प्रधानमंत्री से ऊपर कौन होता है? - pradhaanamantree se oopar kaun hota hai?

विषयसूची

  • 1 प्रधानमंत्री से ऊपर कौन सा पद होता है?
  • 2 प्रधान मंत्री का काम क्या है?
  • 3 प्रधानमंत्री से बड़ा कौन सा नेता है?
  • 4 राष्ट्रपति के कार्य क्या है?
  • 5 प्रधानमंत्री के शक्तिशाली होने के क्या कारण है?

प्रधानमंत्री से ऊपर कौन सा पद होता है?

इसे सुनेंरोकेंदेश में सबसे ज्यादा किसी पद की गरिमा है, तो वो है राष्ट्रपति का पद। प्रधानमंत्री से भी ज्यादा बड़ा कद राष्ट्रपति का होता है।

प्रधान मंत्री का काम क्या है?

इसे सुनेंरोकेंप्रधानमंत्री, मंत्री परिषद का नेता होता है। राष्ट्रपति केवल नाममात्र का शासक होता है राष्ट्रपति से ज्यादा अधिकार प्रधानमंत्री के पास होते है जबकि प्रमुख कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री में निहित होती हैं। मंत्री नियुक्त करने हेतु अपने दल के सदस्यों के नाम राष्ट्रपति को सुझाता है।

कौन अधिक शक्तिशाली है PM या राष्ट्रपति?

इसे सुनेंरोकेंवास्तविक रूप से भारत का प्रधानमंत्री तथा संवैधानिक रूप से भारत का राष्ट्रपति अधिक शक्तिशाली होता है।

प्रधानमंत्री से बड़ा कौन सा नेता है?

इसे सुनेंरोकेंपीएम मोदी ने विश्व के जिन नेताओं को पीछे छोड़ा है, उनमें अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधामंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई दिग्‍गज नेता शामिल हैं।

राष्ट्रपति के कार्य क्या है?

इसे सुनेंरोकेंराष्ट्रपति संसद का अभिन्न अंग होता है। उसके हताशा से ही कोई कानून बनता है। राष्ट्रपति लोकसभा का प्रथम सत्र को संबोधित करता है तथा संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभी भाषण देने की शक्तियां प्राप्त है। राष्ट्रपति को संसद सत्र आहूत, सत्रावसान करना एवं लोकसभा को भंग करने की शक्ति भी रखता है।

राष्ट्रपति का क्या कार्य होता है?

इसे सुनेंरोकेंभारत के राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के कार्यपालक अध्यक्ष होते हैं। संघ के सभी कार्यपालक कार्य उनके नाम से किये जाते हैं। अनुच्छेद 53 के अनुसार संघ की कार्यपालक शक्ति उनमें निहित हैं। वह भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च सेनानायक भी हैं।

प्रधानमंत्री के शक्तिशाली होने के क्या कारण है?

भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री (सामान्य वर्तनी: प्रधानमंत्री) का पद भारतीय संघ के शासन प्रमुख का पद है। भारतीय संविधान के अनुसार, प्रधानमन्त्री केंद्र सरकार के मंत्रिपरिषद् का प्रमुख और राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार होता है।…भारत का प्रधानमन्त्री

प्रधान मन्त्री, भारत
वेबसाइट pmindia.gov.in

सरकारी अफसरों से भी कम है राष्ट्रपति की सैलरी, ये है वजह

देश में सबसे ज्यादा किसी पद की गरिमा है, तो वो है राष्ट्रपति का पद। प्रधानमंत्री से भी ज्यादा बड़ा कद राष्ट्रपति का होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे राष्ट्रपति की सैलरी कितनी है। अक्सर लोगों को यही लगता है कि राष्ट्रपति की सैलरी लाखों में होगी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति की सैलरी लाखों में नहीं है। देश के इन सर्वोच्च पदों पर बैठी शख्सियतों की सैलरी उनके पद के मुकाबले बहुत ही कम है, तो चलिए चलिए जानते हैं आखिर कितनी है इनकी सैलरी।

प्रधानमंत्री से ऊपर कौन होता है? - pradhaanamantree se oopar kaun hota hai?

