सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

गुरुदासपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी और अभिनेता सनी देओल (Sunny deol) की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. चुनाव प्रचार के लिए निकले सनी के काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं. सनी देओल के काफिले से गलत साइड से क्रॉस कर रही सैंट्रो कार टकराई है. सनी की रेंज रोवर समेत 4 गाड़ियां आपस में टकराई हैं. गनीमत रही की इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है. हादसा पठानकोट-अमृतसर हाइवे पर गांव सोहल के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि सैंट्रो कार सनी की कार रेंज रोवर से जाकर टकराई.

धर्मेन्द्र ने सनी देओल के लिए लोगों से समर्थन मांगा
इससे पहले अभिनेता धर्मेन्द्र ने शनिवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अपने बेटे सनी देओल के लिए लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि चुनावों में उसकी जीत इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की जीत होगी. धर्मेन्द्र अपने 59 वर्षीय पुत्र के लिए प्रचार करने शुक्रवार को यहां पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह यहां लोगों के दुख दर्द को समझने के लिए आये है.

'सुनील से बहस नहीं कर सकते हैं सनी'
जब उन्हें यह बताया गया कि इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने स्थानीय मुद्दों पर बहस करने के लिए देओल को आमंत्रित किया है तो धर्मेन्द्र ने कहा, ‘हम यहां बहस करने नहीं आये है, बल्कि लोगों के दर्द को सुनने अवश्य आये है.’ उन्होंने कहा, ‘सनी बहस नहीं कर सकते हैं. सुनील के पास (राजनीति का) अनुभव है और उनके पिता (बलराम जाखड़) भी एक राजनीतिक थे. हम फिल्म जगत से आए हैं. हम यहां बहस के लिए नहीं आए हैं. हम यहां लोगों का दर्द सुनने आए हैं.’

लोगों का प्रेम देखकर भावुक हुए धर्मेंद्र 
धर्मेन्द्र ने कहा कि सुनील जाखड़ उनके बेटे की तरह हैं क्योंकि उनके पिता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम जाखड़ के साथ उनके अच्छे संबंध थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनावों में राजस्थान की चुरू सीट से बलराम जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसके बाद धर्मेन्द्र ने भाजपा के टिकट पर बीकानेर सीट से चुनाव लड़ा था.

सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

धर्मेन्द्र ने कहा, ‘मैं मुम्बई से सनी का रोड शो देख रहा था और रोड शो में बहुत भारी भीड़ थी. मैं भावुक हो गया था. मैं जानता हूं कि लोग हमें प्यार करते हैं लेकिन मैं इतना प्यार देखकर हैरान था.’ उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार भाजपा द्वारा पटियाला सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.

अभिनेता ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि अमरिंदर सिंह परिवार मुझे बहुत प्यार करता है और उनकी पत्नी (परनीत कौर) मेरी बहन की तरह है और उनसे कहा कि मैं पटियाला से चुनाव नहीं लडूंगा.’ पंजाब की सभी 13 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा.

सनी देओल की एक्ट्रेस की मौत के बाद फिल्म का ट्रायल देखते समय हुआ था एक अजीब हादसा

सनी देओल (Sunny deol) की एक्ट्रेस रही दिव्या भारती (Divya Bharti) की अपने ही घर की बालकनी से गिर कर मौैत हो गई थी। दिव्या की जब मौत हुई थी तब वह कई प्रोजेक्ट में काम कर रही थीं और जब उनकी फिल्मों का ट्रायल हो रहा था तब एक हादसा हुआ था। दिव्या की को-स्टार्स आयशा जुल्का (Ayesha Julka) ने इसका खुलासा किया था।

October 9, 2021 11:19:05 am

  • सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

    1/8

    दिव्या भारती बेहद कम उम्र में ही एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई थीं कि उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए डायरेक्टरों की लाइन लगी रहती थी। साल 1992 में तीन सुपरहिट फ़िल्मों के बाद 5 अप्रैल 1993 को दिव्या की अचानक एक हादसे में मौत हो गई थी। दिव्या की मौत के बाद उनकी अधूरी फिल्मों को श्रीदेवी ने पूरा किया था, क्योंकि उनकी शक्ल दिव्या से काफी मिलती थी।

  • सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

    2/8

    दिव्या की मौत के बाद उनकी फ़िल्म जैसे ‘रंग’, ‘शतरंज’ और ‘थोलि मुद्धू’ रिलीज़ हुई थी।

  • सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

    3/8

    ‘रंग’ मे दिव्या भारती के साथ आयशा जुल्का भी थीं। आयशा झुलका ने बीबीसी को बताया था कि दिव्या की मौत के कई महीनों बाद एक बड़ी अजीब घटना हुई थी।

  • सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

    4/8

    ‘रंग’ का ट्रायल देखने जब दिव्या और उनकी टीम फिल्म सिटी गई थी। दिव्या ने बताया था कि जैसे ही दिव्या स्क्रीन पर आई तो स्क्रीन ही गिर गया था।

  • सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

    5/8

    आयशा जुल्का ने इंटरव्यू मे बताया था कि एक और बात उन्हें बहुत अजीब लगती थी, वह यह कि वह हमेशा कहती थीं कि, जल्दी करो, जल्दी चलो, जिंदगी छोटी है। उन्हें हर काम जल्दी करना होता था।

  • सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

    6/8

    आयशा का कहना था कि जैसे उन्हें पता था कि उन्हें हमारे बीच ज्यादा नहीं रहना था।

  • सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

    7/8

    बता दें कि, दिव्या कि मां ने भी कहा था कि मरने के बाद दिव्या उनके सपने में आती थीं और जब भी उन्हें कभी जल्दी उठना होता था तो दिव्या उन्हें जगाने आ जाती थी।

  • सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

    8/8

    इतना ही नहीं साजिद नाडियावाला की दूसरी पत्नी वर्धा ने भी ये बात बताई थी कि दिव्या अधिकतर उनके सपने में भी आती थीं।

सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

9 Photos

1 day agoDecember 2, 2022

सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

9 Photos

1 day agoDecember 2, 2022

सनी देओल का एक्सीडेंट कैसे हुआ - sanee deol ka ekseedent kaise hua

8 Photos

1 day agoDecember 2, 2022

सनी देओल कितना करोड़ का मालिक है?

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2022 में सनी देओल की कुल संपत्ति ( (Sunny Deol Networth) 17 मिलयन डॉलर (133 करोड़ रुपये) है. उनकी मंथली इनकम एक करोड़ रुपये बताई गई है और वो एक फ्लिम के लिए पांच करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. सनी देओल के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.

सनी देओल को कौन सी बीमारी है?

डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उन्हें किडनी स्टोन हुआ है. इस बीमारी के दौरान वह काफी टूट गए थे. लगातार बैक पेन से सनी बेचैन हो उठते थे. लिहाजा उन्हें इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा.

सनी देओल का घर कहाँ है?

उनके पास भारत के साथ-साथ यूके में भी घर हैं। मालाबार हिल में अपने भव्य घर के अलावा, बॉलीवुड स्टार के पास 8 करोड़ रुपये से अधिक की कृषि और गैर-कृषि भूमि भी है। मुंबई में ओशिवारा कॉम्प्लेक्स: सनी देओल का मुंबई में ओशिवारा कॉम्प्लेक्स में एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है।

सनी देओल की उम्र क्या है?

66 वर्ष (19 अक्तूबर 1956)सनी देओल / उम्रnull