गर्दन की नस दुखे तो क्या करना चाहिए? - gardan kee nas dukhe to kya karana chaahie?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

आए दिन हम किसी न किसी प्रकार के दर्द से जूझते रहते हैं लेकिन गर्दन का दर्द एक ऐसा दर्द है जिससे ज्यादातर लोग परेशान हैं. खासतौर पर ऐसे लोग जिनका काम घंटों कुर्सी पर बैठने का है. हालांकि ये कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन अगर इसे नजरअंदाज कर दिया गया तो भविष्य में ये गंभीर समस्या का रूप भी ले सकती है.

गर्दन में अकड़ और दर्द के कारण:
कई बार हमारी दिनचर्या भी गर्दन में दर्द का कारण बन जाती है. कोई पुरानी चोट भी इसकी वजह हो सकती है. इसके अलावा गलत तरीके से उठना-बैठना, लेटना या फिर बहुत मोटी तकिए का इस्तेमाल करना इस दर्द और अकड़ का कारण हो सकता है.

इसके अलावा कई घंटों तक एक ही मुद्रा में बैठे रहने से भी गर्दन में दर्द हो सकता है. आपको आश्चर्य होगा कि कई बार तनाव होने की वजह से भी गर्दन में दर्द उठ जाता है. इन समस्याओं के अलावा मोच या भारी सामान उठाने के दौरान मांस-पेशियों में खिंचाव हो जाने की वजह से भी दर्द हो सकता है.

गर्दन में दर्द होना एक सामान्य समस्या है. ऐसे में हर बार दवा लेना सही नहीं. आप चाहें तो घरेलू उपायों से भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं. अगर आपको गर्दन में दर्द की शिकायत है तो हॉट वॉटर बैग से उस जगह पर सिंकाई करें. इसके अलावा एक्यूप्रेशर और एक्यूपंचर से भी गर्दन के दर्द को दूर किया जा सकता है. आप चाहें तो चुम्बकीय चिकित्सा का भी सहारा ले सकते हैं.

कई बार विटामिन डी की कमी से भी गर्दन में दर्द उठ जाता है. अगर आपको लंबे समय से दर्द की शिकायत है तो व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना एक बेहतर उपाय होगा.

Causes of nerve pain in neck home remedies: गर्दन में दर्द की समस्या का सामना हम आए दिन करते हैं। गर्दन में दर्द का एक बड़ा कारण नसों में सूजन है। गर्दन में दर्द मांसपेशियों में खिंचाव होने या फिर नसों में सूजन होने पर होता है। मांसपेशियों में दर्द होने पर आप बाम, सिकाई या कुछ पेन किलर की मदद से आसानी से राहत पा सकते हैं। लेकिन गर्दन की नसों में दर्द होने पर लोगों को काफी गंभीर दर्द, असहजता है का सामना करना पड़ता है। नसों में दर्द होने पर गर्दन से लेकर सिर तक काफी तकलीफ होती है। जिसमें पेन किलर्स लेने पर भी आराम नहीं मिलता है। वहीं अगर आप दर्द से राहत पाने के लिए ज्यादा पेन किलर लेते हैं, तो यह सेहत के लिए और भी नुकसानदायक हो सकता है।

बहुत से लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि गर्दन की नसों में दर्द क्यों होता है? या गर्दन की नसों में दर्द के क्या कारण हैं? इस लेख में हम आपको गर्दन में दर्द के इलाज (gardan ki naso me dard ka ilaj) के लिए 5 घरेलू उपाय बता रहे हैं।

गर्दन की नसों में दर्द क्यों होता है- Causes Of Nerve Pain In Neck In Hindi

  • गर्दन की नसों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं। लंबे समय तक एक ही मुद्रा में बैठे रहने से भी नसों में दर्द की समस्या होती है। इसके अलावा गर्दन के आसपास की मांसपेशियां और हड्डियां भी नसों पर दबाव डालती हैं।
  • गर्दन की नसों में दर्द का एक बड़ा कारण नसों में ब्लॉकेज या ब्लड सर्कुलेशन ठीक न होना भी है। क्योंकि जब आपकी नसों में ब्लड फ्लो ठीक से नहीं होता है और नसों में ब्लॉकेज होते हैं, तो इससे रक्त एक ही जगह रुक कर जमने लगता है। जिससे नसों में सूजन की समस्या होती है। इसके कारण नसों में गंभीर दर्द होता है, जो कंधों से लेकर गर्दन और सिर तक को प्रभावित करता है।

गर्दन की नस दुखे तो क्या करना चाहिए? - gardan kee nas dukhe to kya karana chaahie?

