वोडाफोन में एमबी कैसे चेक करते हैं? - vodaaphon mein emabee kaise chek karate hain?

क्या आपके पास vi का sim है? अगर हाँ तो आपको भी इसके sim से सम्बंधित कुछ जानकारी जानने की जरूरत पड़ सकती जैसे data balance, recharge offer, main balance आदि|

इस आर्टिकल में आपको Vi ka data kaise check करे इस बारे में जानकारी देने वाला हूँ । Vi डाटा बैलेंस चेक करने के लिए बहुत से तारीके है । यहाँ में Vi डाटा बैलेंस चेक नंबर और कोड्स के बारे में बात करने वाला हूँ। आप बहुत आसानी से नेट बैलेंस चेक कर पाएंगे । 

इंडिया में कई अलग-अलग company के sim मौजूद है, जिसमे से काफी सारे लोग Vi Sim का यूज करते है| अभी फिलहाल वोडाफोन-आइडिया यानी vi इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी मानी जाती है| हमारे भारत देश में करोड़ों लोग इस network के sim का यूज करते है| 

तो आइये जानते है Vi sim का data कैसे चेक करें| 

vi-sim-data-check-kaise-kare

वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे

अगर आप एक Vodafone सिम यूजर है। तो आपको कभी ना कभी अपने sim का नेट balance चैक करने की आवश्यकता पड़ी ही होगी| आइये जानते है हम कैसे वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक  कर सकते है? 

हम आपको वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस चेक करने के कुछ आसान से तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में वोडाफोन सिम का डाटा बैलेंस के बारे में जानकरी ले सकते है।

1. USSD Code की मदद से चेक करें Vodafone का डाटा 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के डायल पेड में कुछ Ussd Code को डालकर उसे डायल करना होगा। ऐसा करने के बाद आप आसानी से अपने डाटा बैलेंस को चेक कर सकते है| 

Net Balance

2. SMS के द्वारा वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करे?

अगर आप sms के द्वारा अपने वोडाफ़ोन सिम का नेट बैलेंस चेक करना चाहते है तो  आप अपने नंबर से एक मैसेज send करके इसका पता लगा सकते है।इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS Box को ओपन कर लें और उसमे “Data Bal” टाइप करके 144 पर मैसेज send कर दे । कुछ ही देर में आपको इसके रिप्लाई में मैसेज प्राप्त हो जाएगा । जिसमे आपको अपने डाटा बैलेंस की पूर्ण जानकारी मिल जाएगी ।

3. App से माध्यम ससे वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे?

अगर आप app के माध्यम से वोडाफोन सिम का डाटा चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको सिर्फ आपको Vodafone App को Open करना होगा| जिसमे आपके Data Balance की पूरी हिस्ट्री सामने आ जाएगी।

Step-1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर की मदद से MyVi को install कर लें ।

Step-2. अब इस Application को खोले और अपने Vodafone नंबर से इसपर Login करे।

Step-3. अब इस App के Home Screen के ऊपर Left Side में सबसे नीचे की तरफ My Account का ऑप्शन दिखाई देगा उसको चुने|

Step-4. अब इसमें सबसे पहले ऑप्शन यानी की Active Packs & Subscriptions को सेलेट करें।

Step-5. अब आपके Sim Card पर जो भी Data plan Activate होगा । उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि इस पैक में से आपने कितना डाटा यूज किया और कितना अभी बाकि है।

4. Official वेबसाइट की मदद से वोडाफोन का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

आप वोडाफ़ोन की ऑफिसियल वेबसाइट से भी सिम का बैलेंस चेक कर सकते है| इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा । इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर अपने वोडाफोन नंबर की मदद से Login या फिर Rajister करना होगा। इसके बाद आप यहाँ से आसानी से अपना डाटा बैलेंस चेक balance चेक कर सकते है।

I hope आपको इस article में vi sim का data कैसे चेक करें इस बारे में सारी information मिल गयी होगी| ऊपर दिए गए सभी तरीको से आप आसानी से अपने vi sim का data चेक कर सकते है| अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे आगे जरुर शेयर करें|

VI Data Check Karne Ka Code   

Vi Data Check 

code Number 

balance चेक करने का कोड 

*199*2*1#

internet usage 

*199 *2 *2 #

recharge offer code 

*199*5#

Daily Data Usage

*199*2*2*2#

Chotta credit

*199*3*5#

Vi sim का balance कैसे चेक करें ?

अगर आप अपने VI sim के बैलेंस के बारे में पता करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण USSD code के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप Vi sim का balance चेक कर सकते है...

  • VI Account Balance चेक करने का नंबर   – *199*2*2*1#

  • VI का Data packs – *199*5*4#

  • VI Hello Tunes – 5525 

इन सभी USSD कोड के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट बैलेंस, डाटा बैलेंस व hello tune आदि के बारे में जानकारी ले सकते है|

निष्कर्ष [Conclusion]

इस आर्टिकल की मदद से आपने जाना कि Vi ka data balance kaise check कर सकते हैं। आपको डाटा बैलेंस चेक करने के सभी तरीकों के बारे में जानकारी मिल गयी होग। अगर आपके पास VI की सिम कार्ड है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कभी भी अपना Vi डाटा बैलेंस चेक करने में परेशानी नहीं होगी। अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे आगे शेयर ज़रूर करें।

पूछे जाने वाले सवाल  

Q1. Vi का नेट कैसे चेक करें?

A1. Vi का नेट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें

1. Main Balance के लिए- *141# *111# *199*2#

2. Net Balance- *111*2*2# *141*9# *111*6*2#

Q2. vi mb चेक करने का नंबर क्या है?   

A2. इसके लिए 144 नंबर पर एसएमएस करें DATA BAL। ऐसा करने से आपको अपने वोडाफोन का नेट बैलेंस यानी कितना mb  का पता चल जाएगा|

वोडा की सिम में एमबी कैसे देखते हैं?

वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे- How to Check Vodafone Net Balance.
1.Net Balance. *111*2*2# *141*9# *111*6*2#.
Main Balance. *141# *111* *199*2#.
SMS Pack. *157#.
Offer Check..

वोडाफोन की एमबी कितने से चेक करते हैं?

Vodafone मे नेट बैलन्स या MB जानने के लिए आपको अपने वोडाफ़ोन नंबर से *111*2*2# डायल करना है, जिसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके बचे हुए Data Balance की जानकारी मिल जाएगी, इसमे आपके प्लान की आख़िरी डेट का भी पता चलता है।

मोबाइल में नेट कैसे चेक करें?

जियो प्रीपेड नंबर से डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?.
अपने मोबाइल से *333# डिजिट को प्रेस करें और कॉल बटन को प्रेस करें।.
एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि कितना gb नेट बचा है।.
इसके अलावा मैसेज बॉक्स में जाकर MBAL टाइप करें और 55333 पर सेंड करें।.
नोट: जियो पोस्टपेड के लिए आप *333# डिजिट से मालूम कर सकते हैं।.

नेट पैक कैसे चेक किया जाता है?

आईडिया नेट बैलेंस कैसे चेक करें (Idea net balance kaise check kare).
आईडिया का नेट बैलेंस चेक करने के लिए आपको जिस USSD कोड की आवश्यकता पड़ेगी वह है *125# इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के डायलर पैड में जाए और वहां जाकर यह कोड ऐसा का एसा टाइप करें।.
उसके बाद डायल पर क्लिक कर दीजिए।.