ऑन होने पर रूटर पर लाइट जलनी चाहिए। एक ईथरनेट केबल के प्रयोग से वायरलेस रूटर को मॉडेम से कनेक्ट करें: यह एक ऐसी केबल है जिसे इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए ज्यादातर कंप्यूटरों में लगाया जा सकता है।