शादी की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - shaadee kee badhaee dene ke lie kya likhen?

किसी भी इंसान की जिंदगी में शादी एक बहुत स्पेशल अवसर होती है। ऐसे में शादी के बधाई संदेश देने के लिए हमने यहाँ best wishes for marriage in hindi शेयर की है। इनके द्वारा आप परिवार, दोस्ती या रिश्तेदारी में किसी को भी शादी की शुभकामनाएं भेज सकते है।

हर घर में शादी का आयोजन खुशियाँ लेकर आता है। वैवाहिक कार्यक्रम में न सिर्फ घर के लोग बल्कि यारी-नाती के सभी लोग सम्मिलित होते है। यह सभी लोग दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाई देते है। इसके लिए wedding wishes in hindi का use किया जाता है।

अगर आपके आसपास किसी की शादी हो रही है तो उन्हें शादी मुबारक कहने के लिए ये शादी के शुभकामनाएं संदेश अवश्य भेजें। इससे न सिर्फ आपको अच्छा लगेगा बल्कि सामने वाले को भी बहुत खुशी होगी।

शादी की शुभकामनाएं इन हिंदी

शादी का यह मंगल अवसर आप दोनों के लिए प्रशंसा, प्रगति, सुखी व समृद्ध जीवन का पथ प्रशस्त करें। मेरी तरफ से आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।

शादी की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - shaadee kee badhaee dene ke lie kya likhen?

आपको शादी करने की शुभकामनाएं हो! मैं भगवान से आपके खुशहाल और सुख समृद्धि से भरे वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं। Congratulations!

जीवन की एक नई पारी प्रारंभ हो रही है। नई जिम्मेदारियों के साथ भगवान आपकी जोड़ी को सदा खुश रखें। आपको शादी की ढेर सारी बधाई हो! 💐💐

प्यारे भाई साहब को शुभ विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आपके दांपत्य जीवन में हमेशा खुशियों का दामन भरा रहे। मेरी तरफ से आपके लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।

मेरे प्यारे मित्र को शादी के शुभ बंधन में बनने पर ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई। आपकी जोड़ी हमेशा हंसती-खिलती रहे, यही मेरी ईश्वर से दुआ है।

शादी की शुभकामनाएं संदेश

आपको शादी करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर आप दोनों पर सदैव अपना आशीर्वाद बनाए रखें। यही मेरी महाकाल से दुआ है।

शादी की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - shaadee kee badhaee dene ke lie kya likhen?

हर दिन प्यार मोहब्बत से भरा हो
खुशियों से जीवन को एक साथ बिताएं,
मेरी तरफ से आपको हृदय की गहराइयों से शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

आपको नव वैवाहिक जीवन की लाख-लाख बधाई एवं अग्रिम जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं। Happy Marriage 💐💐

शादीशुदा जीवन में सदैव खुशियां
प्यार के बादल बन कर आएं,
जीवन के आने वाले हर एक पल के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
Congratulations, Happy Marriage!!!

दुनिया की सारी खुशियां आपके जीवन में आएं। जीवन का हर पल प्यार के रंगों से रंगा रहे। lots of love and congratulations, Happy Marriage! 💐💐

Happy Marriage Wishes in Hindi

शादी की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - shaadee kee badhaee dene ke lie kya likhen?

आप दोनों को शादी की बहुत-बहुत बधाई हो। मैं भगवान से आपके सुखी जीवन की कामना करता हूं।

आप दोनों को मेरी तरफ से शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। अपने जीवन साथी के साथ एक शानदार जीवन जिएं, यही मेरी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है।

ईश्वर आप दोनों को सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। आपके रिश्ते में सदैव पवित्रता बनी रहे। मैं ईश्वर से आपके सदैव खुश रहने की दुआएं मांगता हूं। हैप्पी मैरिज! 💐💐

आपके लिए शादी का यह अवसर ढेर सारी खुशियां लेकर आए और खूबसूरत यादें बनाएं। आप दोनों को शादी की दिल से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आपकी जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है। मैं यह तारीफ दिल से कर रहा हूं। 😃 आपको शादी की बधाइयां हो। 💐

आपको शादी करने की बहुत-बहुत मुबारक हो! आप दोनों के बीच कभी प्यार कम ना हो। आने वाले वर्षों में यह रिश्ता और मजबूत बनें, यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।

शादी की विशेज

आज मेरे प्यारे दोस्त की शादी है। शादी का यह बंधन जन्मों-जन्मों तक बना रहे, यही दुआओं के साथ दोस्त को शादी की असंख्य शुभकामनाएं।

आज मेरे प्यारे दोस्त की लाडली बहन की शादी समारोह में शरीक हुआ। नव वर-वधू को सुखमय शादीशुदा जीवन का आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

मेरे बचपन के दोस्त को शादीशुदा जीवन में प्रवेश करने पर दिल से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मैं आपके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।

प्यारे दोस्त के भाई की शादी में शामिल होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। वर वधु को सुखमय वैवाहिक जीवन जीने की शुभकामनाएं दी।

शादी के बधाई संदेश

शादी की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - shaadee kee badhaee dene ke lie kya likhen?

