ऊष्मा इंजन की दक्षता की विमा क्या होती है? - ooshma injan kee dakshata kee vima kya hotee hai?

हेलो फ्रेंड सर्च कमर क्वेश्चन है कुछ न कुछ इस प्रकार है कि उस्मान जन की दक्षता का सूत्र लिखिए तो चलिए उस्मान जमाते हैं पहले फिर कविता निकालिए अपन दे हमारा हो जाएगा यह माल क्या हुआ स्त्रोत इसका टेंपरेचर हम मान लेते हैं 21 अरे हमारा क्या है उसमें इंजन है ठीक है भाई हमारा क्या है हमारा सिंह है जहां पर हम उच्चरित करेंगे किसको हमारे उस मां को यहां से उसमें कि हमारी उस्मा यहां से q1 यहां से उसमें आएगी जाएगी यूट्यूब और हमें आशिक का रेट मिलेगा डब्लू तो कुछ ने हमें दक्षता निकालना है तो जीवन है वह ज्यादा होगा टीटू से तभी जो है उसमें जो है सूरत से निकल के हमारे सिंह तक जाएगी और हमें कार्य कुछ देगी अब दक्षता को हम एटा से लिखते हैं दक्षता क्या होता है हमारा

कितना आउटपुट मिला है ना गीत कितना हमने इनपुट दिया था तो यहां पर देखिए यह तो हमारा जो इनपुट है हमारा इनपुट हो कितना है वह है कि 1 और यहां पर यदि हम लगा है ऊर्जा संरक्षण का नियम इतिहास लगा है तो कैसे यहां पर लगाते हैं कि तू जाएगा क्यों बन जाए हमारा निकाय के अंदर आ रहा है और क्यों तू जो है हमारा निकाह से बाहर जा रहे हैं और कुछ कार्य में डब्लू मिल रहा है तो निकाल के अंदर आ जाए उसको में क्या लिखेंगे प्लस जो निकाय के बाहर जा रहा उसको -2 डब्ल्यू मानस हो गया और क्यूट जूही बाहर जा रहा तो वह भी मानस हो गया जहां से हमारा जो डब्लू आया वह कितना है कि 1 - 2 और क्या करेंगे हमें जो आउटपुट मिला है उसको हम क्या लिख दिया यहां पर रख देंगे चली इसको रखते हैं तो कितना आगे हमारा

क्यों वन माइनस यूट्यूब अगर उसको और हम और सिंपलीफाई करते हैं यहां पर ईटा बराबर जिसको हम खेल सकते हैं 12 भाग 1 यह हमारा क्या आ गया आंसर आ गया यह मेरा क्या है आंसर हमारा दक्षता निकालना था और हम दक्षता निकाल चुके हैं हमने क्या-क्या निकाले यहां से हमने निकाला कार्य कितना होगा वह निकाला और यहां पर ऊर्जा संरक्षण का नियम लगाया और हमें यहां से क्या मिल गया दक्षता तो धन्यवाद इस वीडियो को देखने के लिए

  • ऊष्मा इंजन
    • ऊष्मा इंजन की दक्षता
    • कार्नो इंजन
    • कार्नो चक्र
      • ऊष्मा इंजन संबंधित प्रश्न उत्तर
        • 1. ऊष्मा इंजन की दक्षता कितनी होती है?
        • 2. ऊष्मा इंजन के एक चक्र में कितने प्रक्रम होते हैं?

ऊष्मा इंजन

यह एक ऐसी युक्ति है जो ऊष्मीय ऊर्जा को यांत्रिक कार्य में परिवर्तित करती है।
ऊष्मा इंजन के मुख्यतः तीन भाग होते हैं।
(1) स्रोत
(2) कार्यकारी पदार्थ (इंजन)
(3) सिंक

कार्नो ऊष्मा इंजन

ऊष्मा इंजन कैसे काम करता है यह चित्र में दिखाया गया है। एक कार्यकारी पदार्थ (इंजन) ऊष्मा स्रोत से ऊष्मा लेता है एवं उसे ऊष्मा का कुछ भाग वह कार्य में परिवर्तित कर देता है तथा शेष भाग को वह सिंक को दे देता है। यह प्रक्रिया एक चक्र की तरह होती है इसलिए इसे चक्र भी कहते हैं।
Note –
सिंक का ताप हमेशा स्रोत के ताप से कम होता है। कहीं-कहीं आंकिक प्रश्न को हम समझ नहीं पाते हैं कि सिंक का ताप कौन सा है और स्रोत का ताप कौन सा।
तो आप याद रखें कि जो ताप कम होगा वह सिंक का ताप है।

