तिल तिल का मतलब क्या है? - til til ka matalab kya hai?

Mole On Face: मनुष्य के शरीर के कई हिस्सों में छोटे-छोटे कई काले-और लाल बिंदू देखने को मिलते हैं, जिन्हें तिल कहा जाता है. ये तिल यदि चेहरे पर हों तो चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. वैसे इन तिलों से इंसान की ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में इन्हें काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ये तिल आपके जीवन से जुड़े कई संकेत देते हैं, जिनमें कुछ अच्छे माने जाते हैं वहीं कुछ तिल अशुभ माने जाते हैं. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में तिल से मनुष्य के व्यक्तित्व का भी पता लगाया जा सकता है. आज के इस आर्टिकल में हमें भोपाल के रहने वाले ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी (पौद्दार) ने चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर बने तिल के बारे में बताया है. आइए जानते हैं.

होंठ पर तिल
ऊपरी होंठ के दांए तरफ तिल हो तो जीवनसाथी का पूर्ण साथ मिलता है.
ऊपरी होंठ के बाएं तरफ तिल होना जीवनसाथी के साथ लगातार विवाद होने का सूचक माना जाता है.
​निचले होंठ के दांए तरफ तिल हो तो वह व्यक्ति अपने क्षेत्र में बहुत प्रसिद्दि प्राप्त करते हैं. साथ ही साथ इन्हें भोजन से कोई खास लगाव नहीं होता, लेकिन विपरीत जेंडर इन्हें अधिक आकर्षित करते हैं.
निचले होंठ के बाएं तरफ तिल होना किसी विशेष रोग के होने का सूचक होता है एवं ऐसे व्यक्ति अच्छा भोजन खाने और नए वस्त्र पहनने के शौकीन होते हैं.

यह भी पढ़ें – Mangalwar Ka Vrat: इस तरह करें मंगलवार का व्रत, जानें फायदे और व्रत विधि

आईब्रो पर तिल
यदि दोनों आईब्रो पर तिल हो तो जातक अकसर यात्रा करता रहता है.
दाहिनी आईब्रो पर तिल सुखमय और बाईं आईब्रो पर तिल दुखमय दांपत्य जीवन का संकेत देता है.
दोनों आईब्रो के ठीक बीच में तिल होने पर व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होता है. ये लोग अपनी बुद्धि के बल पर ही कार्यों में सफलता और पैसा प्राप्त करते हैं.

नाक पर तिल
नाक के अग्र भाग पर तिल हो तो ऐसे व्यक्ति लक्ष्य बना कर चलने वाले होते हैं.
नाक के नीचे (मूछ वाली जगह) पर कहीं भी तिल हो वह व्यक्ति भी अधिक विलासी होते हैं और नींद बहुत अधिक पसंद करते हैं.
नाक के दाहिने हिस्से पर तिल जीवन में सुख, धन-सम्पत्ति की कमी नहीं होगी दर्शाता है.
नाक के बाएं हिस्से पर तिल जीवन में संघर्ष, सफलता में अड़चने आएगी दर्शाता है.
माथे के दाहिनी तरफ तिल का होना धन हमेशा बढ़ता रहेगा का संकेत देता है.
ललाट के मध्य भाग में तिल का होना भाग्यवान और निर्मल प्रेम की निशानी माना जाता है.

माथे पर तिल
माथे के बाईं तरफ तिल का होना फिजूलखर्ची का प्रतीक होता है.

गाल पर तिल
दाएं गाल पर तिल हो तो ऐसे व्यक्ति धनवान होते हैं.
बाएं गाल पर तिल हो तो ऐसे व्यक्ति खर्चीले होते हैं.

यह भी पढ़ें – Lord Hanuman Puja: जानें हनुमान अष्टक की महिमा, हर मंगलवार करें पाठ

ठोड़ी पर तिल
​ठोड़ी पर तिल इस बात का सूचक है कि व्यक्ति सफल और संतुष्ट है.
​ठोड़ी पर तिल का होना भी शुभ होता है. व्यक्ति के पास हमेशा धन प्राप्ति का साधन रहता है.
जिस स्त्री की ठोड़ी पर तिल होता है, उसमें मिलनसारिता की कमी होती है.
जिस पुरुष ठोड़ी पर तिल होता है, उसका स्त्री से प्रेम नहीं रहता है स्त्री से मनमुटाव रहता है.

आंख पर तिल
दाईं आंख पर तिल स्त्री से मेल होता है.
बाईं आंख पर तिल हो तो व्यक्ति के विचार उच्च होते हैं. आंख पर तिल वाले लोग सामान्यत: भावुक होते हैं.
​दाईं आंख पर तिल स्त्री से मेल होने का एवं बाईं आंख पर तिल स्त्री से अनबन होने का संकेत देता है.

Tags: Dharma Aastha, Religion

समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के राइट साइड की कनपटी पर तिल हो तो यह शीघ्र विवाह का सूचक होता है। इसके अलावा सुंदर पत्नी, अचानक धन लाभ भी देता है। वहीं अगर किसी व्यक्ति की लेफ्ट साइड की कनपटी पर तिल है तो अचानक धन की प्राप्ति होने वाली है।

शरीर पर यहां हो तिल तो कम उम्र में बन जाएंगे धनवान

मिलता है काफी मान-सम्मान

तिल तिल का मतलब क्या है? - til til ka matalab kya hai?

