786 नोट की क्या वैल्यू है? - 786 not kee kya vailyoo hai?

डीएनए हिंदी: अगर आपके पास आखिर में 786 नंबर वाले नोट हैं तो आप भी मालामाल हो सकते हैं. यूनिक नंबर्स वाले नोटों की लाखों में बिक्री वाली ऐसी खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन क्या आप इन पुराने और रेयर बैंक नोट से मालामाल बनने के प्रॉसेस के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

बता दें कि अगर आपके पास 786 क्रमांक वाला 1, 5, 10, 20, 50, 100 या 2,000 का कोई नोट है तो आप घर बैठे लाखों रुपये बना सकते हैं. पुराने और दुर्लभ नोटों या सिक्कों को बेचकर आप कैसे भाग्यशाली बन सकते हैं, इसका प्रॉसेस समझने के लिए आपको कुछ आसान चीजों को फॉलो करना होगा. 

ये भी पढ़ें- OMG! 11 लाख रुपये खर्च कर कुत्ता बना इंसान, अब पहचान नहीं पा रहे घरवाले

ऐसे बेचें 786 वाले नोट 

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले इंडियामार्ट, ई-बे या क्विकर जैसे क्लासिफाइड प्लेटफॉर्म पर जाएं. 

स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर खुद को 'विक्रेता' के रूप में पंजीकृत करें. 

स्टेप 3: लॉग इन करने पर आपको नोट के लिए एक सूची बनानी होगी. इस सूची में आपको अपने नोट की एक स्पष्ट तस्वीर अपलोड करनी होगी ताकि आपके विज्ञापन वास्तविक दिखें. 

स्टेप 4: इसके बाद आपको एक कीमत सेट करनी होगी जिस पर आप नोट बेचना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 786 सीरियल नंबर वाले खास नोट 3 लाख रुपये तक में बिक रहे हैं.

स्टेप 5: एक बार जब आपकी लिस्टिंग लाइव हो जाएगी तो पुराने नोट और सिक्के एकत्र करने के शौकीन लोग आपसे संपर्क करना शुरू कर देंगे.

स्टेप 6: इसके बाद आप अपने सिक्के को मनचाहे मूल्य पर बेचने के लिए खरीदारों के साथ बातचीत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं Elon Musk, आखिर क्यों पड़ी इसकी जरूरत ?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

नई दिल्ली. कई लोग बिना कुछ किए घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं. अगर आप भी इसका तरीका खोज रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. अगर आपके पास 10, 20, 50 या 100 रुपये जैसे कोई भी नोट हों और उसमें 786 का नंबर दिया गया हो तो आप घर बैठे रातों रात लखपति बन सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कमाई कैसे करें. बता दें ऐसे नोट को सेल करने के लिए कई वैबसाइट्स मौजूद हैं.

कई लोग करते हैं पुराने नोटों का कलेक्शन

कई लोगों को पुराने नोट और कॉइंस की कलेक्शन करने का काफी शौक होता है. आपको बता दें, पुराने नोट और सिक्कों को बेच कर पैसा भी कमाया जा सकता है. अगर आप भी 786 नंबर वाला नोट बेचना चाहते हैं तो ई-बे (Ebay) वेबसाइट पर जाकर सेल कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर कई लोग पुराने नोट बेचते और खरीदते हैं.

ये भी पढ़ें: Success Story: IIM में नहीं हुआ एडमिशन, खोल दी चाय की टपरी, बन गए 'करोड़पति चाय वाले'

786 नंबर को माना जाता है लकी

भाग्य में बहुत सारे लोगों का विश्वास होता है. बहुत सारे लोग किसी खास रंग, नंबर को या कपड़े को अपने लिए लकी मानते हैं. उसी तरह 786 नंबर को भी बहुत लकी माना जाता है. इसे बहुत लोग शुभ मानते हैं. इसलिए ऐसे नोटों को वे संभाल कर रखना चाहते हैं. 786 सीरीज के नोट आप Ebay पर सेल कर सकते हैं. Ebay की वेबसाइट पर आप इस नंबर वाले 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये के नोट बेच सकते हैं. आपको पहले ऐसे नोटों की तस्वीर खींचनी है और वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल बनाकर इसे पोस्ट करना होगा. यहां कीमत के अनुसार उसकी लिस्टिंग करनी होगी.

ऐसे बेच सकते हैं नोट

  • पहले आपको www.ebay.com पर क्लिक करना होगा.
  • होमपेज पर रजिस्टर करके क्लिक करें और स्वयं को सेलर के तौर पर रजिस्टर करें.
  • अपने नोट की एक पिक्चर लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें. Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं.
  • नोट खरीदने में जो लोग इंट्रसटेड होंगे, वो आपका ऐड देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और नोट बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: घर से 8 हजार रुपये में स्टार्ट करें ये बिजनेस, बस थोड़ी सी मेहनत और लाखों में होगी कमाई

3 लाख रुपये की होगी कमाई

बता दें Ebay वेबसाइट पर गिने चुने नोटों की बोली लगाई जाती है. इसमें कोई भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकता है. आप अपने 786 वाले नोट की कीमत खुद से तय कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर इस तरह के नोट की कीमत 3 लाख रुपये तक लगाई गई है.

LIVE TV

नई दिल्ली: अगर आप जॉब के साथ आसानी से घर बैठे पैसे कमाना (Earn Money Idea) चाहते हैं वो भी बिना मेहनत किए तो ये खबर आपके लिए खास है. आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका ढूंढ कर लाए हैं जिससे आप बिना मेहनत किए मिनटों में लखपति (Earn Money) बन सकते हैं. अगर आपके पास भी 786 नंबर वाला कोई 1, 5,10, 20, 50 या 100 या 2000 रुपये जैसे नोट हैं तो आप घर बैठे रातों रात लखपति बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप इन नोटों के कलेक्शन से जबरदस्त कमाई (Business Idea) कर सकते हैं. 

