राजस्थान में आरटीई कब लागू हुआ - raajasthaan mein aarateeee kab laagoo hua

शिक्षा

प्रश्न 6   निःशुल्क शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम(2009), अधिनियमित किया गया -
 (अ) लोक सभा द्वारा
 (ब) राज्य सभा द्वारा
 (स) भारत की संसद द्वारा
 (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
 उत्तर  

प्रश्न 7   राजस्थान में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार किस नाम से तथा कब प्रभावी हुआ -
 (अ) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 1 अप्रैल 2010
 (ब) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का का अधिकार नियम, 29 मार्च 2011
 (स) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार, 1 अप्रैल, 2010
 (द) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार, 20 मार्च 2011
 उत्तर  

प्रश्न 8   संविधान की कौन-सी धारा के अन्तर्गत 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है -
 (अ) धारा 42
 (ब) धारा 41
 (स) धारा 45
 (द) धारा 48
 उत्तर  

प्रश्न 9   ‘सक्षम’, ‘अभ्यास’, ‘दृष्टि’ और ‘जागृति’ किस कार्यक्रम के अंग हैं -
 (अ) सम्बलन अभियान
 (ब) बालिका शिक्षा में नवाचार
 (स) शाला दर्शन
 (द) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम
 उत्तर  

प्रश्न 10   राजस्थान देश में किस कार्यक्रम को लागू करने वाला प्रथम राज्य बन गया है -
 (अ) जैव विविधता संरक्षण
 (ब) उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम
 (स) ग्रामीण विद्युतीकरण
 (द) सामाजिक वानिकी
 उत्तर  

प्रश्न 11   अवार्ड, जो कि प्रशिक्षण में उत्कृष्टता हेतु राजस्थान राज्य द्वारा खेल प्रशिक्षक को दिया जाता है -
 (अ) द्रोणाचार्य अवार्ड
 (ब) गुरू विशिष्ठ अवार्ड
 (स) महाराणा प्रताप अवार्ड
 (द) अर्जुन अवार्ड
 उत्तर  

प्रश्न 12   उदयपुर में देश हितेषिनी सभा की स्थापना कब हुई थी -
 (अ) 1877
 (ब) 1880
 (स) 1887
 (द) 1936
 उत्तर  

प्रश्न 13   राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष में की गई -
 (अ) 2007
 (ब) 2008
 (स) 2009
 (द) 2010
 उत्तर  

प्रश्न 14   महात्मा गांधी पुस्तकालय योजना की घोषणा राजस्थान के किस बजट में की गई -
 (अ) 2011-12
 (ब) 2012-13
 (स) 2013-14
 (द) 2014-15
 उत्तर  

प्रश्न 15   1883 में निम्न में से किस शहर में ‘परोपकारिणी सभा’ की स्थापना हुई -
 (अ) अजमेर
 (ब) अलवर
 (स) भरतपुर
 (द) उदयपुर
 उत्तर  

page no.(2/8)

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Tricks

Find Tricks That helps You in Remember complicated things on finger Tips.

Learn More

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on

RTE Act – 2009 प्रश्नोतर, RTE Act – 2009 Question, RTE 2009 Important Question In Hindi PDF, RTE 2009 Notes in Hindi PDF, RTE Act – 2009 महत्वपूर्ण प्रश्नोतर

  • RTE Act – 2009 प्रश्नोतर (RTE Act – 2009 Question) –
    • Must Read These Article

1. RTE Act 2009 का गजट प्रकाशन कब किया गया ?
( अ ) 1 अप्रैल 2009
( ब ) 29 अगस्त 2009
( स ) 20 अगत 2009
( द ) 26 अगस्त 2009
उत्तर – ( ब )

2. 18 वर्ष से अधिक बालकों को नि:शुल्क शिक्षा की बात कही गई है ?
( अ ) अनु . 41
( ब ) अनु . 42
( स ) अनु . 45
( द ) अनु . 52
उत्तर – ( अ )

3. कक्षा 8 में 100 बच्चों से अधिक होने पर शिक्षक : छात्र अनुपात निर्धारित किया गया हैं ?
( अ ) 1 : 30
( ब ) 1 : 35
( स ) 1 : 10
( द ) 1 : 25
उत्तर – ( ब )