जिस व्यक्ति के कंधे पर तिल है तो उनको समाज में काफी मान-सम्मान मिलता है। ऐसे व्यक्ति के पास काम को कमी नहीं होती है और इनकी सामाजिक आयोजनों में बहुत मांग है। साथ ही ऐसे व्यक्ति बहुत भाग्यवान होते हैं।

घुमक्कड़ स्वभाव के होते हैं ये व्यक्ति

तिल तिल का मतलब क्या है? - til til ka matalab kya hai?

पैरों के तिल व्यक्ति के जीवन में भटकाव की ओर इशारा करते हैं। हालांकि पैर में तिल होना व्यक्ति के घुमक्कड़ स्वभाव को भी दर्शाता है। यह अपनी यात्राओं में फिजूलखर्च करते हैं। यह तिल अगर छोटा है तो यात्रा में सुखद अनुभव करते हैं और बड़ा है तो इनकी यात्राएं कोई ना कोई समस्या को लाती हैं।

शरीर पर यहां है तिल तो जीवन भर रहती है गरीबी और आर्थिक तंगी

मानसिक रूप से रहते हैं परेशान

तिल तिल का मतलब क्या है? - til til ka matalab kya hai?

अगर किसी व्यक्ति की कमर पर तिल है तो वह सदैव किसी ना किसी परेशानी में घिरा रहता है। वह मेहनत को बहुत करता है लेकिन कभी धन को इकट्ठा नहीं कर पाता। इसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहते हैं।

महिलाओं और पुरुषों के इन अंगों पर तिल बेहद लकी, बनाते हैं धनवान

उच्च पद की होती है प्राप्ति

तिल तिल का मतलब क्या है? - til til ka matalab kya hai?

अगर किसी व्यक्ति के हाथ के बगल में तिल है तो यह शुभ माना गया है। यह तिल सौभाग्य का प्रतीक होता है। अगर तिल बगल में गहराई से छिपा है तो इसका मतलब है कि यह जीवन में एक उच्च पद प्राप्त करते हैं।

भाग्यशाली होते हैं ऐसे व्यक्ति

तिल तिल का मतलब क्या है? - til til ka matalab kya hai?

समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के पेट पर तिल है तो इसका मतलब है कि उनके पास सबकुछ है। इनका जीवन सहज और सुरक्षित होगा। यह एक बहुत भाग्यशाली तिल है और अगर छोटा है तो और बेहतर है।

शरीर में इन 7 जगहों पर तिल होना बताता है कितने धनवान हैं आप

हर क्षेत्र में मिलती है सफलता

तिल तिल का मतलब क्या है? - til til ka matalab kya hai?

अगर किसी व्यक्ति के छाती के नीचे तिल है तो शुभ माना गया है। यहां तिल होने का मतलब है कि जीवन में सबकुछ सुचारू रूप से चलेगा और इनको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। अगर यहां तिल एक जोड़ी के रूप में दिखाई देते हैं तो ये अत्यधिक अच्छे भाग्य का संकेत देते हैं।

धन की नहीं होती कमी

तिल तिल का मतलब क्या है? - til til ka matalab kya hai?

जिन लोगों के लेफ्ट साइड के गाल पर तिल होता है, वह फिजूल की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत धन खर्च कर देते हैं। वहीं जिन लोगों के राइट साइड के गाल पर तिल होता है तो उनके पास कभी धन की कमी नहीं रहती है।

आपके शरीर पर यहां तिल हैं, तो फिर आप किस्मत के ही नहीं जेब से भी अमीर होंगे

आर्थिक रूप से होते हैं मजबूत

तिल तिल का मतलब क्या है? - til til ka matalab kya hai?

समुद्रशास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की नाभि और जननांग के बीच में तिल है तो उनके पास धन की कमी कभी नहीं होती है। वहीं यदि किसी व्यक्ति को दोनों भौंहों के बीच तिल है, तो माना जाता है कि ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन सुखी होता है और आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं।

कौन सा तिल शुभ माना जाता है?

शहद के रंग की तरह भूरे, पन्ना की तरह हरे एवं लाल रंग के तिलों को काले तिलों की अपेक्षा अधिक शुभ बताया जाता है। काले तिल आमतौर पर अच्छे नहीं माने जाते हैं।

कहां कहां तिल होने से क्या होता है?

माथे के बीच में तिल का मतलब होता है कि व्यक्ति शांत, बुद्धिमान, मेहनती और दिल का साफ है। वहीं माथे में दाहिनी तरफ तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति धनवान है। जिस किसी भी व्यक्ति के भौंह के बीच में तिल होता है, तो इसका मतलब कि वो व्यक्ति एक अच्छा लीडर बनता है। उसके जीवन में आर्थिक संपन्नता हमेशा बनी रहती है।

तिल का हिंदी अर्थ क्या होता है?

- 1. काले अथवा सफ़ेद रंग का एक अत्यंत छोटे दाने का तिलहन 2. बहुत छोटा काला चिह्न जो शरीर पर कहीं-कहीं प्राकृतिक रूप से पाया जाता है 3. आँख की पुतली के बीच का बिंदु 4.

शरीर के कौन से अंग पर तिल होना शुभ होता है?

पुरुष के शरीर पर दाहिनी ओर तिल होना शुभ एवं लाभकारी माना गया है जबकि महिलाओं के बायीं तरफ वाले तिल शुभ एवं लाभकारी माना जाता हैं. यदि किसी महिला के हृदय पर तिल हो तो वह सौभाग्यवती होती है. किसी भी व्यक्ति के शरीर पर बारह से ज्यादा तिल होना अच्छा नहीं माना जाता. बारह से कम तिलों का होना शुभ फलदायक है.