स्वर्ण हिरण को देखकर सीता ने राम से क्या कहा? - svarn hiran ko dekhakar seeta ne raam se kya kaha?

  • हिंदी - बाल राम कथा - Class 6 / Grade 6

  • Bal Ram Katha - सोने का हिरण / Sone Ka Hiran (Chapter 7 - Page 41)

    Bal Ram Katha - सोने का हिरण / Sone Ka Hiran (Chapter 7 - Page 41)

    Tags: Hindi text book “Bal Ram Katha” page 41 solution for 6th standard, NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 7, Hindi Bal Ram Katha Class VI practice worksheet, Hindi ncert solutions for chapter 7 for class 6, सोने का हिरण, पाठ - 7 – Sone Ka Hiran question answer for sixth class, Sone Ka Hiran free worksheet PDF for 6th grade, सोने का हिरण – प्रश्न और उत्तर

    • सोने का हिरण (Page 41)

      स्वर्ण हिरण को देखकर सीता ने राम से क्या कहा? - svarn hiran ko dekhakar seeta ne raam se kya kaha?

      Image from NCERT book


      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  सोने का हिरण कौन बना था?

      उत्तर-  सोने का हिरण मारीच बना था ।

      प्रश्न-2   राम को कुटिया से निकलते देख कर मायावी हिरण ने क्या किया?

      उत्तर-  राम को कुटिया से निकलते देख कर मायावी हिरण कुलाचें भरने लगा ।

      प्रश्न-3   हिरण किस प्रकार चालाक था?

      उत्तर -  हिरण चालाक था क्योंकि वह इतनी दूर कभी नहीं जाता था कि वह राम के पहुँच से बाहर हो जाए ।

      प्रश्न-4   राम के सारे प्रयास क्यों विफल हो गए और अंत में उन्होंने क्या किया? उत्तर -  राम के सारे प्रयास विफल हो गए क्योंकि वो हिरण को नहीं पकड़ पाए । अंत में उन्होंने अपना धनुष उठाया और एक बाण उस पर छोड़ दिया । बाण लगते ही हिरण गिर पड़ा ।

      प्रश्न-5   बाण से धरती पर गिरते ही मारीच ने क्या किया?

      उत्तर -  मारीच राम जैसी आवाज़ में ज़ोर से चिल्लाया, “हा सीते! हा लक्ष्मण!” ध्वनि ऐसी थी जैसे बाण राम को लगा हो और वो सहायता के लिए पुकार रहे हों ।

      प्रश्न-6   मारीच की मृत्यु कैसे हुई?

      उत्तर -  मारीच ने हिरण का रूप धारण किया था । जब राम ने हिरण पर बाण चलाया, हिरण बाण लगने से गिर गया । मारीच अपने असली रूप में आ गया पर जल्दी ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए ।

      प्रश्न-7   मारीच हिरण के रूप में क्यों भागता रहा?

      उत्तर -  मारीच हिरण के रूप में राम को कुटिया से दूर ले जाने के लिए भागता रहा ।

      प्रश्न-8   राम कुटिया तक जल्दी क्यों पहुँचना चाहते थे?

      उत्तर -  मायावी मारीच की पूरी चाल राम को समझ आ गई थी इसलिए वह कुटिया तक जल्दी पहुँचना चाहते थे जिससे की वह षड्यंत्र का अगला चरण विफल कर सकें ।

    • Download to practice offline.


सीता ने हिरण को देखकर राम को क्या कहा?

Answer. 1. सुनहरी हिरन के बच्चे को देख कर जंगल में अकेलेपन को दूर करने के लिए माता सीता ने श्रीराम से उस बच्चे को पालने की इच्छा जाहिर की थी। प्रभु राम ने उस समय सीता को समझाने का प्रयास किया कि कि इतना छोटा बच्चा अपनी मां के बिना नहीं रह सकता है, इसलिए ये हठ छोड़ दो।

भगवान राम ने हिरण का शिकार क्यों किया?

जब दौड़ते हुए वो हिरन एकदम से कभी दिखाई देता और कभी गायब हो जाता तो प्रभु श्रीराम समझ गए कि यह कोई मायावी है। यही सोचकर उन्होंने तीर निकाला और उसका वध कर दिया।

हिरण की आवाज सुनकर सीता ने लक्ष्मण से क्या कहा?

“तुम जल्दी जाओ । जिस दिशा से आवाज़ आई है, उसी ओर ।” सीता ने लक्ष्मण से कहा

राम ने सीता को अपने साथ सोने की स्वीकृति क्यों दी?

जब भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ तो वे अकेले ही वनवास जाना चाहते थे। लेकिन माता सीता ने उनके साथ चलने का निर्णय लिया। ये माता सीता का स्वतंत्र निर्णय था कि वे अपने पति के साथ ही रहकर उनकी सेवा करेंगी। उनके इसी निर्णय के कारण भगवान राम को माता सीता अपने साथ चलने कि स्वीकृति दे दी