ऊष्मा इंजन की दक्षता

ऊष्मा इंजन के एक पूर्ण चक्र में किए गए कार्य तथा स्रोत द्वारा ली गई कुल ऊष्मा के अनुपात को ऊष्मा इंजन की दक्षता कहते हैं। इसे η (ईटा) से प्रदर्शित करते हैं।
माना कार्य W तथा स्रोत का ताप Q1 हो तो उसमें इंजन की दक्षता का सूत्र निम्न होगा। अतः

η = \frac{W}{Q_1}
चूंकि कार्य W = स्रोत ऊष्मा (Q1) – सिंक ऊष्मा (Q2)
तब η = \frac{Q_1 - Q_2}{Q_1}
या \footnotesize \boxed { η = 1 - \frac{Q_2}{Q_1} }
ऊष्मा इंजन की दक्षता का सूत्र है इससे संबंधित numerical प्रश्न जरूर आते हैं।

कार्नो इंजन

ऊष्मा इंजन एक ऐसी युक्ति है जो उसमें ऊर्जा को यांत्रिक कार्य में परिवर्तित करती है। सन् 1824 ई० में फ्रेंच वैज्ञानिक सैडीकार्नो ने एक आदर्श ऊष्मा इंजन की परिकल्पना की। इस ऊष्मा इंजन को कार्नो ऊष्मा इंजन (Carnot’s heat engine in Hindi) कहते हैं।
इस इंजन में एक चक्र पूरा करने में चार प्रक्रम होते हैं।
(1) समतापी प्रसार
(2) रुद्धोष्म प्रसार
(3) समतापी संपीडन
(4) रुद्धोष्म संपीडन

पढ़ें… 11वीं भौतिक नोट्स | 11th class physics notes in Hindi

कार्नो चक्र

कार्नो ऊष्मा इंजन की क्रियाविधि जिस आदर्श चक्र पर आधारित होती है उसे कार्नो चक्र कहते हैं।
अर्थात् कार्यकारी पदार्थ द्वारा चार प्रक्रम में किए गए एक पूर्ण चक्र को कार्नो चक्र कहते हैं।

ऊष्मा इंजन संबंधित प्रश्न उत्तर

1. ऊष्मा इंजन की दक्षता कितनी होती है?

Ans. ऊष्मा इंजन की दक्षता = कार्य/स्रोत का ताप

2. ऊष्मा इंजन के एक चक्र में कितने प्रक्रम होते हैं?

Ans. चार

ऊष्मा इंजन की दक्षता की विमा क्या होती है? - ooshma injan kee dakshata kee vima kya hotee hai?
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।

ऊष्मा इंजन की दक्षता की विमा क्या होती है? - ooshma injan kee dakshata kee vima kya hotee hai?

एक ऊष्मा इंजन का चित्र: यह इंजन TH ताप वाले गरम स्रोत से QH ऊर्जा लेती है और इसमें से W ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा के रूप में बदलकर शेष QC ऊष्मा को TC ताप वाले सिंक को स्थानातरित कर देती है।

जो इंजन ऊष्मा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलते हैं उन्हें ऊष्मा इंजन (थर्मल इंजन) कहते हैं। ये इंजन ऊष्मा के उच्च ताप से निम्न ताप पर प्रवाहित होने के गुण का उपयोग करके बनाए जाते हैं। इसके विपरीत वे इंजन जो यांत्रिक ऊर्जा की सहायता से ऊष्मा को अधिक ताप से कम ताप पर ले जाते हैं उन्हें 'ऊष्मा पम्प' या 'प्रशीतक' (रेफ्रिजिरेटर) कहते हैं।

उच्च ताप से निम्न ताप पर ऊष्मा किसी तरल के सहारे स्थानान्तरित होती है। ऊष्मा मशीनें प्रायः किसी ऊष्मा चक्र में काम करती हैं। इसीलिए इन्हें सम्बन्धित ऊष्मागतिकीय चक्र (थर्मोडाइनेमिक सायकिल) के नाम से जाना जाता है। उदाहरण के लिए कर्ना चक्र पर काम करने वाला ऊष्मा इंजन 'कर्ना इंजन' कहलाता है।