कई लोग करते हैं पुराने नोटों का कलेक्शन

आजकल लोगों को पुराने और यूनिक कॉइंस (Unique coins) के कलेक्शन का बहुत शौक है. पुराने कॉइन्स को इकट्ठा करना, उन्हें सहेजना आजकल ट्रेन में है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शौक आपको लखपति बना सकता है, वो भी बिना कोई मेहनत किए. आज आपको बता रहे हैं कुछ खास नोट के बारे में, जिससे आप लाखों कमा सकते हैं. अगर आपके पास भी 786 नंबर वाला नोट है तो आप इसे ई-बे (Ebay, Website) पर बेच सकते हैं. यह वेबसाइट पुराने नोटों या सिक्कों को बेचने के लिए है. 

ये भी पढ़ें- Ration Card के बदल गए हैं नियम! जान लीजिए वरना राशन मिलने में हो सकती है दिक्कत

786 नंबर में क्या है खास?

धर्म और डेस्टिनी में भरोसा रखने वाले लोगों की कमी नहीं है. दूसरी तरफ एंटिक चीजों को सहेजने वाले भी बहुत सारे लोग हैं. इस्लाम में 786 अंक का बहुत बड़ा महत्व है और मुस्लिम आबादी इसे बहुत पवित्र मानती है. हालांकि, 786 को लेकर अलग-अलग धर्म विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है. 786 नंबर को सिर्फ मुस्लिम ही नहीं सभी जाती-समुदाय के लोग लकी मानते हैं.

कहां और कैसे बेचें ये नोट?

- इस नोट को बेचने के लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर क्लिक जाएं. 
- अब होम पेज पर रजिस्टर करें.
- यहां आप खुद को 'सेलर' के तौर पर रजिस्टर करें.
- इसके बाद, अपने नोट की एक साफ फोटो लें और इसे साइट पर अपलोड करें. 
- फिर, Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के शौकीन हैं और इस प्लेटफॉर्म को यूज करते हैं. 
- अब जो लोग इस एंटिक नोट को खरीदने में रुचि रखते हैं वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे.
- यहां आप इन लोगों से संपर्क कर अपने नोट के लिए मोल-भाव कर सकते हैं.
- इसके बाद, सही कीमत मिलने पर आप अपने नोट को बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! जनवरी में DA बढ़ना तय, समझिए आपकी सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी

कौन-कौन से नोट की है डिमांड?

इसलिए लोग इस नंबर की हर चीज को सम्हाल कर रखते हैं. ऐसे में, अगर आपके पास भी यह खास नंबर 786 वाला नोट है तो आप भी घर बैठे आसानी से लखपति बन सकते हैं. Ebay की वेबसाइट पर रजिस्टर कर आप इस नंबर वाले नोट जैसे- 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये के नोट बेच सकते हैं. इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर में बैठे-बैठे आसानी से इस नोट को बेच कसते हैं. और इतना ही नहीं, इससे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. 

जानिए कितनी होगी कमाई?

इन एंटिक नोट की कमाई कर आप बढ़िया मुनाफा काम सकते हैं. Ebay वेबसाइट पर ऐसे चुनिंदा नोटों का ऑक्शन होता है. यहां आप आपके नोट की बोली लगाई जाएगी. इसके बाद, आप मोल-भाव कर सकते हैं. सबसे खास बात कि इस बोली में कोई भी हिस्सा ले सकता है. ऐसे में, आप भी अपने खास सीरीज 786 वाले नोट को यहां अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. अगर अब तक की कीमत पर नजर डालें तो इस तरह के नोट के लिए अब तक 3 लाख रुपये तक की बोली लगाई जा चुकी है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

786 नंबर वाले नोट को कैसे बेचे?

ऑनलाइन 786 नोट कैसे बेचे?.
सबसे पहले आपको नोट बेचने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |.
वेबसाइट खोल जाने के बाद आपको वहां अपने आप को रजिस्टर्ड करना है |.
जैसे ही आप रजिस्टर्ड होंगे आपका वहां अकाउंट बन जाएगा |.
अब आपको अपने अकाउंट को लॉगइन करना है |.
अकाउंट लॉगिन हो जाने के बाद आपको अपना नोट वहां पर रजिस्टर्ड करना है |.

786 नंबर का नोट कितने रुपए में बिकता है?

एनबीटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के पास 1, 5, 10, 20, 50, 100 या 2000 रुपये हैं, जिन पर 786 नंबर अंकित है, तो वे आसानी से उन नोटों के बदले में लाखों रुपये प्राप्त कर सकते हैं। इसकी अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको अपने घर से बाहर भी निकलने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सबसे पहले www.ebay.com पर जाएं।

786 वाले नोट कौन खरीदता है?

786 नंबर है यूनीक इसके लिए बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट हैं जो आपके इन सिक्कों की खरीददारी का प्लेटफॉर्म बन सकती हैं. पुराने स्पेशल नोट और कॉइन के लिए इंडिया मार्ट, ई-बे (Ebay Website), क्विकर जैसी साइट्स पर इन सिक्कों को बेच सकते हैं.

Good News अगर आके पास है 786 अंक नोट तो आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपये जानिए कैसे?

जानकारों का कहना है कि अगर आपके पास 100 रुपये का नोट है और उस नोट में 786 अंक लिखा हुआ है तो आप मालामाल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोई भी व्यक्ति मार्केट में मौजूद कई वेबसाइट पर जाकर इन करेंसी नोटों की बिक्री कर सकता है। आपको बता दें कि ई-बे वेबसाइट में बेहद पुराने और दुर्लभ नोटों की बोली लगाई जाती है।