राजघाट से कितना पानी छोड़ा गया? - raajaghaat se kitana paanee chhoda gaya?

By : ABP Ganga |

</>

Embed Code

COPY

CLOSE

आसमान से बरसती आफत का असर सूखे के लिए जाने जाने वाले बुंदेलखंड में भी दिखने लगा है.. जहां ललितपुर में बेतवा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है... बेतवा में पानी का स्तर बढ़ने की वजह से अब नदी से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.. जिसके लिये आज बेतवा पर बने राजघाट बांध के 6 फाटक खोल दिये गए.. राजघाट बांध से छोड़े जा रहे पानी से बेतवा नदी का पुल डूब गया है.. जिसकी वजह से इससे चंदेरी मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है

  • संबंधित टॉपिक्स :
  • Rajghat dam
  • CoronavirusIndia
  • Lalitpur
  • delhi news
  • UP news
  • coronavirus news
  • Coronavirus Update
  • NOIDA
  • Coronavirus India
  • Coronavirus
  • Uttarakhand
  • Delhi
  • Lockdown
  • PM Modi

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lalitpur
  • Drainage Of Water Is Being Done By Opening 8 Gates Of Rajghat And 20 Of Matatila

ललितपुर4 महीने पहले

  • कॉपी लिंक
  • वीडियो

बांध के गेट खोलकर हो रही पानी की निकासी।

मध्य प्रदेश में हुई बारिश से राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ गया है। अब राजघाट बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। राजघाट बांध से छोड़े जा रहे पानी के चलते माताटीला बांध का जल स्तर बढ़ गया है। इसके कारण बांध के 20 गेट दो-दो फुट खोलकर 86 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है ।

मध्य प्रदेश सहित जिले में हुई बारिश के चलते बन्धों का जलस्तर तेजी बढ रहा है। बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध में बुधवार से जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था। इसके बाद राजघाट बांध के तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही थी। रविवार को भी राजघाट बांध के 8 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई ।

माताटीला बांध से छोड़ा जा रहा 36 हजार क्यूसेक पानी

माताटीला बांध के अवर अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि राजघाट बांध से छोड़े जा रहे पानी के चलते माताटीला बांध का जलस्तर बढ़ गया। रविवार दोपहर से बांध के 20 गेट दो दो फुट खोलकर 36 हजार क्यूसेक पानी व पावर हाउस से 3669 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है।

- मुंगावली में करीब चार इंच बारिश तो उफान पर आई बेतवा, खतरे के निशान पर पहुंची।- 10 घंटे तक गेटों से बाहर छोड़ा 46.29 लाख लीटर प्रति सेकेंड पानी, पुल से 8 फिट ऊपर बहता रहा पानी।

अशोकनगर

Published: July 26, 2022 09:37:40 pm

अशोकनगर. जहां बेतवा नदी में पहले से ही तेज बहाव था, ऐसे में मुंगावली में हुई करीब चार इंच बारिश से कैंथन नदी के उफान पर आने से बेतवा भी तेज उफान पर आ गई। इससे राजघाट बांध के 14 गेट खोल दिए गए और 10 घंटे तक प्रति सेकेंड 46.29 लाख लीटर पानी बाहर छोड़ा गया। इससे उप्र-मप्र के बीच अंतर्राज्यीय पुल डूब गया और पुल से 8 फिट ऊपर पानी बहने लगा।
सोमवार रात करीब 8 बजे बहाव बढऩे से बांध के 8 गेट खोलकर 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। राजघाट बांध परियोजना के अधिकारियों के मुताबिक नदी में उफान तेज हुआ तो रात को एक बजे संख्या बढ़ाकर 14 गेट खोलकर 1.63 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इनफ्लो घटा तो मंगलवार सुबह 11 बजे 7 गेट बंद कर दिए गए और शेष सात गेटों से पानी निकासी की मात्रा घटाकर 55 हजार 769 क्यूसेक कर दिया गया। इससे शाम तक राजघाट बांध के गेटों से प्रति सेकेंड 15.79 लाख लीटर पानी छोड़ा जा रहा था।
15 घंटे तक बंद रहा उप्र-मप्र के बीच आवागमन-
जहां रात को 8 बजे आठ गेट खुलते ही पानी उप्र-मप्र के बीच बने अंतर्राज्यीय पुल के ऊपरी हिस्से से सटकर बहने लगा था। इससे प्रशासन ने पुल से आवाजाही पर रोक लगा दी थी, लेकिन रात एक बजे से सुबह 11 बजे तक पुल डूबा रहा। इससे दोनों प्रदेशों के बीच सड़क मार्ग से आवाजाही बंद रही और अंतर्राज्यीय पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बाद में सुबह 11 बजे जब गेटों से पानी निकासी की मात्रा घटी तो रास्ता साफ हुआ और इसके बाद ही दोनों प्रदेशों के बीच वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी। राजघाट बांध परियोजना के अधिकारियों के मुताबिक बांध से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ते ही पुल डूब जाता है।
स्थिति: फिर भी 23.65 फीसदी खाली है बांध-
77.66 टीएमसी (थाउजेंड मिलियन क्यूबिक मीटर) क्षमता के राजघाट बांध में अभी 59.30 टीएमसी पानी है और अभी करीब 23.65 फीसदी बांध खाली है। इसका कारण यह है कि बेतवा रिवर बोर्ड के नियम अनुसार 31 जुलाई तक बांध का जलस्तर 368 मीटर रखना पड़ता है, जबकि बांध का कुल भराव लेवल 371 मीटर है। इससे 31 जुलाई से पहले 368 मीटर लेवल होने के बाद शेष पानी बाहर छोड़ा जाता है, ताकि बेतवा नदी पर उप्र में बने बांधों में भी पानी पहुंच सके।
जिले में बारिश पर एक नजर-
विकासखंड 24 घंटे में अब तक पिछले वर्ष अंतर
अशोकनगर 14 413 243 170
चंदेरी 12 421 280 141
ईसागढ़ 13 430 221 209
मुंगावली 96 466 400 66
औसत जिला 33.7 432.5 286 146.5
(बारिश मिमी में।)

राजघाट से कितना पानी छोड़ा गया? - raajaghaat se kitana paanee chhoda gaya?

Rajghat Dam

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर

अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें

अगली खबर

राजघाट बांध से कितना पानी छोड़ा गया?

इससे राजघाट बांध के 14 गेट खोल दिए गए और 10 घंटे तक प्रति सेकेंड 46.29 लाख लीटर पानी बाहर छोड़ा गया

माताटीला बांध से कितना पानी छोड़ा गया है?

Jhansi News: झांसी संभाग (Jhansi Division) के ललितपुर (Lalitpur) जिले में स्थित माताटीला बांध (Matatila Dam) से 231119 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. ऐसे में नदी के किनारे बसे गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

राजघाट का तला कितना बड़ा है?

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों की सीमा पर अवस्थित यह बांध बेतवा नदी पर बनाया गया है। बांध द्वारा बनाया गया जलग्रहण क्षेत्र करीब 17000 वर्ग किलोमीटर है, जिससे लगभग 70 गांव डूब गये है।

राजघाट का नया नाम क्या है?

समाधियों की सूचि.