ऊष्मा इंजन अन्य इंजनों से इस मामले में भिन्न हैं कि इनकी अधिकतम दक्षता कर्ना के प्रमेय से निर्धारित होती है जो अपेक्षाकृत बहुत कम होती है। किन्तु फिर भी ऊष्मा इंजन सर्वाधिक प्रचलित इंजन है क्योंकि लगभग सभी प्रकार की उर्जाओं को ऊष्मा में बहुत आसानी से बदला जा सकता है और ऊष्मा इंजन द्वारा इस ऊष्मा को यांत्रिक ऊर्जा में।

ऊष्मा इंजन की दक्षता की विमा क्या होती है? - ooshma injan kee dakshata kee vima kya hotee hai?

ऊष्मा इंजन और ऊर्जा का संतुलन

अनुक्रम

  • 1 वर्गीकरण
    • 1.1 अन्तर्दहन इंजन
    • 1.2 बहिर्दहन इंजन
  • 2 बाहरी कड़ियाँ

वर्गीकरण[संपादित करें]

अन्तर्दहन इंजन[संपादित करें]

अन्तर्दहन इंजन
घूर्णी (रोटरी) टर्बोमशीन गैस टर्बाइन
आयतनी वांकल इंजन, अर्धटर्बाइन
प्रत्यागामी कम्प्रेशन प्रज्वलन डीजल इंजन
स्पार्क प्रज्वलन प्रत्यागामी इंजन (आटो, मिलर, लीन-बर्न, ऐट्किंसन)
प्रतिक्रिया रॉकेट इंजन द्रव/ठोस प्रणोदक रॉकेट
कम्प्रेस्सर-रहित वायुश्वासी रैमजेट
स्क्रैमजेट
कम्प्रेसरयुक्त वायुश्वासी टर्बोजेट
टर्बोफैन
टर्बोप्रोप

बहिर्दहन इंजन[संपादित करें]

बहिर्दहन इंजन
संघनीय तरल घूर्णी मशीन वाष्प टर्बाइन (बन्द या खुला चक्र)
प्रत्यागामी भाप का इंजन (बन्द या खुला चक्र)
असंघनीय तरल घूर्णी मशीन बन्द चक्र गैस टर्बाइन
प्रत्यागामी स्टर्लिंग इंजन

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • Video of Stirling engine running on dry ice
  • Heat Engine

ऊष्मा इंजन की दक्षता क्या है?

ऊष्मा इंजन अन्य इंजनों से इस मामले में भिन्न हैं कि इनकी अधिकतम दक्षता कर्ना के प्रमेय से निर्धारित होती है जो अपेक्षाकृत बहुत कम होती है। किन्तु फिर भी ऊष्मा इंजन सर्वाधिक प्रचलित इंजन है क्योंकि लगभग सभी प्रकार की उर्जाओं को ऊष्मा में बहुत आसानी से बदला जा सकता है और ऊष्मा इंजन द्वारा इस ऊष्मा को यांत्रिक ऊर्जा में।

इंजन की दक्षता का सूत्र क्या है?

इंजन से एक चक्र में प्राप्त कार्य तथा इसके द्वारा ली गई ऊष्मा `Q_(1)` की निष्पत्ति को ऊष्मा इंजन की दक्षता कहते है । <br> अर्थात ऊष्मा इंजन की दक्षता `eta = " इंजन से प्राप्त कार्य W"/(" इंजन द्वारा अवशोषित ऊष्मा "Q_(1))`<br> `eta = (Q_(1) - Q_(2))/Q_(1) = 1 - Q_(2)/Q_(1)`.

इंजन की दक्षता कितनी होती है?

उदहारण के लिए पेट्रोल-इंजन 25% दक्षता पर कार्य करते है, जबकि कोयले से चलने वाले बड़े बिजली घर 40% क्षमता तक बिजली बनाते है, और बड़े डीजल इंजन अधिकतम 51.7% तक उत्पादन करने में सक्षम हैं।

ऊष्मा इंजन क्या है इसकी दक्षता के लिए सूत्र स्थापित कीजिए?

संक्षेप में, ऊष्मा व कार्य ऊष्मागतिकी में स्थिति चर नहीं होते । ये किसी निकाय में ऊर्जा स्थानांतरण की विधियाँ होती हैं जिससे उसकी आंतरिक ऊर्जा परिवर्तित होती है। जो, जैसा कि पहले वर्णन कर चुके हैं, एक अवस्था चर होता है ।