Must Read These Article

  • Indus Valley Civilization Question सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोतर
  • REET 2022 Model Paper 2 : रीट 2022 लेवल 1 व लेवल 2 मॉडल पेपर, यहाँ से डाउनलोड करें
  • REET 2022 Model Paper 1 : रीट 2022 लेवल 1 व लेवल 2 मॉडल पेपर, यहाँ से डाउनलोड करें
  • Bharat ke Bhautik Pradesh Question भारत के भौतिक प्रदेश प्रश्नोतर पीडीएफ़ फाइल
  • Egyptian Civilization Question In Hindi मिस्र की सभ्यता के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह

4. RTE Act 2009 में अध्याय व धाराएँ हैं ?
( अ ) 10 व 38
( ब ) 7 व 2
( स ) 7 व 38
( द ) कोई नहीं
उत्तर – ( स )

5. प्राथमिक विद्यालय के लिए शिक्षक व छात्र अनुपात निर्धारित किया गया हैं ?
( अ ) 1 : 25
( ब ) 1 : 30
( स ) 1 : 35
( द ) 1 : 40
उत्तर – ( ब )

6.  प्राथमिक विद्यालय के कार्य दिवस निर्धारित हैं RTE Act 2009 के तहत –
( अ ) 200 दिन
( ब ) 180 दिन
( स ) 220 दिन
( द ) 160 दिन
उत्तर – ( अ )

7.  राष्ट्रीय सलाहकार का गठन किया जाता है – RTE Act 2009 की किस धारा के तहत –
( अ ) 32
( ब ) 33
( स ) 34
( द ) 35
उत्तर – ( द )

8.  बालक को तुरन्त टी . सी . प्रदान की जायेगी किस धारा के तहत –
( अ ) धारा 4
( ब ) धारा 5
( स ) धारा 12
( द ) धारा 25
उत्तर – ( ब )

9. यशपाल समिति में कितने सदस्य थे –
( अ ) 10
( ब ) 25
( स ) 30
( द ) 35
उत्तर – ( द )

10. कोठारी आयोग का अध्यक्ष था ?
( अ ) लक्ष्मण सिंह
( ब ) दातार सिह
( स ) स्वामी सिंह
( द ) प्रभुदान सिंह
उत्तर – ( ब )

11. यशपाल समिति का उद्देश्य था ?
( अ ) खेल से शिक्षा
( ब ) भ्रमण शिक्षा
( स ) बिना बोझ शिक्षा
( द ) व्याख्यान शिक्षा
उतर – ( स )

12. राजस्थान RTE Act 2011 कब लागू हुआ ?
( अ ) 1 अप्रैल , 2010
( ब ) 29 अप्रैल , 2010
( स ) 29 मार्च , 2011
( द ) 1 अप्रैल , 2011
उत्तर – ( ब )

13. 1992 में भारत ने बाल अधिकार चार्टर पर हस्ताक्षर कर किस धारा के तहत निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी –
( अ ) 45 धारा
( ब ) 28 धारा
( स ) 21 धारा
( द ) 51 धारा
उत्तर – ( ब )

14. RTE Act 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालय की दुरी निर्धारित की गई है ?
( अ ) 1 किमी.
( ब ) 2 किमी .
( स ) 3 किमी .
( द ) 5 किमी .
उतर – (अ )

15. RTE Act 2009 राज्यसभा में कब पारित किया गया ?
( अ ) 4 अगस्त 2009
( ब ) 20 जुलाई 2010
( स ) 4 अगस्त 2010
( द ) 20 जुलाई 2009
उत्तर – ( द )

16.  बाल सभाएँ एक माह में होती है ?
( अ ) 1
( ब ) 2
( स ) 5
( द ) 4
उत्तर – ( स )

17. बाल सभा आयोजित की जाती है ?
( अ ) मंगलवार
( ब ) शनिवार
( स ) अमावस्या
( द ) ब व स
उत्तर – ( द )

18. बाल सभा की जाती हैं ?
( अ ) सोमवार
( ब ) शुक्रवार
( स ) शनिवार
( द ) कोई नहीं
उत्तर – ( स )

19. शिक्षा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव है ?
( अ ) रमेश कुमार मीणा
( ब ) प्रदीप कुमार बोरड़
( स ) नथमल डिडेल
( द ) सुरेश कुमार स्वामी
उत्तर – ( ब )

20. विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है ?
( अ ) धारा 19
( ब ) धारा 20
( स ) धारा 21
( द ) कोई नहीं
उत्तर – ( स )

21. नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के लिए विद्यालय के उत्तरदायित्व की सीमा 12 ( 1 ) के अनुसार दुर्बल वर्ग व असुविधा समूह के बालको को निजी विद्यालयों के पहली प्रारम्भिक कक्षा के कुल छात्रों के 25 % प्रवेश दिया जाता है ? किस धारा में –
( अ ) धारा 11
( ब ) धारा 12
( स ) धारा 13
( द ) धारा 14
उत्तर – ( ब )

