ओटीपी में कितने अंक होते हैं? - oteepee mein kitane ank hote hain?

(A) 2 से 3 अंकों का
(B) 4 से 8 अंकों का
(C) 10 से 15 अंकों का
(D) इनमें से कोई नहीं

Explanation : OTP नंबर 4 से 8 अंकों का होता है। जो कि ऑनलाइन लेन-देन के लिए एक सुरक्षा कोड है। चाहे वह ऑनलाइन बैंकिंग हो या ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान, ओटीपी द्वारा सत्यापन अनिवार्य हो गया है। इसी तरह आपके खाते को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए हर बार ओटीपी को बदला जाता है। ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर एक नया खाता खोलने के लिए आपके मोबाइल को ओटीपी द्वारा सत्यापित किया जाता है। अगर किसी के पास आपका नाम और पासवर्ड है, तो भी वह आपके खाते से भुगतान नहीं कर पाएगा, क्योंकि पैसे के लेन-देन के लिए ओटीपी सत्यापन करना जरूरी है। गूगल भी उपयोगकर्ताओं के खातों को सुरक्षित रखने के लिए ओटीपी सत्यापन करता है। बता दे कि ओटीपी का उपयोग केवल भुगतान के समय होता है। पैसे लेते समय ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती है।....अगला सवाल पढ़े

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

ओटीपी कितने अंक का होता है?

ओटीपी एक सिक्योरिटी कोड है, जो 6 अंकों का होता है और इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए किया जाता है.

6 अंकों OTP नंबर क्या है?

जब हम net banking की मदद से online transactions करते हैं मोबाइल recharge करने के लिए या फिर कुछ सामान खरीदने के लिए तब सभी details भरने के बाद last में एक code आता है जिसे हम OTP कहते हैं. आप सभी ने OTP के बारे में सुना होगा और इसका इस्तमाल भी किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है की इसका इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है?

ओटीपी नंबर देने से क्या होता है?

OTP का इस्तेमाल ज्यादातर ऐसे जगहों में किया जाता है जहां किसी दुसरे इंसान से आपकी निजी जानकारी को कोई खतरा हो सकता है. इसका सबसे अच्छा उदहारण Internet Banking तथा Online Transaction को लिया जा सकता है. जब भी आप दोनो मे से किसी भी सुविधा का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपके Registered Mobile Number पर एक ओटीपी आता है.

ओटीपी का पूरा नाम क्या है?

OTP(ओटीपी) ka full form: One Time Password (वन टाइम पासवर्ड) OTP(ओटीपी) का मतलब या फुल फॉर्म One Time Password (वन टाइम पासवर्ड) होता है।