दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देश कौन सा है? - duniya ke 10 sabase shaktishaalee desh kaun sa hai?

दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देश कौन सा है? - duniya ke 10 sabase shaktishaalee desh kaun sa hai?

Show

भारत से काफी नीचे मौजूद है पाकिस्तान (इमेज- इंटरनेट)

रुस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर हमले को थर्ड वर्ल्ड वॉर (Worlds Third War) के तौर पर देखा जा रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की 10 शक्तिशाली मिलिट्री फोर्स (10 Powerful Military Power) के बारे में.

  • News18Hindi
  • Last Updated : February 26, 2022, 15:05 IST

रुस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर हमले के बाद दुनिया स्तब्ध है. हर कोई इसे थर्ड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत मान रहा है. रुस जैसे देश की मिलिट्री यूक्रेन को पूरी तरह तबाह कर सकती है. इसके बावजूद यूक्रेन अमेरिका की सह पर रुस से टक्कर लेने के लिए तैयार है. ग्लोबल फायरपावर (Global FirePower) ने दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली मिलिट्री की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कौन-कौन से देश शामिल है, ये जानने के बाद आपको भी हैरानी हो जाएगी. लिस्ट में भारत की रैंकिंग भी चौकाने वाली है. आपको आपको बताते हैं दुनिया के टॉप 10 मिलिट्री फ़ोर्स (Top 10 Military Force) वाले देश…

इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका का है. अमेरिका की मिलिट्री ने इस लिस्ट में पहला नंबर पाया है. लिस्ट में लगभग पचास फैक्टर्स के आधार पर रेटिंग दी गई है, जिसमें अमेरिका को पावर इंडेक्स यानी सैनिकों की क्षमता के आधार पर 0.0453 पॉइंट मिले हैं. साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 2020 में अमेरिका ने अपने डिफेन्स के लिए सात सौ बिलियन डॉलर यानी 5,25,38,78,00,00,000.01 रुपए का बजट रखा था.

लिस्ट में दूसरा स्थान रुस को दिया गया है. इसका पावर इंडेक्स 0.0501 है और इस देश की मिलिट्री में करीब 9 लाख एक्टिव सैनिक हैं.

चीन की मिलिट्री को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. इसमें करीब 20 मिलियन एक्टिव सैनिक हैं. बताया जाता है कि इस देश की मिलिट्री से सबसे ज्यादा काम लिया जाता है. चीन का पावर इंडेक्स 0.0511 है.

चौथे स्थान पर भारत का नंबर आता है. भारत की मिलिट्री लिस्ट में चीन से नीचे आती है. हालांकि, ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिसमें भारत ने चीन को अच्छा सबक सिखाया है. भले ही उसका पावर इंडेक्स चीन से कम है. भारत का पावर इंडेक्स 0.0979 है.

लिस्ट में पांचवे नंबर पर जापान है. इसका पावर इंडेक्स 0.1195 छठे और सातवे नंबर पर क्रमश साउथ कोरिया और फ्रांस है. नार्थ कोरिया को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि देश का तानाशाह मिलिट्री की जानकारी दुनिया से छिपाकर रखता है.

लिस्ट में आगे सातवे नंबर पर फ्रांस है, जिसका पावर इंडेक्स 0.1283 है. वहीं यूके जिसे अमेरिका और रुस के बाद सबसे शक्तिशाली माना जाता है, इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है.

अब बात करते हैं नौवें नंबर की. आपको बता दें कि इस लिस्ट में नौवां नंबर पाकिस्तान को दिया गया है. भारत का पड़ोसी और कट्टर दुश्मन चीन की सहायता से छिपकर हथियार जमा करता है और लिस्ट में नौवें नंबर पर काबिज है. वहीं दसवें नंबर पर ब्राजील है जिसका पावर इंडेक्स 0.1695 है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

Tags: Ajab Gajab, Military operation, OMG News, Shocking news, Weird news

FIRST PUBLISHED : February 26, 2022, 15:05 IST

दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश, जानिए किसकी सेना में है कितना दम

By दीप्ती कुमारी | Published: August 20, 2021 01:07 PM2021-08-20T13:07:14+5:302021-08-20T13:54:09+5:30

हाल ही में उभरे असुरक्षा के माहौल से हर देश अपनी आंतरिक सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है । ऐसे में दुनिया के सबसे शक्तिशाली सैन्य ताकतों में से एक अमेरिका है ।

दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देश कौन सा है? - duniya ke 10 sabase shaktishaalee desh kaun sa hai?

