तन्हा जिन्दगी में बस इंटरनेट का सहारा है वरना मतलबी दुनिया में कौन हमारा हैं? - tanha jindagee mein bas intaranet ka sahaara hai varana matalabee duniya mein kaun hamaara hain?

दुनिया छोड़ी जा सकती है
उसकी ख़ातिर,
इश्क़ में ये नुक़सान
उठाया जा सकता है।

दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ रही है,
इंसान उतना ही अकेला
होता जा रहा है।

जिस दिन तुम अकेले
जीना सिख जाओगे,
उस दिन ये दुनिया
तुम जीत जाओगे।

दुनिया ऐसे मकाम पे हैं,
जहां जिंदा रहना ही कामयाबी हैं।

ये दुनिया है जनाब,
इसे हलके में न लेना,
यहां नाम वाले भी
बदनाम हो जाया करतें हैं।

सारी दुनियां से अपनी पहचान मिटा कर चले गए
कुछ पल की सारी खुशियां अरमान लूटा कर चले गए
एक तमन्ना थी दिल मे की मेरा भारत खुशहाल रहे
इसीलिए वो हिन्दुस्था पर अपनी जान लूटा कर चले गए

Duniya Shayari hindi | Duniya ki Haqeeqat I Matlabi Duniya

दुनिया मे हर चीज कीमती हैं,
पाने से पहले और खोने के बाद।

हुस्न की तारीफ सादगी का मजाक़…
कुछ ऐसा है आजकल दुनियाँ का मिजाज

दिलों की भी अपनी ही एक भाषा होती है
किसी से आशा तो किसी से निराशा होती है
हमने तो कम ही लोग देखें हैं इस दुनियां में
जिनसे मिलने की बार बार अभिलाषा होती है।

बहती धारा के साथ बहो किनारा छोड़ दो
रखो यकीं खुद पे दुनियाँ का सहारा छोड़ दो

तेरे हुनर को बस
तू खुद ‘तराश ले,
दुनिया तो तेरे वजूद को
खुद ही तलाश लेगी।

दिल जिस से जिंदा है
वो तमन्ना तुम ही हो,
हम जिस में बस रहे हैं
वो दुनिया तुम ही हो।

समाज के सांचे मे ढ़ल
नहीं पा रहा हूँ,
दुनिया भाग रही है,
मै चल नहीं पा रहा हूँ।

Latest Duniya Shayari Sher collections

आखिर क्यों पीछा करती है दुनिया,
कही हम गलती से उनका
कुछ ले तो नहीं आये।

दुनिया अच्छी नहीं लगती
आज कल मुझ को।
इस की हर जुस्तजू लगती है
बे-कल मुझ को।

ये दुनियाँ है साहब
गुमनाम भी करेगी
और बदनाम भी करेगी।

हो एक छोटा सा सपना,
के तेरे साथ हो मेरी दुनिया,
और उस सारी दुनिया की
मैं तेरी पूरी करूं खुशियां।

Best Duniya Shayari – Status Hindi Urdu

वाकई अगर दुख बांटने से कम होता,
तो शायद आज दुनिया में
कोई दुखी नहीं होता।

फ़रेब की दुनिया में हो घर हमारा,
एक नक़ाब तेरा हो और एक मेरा।

दुनिया मुझे जो भी कहे
इसकी मुझे परवाह क्या,
मुझे तो ये देखना
जीतने की राह है क्या।

सुनो हम बदले नहीं है बस,
समझ गए है की,
दुनिया कैसी है।

जब से में ने इस दुनिया को
बखूबी जाना है,
तकलीफ़ मे ख़ुद को
ख़ुद ही से संभाला है

आज तुझपर और तेरे इश्क़ पर
भरोसा है इतना,
कभी दुनिया और खुद पर
ना किया था जितना।

जब से ग़मों ने मेरी जिंदगी में
अपनी दुनिया बसाई है,
दो ही साथी बचे हैं अपने
एक ख़ामोशी और दूसरी तन्हाई है।

हम इतने अज़ीज़ नहीं होते हैं,
जितना हमें दिखाया जाता है,
दोस्त बना के ही दुनिया के
बाजार में हमें लुटा जाता है।

Duniya Shayari in Hindi | बेहतरीन दुनिया शायरी | Duniya Shayari

तन्हा जिन्दगी में बस
इंटरनेट का सहारा है,
वरना मतलबी दुनिया
में कौन हमारा है।

ये दुनिया है यहां
कत्ल सरेआम होता है,
मिजा़ज चाहें छोटा हो
पर बड़ा नाम होता है।

ज़िन्दगी ऐसे जियो के
रब को पसन्द आजाओ,
वरना दुनिया वालों की पसंद
तो रोज़ बदल ती रहती है।

