७थ पे कमीशन की हिसाब से फैमिली पेंशन की पेंशन कितनी होगी? - 7th pe kameeshan kee hisaab se phaimilee penshan kee penshan kitanee hogee?

ब्यावर।टॉडगढ़ रावली अभयारण्य के दूधालेश्वर मंदिर के हाल में शनिवार रात पैंथर मृत अवस्था में मिला। मौके पर पहंुचे वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को जवाजा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया। माना जा रहा है की सिर में सरिए से वारकर उसे मौत के घाट उतारा गया है।

वन विभाग ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वन विभाग को शनिवार रात दूधालेश्वर मंदिर के हाल में पैंथर के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। इस पर रेंजर प्रमोद नरूका मौके पर पहंुचे, लेकिन तब तक पैंथर की मौत हो चुकी थी। विभाग ने सुबह जवाजा पशु चिकित्सालय में पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान पता चला की पैंथर की उम्र करीब एक से डेढ़ साल है। चिकित्सकों के अनुसार पैंथर के दायीं आंख के ऊपर गहरी चोट के निशान हैं। उस पर किसी ने जोर से वार किया है। इससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने काबरा दाता वन क्षेत्र में पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया।

महिला और पुजारी पर झपटा : शनिवार को भभूतिया जंगल में बकरी चरा रही बादामी देवी पर एक पैंथर ने हमला कर दिया। उसके दोनों हाथ जख्मी हो गए। इसके बाद पैंथर ने दूधालेश्वर मंदिर परिसर में पुजारी सीताराम पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया।

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: पहले छठें वेतन आयोग में 45 हजार रुपए अधिकतम पेंशन की व्यवस्था थी। सरकार ने इस संबंध में हाल में संसद में जानकारी भी दी है।

नई दिल्ली

Updated: February 21, 2021 9:26:12 am

७थ पे कमीशन की हिसाब से फैमिली पेंशन की पेंशन कितनी होगी? - 7th pe kameeshan kee hisaab se phaimilee penshan kee penshan kitanee hogee?

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन में ढ़ाई गुना की बढ़ोत्तरी कर दी है। सरकार ने हाल में इस संबंध में संसद में भी जानकारी साझा की है। सरकार ने जानकारी दी है कि फैमिली पेंशन की लिमिट 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है। सरकार ने इस पेंशन में ढ़ाई गुना की बढ़ोत्तरी कर दी है। कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी।

अगर किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है तो उनके परिवार के सदस्यों (कर्मचारी पर निर्भर) के जीवन यापन के लिए यह पारिवारिक पेंशन दी जाती है। सातवें वेतन आयोग के आधार पर अब पेंशन मिलेगी। इससे पहले छठें वेतन आयोग में 45 हजार रुपए अधिकतम पेंशन की व्यवस्था थी। सरकार ने इस संबंध में हाल में संसद में जानकारी भी दी है।

DA पर भी जल्द फैसला संभव: जल्द महंगाई भत्ते (डीए) पर भी राहत मिल सकती है। कोरोना संकट के चलते बीते अप्रैल महीने से कर्मचारियों और पेंशनर्स को पुरानी दर (17 फीसदी) पर डीए का भुगतान किया जा रहा है जबकि मौजूदा दर 21 फीसदी है।

बीते साल सरकार ने अहम फैसला लेते हुए डीए जून 2021 तक पुरानी दर पर ही देने का फैसला लिया था। ऐसे में जैसे-जैसे ये समयसीमा पास आ रही है कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी राहत की उम्मीद नजर आ रही है।

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) पैनल के बाहर के प्राइवेट अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में ईलाज करवाने पर भी मेडिक्ल क्लेम मिल सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी राहत दी है।

पढें यूटिलिटी न्यूज (Utility News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-02-2021 at 12:03:39 pm

7th pay commission: इस नियम के मुताबिक, अगर सरकारी नौकरी में रिटायरमेंट के बाद किसी एक सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो फैमिली पेंशन इनमें से दूसरे सदस्य (पति या पत्नी) को मिलेगी. अगर रिटायरमेंट के बाद दोनों की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे/बच्चों को फैमिली पेंशन की सुविधा मिलेगी.