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Next

Highlightsदुनिया की सबसे बड़ी सेना और शक्तिशाली सेना है अमेरिका अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमान और टैंक का बेड़ा जापान के पास कम जनशक्ति के बाद भी उन्नत तकनीक है

मुंबई : दुनिया के प्रत्येक देश के लिए सबसे बड़ा मुद्दा उनकी सुरक्षा है और देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे सैनिकों पर होती है , जो हर परिस्थिति में देश की सेवा के लिए तैयार रहते हैं । सरकार में सेना के साजोसमान और नवीनीकरण के लिए एक बड़ा राशि खर्च करती है । ऐसे ही कुछ देश है , जिनकी सेनाएं सबसे ज्यादा शक्तिशाली मानी जाती है, आइए जानते है आखिर क्यों 

1. अमेरिका 

बजट: 601 बिलियन डॉलर
सक्रिय फ्रंटलाइन कर्मी : 1,400,000
टैंक: 8,848
कुल विमान: 13,829
पनडुब्बी: 72

सबसे शक्तिशाली सेनाओं में अमेरिका की सेना सबसे पहले पायदान पर आती है । अमेरिका अपनी सेना पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाला देश भी है , जो किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा है । अमेरिका का सबसे बड़ा पारंपरिक सैन्य लाभ उसके 10 विमानवाहक पोतों का बेड़ा है। इसकी तुलना में भारत के पास दूसरा सबसे अधिक कैरियर है और वह अपने तीसरे कैरियर का निर्माण कर रहा है । अमेरिका के पास अब तक किसी भी देश का सबसे अधिक विमान, नौसेना की नई रेल गन जैसी अत्याधुनिक तकनीक है । इसके अलावा उनकी एक बड़ी आबादी प्रशिक्षित भी है । 

2. रूस

बजट:  85.4 बिलियन डॉलर
सक्रिय फ्रंटलाइन कर्मी: 766,055
टैंक: 15,398
कुल विमान: 3,429
पनडुब्बियां: 55

रूसी सशस्त्र बल निर्विवाद रूप से दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत सैन्य शक्ति हैं  रूस के पास दुनिया का सबसे बड़ा टैंक बेड़ा है, अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा विमान बेड़ा है और अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा पनडुब्बी बेड़ा है ।क्रेमलिन के सैन्य खर्च में 2008 के बाद से लगभग एक तिहाई की वृद्धि हुई है और अगले तीन वर्षों में इसके 44% अधिक बढ़ने की उम्मीद है। रूस ने सीरिया में सैनिकों की तैनाती के साथ विदेशों में भी बल प्रोजेक्ट करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है ।

3. चीन

बजट: 216 बिलियन डॉलर
सक्रिय फ्रंटलाइन कर्मी: 2,333,000
टैंक: 9,150
कुल विमान: 2,860
पनडुब्बी: 67

चीनी सेना पिछले कुछ दशकों में आकार और क्षमता दोनों के मामले में तेजी से बढ़ी है। कच्चे जनशक्ति के मामले में, यह दुनिया की सबसे बड़ी सेना है। इसके पास रूस के बाद दूसरा सबसे बड़ा टैंक बेड़ा और अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा पनडुब्बी बेड़ा है । चीन ने अपने सैन्य आधुनिकीकरण कार्यक्रम में भी तेजी से प्रगति की है, अब बैलिस्टिक मिसाइलों और पांचवीं पीढ़ी के विमानों सहित संभावित रूप से तेजी से आगे बढ़ने के लिए सैन्य प्रौद्योगिकियों की एक श्रृंखला विकसित कर रहा है।

4. जापान

बजट: 41.6 बिलियन डॉलर 
सक्रिय फ्रंटलाइन कर्मी: 2,333,00
टैंक: 678
कुल विमान: 1,613
पनडुब्बियां: 16

इसमें कोई शक नहीं है कि जापानी सेना उपर्युक्त देशों की तुलना में छोटी सेना है लेकिन यह देश बहुत अच्छी सैन्य रूप से सुसज्जित है । क्रेडिट सुइस के अनुसार, उसके पास सूची में चौथा सबसे बड़ा पनडुब्बी बेड़ा है। जापान के पास भी चार विमानवाहक पोत हैं, हालांकि ये जहाज केवल हेलीकॉप्टर बेड़े से लैस हैं। जापान के पास चीन, रूस और अमेरिका के बाद चौथा सबसे बड़ा अटैक हेलिकॉप्टर बेड़ा भी है।

5. भारत

बजट: 50 बिलियन डॉलर
सक्रिय फ्रंटलाइन कर्मी: 1,325,000
टैंक: 6,464
कुल विमान: 1,905
पनडुब्बियां: 15

भारत दुनिया की  सबसे बड़ी सैन्य शक्तियों में से एक है। इसके पास अमेरिका, चीन या रूस के  बाद भारत के पास सबसे अधिक टैंक और विमान बेड़े हैं । इसके अलावा चीन और अमेरिका के बाद यह सबसे बड़ी जनशक्ति है ।भारत के पास परमाणु हथियार भी हैं।  यह जल्द ही अगले पायदान पर पहुंचने की ओर है । 