खुद से ही पूछते हैं,
आस पास ढूंढते हैं,
हम खोए हैं दुनिया में
हर किसी सी रास्ता पूछते हैं।

एक मैं हूँ कि समझ नहीं सका खुद को आज तक,
दुनियाँ है कि न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेती हैं।

दुनिया में दो तरह के दर्द है,
एक तुम्हे दर्द देगा,
और दूसरा बदल देगा।

तेरे संग जीने की कहानी,
मुझे दुनिया को है बतानी,
तुझे पाकर इस जहां में हमनें
अपनी खुश हो गई जिंदगानी।

दुनियां में कोई तो होगा तेरे जैसा,
मगर मुख्तसर ये है कि
हम तुझे चाहते हैं तेरे जैसे को नहीं।

दुनिया में और भी मुददे हैं,
न जाने क्यों लोग इश्क
वाले से ही जलते हैं।

Hindi shayari duniya | Duniya Shayari in Hindi | दुनिया का सबसे अच्छा शायरी

कमबख्त बड़ी अजीब दुनिया है
जनाब दिल तोड़कर यह सवाल
करती है सीने में दिल नहीं है क्या।

जो इस दुनियाँ में नहीं मिलते,
वो फिर किस दुनियाँ में मिलेंगे जनाब..
बस यही सोचकर रब ने एक दुनियाँ बनायी,
जिसे कहते हैं ख्वाब।

इस झूठी और मतलबी दुनियां में मन नहीं लगता
ए खुदा मुझे उनकी बाहों का दीदार करा दे !!

होता होगा महबूबा के बाहों में
औरों की दुनिया,
मेरी दुनिया तो मेरे मां के
आंचल तले बसी है।

पूरा आसमान मेरा हो
ये कभी ख़्वाहिश नहीं थी मेरी,
मेरी तो सारी दुनिया
उस एक तारे में सिमटी थी।

मै भी कहां शामिल था
गफलती दुनिया में,
मै भी कहां अकेला था
मतलबी दुनिया में।

दुनियाँ की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाया करती है
एक कामयाबी ही है जो ठोकर खा के ही मिलती है।

दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी | दुनिया की सबसे सुंदर शायरी

दुनियां दे रही है देने दे,
दुनियां ले रही है लेने दे,
हरतरफ दिले बाजार है यहां,
तू खुद को छुपा ही रहने दे।

जियो ऐसे के अपने आप
को पसंद आ जाओ,
दुनिया वालो की पसंद तो
पल भर में बदल जाती है।

आदतें बहुत अलग है
हमारी दुनिया वालो से,
मोहब्बत एक से करेंगे
मगर लाजवाब करेंगे।

दुनिया में हर वो
शख्स अकेला है,
जिसने सच्चे दिल से
किसी को चाहा हो।

आजकल दुनिया में खिलौनों
की जरूरत नहीं पड़ती,
क्योंकि लोग दिलों के
साथ बड़े शौक से खेलते हैं।

खुद से हार गये तो
हार हो गई तेरी,
हार को जीत मे बदल तो
दुनिया होगी तेरी।

कहने को ‘समझदार थे
हम भी कुछ हद तक.,
ठग लिया दुनिया ने,
फिर भी थोड़ा-थोड़ा करके।

बस अपने मन को जीत लो,
दुनिया अपने आप जीत जाओगे।

जो तुझे लिखूँ तो तेरा तलबगार
समझती है दुनिया,
जो कुछ और लिखूँ तो
बेरोज़गार समझती है दुनिया।

किताबों की दुनिया में
बेहिसाब पन्ने हैं,
पर हर पन्नों में ज़िक्र
तेरा नज़र आता है।

फिर न खो जाएं हम कभी
दुनिया की भीड़ में,
मिलती है मोहलत करीब
आने की कभी कभी।

दुनिया की हकीकत शायरी | Attitude Shayari On Duniya

दुनिया को जितनी जल्दी
जान लो उतना अच्छा है,
अपना दर्द अपने आप ही
सहना आना चाहिए।

जिस दिन तुम दुनिया के लिए
खराब हो गए,
समझ लेना तुम कामयाब हो गए।

बड़ा अजीब ये दुनिया का मेला है,
इतनी भीड़ में भी
हमारा दिल अकेला है।

मतलबी जमाना है,
नफरतो का कहर है,
ये दुनिया दिखती शहद है,
पिलाती जहर है।