राष्ट्रपति को अधीनस्थ अफसरों से भी कम सैलरी मिलती है

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति यहां तक कि राज्यों के राज्यपालों को अपने अधीनस्थ अफसरों से भी कम सैलरी मिलती है। महामहिमों की सैलरी कम होने की वजह भी तकनीकी है। दरअसल, गृह मंत्रालय ने साल भर पहले ही सैलरीज बढ़ाने का मसौदा तैयार किया था। गृह मंत्रालय ने ये मसौदा यूनियन कैबिनेट को मंजूरी के लिए भेजा है। पीटीआई के मुताबिक, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।

प्रधानमंत्री से ऊपर कौन होता है? - pradhaanamantree se oopar kaun hota hai?

राष्ट्रपति को इतने लाख मिलती है सैलरी

वर्तमान में राष्ट्रपति को 1.50 लाख रुपये प्रति माह, उप-राष्ट्रपति को 1.25 लाख रुपये प्रति माह और गवर्नर को 1.10 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है। खास बात ये है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद देश के सर्वोच्च नौकरशाह यानी कैबिनेट सेक्रेटरी को 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह और केंद्र सरकार के सेक्रेटरी को 2.25 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी देने का प्रावधान है।

प्रधानमंत्री से ऊपर कौन होता है? - pradhaanamantree se oopar kaun hota hai?

सुप्रीम कमांडर से भी कम है सैलरी

बता दें कि हमारे देश में राष्ट्रपति ही सेना के सुप्रीम कमांडर भी होते हैं। लेकिन राष्ट्रकति की वर्तमान सैलरी, तीनों सेना प्रमुखों से कम है। क्योंकि इन तीनों सेना प्रमुखों को कैबिनेट सेक्रेटरी के समकक्ष यानी ढाई लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलने का प्रावधान है। अब जब केंद्रीय कैबिनेट, गृह मंत्रालय के सैलरी बढ़ाने के प्रपोजल को हरी झंडी देगी तभी इससे संबंधित बिल को संसद में रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री से ऊपर कौन होता है? - pradhaanamantree se oopar kaun hota hai?

राष्ट्रपति की सैलरी

नए प्रपोजल के तहत राष्ट्रपति की सैलरी 5 लाख, उप-राष्ट्रपति की सैलरी 3.5 लाख और गवर्नर की सैलरी 3 लाख रुपये प्रति माह तक बढ़नी है। इससे पहले राष्ट्रपति, उप-राष्‍ट्रपति और गवर्नर की सैलरी 2008 में बढ़ाई गई थी। 2008 तक राष्ट्रपति को 50 हजार, उप-राष्‍ट्रपति को 40 हजार और गवर्नर को 36 हजार प्रति माह सैलरी दी जा रही थी।…Next

Read More:

टीचर पर आया था बिहार के सीएम नीतीश का दिल, की थी इंटरकास्ट मैरिज

कोई खेलता है क्रिकेट तो किसी को पसंद है स्विमिंग, जानें खाली वक्त में क्या करते हैं ये राजनेता

रामनाथ कोविंद या मीरा कुमार जानें कौन करेगा राष्ट्रपति की लग्जरी कार की सवारी, इतने करोड़ है कीमत

प्रधान मंत्री से बड़ा कौन होता है?

अधिकारियों की सूची (पीएमओ).

राष्ट्रपति से ऊंचा कौन होता है?

भारत का प्रधानमंत्री देश का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होता है. भारत के राष्ट्रपति का पद देश का सर्वोच्च पद होता है. 3. भारत का प्रधान मंत्री कैबिनेट और मंत्रिपरिषद का प्रमुख होता है.

प्रधानमंत्री से छोटा कौन है?

इस सवाल का जवाब है भारत के एकमात्र प्रधानमंत्री गुलजारीलाल नंदा जिनका कार्यकाल (Tenure) सबसे छोटा/कम था। गुलजारी लाल नंदा: 1964 में जवाहरलाल नेहरू और 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद दो 13 दिनों के कार्यकाल के लिए भारत के अंतरिम प्रधान मंत्री (Interim Prime Minister) यानी अस्थायी पीएम रहे थे।

शक्तिशाली राष्ट्रपति या प्रधान मंत्री कौन है कारण बताएं?

भारत में सबसे शक्तिशाली कौन है, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति? संविधान में भारत का राष्ट्रपति भारत का सर्वोच्च नागरिक होता है, और वहां नाम मात्र का शासन होता है परंतु प्रधानमंत्री के पास राष्ट्रपति को हटाने की शक्ति प्राप्त है अपने मंत्रिमंडल को परामर्श देकर एवं संसद में विधेयक पारित कर राष्ट्रपति को हटा सकता है।