गर्दन की नसों में दर्द का घरेलू उपचार- gardan ki naso me dard ka ilaj

1. गर्दन को स्ट्रेच करें

गर्दन में दर्द की समस्या मांसपेशियों में अकड़न के कारण भी होती हैं, जो आपकी नसों को भी प्रभावित करता है। स्ट्रेचिंग करने से नसों और मांसपेशियों दोनों को स्ट्रेच करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। आपको गर्दन को आगे-पीछे, दाएं-बाएं चारों दिशाओं में स्ट्रेच करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे नसों के दर्द में बहुत लाभ मिलेगा।

2. हल्दी का सेवन करें

हल्दी एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जिससे यह सूजन से लड़ने में बहुत लाभकारी है। साथ ही यह शरीर में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में भी मदद करती है। जिससे ब्लॉकेज खोलने में मदद मिलती है और दर्द कम होने लगता है। आप हल्दी वाले दूध, सब्जियों में हल्दी और गुनगुने पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं।

इसे भी पढें: घुटने के पीछे की नस में दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय

3. ऐसे फूड्स खाएं जिनसे ब्लड फ्लो बढ़े

अगर आप ब्लड फ्लो बढ़ाने वाले फूड्स का सेवन करते हैं, तो इससे नसों में ब्लॉकेज को खोलने में मदद मिलती है, और नसों में रक्त का संचार बिना रुकावट के होता है। इससे नसों में दर्द से की समस्या दूर हो जाती है। हल्दी के अलावा अनार, प्याज, लहसुन, अदरक आदि का सेवन भी ब्लड फ्लो बढ़ाने में बहुत लाभकारी है।

4. नसों और नसों के आसपास मांसपेशियों की सिकाई

सूजन को कम करने का अगर कोई सबसे प्रभावी घरेलू नुस्खा है तो वह है सिकाई करना। खासकर अगर आप गर्म सिकाई करते हैं, तो इससे सूजन को दूर और दर्द से जल्द राहत मिलती है। आप इसके लिए हॉट बैग का प्रयोग कर सकते हैं या फिर तवा गर्म करके किसी सूती कपड़े से गर्दन की नसों और मांसपेशियों की सिकाई कर सकते हैं। इससे ब्लड नसों में दौड़ने लगता है।

5. मालिश करना है बहुत लाभकारी

बाजार में कई आयुर्वेदिक तेल मौजूद हैं, जिन्हें कई दर्द निवारक आयुर्वेदिक औषधियों की मदद से तैयार किया जाता है। हालांकि आप घर भी तेल में हल्दी, लहसुन आदि डालकर और इससे गर्म करके भी दर्द निवारक तेल बना सकते हैं। इसके लिए सरसों का तेल सबसे अच्छा आता है। इस तेल से गर्दन की मांसपेशियों की अच्छी तरह मालिश करें। इससे नसों और मांसपेशियों का तनाव, सूजन कम होगी और दर्द से राहत मिलेगी।

इसे भी पढें: पैरों की नसों में दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय

अगर आपको इन उपायों की मदद से गर्दन की नसों में दर्द की समस्या में आराम नहीं मिल रहा है, तो आपको ऐसे में जल्द-जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि यह किसी मेडिकल कंडीशन का संकेत भी हो सकता है।

गर्दन की नस चढ़ जाए तो उसे कैसे ठीक करें?

Pinched Nerve remedies: शरीर की नस दबने से हो रहा है गंभीर दर्द?.
आराम करें शरीर के कई हल्के दर्दों से राहत पाने के लिए आपको पर्याप्त आराम करना चाहिए। ... .
ठंडा और गर्म सेक ... .
स्पलिंट ... .
मालिश करना ... .
पोश्चर ठीक करें.

गर्दन की नसों में दर्द क्यों होता है in Hindi?

गर्दन में इस तरह का दर्द होना काफी आम होता है. टॉर्टिकोलिस- यह गर्दन की मांसपेशियों से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिसके कारण सिर एक ओर झुक जाता है. मांसपेशियों में किसी प्रकार की क्षति या रक्त संचार प्रभावित होने के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ता है. टॉर्टिकोलिस एक ऐसी समस्या है जो आपको कभी भी हो सकती है.

गर्दन की नस दबने से क्या क्या प्रॉब्लम होती है?

गर्दन के आस पास की हड्डियों और मांसपेशियों द्वारा किसी भी तंत्रिका पर अत्यधिक दबाव डाले जाने के कारण नस दब जाती है जिससे अनेक समस्याएं विकसित होने लगती हैं। गर्दन की नस दबना एक असहज स्थिति होती है और इस दबाव के कारण तंत्रिका के कार्य में बाधा पड़ जाती है जिससे दर्द और सुन्नता की तकलीफ हो जाती है।

गर्दन का दर्द जल्दी कैसे ठीक करें?

Highlights.
गर्दन दर्द से छुटकारा पाने के लिए करें ये एक्सरसाइज.
गर्दन दर्द में कारगर ये घरेलू उपाय.
आइस पैक से करें सिकाई ... .
प्रभावित जगह पर आइस पैक लगाएं ... .
हीट पैक ... .
सरसों या लेवेंडर का तेल ... .
गर्म पानी से करें सिकाई ... .
अदरक और शहद.