स्मार्टफोन रखने वाले बच्चे के लिए सबसे अच्छी उम्र क्या है? - smaartaphon rakhane vaale bachche ke lie sabase achchhee umr kya hai?

2021 में पेरेंटिंग में टेक्‍नोलॉजी एक अहम हिस्‍सा बन गई है। हम अपनी जिंदगी फोन के बिना सोच भी नहीं सकते हैं। हमें देखकर हमारे बच्‍चे भी मोबाइल मांगने लगतते हैं और धीरे-धीरे इसके आदी बन जाते हैं। हालांकि, बच्‍चों को मोबाइल थमाने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि बच्‍चों को किस उम्र में मोबाइल पकड़ाना सही रहता है।

रिसर्च भी कुछ कहती है

स्मार्टफोन रखने वाले बच्चे के लिए सबसे अच्छी उम्र क्या है? - smaartaphon rakhane vaale bachche ke lie sabase achchhee umr kya hai?

पिऊ रिसर्च सेंटर की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार 45 पर्सेंट पेरेंट्स सोचते हैं कि 12 साल की उम्र से पहले बच्‍चों को फोन नहीं देना चाहिए जबकि 28 पर्सेंट माता-पिता का मानना है कि 15 साल के होने के बाद ही बच्‍चों को फोन मिलना चाहिए। वहीं 22 पर्सेंट पेरेंट्स 11 साल से भी छोटे बच्‍चों को फोन देने के लिए तैयार हैं।

इस सबके बीच आप भी सोच रहे होंगे कि बच्‍चों को किस उम्र में फोन देना सही रहता है। तो चलिए जानते हैं कि बच्‍चों के लिए मोबाइल चलाने की सही उम्र क्‍या है।

यह भी पढ़ें : इस उम्र के बाद ही बच्‍चों को मिलना चाहिए अलग कमरा

​कैसे जानें सही उम्र

स्मार्टफोन रखने वाले बच्चे के लिए सबसे अच्छी उम्र क्या है? - smaartaphon rakhane vaale bachche ke lie sabase achchhee umr kya hai?

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्‍स काउंसिल ऑन कम्‍यूनिकेशन एंड मीडिया के चेयरमैन डॉक्‍टर नुशीन अमीनुद्दीन का कहना है कि बच्‍चों को मोबाइल फोन देने की कोई एक उम्र नहीं है। ये आपके बच्‍चे के मैच्‍योरिटी लेवल और जीवनशैली की डिमांड पर निर्भर करता है। कुछ बच्‍चों के लिए फोन एक जरूरत हो सकता है।

कब जल्‍दी देना चाहिए फोन

स्मार्टफोन रखने वाले बच्चे के लिए सबसे अच्छी उम्र क्या है? - smaartaphon rakhane vaale bachche ke lie sabase achchhee umr kya hai?

अगर पेरेंट्स अलग हो गए हैं और बच्‍चे को अपने दूसरे पेरेंट के पास भी जाना होता है, आपके ऑफिस जाने पर बच्‍चे की देखभाल कोई और करता है, स्‍पोर्ट्स या किसी और काम से बच्‍चे को बाहर ट्रैवल करना होता है या बच्‍चे को डायबिटीज जैसी कोई परेशानी है तो आपको उम्र देखे बिना ही बच्‍चे को मोबाइल फोन देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : इस उम्र से पहले बच्‍चों के कान बिंदवाना पड़ सकता है भारी, सही एज है बहुत जरूरी

​फोन देने से पहले क्‍या सोचें

स्मार्टफोन रखने वाले बच्चे के लिए सबसे अच्छी उम्र क्या है? - smaartaphon rakhane vaale bachche ke lie sabase achchhee umr kya hai?

अगर आप फोन बच्‍चे की जरूरत को पूरा करने के लिए ले रहे हैं जैसे कि उससे बात करने के लिए या उसे कुछ सिखाने या शेड्यूल करने वाली ऐप्‍स का इस्‍तेमाल करवाने के लिए तो आप उसे फोन खरीदकर दे सकते हैं।

लेकिन अगर बच्‍चा ऐसी ऐप्‍स को यूज करने के लिए फोन मांग रहा है, जिसके लिए अभी वो छोटा है तो आपको अभी थोड़ा इंतजार करना चाहिए।

बच्‍चे को फोन थमाने से पहले उससे बात करें कि वो क्‍या चाहता है और वो फोन का क्‍या करेगा।

​सेफ्टी का भी है सवाल

स्मार्टफोन रखने वाले बच्चे के लिए सबसे अच्छी उम्र क्या है? - smaartaphon rakhane vaale bachche ke lie sabase achchhee umr kya hai?

फोन की मदद से आप पूरी दुनिया को जान सकते हैं। अब ये अच्‍छा भी हो सकता है और बुरा भी। बच्‍चे को फोन देने के बाद आपको उसे मॉनिटर भी करना होगा। बच्‍चे की फोन की ऐप्‍स को मॉनिटर करें और इस्‍तेमाल के समय को लिमिट करें। उसके फोन में गलत वेबसाइट या सर्च को हटा दें।

बच्‍चे के लिए ऐप्‍स को लेकर कुछ नियम बनाकर रखें। डाउनलोड ऐप्‍स में सिक्‍योरिटी सेटिंग भी चेक करें। बच्‍चों को इंटरनेट और सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान और खतरों के बारे में बताएं।

अब आप समझ गए होंगे कि बच्‍चों के लिए मोबाइल देने की कोई सही या गलत उम्र नहीं होती है। ये बच्‍चे की समझदारी और जरूरत पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें : बच्‍चे ने अब तक नहीं किया चलना शुरू, इस तरह आप खुद कर सकते हैं उसकी मदद

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

1 दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?

एक व्यक्ति को एक दिन में लगभग 1 से 2 घंटे फ़ोन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ज्यादा मोबाइल चलाने से हमारे आखों और मानशिक में काफी तनाव पड़ता है। आप अपने मोबाइल से कितनी देर दूर रह सकते हैं?

फोन कब लेना चाहिए?

माता पिता अपने बच्चे से वादा कर सकते हैं कि 13 की उम्र के बाद उनके व्यवहार को ध्यान में रखकर 14 साल का होन पर उन्हें एक स्मार्टफोन देंगे। इसी तरह आप उनकी पढ़ाई और रिजल्ट्स को भी आधार बना सकते हैं। बच्चे को स्मार्टफोन देते समय उसे फोन के सही इस्तेमाल से जुड़ी बातें समझाएं।

एक फोन कितने साल तक चल सकता है?

बात सम्पूर्णतया सामान्य उपयोग और व्यक्ति की हो तो iphone और android 4–5 साल तक उपयोग किये जा सकते हैं…

कितने साल के बच्चे को मोबाइल नहीं देखना चाहिए?

क्या होता है स्क्रीन टाइम स्क्रीन टाइम का मतलब होता है कि बच्चा 24 घंटों में कितने घंटे मोबाइल, टीवी, लैपटॉप और टैबलेट जैसे गैज़ेट के इस्तेमाल में बिताता है. 18 महीने से कम उम्र के बच्चे स्क्रीन का इस्तेमाल ना करें. 18 से 24 महीने के बच्चे को माता-पिता उच्च गुणवत्ता वाले प्रोग्राम ही दिखाएं.