22. शिक्षक के लिए प्रति सप्ताह कार्य घंटों की न्यूतम संख्या हैं ?
( अ ) 48
( ब ) 45
( स ) 35
( द ) 42
उत्तर – ( ब )

23. कक्षा 6 से 8 तक कार्य दिवस तथा शिक्षण घंटे निर्धारित किये गये है ?
( अ ) 200 से 800
( ब ) 220 से 800
( स ) 200 से 1000
( द ) 220 से 1000
उत्तर – ( द )

24. कक्षा 6 से 8 में जहाँ 100 से उपर बालको को प्रवेश दिया गया है तो अंशकालिक शिक्षक होगे ।
( अ ) 1
( ब ) 2
( स ) 3
( द ) 4
उत्तर – ( स )

25. शिक्षक द्वारा प्राइवेट ट्यूशन पर रोक का प्रावधान है –
( अ ) धारा 32
( ब ) धारा 28
( स ) धारा 29
( द ) धारा 31
उत्तर – ( ब )

26. धारा 25 के अन्तर्गत छात्र शिक्षक अनुपात कितने वर्ष के अंदर लागू होना चाहिए ।
( अ ) 1 वर्ष में
( ब ) 2 वर्ष मे
( स ) 3 वर्ष मे
( द ) 4 वर्ष मे
उत्तर – ( स )

27. शिक्षको की नियुक्ति के लिए योग्याएँ अर्दृताएँ और सेवा शर्त निर्धारित है ?
( अ ) धारा 22
( ब ) धारा 23
( स ) धारा 24
( द ) धारा 26
उत्तर – ( ब )

28. RTE Act 2009 सम्पूर्ण भारत में लागू हुआ ?
( अ ) 20 मार्च 2011
( ब ) 1 अप्रेल 2010
( स ) 20 मार्च 2010
( द ) 20 अगस्त 2009
उत्तर – ( ब )

29. भारत में स्कूली शिक्षा को अनिवार्य किये जाने की मांग सबसे पहले किस बिल मे की गई ।
( अ ) डिस्पेच
( ब ) हण्टर
( स ) गोखले
( द ) गाँधी
उत्तर – ( स )

30. 11वाँ मूल कर्तव्य जोड़ा गया की माता – पिता या अभिभावको का यह कर्तव्य निर्धारित किया गया है की वे 6 से 14 वर्ष तक कि उम्र के बच्चो को शिक्षा का अवसर प्रदान करेंगे ।
( अ ) अनु . 45
( ब ) अनु . 51 ( क )
( स ) अनु . 21 ( क )
( द ) अनु . 41
उत्तर – ( ब )

RTE Act – 2009 प्रश्नोतर, RTE Act – 2009 Question, RTE 2009 Important Question In Hindi PDF, RTE 2009 Notes in Hindi PDF, RTE Act – 2009 महत्वपूर्ण प्रश्नोतर

Download All Subject Notes & Important Question

राजस्थान में आरटीआई कब लागू की गई?

12 अक्टूबर 2005 को देश में सूचना का अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले कई राज्यों ने अपने स्तर पर इस कानून को लागू कर दिया था। जिसमें राजस्थान भी एक है। राजस्थान में यह अधिनियम पहली बार 2000 में लागू हुआ।

आरटीई एक्ट 2009 कब लागू हुआ?

इस अधिकार को व्यवहारिक रूप देने के लिए संसद में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 पारित किया। जो 1 अप्रैल 2010 से लागू हुआ

आरटीई अधिनियम 2009 की सीमाएं क्या हैं?

RTE Act 2009 के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों न तो पुस्तके, यूनिफार्म,फीस देने की आवश्यकता होगी उनके लिए सब कुछ सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। कोई भी व्यक्ति शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चे को न तो अगली कक्षा में जाने से रोक सकेगा और नहीं उसको स्कूल से निष्काषित किया जायेगा।

RTE 2009 एक्ट में कितनी धाराएं हैं?

RTE ACT 2009 सभी 38 धाराएं धारा -1- संक्षिप्त नाम -इस अधिनियम का संक्षिप्त नाम "निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार, अधिनियम 2009" है। - यह अधिनियम जम्मू-कश्मीर राज्य को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में 1 अप्रैल, 2010 से प्रभावी रूप से लागू होगा। -अनुच्छेद 29 व 30 के उपबंधो के अध्यधीन इस अधिनियम के प्रावधान है।