7वें वेतन आयोग (7th pay commission) में सरकारी कर्मचारियों के परिजनों के लिए पेंशन की बड़ी सुविधा मिली है. अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी रहे हैं और CCS (पेंशन) 1972 रूल्स के तहत कवर हैं, तो रिटायरमेंट बाद दोनों की मृत्यु के बाद उनके बच्चों (नॉमिनी) को दो पेंशन मिल सकती है. यह पेंशन अधिकतम 1.25 लाख रुपये होगी. हालांकि यह पेंशन किस आधार पर मिलेगी, इसके लिए कुछ खास नियम हैं जिसके तहत सरकारी कर्मचारी के परिवार को आना चाहिए.

सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) रूल्स 1972 के रूल 54 के सब रूल (11) के मुताबिक, अगर सरकारी कर्मचारी पति और पत्नी दोनों इस नियम के तहत आते हैं, तो दोनों की मृत्यु के बाद उनके बच्चे दो फैमिली पेंशन के हकदार होंगे. यह फैमिली पेंशन सवा लाख रुपये की हो सकती है.

इस नियम के मुताबिक, अगर सरकारी नौकरी में रिटायरमेंट के बाद किसी एक सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो फैमिली पेंशन इनमें से दूसरे सदस्य (पति या पत्नी) को मिलेगी. अगर रिटायरमेंट के बाद दोनों की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे/बच्चों को फैमिली पेंशन की सुविधा मिलेगी.

पहले क्या था नियम

पहले नियम के मुताबिक, अगर सरकारी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती थी तो जीवित बच्चों को फैमिली पेंशन के रूप में 45 हजार रुपये मिलते थे. पेंशन रूल 54 के सब रूल (3) में यह नियम था. अगर बच्चों को दोनों फैमिली पेंशन दी जाती थी तो सब रूल (2) के मुताबिक यह राशि 27 हजार रुपये होती थी. छठे वेतन आयोग के नियम देखें तो सीसीए रूल्स के मुताबिक अधिकतम पेंशन की राशि 90 हजार रुपये के 50 परसेंट और 30 परसेंट के हिसाब से दो फैमिली पेंशन मिलती थी. 90 हजार के हिसाब से यह राशि 45 हजार और 27 हजार रुपये होती थी.

क्या है नया नियम

7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के मुताबिक अधिकतम पेंशन की राशि 2,50,000 रुपये निर्धारित है. इसी आधार पर फैमिली पेंशन के नियम में बदलाव किया गया है. पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी हैं और रिटायरमेंट के बाद दोनों की मृत्यु हो जाती है तो 1.25 लाख की एक पेंशन और दूसरी फैमिली पेंशन 75 हजार रुपये की नॉमिनी बच्चों को मिलेगी.

7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के बदले नियम में सरकार ने 2.5 लाख रुपये प्रति महीने के हिसाब से फैमिली पेंशन तय की है. अधिसूचना में कहा गया है कि 1.1.2016 से 45 हजार रुपये प्रति माह की जगह पर कुल 2.5 लाख का 50 प्रतिशत यानी कि 1.25 लाख रुपये नॉमिनी को फैमिली पेंशन के रूप में मिलेंगे. पहले 27 हजार रुपये की पेंशन को अब 2.5 लाख का 30 परसेंट यानी कि 75 हजार रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: PF Account के 10 से ज्यादा काम इस ऐप से कर सकते हैं आप, कुछ सेकेंड्स में हो जाता है काम

न्यूनतम पारिवारिक पेंशन कितनी है?

इस समय, न्यूनतम पेंशन 3500/- रु. प्रतिमाह है। पेंशन की अधिकतम सीमा, भारत सरकार में उच्चतम वेतन (वर्तमान में 45,000/- रु.) का 50% प्रतिमाह है।

फैमिली पेंशन कितनी बड़ी?

इस फैसले से मासिक फैमिली पेंशन बढ़कर 30,000 से 35,000 रुपए तक की हो जाएगी। क्या है गणित: फैमिली को पेंशन की रकम मृत कर्मचारी की आखिरी सैलरी के हिसाब से कैल्कुलेट करने के बाद दी जाती है। ये रकम कर्मचारी के आश्रितों को ही मिलती है।