6. फ्रांस

बजट: 62.3 बिलियन डॉलर
सक्रिय फ्रंटलाइन कर्मी: 202,761
टैंक: 423
कुल विमान: 1,264
पनडुब्बियां: 10

फ्रांसीसी सेना अपेक्षाकृत छोटी लेकिन उच्च प्रशिक्षित, पेशेवर और बल प्रक्षेपण में सक्षम है । फ्रांस के पास नया विमानवाहक पोत चार्ल्स डी गॉल है और फ्रांस नियमित रूप से सरकारों को स्थिर करने और उग्रवाद के खिलाफ लड़ने में मदद करने के लिए पूरे अफ्रीका में सैन्य तैनाती में संलग्न है।

7. दक्षिणी कोरिया 

बजट : 62.3 बिलियन डॉलर 
सक्रिय फ्रंटलाइन कर्मी: 624,465
टैंक: 2,381
कुल विमान: 1,412
पनडुब्बियां: 13

दक्षिण कोरिया आत्मरक्षा के लिए एक बड़ी सेना रखे हुए हैं । उत्तरी कोरिया से होने वाले हमलों से बचने के लिए उसने एक बड़ी सेना तैयार कर ली है । दक्षिण कोरिया के पास कई पनडुब्बियां, हमले के हेलीकॉप्टर और सक्रिय कर्मी हैं। देश में कई टैंक है और इसके पास दुनिया की छठी सबसे बड़ी वायु सेना भी है । 

8. इटली

बजट: 34 बिलियन डॉलर
सक्रिय फ्रंटलाइन कर्मी: 320,000
टैंक: 586
कुल विमान: 760
पनडुब्बियां: 6

इटली ने अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए दो सक्रिय विमान वाहकों को तैनात किया । क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के अनुसार, इटली सैन्य क्षमता बढ़ाने में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है ।देश की अपेक्षाकृत बड़ी पनडुब्बी और हमले के हेलीकॉप्टर बेड़े के अलावा, इन वाहकों ने इटली की रैंकिंग में भारी वृद्धि की।

9. यूके

बजट: 60.5 बिलियन डॉलर
सक्रिय फ्रंटलाइन कर्मी: 146,980
टैंक: 407
कुल विमान: 936
पनडुब्बियां: 10

यूके के पास भी अत्याधुनिक तकनीक पर है । दुनिया भर में यह अपनी शक्ति को प्रोजेक्ट करने में सक्षम रहा है । रॉयल नेवी एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ एक विमानवाहक पोत, जिसके पास 4.5 एकड़ में उड़ान डेक को अपने बेड़े में शामिल किया । हालांकि इसके पास जनशक्ति कम है फिर भी सेना हर मुकाबले से लड़ने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित होती है .

10. तुर्की

बजट: 18.2 बिलियन डॉलर
सक्रिय फ्रंटलाइन कर्मी: 410,500
टैंक: 3,778
कुल विमान: 1,020
पनडुब्बियां: 13

तुर्की के सशस्त्र बल पूर्वी भूमध्य सागर में सबसे बड़े सैन्य बलों में से एक हैं। हालांकि इनके पास विमानवाहक पोत की कमी है, क्रेडिट सुइस की सूची में केवल पांच देशों में तुर्की की तुलना में अधिक पनडुब्बियां हैं । इसके अलावा देश एक प्रभावशाली बड़े टैंक बेड़े के साथ-साथ कई विमानों और हमलवार हेलिकप्टरों का बेड़ा रखता है । तुर्की भी F-35 कार्यक्रम का एक  सदस्य है।
 

Web Title: the 10 most powerful militant country all you know about them

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे

संबंधित खबरें

विश्व के 10 सबसे शक्तिशाली देश कौन कौन से हैं?

सबसे शक्तिशाली देश.
सबसे शक्तिशाली है अमेरिका.
दक्षिण कोरिया.
फ्रांस.
ब्रिटेन.

शक्तिशाली देशों में से भारत कितने नंबर पर है?

चौथे स्थान पर भारत का नंबर आता है.

दुनिया के सबसे पावरफुल देश कौन सा है?

अमेरिका उत्तरी अमेरिका में स्थित, संयुक्त राज्य अमेरिका को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माना जाता है। इसमें 50 राज्य शामिल हैं, और इसकी आर्थिक और सैन्य शक्ति बेजोड़ है। अमेरिका की जीडीपी करीब 21.4 ट्रिलियन डॉलर है जहां 328 मिलियन लोग निवास करते हैं।

2022 का सबसे ताकतवर देश कौन सा है?

जनसंख्या – 326,625,791..
सैन्य विमान – 13,223..
टैंक्स – 6,100..
रक्षा बजट – 740 बिलियन US डॉलर.