सदा मुस्कुराती रही आपकी जोड़ी
खुशियों से सजा रहे चेहरा,
शादी की बधाई हो आप दोनों को
अनंत चमक लेकर आए आपके लिए जीवन का यह नया सवेरा।

हर दिन खुशी के साथ निकले
सदा रहें एक-दूसरे की परवाह,
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
पूरी हो आपकी हर चाह।
आपको शादी की बधाई हो!

नए सफर की शुरुआत हुई जीवन में
सदा खुशियों से भरा रहे तन मन,
प्यार मोहब्बत से बंधा रहे यह बंधन
जैसे खुशबू दे रहा हो पेड़ चंदन।
Wish You Happy Married Life!!!

आपकी प्यार की पतंग उड़ती रहे
सदा प्यार के आसमान में,
दुआ करता हूं भगवान से
आपकी जोड़ी की चर्चा हो सारे जहां में।
आपको शादी की बहुत-बहुत बधाई हो!!

कर ली है आपने शादी
बन गए हो एक-दूसरे के साथी,
हमने भी खूब सारा जश्न मनाया
बनकर आपके बाराती।
आपको शादी की मुबारक हो!

जीवन में खुशियां भरी रहे सदा
हर दिन रहे बेशुमार प्यार,
शादी करने पर मेरी तरफ से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो मेरे यार।

See Also: नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं

बड़ी खूबसूरत लग रही है जोड़ी आपकी
आप बंध गए हो सात जन्मों के बंधन में,
सदा थामे रहे एक-दूसरे का हाथ
बस यही दुआ है मेरे मन में।
शादी की ढेर सारी बधाई हो!

कभी ना टूटे प्यार का बंधन
सदा मजबूत रहे विश्वास की डोर,
दुआ करता हूं भगवान से
जीवन में रहे सदा खुशियों का छोर।
आपको शादी की बहुत-बहुत बधाई हो!

सारे जहां की खुशियां आए आपके जीवन में
ऐसा बना रहे सदा आपका रिश्ता,
प्यार विश्वास से भरी रहे जिंदगी
आप रहो एक-दूसरे के लिए आनंद का फरिश्ता।
दिल से आपको शादी की बधाई हो!

सदा बना रहे एक-दूसरे का साथ,
खुशियों से पकड़े रहो हाथ,
दुआ करता हूं भगवान से
कभी टूटे ना आपकी यह मुलाकात।
आपको शादी की बहुत-बहुत मुबारक हो!

Best Wedding Wishes in Hindi

आप दोनों के बीच सदैव प्रेम और मोहब्बत का सृजन रहे। इन्हीं दुआओं के साथ आपको शादी करने की ढेर सारी मुबारकबाद। Happy Wedding 💐💐

शादी की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - shaadee kee badhaee dene ke lie kya likhen?

मेरे बड़े भाई को शादीशुदा जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं सुखमय वैवाहिक जीवन की मंगल कामनाएं। भाभी और आप हमेशा खुश रहें।

आपको नव जीवन मंगल परिणय की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपकी जोड़ी सदा बनाए रखें। Congratulations, Happy Wedding!

शादी के बाद जीवन का एक नया सफर शुरू होता है। आपका नवजीवन प्रेम, विश्वास और खुशियों से परिपूर्ण रहें। best wishes for wedding, Congratulations. 💐💐

जिंदगी के हर मौसम में आपके बीच प्यार के बादलों की बरसात होती रहें। आपको हमारी तरफ से दांपत्य जीवन की असंख्य बधाइयां। happy wedding to you! 🎉

पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। यह वो संबंध है जो दो दिलों को एक बना देता है। आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जिंदगी में सदा प्यार के फूल खिलते रहें। खुशियों की कभी कोई कमी ना हो। मेरी तरफ से आपको हैप्पी वेडिंग।

आप दोनों हमेशा प्यार में रहें और एक खुशहाल वैवाहिक जीवन जिएं। यही मेरी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है। happy married life to you both.

Also Check: शादी में आने के लिए धन्यवाद संदेश

शादी के खूबसूरत बंधन में बनने पर आपको हृदय से बधाई हो। आपकी जोड़ी सफलता के नए कारनामे स्थापित करें। Happy Wedding to you both!

आपकी जोड़ी बड़ी खूबसूरत है। मैं कामना करता हूं कि संसार की सारी खुशियां आपके पास आएं और आप सदैव हंसते मुस्कुराते रहें।

जिंदगी भर खुशियां लाएं यह शादी,
कभी टूटे ना यह बंधन
सदा बने रहो हर जन्म के लिए जीवनसाथी।
Wish You Happy Married Life!

अब तू छोड़ देगा हमारा साथ,
मिल गया है किसी खास का साथ,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
खुशियों से भरा रहे जीवन का हर दिन रात।
Happy Married Life My Friend!

शादी की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - shaadee kee badhaee dene ke lie kya likhen?

मेरे यार की जीवन में हो रही है
एक नए साथी से मुलाकात,
बड़ी खुशी का दिन है आज
ढोल नगाड़ा पर नाच रही है पूरी बारात।

अनंत खुशहाली लेकर आएंगे शादी का अवसर,
प्यार मोहब्बत से भर जाए जीवन का सफर,
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
सदा हंसते मुस्कुराते गुजरे आपका यह सफर।
आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!!

भाभी के प्यार में हमें मत भूल जाना,
हमेशा ना सही लेकिन
कभी-कभी फोन जरूर लगाना।
By the way, Happy Married Life.

मेरे प्यारे दोस्त को शादी के इस शुभ अवसर पर नव दांपत्य जीवन की दुआएं एवं शुभकामनाएं देता हूं। आपकी जोड़ी सदैव धूम मचाती रहे।

मेरे अनन्य मित्र की शादी समारोह में दोस्तों के संग शिरकत की। भाई के सुखमय married life के लिए ढेर सारी मंगलकामनाएं।

प्रिय बहना और जीजाजी को जीवन के एक नए सफर की शुरुआत करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। wishing you both happy married life.

ALSO CHECK: 25वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

शादी एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है जो प्यार मोहब्बत के साथ ढेर सारी नई जिम्मेदारियां लेकर आता है। आप दोनों को शादी की हार्दिक बधाई हो।

आप दोनों एक-दूसरे के लिए सबसे सही पाटनर है। शादीशुदा जीवन का आनंद लें और खुशियां बांटे। हैप्पी वेडिंग!!!

Shadi ki Badhai Message in Hindi

शादी की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - shaadee kee badhaee dene ke lie kya likhen?

ईश्वर आप दोनों की जोड़ी को सदैव खुश, प्रसन्न और स्वस्थ बनाए रखें। आप दोनों को शादी की बधाई हो।

शादी करने पर दिल से बहुत-बहुत बधाई हो। आपका वैवाहिक जीवन मंगलमय रहे। भगवान से हमारी यही प्रार्थना है।

शहनाईयों से गूंजी है रात
जीवन में प्यार की घड़ियां आएं,
आपको शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं।

विवाह की बधाई

जिंदगी भर का जश्न लेकर आया है
विवाह का यह समारोह,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी
कभी ना हो किसी बात का मोह।
आपको विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं!

शादी की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - shaadee kee badhaee dene ke lie kya likhen?

शादीशुदा जीवन में कभी कोई गम ना आएं
सदा रहे प्यार मोहब्बत और खुशियों का प्रवेश,
प्यार से भेज रहा हूं आपके लिए शादी की शुभकामना का संदेश।

खुशियों के फूल खिले वैवाहिक जीवन में
हर दिन रात प्यार मोहब्बत के पल आएं,
हमारे पूरे परिवार की तरफ से आपको विवाह की शुभकामनाएं।

लंबे इंतजार के बाद खुशियों की घड़ी है आई,
मेरी तरफ से आपको विवाह की बधाई।


सामान्यत: किसी भी व्यक्ति द्वारा जीवन में शादी एक बार ही की जाती है तो उसके लिए यह एक बहुत बड़ा सामाजिक अवसर होता है। शादी की खुशियां मनाने में कई लोग शामिल होते है। उम्मीद करते है कि शादी की बधाई शुभकामनाएं देने के लिए आपको ये marriage wishes message sms in hindi पसंद आए होंगे।

शादी की शुभकामनाएं में क्या लिखें?

1- 'आपकी जोड़ी सलामत रहे; जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाएं, आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं! ' 2- विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं

अपने दोस्त को शादी की बधाई कैसे दें?

दोस्त को शादी की बधाई और जीवन की नयी यात्रा के ढेरों शुभकामनाएं भेजता हूँ ! Aur Jeevan Ki Nayi Yatra Ke Dheron Shubhkamnaye Bhejta Hoon. पर मैं आप दोनों को आपकी शादी की ढेरों शुभकामनाएं देता हूँ ! Par Main Aap Dono Ko Aapki Shadi Ki Dhero Shubhkamnaye Deta Hoon.

शादी की मुबारकबाद स्टेटस?

Dost ki Shadi ki Shayari शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ.. विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..! बजाओ ढोल, पटाखे और शहनाई, शादी है आज आपकी आपको हो बहुत-बहुत बधाई..!!

वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें?

Shadi mubarak ho mubarak ho mere pyaare yaar ! एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो ! Ek khushiyon bhari shadishuda jindagi mubarak ho ! मैं आशा करता हूँ आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे !